कैसे एक आउटडोर डांस फ्लोर बनाएं (Make an Outdoor Dance Floor)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप एक आउटडोर वेडिंग या फिर एक साथ एक हॉलिडे इवैंट प्लान कर रहे हैं, तो आप सोच रहे होंगे कि किस तरह से यहाँ पर भी वैसा ही मैजिक क्रिएट किया जाए, जैसा एक बैंक्वेट हॉल के बाहर होता है। अच्छी बात ये है कि इसे करना काफी आसान है और जब इसके लिए इस्तेमाल करने योग्य मटेरियल चुनने की बात आती है, तो इसके लिए आपके सामने कई सारे विकल्प भी मौजूद हैं। एक ध्यान रखने योग्य बात ये है कि इस गाइड में एक अस्थायी, डांस करने योग्य फ्लोर तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ये निर्देश एक परमानेंट इन्स्टॉलेशन या इंडोर डांस फ्लोर बनाने के काम नहीं आएंगे। यदि आपको एक अपने आँगन में एक स्थायी स्ट्रक्चर बनाना है, तो आपको इस ढांचे के स्थिर और इस्तेमाल करने के लिए सेफ होने की पुष्टि के लिए एक प्रोफेशनल बिल्डर के साथ मिलकर काम करना होगा। (5 Easy and Cost-Effective Ways to Make an Outdoor Dance Floor in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 4:

स्थान चुनना और उसे साफ़ करना (Considerations and Cleaning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लेआउट को...
    अपने लेआउट को डिजाइन करते समय डांस फ्लोर के आसपास होने वाले इवैंट को डिजाइन करें: डांस फ्लोर को एक अच्छे से दिखाई देने वाले एरिया में रखें और बाकी के लेआउट को उसके चारों ओर प्लान करें। यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर कोई डांस करने के लिए उठे, तो कुर्सियों को फर्श के एक तरफ और डीजे या स्पीकर को दूसरी तरफ, वॉशरूम या एक्ज़िट के नजदीक रखें। इस तरह से, मेहमानों को डांस फ्लोर से गुजरना होगा, जो उन्हें डांस करने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।[१]
    • लेआउट की किनार पर कम-जरूरी चीजों को रखें। फोटो बूथ या कॉफी बार जैसी चीजों को डांस फ्लोर के पास कीमती जगह लेने की जरूरत नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आकार निर्धारित करने...
    आकार निर्धारित करने के लिए अपने 30% आमंत्रित मेहमानों के लिए डांस फ्लोर के 0.3 m2 (प्रत्येक व्यक्ति के लिए) का स्थान प्रदान करें: सामान्य तौर पर, किसी भी समय सक्रिय रूप से डांस करने वाले लोगों की संख्या लगभग 30% मेहमानों की होती है, और प्रत्येक गेस्ट को हिलने के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता होती है। यदि आपको मालूम है कि आपकी गेस्ट लिस्ट में से अधिकांश लोग डांस करना पसंद करते हैं, तो आपको अपने डांस फ्लोर पर डांस करने वाले लोगों के लिए भरपूर जगह देने के लिए अपनी गेस्ट लिस्ट के 40-50% मेहमानों के लिए पर्याप्त जगह देने का प्लान कर सकते हैं।[२]
    • उदाहरण के लिए, यदि आपने सौ लोगों को आमंत्रित किया है, तो आप उम्मीद कर सकते हैं कि उनमें से लगभग तीस लोग एक ही समय में डांस करेंगे। इसलिए आपको कम से कम 90 स्क्वेर फीट (8.4 m2) के डांस फ्लोर की आवश्यकता होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपने जिस जमीन को चुना है, वो डांस करने के लिए सेफ है: जब आप एरिया चुन लेते हैं, फिर उस जमीन की जांच करके सुनिश्चित करें कि ये समतल है। यदि जमीन में गड्ढे, उभार या छेद रहेंगे, तो आप गलती से लोगों को जोखिम में डाल देंगे। उस एरिया को अच्छी तरह से परखें। यदि ये डांस करने के लिए उचित नहीं है, तो और कोई एरिया चुनें।[३]
    • ये एक सुरक्षा से जुड़ा विचार है। लोग डांस करते समय किसी भी तरह से घूम सकते हैं और मुड़ सकते हैं और यदि जमीन समतल और ठोस नहीं है, तो संभव है कि मेहमान घायल हो जाएंगे।
    • यदि आप घर पर इवैंट होस्ट कर रहे हैं, तो आपका सामने का या पीछे का आँगन डांस फ्लोर के लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है। यदि आप चाहें, तो आप लकड़ी के डेक का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन सावधान रहें कि इसे बहुत अधिक वजन से लोड न करें, क्योंकि आप इसे कमजोर या तोड़ने का जोखिम उठाते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने मेहमानों को...
    अपने मेहमानों को इसके डांस फ्लोर का संकेत देने के लिए एक संकेत और कुछ मज़ेदार वस्तुओं का उपयोग करें: आप अपना खुद का साइन बना सकते हैं या ऑनलाइन या क्राफ्ट स्टोर पर एक विशेष साइन खरीद सकते हैं ताकि मेहमानों को पता चल सके कि इस क्षेत्र का उपयोग डांस फ्लोर के रूप में किया जा रहा है। आप रस्सियों से क्षेत्र को चिह्नित करने के लिए डंडे भी खरीद सकते हैं या ऊपर परी रोशनी लटका सकते हैं ताकि यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे कि यह डांस फ्लोर है।[४]
    • यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके मेहमानों को अपने आप से ये नहीं पता चलेगा कि आपके डांस फ्लोर को बाहर सेट किया गया है। आपको केवल अपने गेस्ट को डांस फ्लोर के बारे में बताने के लिए, हर किसी के आसपास घूमने में आधा घंटा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। आपको बस चाहिए कि वे खड़े हों और डांस करना शुरू करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सभी लोगों को...
    सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए इवैंट से पहले उस एरिया को साफ करें: चाहे आप अपने डांस फ्लोर को किसी और सामग्री से ढँक रहे हैं या नहीं, लेकिन वहाँ से किसी भी कचरे या मलबे को हटाना जरूरी है। वहाँ पर आपको जो भी चट्टानें, डंडे और कूड़ा-करकट दिखें, उन्हें उठाकर फेंक दें। इस तरह से इन चीजों की वजह से किसी को ठोकर नहीं लगेगी या न ही उन्हें चोट पहुंचेगी।[५]
    • टूटे हुए काँच के टुकड़ों पर खास ध्यान दें। यदि कोई भी नंगे पांव डांस करते हुए उस पर कदम रख देता है तो वह गंभीर रूप से घायल हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

नेचुरल डांस फ्लोर बनाएँ (Natural Dance Floors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप एक...
    यदि आप एक बीच पार्टी होस्ट कर रहे हें, तो अपने गेस्ट को रेत में डांस करने का मौका दें: यदि आप एक बीच वेडिंग (beach wedding) या इसी तरह के किसी दूसरे इवैंट को प्लान कर रहे हैं, तो लोगों को रेत के डांस फ्लोर पर डांस करने में बहुत मजा आएगा। बस एक बार डबल-चेक करके ये सुनिश्चित करें कि वहाँ पर सतह के नीचे कोई पत्थर या छिपा हुआ कचरा नहीं है। फिर एरिया को मापें और उसे इस तरह से सजाएँ ताकि लोगों को देखते ही समझ आ जाए कि ये एक डांस फ्लोर है और बस आपका डांस फ्लोर तैयार है![६]
    • टिकी टॉर्च या मशालें (Tiki torches) रेत वाले डांस फ्लोर के लिए परफेक्ट हैं। ये काफी हल्की होती हैं, तो आप इन्हें सेट करने के लिए रेत में गहराई पर दबा सकते हैं। बस इतना ख्याल रखें कि आप उन्हें जलाएँ नहीं (या फिर आग वाली मशालों की बजाय लाइट बल्ब वाली टॉर्च का इस्तेमाल करें)। आप नहीं चाहेंगे कि डांस करते समय घूमते हुए किसी के बाल या कपड़े आग की चपेट में आएँ!
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक घास वाले...
    एक घास वाले एरिया को चुनें और फिर उसकी घास की कटाई करके एक आसान डांस फ्लोर बनाएँ: डांस फ्लोर बनाने के लिए घास का मैदान तब तक सही है जब तक कोई भी वहाँ पर मुश्किल टाइप का डांस या ब्रेक डांस नहीं करना चाहता। यह काफी फूला हुआ, कुशन की तरह है और एक बार सभी के डांस कर लेने के बाद कुछ समय के बाद घास वापस उग आएगी। इसके लिए केवल घास को बहुत छोटा काटना सुनिश्चित करें ताकि आप वहां छिपे किसी भी मलबे को देख सकें और किसी को खुद को चोट पहुंचने से बचा सकें।[७]
    • यहां तक ​​कि अगर आप एक अस्थायी डांस फ्लोर बनाने की योजना बना रहे हैं, तो भी आपको घास काटना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो घास आपके अस्थायी डांस फ्लोर के कुछ हिस्सों को उठा सकता है।
    • यदि आप चाहें, तो आप सीधे जमीन पर भी डांस कर सकते हैं, लेकिन इसमें कंकड़, कांच के टुकड़े और अन्य मलबा सतह के नीचे छिपे हो सकते हैं। इसके अलावा, आपके मेहमानों के जूते यहाँ डांस करने के बाद बहुत गंदे हो जाएंगे। कुल मिलाकर, सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डांस फ्लोर को सीधे जमीन पर सेट करने से बचना ही बेहतर है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि आपके मेहमान...
    यदि आपके मेहमान जमीन पर डांस कर रहे हैं, तो उनके लिए कुछ सस्ती सैंडल खरीदकर रख लें: यदि आप एक आउटडोर डांस फ्लोर सेट कर रहे हैं, तो शायद आपके कुछ मेहमान नहीं चाहेंगे कि मिट्टी में उनके जूते गंदे हों और यदि आप घास या रेत पर डांस कर रहे हैं, तो आप हील्स पहनकर नहीं डांस कर सकेंगे। सस्ते, डिस्पोज़ेबल फ्लिप-फ्लॉप (चप्पल) या स्लिपर्स को कई अलग-अलग साइज में खरीदकर तैयार रखें, ताकि आपके घर आए मेहमान डांस करने के लिए जाते समय इन्हें अपने पैरों में डालकर डांस कर पाएँ।[८]
    • यदि आप इसके लिए अपने मेहमानों को इसके लिए एक्साइटेड बनाना चाहते हैं और आपको लग रहा है कि आप इसे बेस्ट डांस इवैंट बनाएँ, तो पहले ही उन्हें फोन या मैसेज करके बताएं कि ये एक आउटडोर डांस फ्लोर होगा और इसके लिए आपको उनके जूतों का साइज चाहिए। इस तरह से आपके पास में आखिर में बहुत सारे जूते-चप्पल नहीं बचे रह जाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आसान हल (Easy Solutions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रोफेशनल लुक के...
    प्रोफेशनल लुक के लिए एक मॉड्यूलर डांस फ्लोर तैयार करें: एक अस्थायी डांस फ्लोर तैयार करने के लिए आप मॉड्यूलर टाइल्स खरीद सकते हैं। आपके इवैंट की थीम के साथ में मैच करने वाले मॉड्यूलर टाइल्स के लिए ऑनलाइन सर्च करें। एक टाइल के साइज को चेक करें और फिर अपने पूरे डांस फ्लोर को कवर करने के लिए भरपूर टाइल्स खरीद लें।[९] इनके आने के बाद, फिर टाइल्स को वैसे ही किनारों से दबाकर एक-साथ सेट करें, जैसे आप पजल को पूरा करते हैं। जब आप फर्श को कवर कर लें, फिर रैम्प पीस को अपने टाइल्स के खुले हुए किनारों के चारों ओर लगाएँ।[१०]
    • एक पीस को दूसरे के साथ में जोड़ने के लिए आपको शायद टाइल्स के उन हिस्सों पर चलने की जरूरत होगी, जहां पर ये अन्य टाइल से मिलता है।[११]
    • इस तरह के टाइल लकड़ी, विनाइल या फ़ोम में आते हैं। यदि आप अपने डांस फ्लोर को अच्छा दिखाना चाहते हैं, तो लकड़ी के टाइल्स इसके लिए सबसे अच्छे होंगे। विनाइल और फ़ोम नरम होंगे, जो अतिरिक्त सपोर्ट के लिए आपके घर आए काफी सारे बच्चों या फिर बुजुर्ग मेहमानों के लिए बेस्ट रहेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक सिंपल लुक के लिए मोटा, बड़ा कार्पेट बिछाएँ:
    यदि आपके मेहमान नंगे पैर डांस करने वाले हैं एक कार्पेट वाला डांस फ्लोर अच्छा रहेगा और यदि आप एक मिड-सेंचुरी स्टाइल की शादी का प्लान कर रहे हैं, तो ये अच्छा भी दिखेगा। एक बड़ा एरिया वाला कार्पेट ले आएँ और उसे अपने डांस फ्लोर पर बिछाएँ। फिर कार्पेट की किनारों को नीचे की जमीन में अंदर दबाने के लिए टेंट पेग्स का इस्तेमाल करें।[१२]
    • जूट और बैम्बू कार्पेट भी अच्छे विकल्प हैं। ये मजबूत, थोड़ा हटके होते हैं और यदि आप एक बड़े एरिया को ढंकने वाले हैं, तो उसके लिए ये बेहद सस्ते होते हैं।
    • कार्पेट के कोनों को किसी चीज से दबाए बिना ऐसे ही न बिछा दें। नहीं तो कार्पेट खिसककर कई जगहों पर इकट्ठे होना शुरू हो जाएगा, जिससे लोग उसमें फँसकर गिर जाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक कम्फ़र्टेबल डांस...
    एक कम्फ़र्टेबल डांस फ्लोर के लिए एंटी-फटीग फ्लोर मैट (anti-fatigue floor mats) ले आएँ: एंटी-फटीग फ्लोर मैट, ये वो बहुत नरम और मोटे मैट होते हैं, जिन्हें आप किसी भी घर के सामान की दुकान पर या सुपरमार्केट के किचन सेक्शन में पाते हैं। ये इसलिए अच्छे होते हैं, क्योंकि इन पर स्लिप होना मुश्किल है, ये कम्फ़र्टेबल होते हैं और ये नीचे एक पैडिंग के साथ में आते हैं, जो इन्हें यहाँ-वहाँ खिसकने से रोके रखेगा। डांस फ्लोर को ढंकने के लिए कई सारे एंटी-फटीग फ्लोर मैट खरीद लाएँ और उन्हें एक समान लाइन में और परतों में बिछाएँ।[१३]
    • किनारों पर बिना रैम्प वाली और 90-डिग्री कोनों वाली एंटी-फटीग फ्लोर मैट खरीदने की कोशिश करें।
    • इस तरह की मैट वॉटर-प्रूफ भी होती हैं, जो इन्हें लकड़ी के पट्टे जैसी किसी चीज़ को ढकने के लिए एकदम सही बनाते हैं जहाँ आप नहीं चाहते कि मेहमान अपने ड्रिंक को गिराएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक मजबूत हल के लिए MDF बोर्ड की बड़ी शीट बिछाएँ:
    कंस्ट्रक्शन सप्लाई स्टोर जाएँ और वहाँ पर उनके बिल्डिंग या सप्लाई डिपार्टमेन्ट में बात करें। उनसे एक ऐसे MDF बोर्ड के बारे में पूछें, जो इतना बड़ा हो कि आपका पूरा डांस फ्लोर उससे ढँक जाए। एक टार्प या बड़ा कपड़ा या वॉटरप्रूफ कवर ले आएँ। बोर्ड को घर पर लाएँ और डांस फ्लोर को गीला होने से बचाने के लिए टार्प या कवर को उस पर बिछाएँ, क्योंकि गीले होने की वजह से ये टूटकर बिखर सकता है। फिर, ऊपर से अपने MDF बोर्ड को रखें![१४]
    • यदि आप इसे पेंट करना चाहते हैं, तो इसकी पूरी सतह को 220 ग्रिट सैंडपेपर से पूरी तरह से घिसें, इसे सॉल्वेंट-आधारित प्राइमर के साथ कवर करें और फिर रोलर का उपयोग करके अपनी पसंद का पेंट लगाएं। ये कर लेने के बाद, पॉलीयुरेथेन वार्निश या लाह (lacquer) के साथ इसे सील करें।[१५]
    • डांस फ्लोर को थोड़ा ऊपर उठाने के लिए आप अपने MDF बोर्ड के ऊपर एक कालीन या मॉड्यूलर टाइलें भी लगा सकते हैं। यदि आप एक कार्पेट का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे हमेशा तम्बू के डंडे से सुरक्षित करना याद रखें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

प्लाईवुड का डांस फ्लोर (Plywood Dance Floor)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डांस फ्लोर के...
    डांस फ्लोर के लिए सामग्री के रूप में प्लाईवुड शीट और जोइस्ट (joists) यानि कड़ियाँ खरीद लाएँ: आप केवल कुछ ही सामग्रियों का उपयोग करके थोड़ा ऊंचा डांस फ्लोर बना सकते हैं। एक हार्डवेयर स्टोर पर जाएं और प्लाईवुड की एक शीट खरीदें जो आपके डांस फ्लोर के आकार के अनुकूल हो। फिर फ्रेम बनाने के लिए 2 बाई 3 इंच (5.1 बाय 7.6 cm) के जोइस्ट खरीदें, जो 8 फीट (2.4 m) लंबे हों।[१६]
    • प्लाईवुड का साइज हर जगह 4 बाय 8 फीट (1.2 बाय 2.4 m) मिल जाता है, इसलिए आपको किसी विशेष आकार या फिर और किसी चीज के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, इस आकार की सीमा के कारण आपको डांस फ्लोर को मूल योजना से थोड़ा छोटा या बड़ा बनाना पड़ सकता है।
    • जोइस्ट से फ्रेम बनाने की बजाय आप चाहें तो कई पैलेट रख सकते हैं और उन्हें कीलों से एक साथ पकड़ सकते हैं।[१७]
    • एक 12 बाय 16 ft (3.7 बाय 4.9 m) डांस फ्लोर के लिए, 1⁄2 इंच (1.3 cm) प्लाईवुड की 6 शीट और 30 8 फीट (2.4 m) जोइस्ट खरीद लाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दुकान में ही...
    दुकान में ही तकरीबन आधे जोइस्ट को 45 इंच (110 cm) पीस में कटवा लें: हार्डवेयर स्टोर पर ये आपको मुफ्त में काटकर मिल जाएंगे (यदि वो इसके लिए पैसे लेते हैं, तो ये शुल्क बहुत ज्यादा नहीं होगा)। अपने 8 फीट (2.4 m) में से तकरीबन आधे जोइस्ट को दो 45 इंच (110 cm) के पीस में कटवा लें। इन छोटे जोइस्ट का इस्तेमाल सपोर्ट बीम के रूप में किया जाएगा।[१८]
    • एक 12 बाय 16 ft (3.7 बाय 4.9 m) डांस फ्लोर के लिए, अपने 30 जोइस्ट में से 18 को छोटे पीस में कटवा लें।
    • यदि विक्रेता लकड़ी काटने की सेवा प्रदान नहीं करता है, तो लकड़ी को नियमित आरी या चेनसॉ से स्वयं काटें। ये काम आपका काफी समय और ऊर्जा लेने वाला हो सकता है, इसलिए आपको इसे करने के लिए किसी और को काम पर रखना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फर्श को इकट्ठा...
    फर्श को इकट्ठा करने के लिए मरम्मत करने वाली प्लेट या मेंडिंग प्लेट (mending plates), कील और एक नेल गन (nail gun) खरीदें: मेंडिंग प्लेट्स छोटी मेटल की शीट होती हैं, जिन पर कील के लिए स्लॉट बने होते हैं। अपने फ्रेम के पार्ट्स को जोड़ने के लिए आपको इनकी जरूरत पड़ेगी, इसलिए हर प्लाइवुड शीट के लिए एक मेंडिंग प्लेट ले आएँ। इस प्रक्रिया को अनुकूलित करने के लिए यदि संभव हो तो गैल्वेनाइज्ड नेल्स का एक बॉक्स और एक हथौड़ा प्राप्त करें या एक नेल गन किराए पर लें।[१९]
    • एक 12 बाय 16 ft (3.7 बाय 4.9 m) एरिया के लिए, आपको 6 मेंडिंग प्लेट की जरूरत पड़ेगी।
    • यदि आप एक पैलेट सबफ्लोर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली हर एक पैलेट के लिए एक मेंडिंग प्लेट ले आएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हर एक प्लाइवुड...
    हर एक प्लाइवुड शीट के लिए जोईस्ट से एक रेक्टेंगल बनाएँ: 8 ft (2.4 m) जोईस्ट में से 2 को एक सपाट सतह के समानान्तर रखें। 45 इंच (110 cm) जोईस्ट में से 2 को लें और एक रेक्टेंगल बनाने के लिए उन्हें प्रत्येक खुले वाले सिरे पर दो लंबे जोईस्ट के अंदर सेट करें। आपकी प्लाइवुड की साइज के साथ में मैच करने वाले फ्रेम को बनाने के लिए छोटे वाले बोर्ड को लंबे वाले बोर्ड के साथ कील से जोड़ें।
    • आपके द्वारा खरीदी हुई प्रत्येक प्लाइवुड शीट के लिए इसे बनाएँ। अगर आपने प्लाईवुड की 6 शीट तैयार की हैं, तो 6 चौकोर फ्रेम भी बनाएं।
    • यदि आप पैलेट का उपयोग कर रहे हैं, तो बस पैलेट को फर्श बनाने के लिए व्यवस्थित करें और सभी पैलेट को एक साथ रखने के लिए साइड्स को कील से जोड़ें। प्रत्येक 6 से 12 इंच (15–30 cm) पर एक कील एड करें और ऊपर से प्लाइवुड रखने पर इस स्टेप को छोड़ दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने छोटे जोईस्ट...
    अपने छोटे जोईस्ट का इस्तेमाल करके प्रत्येक फ्रेम के अंदर 4 सपोर्ट बीम लगाएँ: प्रत्येक प्लाइवुड शीट के लिए, फ्रेम के अंदर अपने 4 छोटे जोईस्ट को सेट करें। उन्हें बाहर फैलाएँ ताकि ये एक-दूसरे के अंदर समान रूप से दूरी पर हों और फ्रेम के बाहर से कीलों को गिरने से बचाने के लिए इन्हें प्रत्येक जोईस्ट के सिरों पर लगाएँ।[२०]
    • उदाहरण के लिए, यदि प्लाईवुड के 6 टुकड़े हैं, तो इस फ्रेम को बनाने के लिए आपको 24 छोटे जोईस्ट की आवश्यकता होगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डांस फ्लोर बनाने...
    डांस फ्लोर बनाने के लिए अपने फ्रेम को आकार में एक-साथ कील से जोड़ें: आप अपने डांस फ्लोर को जिस भी शेप का बनाना चाहते हैं, अपने सभी फ्रेम को एक-साथ एक लाइन या कॉलम में सेट कर लें। बाहरी किनारों को इस तरह से सीध में रखें ताकि सारी किनार एक-साथ चिपकी रहें। फिर, जहां पर भी 2 फ्रेम मिलते हैं, उसमें कील लगाएँ। फ्रेम को मजबूती देने के लिए और जब आप लोग इस पर डांस कर रहे हों, तब इसे टूटने से बचाने के लिए हर 6–12 इंच (15–30 cm) पर एक कील लगाएँ।[२१]
    • एक 12 बाय 16 ft (3.7 बाय 4.9 m) डांस फ्लोर के लिए 3 फ्रेम की 2 लाइन इस्तेमाल करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्लाइवुड को सबसे...
    प्लाइवुड को सबसे ऊपर रखें और हर शीट को फ्रेम में कील से जोड़ें: अपनी पहली प्लाइवुड शीट को फ्रेम पर सबसे ऊपर सेंटर में रखें। फ्रेम की बाहरी किनार पर प्रत्येक 6 इंच (15 cm) पर एक कील लगाते जाएँ। सपोर्ट बीम के लिए, एक स्टड फाइंडर का इस्तेमाल करके सुनिश्चित करें कि आप असल में प्लाइवुड को जोईस्ट में ही कील से जोड़ रहे हैं और हर 12 इंच (30 cm) पर एक कील लगाएँ। अपने डांस फ्लोर पर सबसे ऊपर फिनिश एड करने के लिए इस प्रोसेस को हर फ्रेम के लिए दोहराएँ।[२२]
    • सुनिश्चित करें कि आपकी सभी कीलें प्लाइवुड की सतह पर पूरी तरह से अंदर जा चुकी हैं। यदि कोई भी कील बाहर निकली है, तो डांस फ्लोर पर उससे किसी को चोट लग सकती है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फ्रेम की बाहरी...
    फ्रेम की बाहरी किनार को अपनी मेंडिंग प्लेट के साथ में जोड़ें: सबफ़्लोर के बाहरी किनारों के बीच पहले जोड़ पर जाएँ। जोड़ के ऊपर एक मेंडिंग प्लेट को पकड़ें ताकि फ्रेम के बाईं ओर एक कील के लिए और दाईं ओर एक कील के लिए एक स्लॉट हो। प्रत्येक स्लॉट के माध्यम से अपने सबसे कमजोर बिंदु पर फ्रेम में शामिल होने के लिए एक कील चलाएं। अपने सबफ्लोर के बाहरी किनारों के साथ प्रत्येक सीम के लिए दोहराएं।[२३]
    • तो अगर आपके पास प्लाईवुड की 6 शीट हैं, तो सबफ्लोर के किनारों के साथ कुल मिलाकर 6 जोड़ होंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 यदि आप इसे...
    यदि आप इसे थोड़ा रंग देना चाहते हैं, तो अपने डांस फ्लोर को पेंट करें: डांस फ्लोर के लिए मनचाहे रंग के फ्लोर पेंट खरीदें। एक फोम रोलर लें और प्लाईवुड की प्रत्येक शीट को प्राइमर के कोट से कोट करें। प्राइमर कोट के सूखने के लिए लगभग 24 घंटे तक प्रतीक्षा करें, फिर फ्लोर पेंट लगाएं। आवश्यकतानुसार दूसरा कोट लगाने से पहले इसके सूखने के लिए अतिरिक्त 24 घंटे प्रतीक्षा करें। रंग के नए कोट तब तक लगाते रहें जब तक आपको मनचाहा रंग और रूप न मिल जाए।[२४]
    • आप चाहें तो पेंटर्स टेप का इस्तेमाल करके डांस फ्लोर पर चेकर या पट्टी वाला पैटर्न बना सकते हैं।
    • आप डांस फ्लोर को हाथ से पेंट कर सकते हैं यदि आप इसे और अधिक "DIY" लुक देना चाहते हैं।
    • अगर कोई शादी कर रहा है या सालगिरह मना रहा है, तो आप स्टैंसिल का उपयोग करके डांस फ्लोर पर कुछ मजेदार या खुशी भरे संदेश पेंट कर सकते हैं।

सलाह

  • यदि आप और भी कुछ करना चाहते हैं, तो आप सबफ़्लोर की तरह एक दूसरे को पैडल लगाकर और फिर इसके ऊपर प्लाईवुड की चादरें बिछाकर एक प्लेटफ़ॉर्म डांस फ्लोर बना सकते हैं। लेकिन, इसे करने के लिए काफी काम करने की आवश्यकता होती है, और इस पर डांस करने वाले लोगों की संख्या के आधार पर संरचनात्मक रूप से ये शायद उचित नहीं हो सकती है। इसके अलावा, आप इसे बनाने के बाद इसे कहीं और ले जाने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।[२५]

चेतावनी

  • यदि आप अपने डांस फ्लोर के लिए किसी भी प्रकार की सामग्री का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो उसे पहले जांच लें। उस पर डांस करके और मूव होकर देखें कि ये सिक्योर और स्थिर है या नहीं।
  • पहले घास के नीचे चट्टानों या मलबे की जाँच किए बिना सीधे रेत या घास पर डांस पार्टी करने बचें। हो सकता है कि कोई अपने जूते उतारकर डांस करने आ जाए, और आप नहीं चाहते कि वे खुद को चोट पहुँचाएँ।[२६]
  • डांस फ्लोर के लिए अपेक्षाकृत समतल क्षेत्र चुनना सुनिश्चित करें। यदि एरिया असमान हो तो डांस करते समय लोग ठोकर खा सकते हैं।
  • इवैंट की रात पालतू जानवरों को डांस फ्लोर से दूर रखें। यदि आप एक जंगली क्षेत्र में इसे बना रहे हैं, तो अनचाहे वन्यजीवों को पार्टी से दूर रखने के लिए कुछ सांप या भालू विकर्षक (bear repellent) का उपयोग करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

नेचुरल डांस फ्लोर

  • डेकोरेशन
  • घास काटने की मशीन (Lawnmower)
  • कुछ एक्सट्रा जूते-चप्पल

आसान विकल्प

  • मॉड्यूलर डांस फ्लोर
  • कार्पेट
  • टेंट वाली लकड़ियाँ
  • वॉटरप्रूफ कवर
  • एंटी-फटीग फ्लोर मैट
  • MDF बोर्ड

प्लायवुड डांस फ्लोर

  • लकड़ी के जोईस्ट
  • प्लायवुड
  • कील
  • नेल गन या हथोड़ी
  • स्टड फाइंडर
  • मेंडिंग प्लेट्स
  • प्राइमर
  • फ्लोर पेंट
  • फ़ोम रोलर
  • पेंट ट्रे

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,४५२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?