कैसे एक कार्टरिज टाइप स्विमिंग पूल फिल्टर को साफ करें (Clean a Cartridge Type Swimming Pool Filter)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्विमिंग पूल, खासतौर से गर्मियों के मौसम में काफी मजेदार हो सकते हैं। हालांकि, फिल्टर वाले पूल के लिए थोड़े मेंटेनेंस की जरूरत होती है। वो लोग, जो पूल तो चाहते हैं, लेकिन कुछ पैसे बचाना चाहते हैं या बस वेस्टेज में कमी करना चाहते हैं, तो अपने कार्टरिज फिल्टर को साफ करना, एक नया फिल्टर खरीदने से ज्यादा बेहतर होता है। अपने फिल्टर को साफ करने के लिए, उसे अच्छी तरह से स्प्रे करें और फिर चेक करें कि आपको और भी ज्यादा इंटेन्सिव क्लीनिंग की, जैसे कि मिनरल हटाने के लिए केमिकल्स के साथ में साफ करना या एसिड से साफ करने की जरूरत तो नहीं।[१]

विधि 1
विधि 1 का 4:

फिल्टर को फिल्टरेशन सिस्टम से बाहर निकालना (Taking the Filter Out of the Filtration System)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रैशर जब नॉर्मल...
    प्रैशर जब नॉर्मल से 7-10 lbs ऊपर हो जाए, तब फिल्टर को निकाल लें: आपके फिल्टरेशन सिस्टम का ऑपरेशन प्रैशर फिल्टर के गंदे होने के दौरान बढ़ जाएगा, क्योंकि पम्प के लिए फिल्टर में से पानी को पुश करने में मुश्किल होती है। ये आपके गेज पर मौजूद बढ़ा हुआ प्रैशर इस बात का एक बड़ा इशारा है कि फिल्टर को साफ करने का समय आ चुका है।[२]
    • ऐसे कुछ मामले भी होते हैं, जब फिल्टर के गंदे होने के बाद भी प्रैशर जरा सा भी नहीं बढ़ता है, जैसे कि अगर फिल्टर में कोई ऐसा छेद हो, जिसमें से पानी आसानी से बह सके। हालांकि, ज़्यादातर मामलों में, हाइ प्रैशर इस बात का एक अच्छा संकेत होता है कि फिल्टर को साफ करने की जरूरत है।
    • बशर्ते आपका पूल बहुत गंदा न हुआ हो, बहुत बार ऐसा साल में केवल एक या दो बार होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पूल पम्प को...
    पूल पम्प को और सिस्टम तक पानी की सप्लाई को बंद कर दें: पूल फिल्टर सिस्टम के लिए मेन इलेक्ट्रिकल ब्रेकर की तलाश करें और उसे ऑफ पोजीशन में टर्न कर दें। फिर वॉटर सप्लाई डिस्कनेक्ट को लोकेट करें और उसे भी ऑफ पोजीशन में टर्न कर दें।[३]
    • आपके फिल्टर को हटाने के पहले इसे ऑफ करना सुनिश्चित कर देगा कि पानी फिल्टर कम्पार्टेमेंट में से ड्रेन हो जाएगा और साथ ही अपने फिल्टर को साफ करते समय उससे झटका लगने का भी कोई खतरा नहीं होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिल्टर सिस्टम को...
    फिल्टर सिस्टम को डीप्रैशराइज़ करने के लिए एयर रिलीफ़ को रिलीज कर दें: जैसे ही पानी बंद हो जाए, आप प्रैशर वॉल्व को टर्न करके सिस्टम प्रैशर को रिलीज कर सकते हैं। वॉल्व आमतौर पर फिल्टर कम्पार्टमेंट के टॉप पर या इसके नजदीक लोकेटेड होता है। इस वॉल्व को रिलीज करना, आपके लिड को उठाने के पहले पानी को फिल्टर कम्पार्टमेंट से ड्रेन होने देगा।[४]
    • जब आपको वॉल्व में से प्रैशराइज़ एयर निकलते हुए सुनाई देगी, तब आप समझ जाएंगे कि आपने वॉल्व को ठीक तरह से निकाल लिया है।
    • ज़्यादातर मामले में, आप सिस्टम में प्रैशर रिलीज करने के लिए तब तक वॉल्व को काउंटर-क्लॉकवाइज़ टर्न करेंगे, जब रक कि ये इससे ज्यादा मूव होना बंद नहीं कर देता।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फिल्टर कम्पार्टेमेंट को...
    फिल्टर कम्पार्टेमेंट को ओपन करें और फिल्टर को बाहर निकाल लें: फिल्टर कम्पार्टमेंट का टॉप आमतौर पर क्लैंप के साथ में जुड़ा होता है। क्लैंप हैंडल को ओपन करने के लिए रिंच (पाने) या पाइलर्स का इस्तेमाल करें, जो कम्पार्टमेंट को निकलने में मदद करेगा। जैसे ही ऊपर का भाग निकल जाए, फिर आप फिल्टर को पकड़ सकते हैं और उसे स्ट्रेट ऊपर और बाहर निकाल सकते हैं।
    • क्लैंप के कई अलग-अलग प्रकार उपलब्ध हैं, जिन्हें भी आपके फिल्टरेशन सिस्टम में यूज किया जा सकता है। अगर आपको फिल्टर कम्पार्टमेंट को निकालने का तरीका समझ नहीं आ रहा है, तो लिड को फिल्टर कम्पार्टमेंट से सही तरीके से हटाने के लिए सिस्टम के साथ में आए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।[६]

    चेतावनी: फिल्टर कम्पार्टमेंट के टॉप और बॉटम सेक्शन के बीच में एक सील गैस्केट होगी। टॉप पार्ट को हटाते समय इस गैस्केट को नुकसान नहीं पहुंचाने का ध्यान रखें। गैस्केट फिल्टर कम्पार्टमेंट को एयरटाइट और वॉटरटाइट रखने के लिए बेहद जरूरी होती है।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फिल्टर को डैमेज के लिए चेक करें:
    जैसे ही फिल्टर फिल्टरेशन सिस्टम से बाहर आ जाए, पूरे फिल्टर पर छेद या फटे हिस्से के लिए जांच करें। यहाँ तक कि छोटी सी दरार भी पानी को मिट्टी और कचरे को हटाए बिना फ्लो होने देगा। अगर फिल्टर डैमेज है, तो उसे साफ करने की बजाय फेंक दिया जाना चाहिए या रिप्लेस कर दिया जाना चाहिए।[७]
    • अच्छा होगा कि आप फिल्टर को निकालने के तुरंत बाद उसे चेक कर लें, ताकि आप ऐसे फिल्टर को साफ करने में अपना टाइम वेस्ट करने से बच जाएँ, जिसे फेंकने की जरूरत हो।
विधि 2
विधि 2 का 4:

पानी के साथ बड़े कचरे को हटाना (Removing Large Debris with Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक गार्डन होज...
    एक गार्डन होज की मदद से फिल्टर से कचरे को स्प्रे कर दें: अपने होज को एक जेंटल स्प्रे पर सेट करें और आपको उस पर दिखाई देने वाले बड़े कचरे को धोकर साफ कर दें। फिल्टर को सिस्टम से निकालने के तुरंत बाद, उसके सूखने के पहले ही स्प्रे कर लें।
    • जब फिल्टर को स्प्रे करें, तब इसे फिल्टर की प्लीट्स के बीच में ले जाने का ध्यान रखें। ये ही वो जगह है, जहां पर सबसे ज्यादा कचरा जमा हो सकता है।[८]
    • सूखने की वजह से जमा हुआ कचरा फिल्टर मीडिया में सेट हो जाएगा, जिससे आपके लिए बाद में इसे निकाल पाना और भी मुश्किल हो जाएगा।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फिल्टर को पूरी तरह से सूख जाने दें:
    जैसे ही आपको फिल्टर पर जरा सा भी कचरा दिखना बंद हो जाए, उसे सूखने के लिए बाहर रख दें। इसे अच्छी धूप वाली जगह पर रखें और पूरा सूखने तक वहीं रहने दें।[१०]
    • फिल्टर के पूरी तरह से सूखने में अलग-अलग टाइम लगेगा। गरम माहौल में इसे सूखने में एक या दो घंटे का टाइम लग सकता है या फिर अगर मौसम ठंडा या ह्यूमिड है, तो कई दिन भी लग सकते हैं।
    • फिल्टर को अच्छी रौशनी में रखें, जो उसमें जमी अल्गी और बैक्टीरिया को खत्म करने में सबसे ज्यादा असरदार होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिल्टर को हिलाएँ...
    फिल्टर को हिलाएँ या लूज पार्टिकल्स को हटाने के लिए एक एयर कम्प्रेसर का इस्तेमाल करें: फिल्टर को एक साथ से पकड़ें और अपने दूसरे हाथ से सरफेस को साफ कर लें। ऐसा फिल्टर को ग्राउंड पर टैप करके, इसे एक कड़क ब्रश से ब्रश करके या फिर कम्प्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करके फिल्टर की क्रीज़ से कचरे को उड़ाकर हटाया जा सकता है।[११]
    • यहाँ तक कि फिल्टर के धूप में सूखने के बाद उसे टैप करने या ब्रश करने से भी वो सभी ओर्गेनिक दूषित पदार्थ निकल जाएंगे, जो केमिकल सोक के जरिए टूट चुके हैं।

    चेतावनी: फिल्टर के जरिए कैप्चर किए मटेरियल इरिटेटिंग हो सकते हैं, इसलिए इन्हें एक ब्रश से निकालते समय साँस में अंदर लेने या डस्ट के एक्सपोजर से बचने की कोशिश करें।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उन एडिशनल कचरे...
    उन एडिशनल कचरे की तलाश करें, जिन्हें फिल्टर से निकाले जाने की जरूरत है: अगर फिल्टर को स्प्रे कर रहे हैं और हवा यूज कर रहे हैं या फिर कचरे को निकालने के लिए शेक करने से कुछ भी नहीं हो रहा है, तो आपको एडिशनल क्लीनिंग मेथड्स को यूज करने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, अगर फिल्टर इस समय पर अच्छी तरह से साफ नहीं हुआ है, तो ये फिल्टरेशन सिस्टम में वापस जा सकता है।[१२]
    • अगर फिल्टर ऑयली दिखता है, जैसा कि सनस्क्रीन यूज की वजह से होता है, तो एक केमिकल क्लीनर को यूज किया जाना चाहिए।
    • अगर फिल्टर पर मिनरल डिपॉजिट है, जो डस्टी, व्हाइट एरिया की तरह नजर आते हैं, तो इन्हें हटाने के लिए एसिड बाथ का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 4:

क्लीनिंग सलुशन से फिल्टर को क्लीन करना (Cleaning the Filter with Cleaning Solution)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फिल्टर पर मौजूद...
    फिल्टर पर मौजूद ऑयल से छुटकारा पाने के लिए फिल्टर क्लीनिंग केमिकल्स खरीद लें: ऑयल, जैसे कि सनस्क्रीन और पर्स्पिरेशन, से फिल्टर के ऊपर एक विजिबल ग्लॉसी या चमकीली परत जैसी जम जाएगी, जिसे केवल पानी से स्प्रे करके नहीं निकाला जा सकता। इसे हटाने के लिए, फिल्टर को एक स्पेशल क्लीनिंग सलुशन में सोखने की जरूरत पड़ेगी। इस क्लीनिंग सलुशन को की भी पूल सप्लाई स्टोर से या ऑनलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।[१३]
    • ज़्यादातर मामलों में, आपके फिल्टर पर मौजूद केमिकल्स, लोगों की त्वचा से आते हैं। ये या तो पर्स्पिरेशन या सनस्क्रीन की वजह से और दूसरे स्किन प्रॉडक्ट के पूल फिल्टर में जमा होने की वजह से होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 2 प्लास्टिक कंटेनर...
    2 प्लास्टिक कंटेनर लें, जिनमें से एक पर एक टाइट फिटिंग लिड हो: आपको अपने फिल्टर को केमिकल्स में सोखने के लिए एक लिड वाले कंटेनर की जरूरत पड़ेगी। दूसरे को फिल्टर को धोने के लिए यूज किया जाएगा। आमतौर पर, लोग एक बड़ी प्लास्टिक की बाल्टी या गार्बेज़ केन का इस्तेमाल करते हैं। कंटेनर को इतना ऊंचा रहना चाहिए कि उसमें पूरा फिल्टर समा जाए।[१४]
    • आपको कैसे कंटेनर की जरूरत पड़ेगी, ये पूरी तरह से आपके पास में मौजूद कार्टरिज फिल्टर के टाइप के ऊपर निर्भर करेगा। जैसे, एक 20 लीटर की प्लास्टिक पेंट वाली बाल्टी करीब 5 टाइप C कार्टरिज फिल्टर को रख पाएगी, जिन्हें आपने छोटे पूल में यूज किया है। हालांकि, बड़ी स्टाइल के फिल्टर जो लंबे होते हैं, उन्हें एक प्लास्टिक गार्बेज़ केन में सोखने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लीनिंग केमिकल्स और...
    क्लीनिंग केमिकल्स और पानी को लिड वाले कंटेनर में कम्बाइन करें: इसका ठीक रेशो आपके द्वारा खरीदे हुए क्लीनर के ऊपर निर्भर करेगा, इसलिए अपने क्लीनर पर दिए इन्सट्रक्शन को चेक कर लें। हालांकि, ज़्यादातर को एक पार्ट फिल्टर क्लीनर को 5 या 6 भाग पानी के साथ में मिक्स किया जाता है।[१५]
    • कंटेनर को केवल आधा ही भरें, ताकि उसमें फिल्टर को डालने के बाद लिक्विड ओवरफ़्लो न हो जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फिल्टर को इस सलुशन में डुबोएँ:
    जैसे ही ये अंदर पहुँच जाएँ, कंटेनर पर लिड लगा दें। फिल्टर को क्लीनिंग प्रॉडक्ट पर दिए निर्देशों के अनुसार समय तक सोखने दें। आमतौर पर ये टाइम कम से कम कुछ दिनों का होगा।[१६]
    • आपको फिल्टर मीडिया पर जमे ऑयल को निकालने और माइक्रोओर्गेनिज़्म को खत्म करने और ओर्गेनिक दूषित पदार्थों को निकालने के लिए फिल्टर को सोखने का टाइम देने की जरूरत पड़ेगी। एक दिन अच्छी शुरुआत है, लेकिन 3 से 5 दिन से बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।

    चेतावनी: आप जिस क्लीनिंग सलुशन में आपके फिल्टर को सोखते हैं, वो बहुत स्ट्रॉंग होता है। इसे अपने कपड़ों पर न आने दें और बाल्टी को टाइट सील करके रखें और साथ ही बच्चों से भी दूर रखें।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फिल्टर को निकालें...
    फिल्टर को निकालें और उसे साफ पानी से भरी एक बाल्टी में धोएँ: फिल्टर को एक सिरे से पकड़कर उसे घुमाएँ और उसे धोने के लिए बार बार उसमें अंदर और बाहर करें। आपको फिल्टर में से धुला हुआ क्लाउडी पानी निकलते हुए नजर आएगा।[१७]
    • जैसे ही ये साफ हो जाए, फिर फिल्टर को एक ब्राइट सनलाइट में टांगें या रखें और उन्हें अच्छी तरह से सूखने दें।
    • फिल्टर की सरफेस पर जमी गंदगी को एक कड़क ब्रिसल वाले पेंट या पार्ट्स क्लीनिंग ब्रश की मदद से ब्रश करके हटा दिया जाना चाहिए नहीं तो इन मिनरल्स से छुटकारा पाने के लिए फिल्टर को एसिड से साफ किया जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 क्लीनर वाली बाल्टी...
    क्लीनर वाली बाल्टी को बाद में इस्तेमाल करने के लिए स्टोर कर लें: आपने जिस बाल्टी में फिल्टर को सोखा है, उसे यूज न करते समय सील करें, ताकि हर बार फिल्टर को साफ करते समय आपको एडिशनल केमिकल्स की जरूरत न पड़े। कुछ सेड़िमेंट्स बाल्टी के बॉटम में जमा हो जाते हैं, लेकिन ये सलुशन की उपयोगिता को प्रभावित नहीं करते हैं।[१८]
विधि 4
विधि 4 का 4:

फिल्टर में चिपके मिनरल्स को साफ करने के लिए एसिड का इस्तेमाल करना (Using Acid to Dissolve Minerals Embedded in the Filter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 म्यूरेटिक एसिड (muriatic...
    म्यूरेटिक एसिड (muriatic acid) को यूज करने से पहले पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स पहन लें: आप फिल्टर को साफ करने के लिए जिस एसिड का इस्तेमाल करते हैं, वो खतरनाक होते हैं, खासतौर से घोलने के पहले। अगर आप प्रोपर प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल नहीं करते, तो ये आपकी स्किन को जला सकता है और फ्यूम्स आपके लंग्स को डैमेज कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के पहले, केमिकल्स का इस्तेमाल करने के लिए बने ग्लव्स का इस्तेमाल करें। साथ ही रेस्पिरेटर और आइ प्रोटेक्शन भी पहनें, ताकि अगर एसिड आप पर आ भी जाए, तो ये आपकी आँखों में न जाए।[१९]
    • म्यूरेटिक एसिड ठीक हाइड्रोक्लोरिक एसिड की ही तरह होता है। ये कई प्लास्टिक और मेटल को, साथ में स्किन को भी पिघला सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 म्यूरेटिक एसिड और पानी का एक घोल बनाएँ:
    इस मिक्स्चर को फिल्टर मीडिया पर जमे मिनरल्स को घोलने के लिए यूज किया जाता है। लिड वाली एक और दूसरी बाल्टी यूज करें, जिसे टाइट बंद किया जा सके। बाल्टी को 2/3 साफ पानी भरें, फिर 1 भाग एसिड से 20 भाग पानी का एक सलुशन तैयार करने के लिए आराम से उसमें भरपूर म्यूरेटिक एसिड डालें। एक टिपिकल 20 लीटर की बाल्टी के लिए, इसका मतलब 1 1/2 क्वार्ट्स एसिड के साथ में 22 लीटर पानी एड करना है।[२०]
    • फिल्टर मीडिया में जमे कैल्शियम डिपॉजिट को हटाने के लिए 5% म्यूरेटिक एसिड का इस्तेमाल करने से, अगर आपके पूल के पानी में मिनरल का एक हाइ कोंसंट्रेशन मौजूद है, तो फिल्टर के परफ़ोर्मेंस में बढ़त आएगी।
    • फिल्टर में मौजूद कई सारे मिनरल्स फिल्टर में से पास होने लायक पानी की रेट को कम कर देते हैं। ये फिल्टरेशन सिस्टम पर नॉर्मल से ज्यादा हार्ड वर्क करने डाल देता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिल्टर को तब...
    फिल्टर को तब तक के लिए एसिड सलुशन में सोखें, जब तक कि उसमें बुलबुले बंद नहीं हो जाते: बुलबुले इस बात का एक इशारा होता है कि एसिड ने मिनरल डिपॉजिट के साथ में रिएक्ट करना शुरू कर दिया है और जब बुलबुले निकलना बंद हो जाता है, मिनरल को निकल गया होना चाहिए। इसमें आमतौर पर करीब 10 मिनट का टाइम लगता है।[२१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एसिड से साफ किए फिल्टर को होज से स्प्रे करें:
    एसिड के जरिए निकले सारे मिनरल्स को हटाने के लिए भरपूर पानी का इस्तेमाल करें। जैसे ही ये साफ हो जाए, इन्हें अपने फिल्टरेशन सिस्टम में पीछे रखकर सूखने का टाइम दें।
    • प्लीट्स में बची हुई गंदगी को शेक करके हटा दें और ये अब या तो क्लोरीन सोक के साथ में प्रोसेस होने के लिए रेडी हैं या अगर इस स्टेप के बाद में क्लोरीन सोक को यूज किया गया है, तो ये आपके पूल में फिर से यूज किए जाने के लिए तैयार हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 काम पूरा होने के बाद एसिड कंटेनर को सील कर लें:
    अगर आप आपके कंटेनर को टाइट सील किया रखते हैं, तो एसिड कमजोर नहीं हो पाएगा। इसका मतलब कि इसे बार बार फिल्टर को साफ करने के लिए यूज किया जा सकता है। कंटेनर को एक ऐसी अलग जगह पर रखें, जहां इसे ठोकर लगने के या बच्चों के द्वारा खोले जाने के रिस्क न हो।[२२]
    • कंटेनर को खुला रखना पानी को आपके सलुशन से इवेपोरेट होने में मदद करेगा, जो इसे कम समय में काफी ज्यादा स्ट्रॉंग करके बर्बाद कर देगा।

सलाह

  • जब तक कि आपके पास में साफ करने के लिए कई फिल्टर न हो जाएँ, उन्हें सेव करते जाएँ। क्लीनिंग में क्लोरीनेटर का इस्तेमाल करना शामिल होता है और इसमें टाइम लगता है, इसलिए एक साथ कई सारे फिल्टर को साफ करना ज्यादा बेहतर होता है।
  • क्वालिटी कार्टरिज फिल्टर खरीदें। इनमें प्लीटेड फाइबरग्लास मैट या सिंथेटिक फिल्टर मीडिया होंगे, पेपर नहीं।[२३]
  • आपको एसिड को हैंडल करने, केमिकल से भरी सील बाल्टी को रखने और इस्तेमाल किए फिल्टर को यूज करने की बजाय नया फिल्टर यूज कर लेना चाहिए।
  • अपने पूल वोट केमिस्ट्री को मेंटेन करना पानी में मौजूद ओर्गेनिक अशुद्धि को कम कर देगा, जिससे फिल्टर का काम काफी आसान हो जाएगा।

चेतावनी

  • लिक्विड क्लोरीनेटर या म्यूरेटिक एसिड को डालते समय सावधानी रखें। पानी में केमिकल एड करें, केमिकल को कंसट्रेट करने के लिए पानी नहीं, और अपनी स्किन से डाइरैक्ट कांटैक्ट से बचें।[२४]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

फिल्टर को फिल्टरेशन सिस्टम से बाहर निकालना

  • कार्टरिज टाइप पूल फिल्टर
  • रिंच या फिल्टर कम्पार्टमेंट के टॉप पार्ट को निकालने के लिए दूसरे टूल

पानी के साथ बड़े कचरे को हटाना

  • होज
  • स्प्रे नोजल
  • एयर कम्प्रेसर (ऑप्शनल)
  • ब्रश (ऑप्शनल)

क्लीनिंग सलुशन से फिल्टर को क्लीन करना

  • टाइट बंद होने वाली लिड के साथ एक प्लास्टिक कंटेनर
  • धोने के लिए प्लास्टिक कंटेनर
  • लिक्विड क्लीनिंग सलुशन

फिल्टर में चिपके मिनरल्स को साफ करने के लिए एसिड का इस्तेमाल करना

  • टाइट बंद होने वाली लिड के साथ एक प्लास्टिक कंटेनर
  • म्यूरेटिक एसिड
  • होज
  • स्प्रे नोजल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,००९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,००९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?