कैसे इन्फॉर्मेटिव स्पीच लिखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी इन्फॉर्मेटिव स्पीच में ऑडिएंस को किसी प्रोसेस, ईवेंट या सिद्धान्त के संबंध में बताया जाता है। चाहे आप यह बता रहे हों कि बग़ीचा कैसे बनाया जाता है, या किसी ऐतिहासिक ईवेंट का विवरण दे रहे हों, इन्फॉर्मेटिव स्पीच लिखना काफ़ी सीधी सादी बात होती है। टॉपिक के संबंध में पूरी जानकारी रखना ही सफलता की कुंजी होता है, इसलिए रिसर्च करने से शुरुआत करिए। अपनी स्पीच को लॉजिकली ऑर्गनाइज़ करिए ताकि आपके ऑडिएंस उसको आसानी से फॉलो कर सकें, और अपनी भाषा को स्पष्ट रखिए। चूंकि स्पीचेज़ को बोल कर पढ़ा जाता है, इसलिए लिखने के बाद अपनी डेलीवरी को ठीक करने के लिए अलग से समय निकालना सुनिश्चित करिएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टॉपिक पर रिसर्च करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर टॉपिक असाइन...
    अगर टॉपिक असाइन नहीं किया गया हो, तब ऐसा विषय चुनिये जिसमें आपका इन्टरेस्ट हो: अक्सर स्पीच के टॉपिक असाइन किए जाते हैं, मगर यदि आपको अपने आप ही टॉपिक चुनना हो, तब ऐसे विषयों की लिस्ट बनाइये जिनमें आपको इन्टरेस्ट हो। ऐसा विषय चुनिये जिसके संबंध में आप बहुत कुछ जानते हों या जिस पर रिसर्च करने के लिए आप बहुत उत्सुक हों। उसके बाद अपना फ़ोकस नैरो करके उस विशेष विषय पर जाइए, और यह सुनिश्चित करिए कि वह प्रॉम्प्ट में लिस्ट की हुई ज़रूरतों को पूरा करता हो।[१]
    • मान लीजिये कि आपके प्रॉम्प्ट आपको यह निर्देश देते हैं कि आप ऑडिएंस को किसी हॉबी या एक्टिविटी के संबंध में बताएं। क्लब्स, स्पोर्ट्स, और दूसरी एक्टिविटीज़ की लिस्ट बनाइये, और उनमें से उसको चुनिये जिसमें आपका इन्टरेस्ट सबसे अधिक हो। उसके बाद अपनी स्पीच पर फ़ोकस करने के लिए, किसी ख़ास आस्पेक्ट या प्रोसेस पर ज़ूम इन करिए।
    • जैसे कि, अगर आपको टेनिस पसंद है, तब आप अपनी एक ही स्पीच में उस स्पोर्ट के प्रत्येक आस्पेक्ट को डिस्कस नहीं कर सकते। उसकी जगह, आप किसी एक टेकनीक, जैसे कि बॉल सर्व करने पर फ़ोकस कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने दावे को...
    अपने दावे को सिद्ध करने के लिए अनेक विश्वसनीय स्त्रोतों को एकत्र करिए: जहां एक ओर आप अपने निजी अनुभव का संदर्भ अपनी स्पीच में दे सकते हैं, परंतु तब भी आपको रिसर्च करने की तथा आधिकारिक स्त्रोतों को साइट करने की ज़रूरत होती है। वैसे तो स्त्रोत आपके टॉपिक पर निर्भर करते हैं, परंतु आम तौर पर टेक्स्टबुक्स, एनसाइक्लोपीडियाज़, स्कॉलरली आर्टिकल्स, ख्याति प्राप्त समाचार ब्यूरो, तथा सरकारी डॉक्युमेंट्स को स्त्रोतों में शामिल किया जाता है।[२]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्पीच किसी ऐतिहासिक ईवेंट के संबंध में है, तब ईवेंट के समय पब्लिश हुये पत्र या समाचारों जैसे प्राइमरी स्त्रोतों का पता लगाइए। इसके अलावा, ईवेंट के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए स्कॉलरली आर्टिकल्स जैसे सेकंडरी स्त्रोतों को भी शामिल करिए।
    • अगर आप अपने ऑडिएंस को किसी मेडिकल कंडीशन के संबंध में बता रहे हों, तब जानकारी को मेडिकल एनसाइक्लोपीडियाज़, वैज्ञानिक जर्नल्स, तथा सरकारी वेबसाइट्स में से ढूंढ निकालिए।

    सलाह: अपने स्त्रोतों को वर्क साइटेड पेज पर ऑर्गनाइज़ करिए। चाहे आपके असाइनमेंट में वर्क्स साइटेड पेज की ज़रूरत नहीं भी हो, तब भी इससे आपके स्त्रोतों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी।[३]

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस प्रोसेस...
    आप जिस प्रोसेस या सिद्धान्त का विवरण दे रहे हों, आपको उसको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए: यह सुनिश्चित करिए कि आप अपने टॉपिक के संबंध में अच्छी तरह से जानते हों; आपको चाहिए कि आप उसे स्पष्ट रूप से तथा संक्षेप में समझा सकें। रिसर्च करने के अलावा, अपने टॉपिक के संबंध में अपने परिवार और दोस्तों से बातें करने से उसको रिफ़ाइन करने में आपको सहायता मिल सकती है।[४]
    • जैसे कि, अगर आपकी स्पीच बीजों से पौधे उगाने के संबंध में हो, तब किसी दोस्त या रिश्तेदार को वह प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप समझाइए। उनसे पूछिये कि आपके एक्स्प्लेनेशन में कौन से भाग अस्पष्ट या उलझे हुये हैं।
    • मैटीरियल को सरल टर्म्स में तोड़ लीजिये, विशेषकर उस स्थिति में जब आप अपनी बात किसी नॉन-एक्स्पर्ट ऑडिएंस को समझा रहे हों। सोच कर देखिये कि आप उस विषय को अपने किसी ग्रांडपेरेंट को या किसी छोटे भाई-बहन को किस तरह समझाएँगे। अगर आप जार्गन का इस्तेमाल करना अवॉइड न कर सकें, तब यह सुनिश्चित करिए कि आप टेक्निकल शब्दों को स्पष्ट, सरल टर्म्स में डिफ़ाइन करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कोई ऐसी थीसिस...
    कोई ऐसी थीसिस सोच लीजिये जिससे आपकी स्पीच का उद्देश्य संक्षेप में प्रस्तुत किया जा सके: आपकी थीसिस, आपकी स्पीच के केंद्रीय फ़ोकस को लोगों तक पहुंचाती है, और उसे, जितना हो सके, उतना स्पेसिफ़िक होना चाहिए। अपनी थीसिस को फ़ारमैट करने के संबंध में अपने इंस्ट्रक्टर से पूछिये। हो सकता है कि वे आपको प्रेरित करें कि आप ख़ुद को रेफ़ेरेंस करके अपने उद्देश्य का विवरण दें। परंतु, अगर आपके असाइनमेंट में और अधिक फॉर्मल भाषा की ज़रूरत हो, तब आप “मेरा उद्देश्य है” या “मैं यहाँ यह समझाने के लिए आया हूँ” जैसे फ़्रेज़ेज़ को छोड़ सकते हैं।[५]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्पीच, कवि चार्ल्स बौडेलेयर पर है, तो उसके लिए एक मजबूत थीसिस हो सकती है, “मैं यहाँ पर यह एक्सप्लेन करने के लिए हूँ कि किस तरह शहरी जीवन और एक्ज़ोटिक यात्राओं ने चार्ल्स बौडेलेयर के कृतित्व के प्रमुख काव्यात्मक थीम्स को प्रभावित किया।”
    • हालांकि इन्फॉर्मेटिव स्पीच का लक्ष्य कोई डिफ़ेंसिबल दावा करना नहीं होता है, मगर तब भी आपकी स्पीच को स्पेसिफ़िक होना ही चाहिए। जैसे कि, “मैं कार्ब्युरेटर्स के संबंध में बात करने वाला हूँ” बहुत अस्पष्ट बात है। स्पेसिफ़िक होने के लिए आपको कहना होगा “आज मेरा उद्देश्य यह एक्सप्लेन करना है कि वेरियबल चोक कार्ब्युरेटर को किस तरह से खोला जा सकता है।”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने ऑडिएंस को...
    अपने ऑडिएंस को मनाने पर नहीं, बल्कि उन्हें जानकारी देने पर फ़ोकस करिए: यह ध्यान रखिएगा कि इन्फॉर्मेटिव स्पीच का उद्देश्य अपने ऑडिएंस को किसी दावे को स्वीकार करने के लिए मनाना नहीं होता है। इसलिए किसी तर्क का निर्माण करने या भावनाओं को अपील करने की जगह, एक ऑब्जेक्टिव स्पीच दीजिये जिसमें आपकी विषयवस्तु को स्पष्ट रूप से बताया गया हो। इसका अर्थ है कि आपके ऑर्गनाइज़ेशन तथा भाषा को तार्किक होने की जगह स्टेप बाई स्टेप होना चाहिए।[६]
    • जैसे कि, कोई स्पीच जो ऑडिएंस को किसी विशेष राजनैतिक पक्ष को सपोर्ट करने के उद्देश्य से दी जाएगी, अधिक संभावना यही है कि उसमें पैथोज़ (pathos) के ऐसे उदाहरण, या मनाने की ऐसी बातें शामिल होंगी जो ऑडिएंस की भावनाओं को अपील कर सकें।
    • वहीं दूसरी ओर, पिचर पौधों को किस तरह उगाया जाये विषय पर दी गई इन्फॉर्मेटिव स्पीच में स्पष्ट, ऑब्जेक्टिव स्टेप्स प्रस्तुत किए जाएँगे। उसमें यह तर्क देने की कोशिश नहीं की जाएगी कि पिचर पौधे कितने अच्छे होते हैं, और न ही उसका उद्देश्य होगा कि ऑडिएंस को पिचर पौधों को उगाने के लिए मनाया जाये।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी स्पीच को ड्राफ़्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी स्पीच डेलीवर...
    अपनी स्पीच डेलीवर करने के लिए अपने बोलने की सीधी-सादी आउटलाइन बना लीजिये: जब आप पूरी सेंटेन्स आउटलाइन बना लें, तब उसे काट छाँट कर उसमें से निकाल एक स्केलेटन आउटलाइन बना लीजिये। स्केलेटन आउटलाइन में पूरे वाक्यों की जगह छोटे-छोटे शब्द तथा वाक्यों के हिस्से होते हैं। आप बोलने की आउटलाइन को नोटकार्ड्स पर लिख सकते हैं तथा स्पीच डेलीवर करते समय, उनका इस्तेमाल ख़ुद को ट्रैक पर बनाए रखने के लिए कर सकते हैं।[७]
    • शब्दशः पढ़ते जाने की जगह याद किए गए रिमार्क्स को डेलीवर करना अधिक एंगेजिंग होता है। बोलने की आउटलाइन का एक सेक्शन इस तरह का हो सकता है:

      III. हेल्थी लिविंग पर वाईएमसीए का फ़ोकस
       A. सम्पूर्ण स्वास्थ्य के प्रति कमिटमेंट: शरीर और दिमाग़ दोनों में
       B. ऐसे प्रोग्राम जो कामिटमेंट को सपोर्ट करते हैं
        1. वार्षिक किड्स डे
        2. फ़िटनेस फ़ैसिलिटीज़
        3. क्लासेज़ तथा समूह एक्टिविटीज़
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंट्रोडक्शन में हुक,...
    इंट्रोडक्शन में हुक, थीसिस, तथा अपनी स्पीच के रोड मैप को शामिल करिए: स्पीच को किसी ध्यान आकर्षित करने वाली डिवाइस, जैसे एनेक्डोट, रेटोरिकल प्रश्न, या कोट (quote) से शुरू करना काफ़ी कॉमन है। जब ऑडिएंस का ध्यान आपके ऊपर केन्द्रित हो जाये, तब अपनी थीसिस उनको बताइए, उसके बाद उन पॉइंट्स को प्रीव्यू करिए जिनको आपकी स्पीच में कवर किया जाना है।[8]
    • उदाहरण के लिए, आप शुरुआत में कह सकते हैं, “क्या कभी आपको अचंभा होता है कि कोई फ़िगर स्केटर, किस प्रकार कूद सकता है, ट्विस्ट कर सकता है और फिर आइस स्केट के उस पतले ब्लेड पर लैंड कर सकता है? अब मैं, उचित तकनीक से ले कर, लागू होने वाले फ़िजिकल फोर्सेज़, तक के संबंध में एक्सप्लेन करूंगा कि किस प्रकार विश्व-क्लास स्केटर्स आश्चर्यजनक छलाँगे तथा स्पिन्स करते हैं।”
    • जब एक बार आप अपना उद्देश्य स्थापित कर लें, तब अपनी स्पीच को प्रीव्यू करिए: “छलांग लगाने के बेसिक टेक्निकल पक्षों का विवरण देने के बाद मैं छलांगों तथा स्पिन्स की फ़िज़िक्स को डिस्कस करूंगा। अंततः, मैं 6 तरीकों के स्पिन्स को एक्सप्लेन करूंगा तथा क्लारिफ़ाई करूंगा कि कुछ छलाँगें दूसरी छलांगों की अपेक्षा अधिक कठिन क्यों होती हैं।”
    • कुछ लोग इंट्रोडक्शन से पहले स्पीच की बॉडी लिखना पसंद करते हैं। वहीं कुछ दूसरे लोगों के लिए इंट्रो पहले लिख लेने से उन्हें यह समझने में सहायता मिलती है कि शेष स्पीच को किस तरह से ऑर्गनाइज़ किया जाये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने मुख्य विचारों...
    अपने मुख्य विचारों को लॉजिकली ऑर्गनाइज़्ड बॉडी के रूप में प्रस्तुत करिए: अगर आप अपने ऑडिएंस को किसी प्रोसेस के संबंध में बता रहे हों, तब उन स्टेप्स को विस्तार से बताइये जिनसे उसको पूरा किया जा सकता हो। इसकी जगह, अपने विचारों को स्पष्ट तथा लॉजिकल तरीके से ऑर्गनाइज़ करिए, जैसे कि या तो उनको प्रमुखता के क्रम में रखिए, या कारण और प्रभाव के क्रम में रखिए।[9]
    • जैसे कि, अगर आपकी स्पीच प्रथम विश्व युद्ध के कारणों के बारे में हो, तब युद्ध से पहले के नेशनलिज़्म की चर्चा से शुरुआत करिए। उसके बाद, आर्कड्यूक फर्दिनांद की हत्या को एक्सप्लेन करिए, और उसके बाद एक्सप्लेन करिए कि किस तरह एलाएंसेज प्रमुख प्लेयर्स को युद्ध में खींच लाये।
    • अपने एक विचार से दूसरे विचार तक स्मूथली ट्रांज़ीशन करिए ताकि आपके ऑडिएंस आपकी स्पीच को फॉलो कर सकें। उदाहरण के लिए, लिखिए, “अब जब हमने कवर कर लिया है कि किस तरह नेशनलिज़्म ने अंतर्राष्ट्रीय संघर्ष के लिए स्टेज सेट कर दिया, हम उस ईवेंट को इक्ज़ामिन कर सकते हैं जिसने डायरेक्टली प्रथम विश्व युद्ध को शुरू करवाया: आर्कड्यूक फर्दिनांद की हत्या।[10]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उपसंहार  में अपने मुख्य पॉइंट्स को रिव्यू करिए:
    अपनी स्पीच के ऑर्डर को इस तरह से सोचिए, “आप उन्हें जो बताने जा रहे हैं वह बताइये, बता दीजिये, और फिर उनको बताइये कि आपने उनको क्या बताया है।” उपसंहार में अपनी थीसिस तथा मुख्य विचारों को समराइज़ करिए, मगर उनको शब्दशः मत दोहराइए। इसके साथ ही, ऑडिएंस से कनेक्ट होने के लिए और अपने टॉपिक के महत्व को दिखाने के लिए, कोशिश करिए कि आप विषयवस्तु को उनके जीवन से रिलेट कर सकें।[11]
    • जैसे कि, उपसंहार में आप कह सकते हैं, “उन फ़ैक्टर्स को इक्ज़ामिन करने पर, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के लिए स्टेज सेट किया था, यह स्पष्ट होता है कि किस प्रकार इंटेन्स नेशनलिज़्म, संघर्ष की आग में तेल का काम करता है। उस विशाल युद्ध की एक शताब्दी के बाद भी नेशनलिज़्म तथा ग्लोबलिज़्म का संघर्ष इक्कीसवीं शताब्दी में भी अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को डिफ़ाइन करता ही रहता है।”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी स्पीच को...
    अपनी स्पीच को एडिट करने तथा याद करने के लिए पूरे ड्राफ़्ट को लिखिए: आपका पूरा सेंटेन्स ड्राफ़्ट एक रिसर्च पेपर की तरह होता है; उसमें आपकी स्पीच का प्रत्येक वाक्य शामिल होना चाहिए। यह तो बेसिकली एक स्क्रिप्ट होती है जिसमें आपके इंट्रोडक्शन, बॉडी तथा उपसंहार को इसलिए ऑर्गनाइज़ किया गया होता है, ताकि उसमें रिवीज़न किया जा सके, और आप प्रेज़ेंटेशन को याद कर सकें।[12]
    • आम तौर पर स्पीचेज़ को शब्दशः नहीं पढ़ा जाता है। उसकी जगह, आपको स्पीच को याद करना चाहिए और उसकी बेयर बोन्स आउटलाइन का इस्तेमाल करके ट्रैक पर बने रहिए।

    जानकारी के ओवरलोड को अवॉइड करिए: जब आप अपनी स्पीच कंपोज़ करें तब लिखते समय उसे बोल कर पढ़ते जाइए। अपने वाक्य स्ट्रक्चर को सिम्पल और स्पष्ट रखने पर फ़ोकस करिए। अगर आपकी भाषा बहुत जटिल होगी, तब आपके ऑडिएंस को उसे समझने में बहुत कठिनाई होगी।[13]

विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी डेलीवरी को परफेक्ट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नोटकार्ड्स पर मुख्य...
    नोटकार्ड्स पर मुख्य पॉइंट्स तथा ऐसे क्यूज़ (cues) लिखिए जिनसे स्पीच देने में सहायता मिले: इंट्रोडक्शन, प्रमुख पॉइंट्स, तथा उपसंहार को शब्दशः याद कर लेना बुद्धिमत्ता होती है। बशर्ते कि आपके टीचर ने ही ऐसा करने को न कहा हो, लगता नहीं है कि आपको पूरी स्पीच को शब्दशः याद करने की ज़रूरत होती है। पूरी तरह से रटी रटाई स्पीच देना बहुत स्टिफ़ (stiff) लग सकता है, इसलिए केवल उसके ऐसे कंटेंट्स को याद कर लीजिये जिनकी सहायता से आप अपने विचारों को स्पष्टता से और कंसिस्टेंटली समझा सकें।[14]
    • हालांकि सामान्यतः थोड़े बहुत अलग फ़्रेज़ इस्तेमाल करने से कोई बड़ा फ़र्क नहीं पड़ता है, मगर कोशिश करिए कि आप जहां तक हो सके वहाँ तक, अपनी पूरी आउटलाइन से ही स्टिक करिए। अगर आप उसे बहुत इधर-उधर जाएँगे, या अनेक अतिरिक्त शब्द बीच में डाल देंगे, तब हो सकता है कि आप अपनी दी हुई समय सीमा से आगे बढ़ जाएँ।
    • इस बात का ध्यान रखिएगा कि आपकी बोलने की आउटलाइन आपको फ़ोकस्ड रहने में मदद करेगी। जहां तक बात कोट्स तथा आंकड़ों की है, क्विक रेफरेंस के लिए उनको नोटकार्ड्स में लिख लेने में कोई हर्ज नहीं है।

    याद करने के लिए सलाह: अपनी स्पीच को छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़ लीजिये, और उसको एक-एक सेक्शन करके उसको याद कर लीजिये। पहले एक वाक्य को याद कीजिये, जब आप कॉन्फिडेंट महसूस करें, तब अगली पर जाइए। धीरे-धीरे लंबे पैसेजेज़ की तब तक प्रैक्टिस करते रहिए जब तक आपको अपनी स्पीच बिलकुल ज़बानी याद न हो जाये।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आई कॉन्टेक्ट, जेश्चर्स...
    आई कॉन्टेक्ट, जेश्चर्स तथा अच्छे पोश्चर्स से कॉन्फ़िडेंस प्रोजेक्ट करिए: प्रमुख शब्दों तथा विचारों पर ज़ोर देने के लिए हाथों के जेश्चर्स का इस्तेमाल करिए, और ऑडिएंस को एंगेज करने के लिए नैचुरल आई कॉन्टेक्ट करिए। किसी एक दिशा में ब्लैंकली देखते रहने की जगह अपनी निगाह को प्रत्येक 5 या 10 सेकंड के लिए इधर-उधर देखते रहिए।[15]
    • स्लाउच करने की जगह, कंधे पीछे करके सीधे खड़े होइए। कॉन्फ़िडेंस प्रोजेक्ट करने के साथ ही, अच्छे पोश्चर से आपको अपनी आवाज़ को सपोर्ट करने के लिए गहरी सांस लेने में सहायता मिलती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शीशे के या...
    शीशे के या किसी दोस्त के सामने अपनी स्पीच की प्रैक्टिस करिए: जब आप अपनी स्पीच को याद कर लें, तब अपनी डेलीवरी को जितना हो सके उतना एंगेजिंग बनाइये। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप कॉन्फिडेंट तथा नैचुरल दिखें आपको स्वयं को शीशे में देखना चाहिए या रिकॉर्ड करना चाहिए। दूसरी ओपिनियन लीजिये और किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से कहिए कि वे आपको देखें तथा उनसे कहिए कि वे आपको फीडबैक ऑफर करें।[16]
    • उनसे कहिए कि वे उन स्पॉट्स को पॉइंट आउट करें जो ड्रैग्ड लगें या डिसऑर्गनाइज़्ड लगें। उनसे पूछिये कि क्या आपका टोन एंगेजिंग है, क्या आपने अपनी बॉडी लैंगवेज का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया है, और क्या आपके वॉल्यूम, पिच, और पेसिंग में कुछ परिवर्तन लाने की आवश्यकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सुनिश्चित करिए कि आप समय सीमा के अंदर ही रहें:
    जब आप अपनी स्पीच की प्रैक्टिस कर रहे हों, तब ख़ुद को टाइम करने के लिए, स्टॉपवॉच या सेल फ़ोन ऐप का इस्तेमाल करिए। स्पष्ट बोलिए और हड़बड़ी करना अवॉइड करिए, और अगर जो आपके इंस्ट्रक्टर ने सेट किया हो, तब स्पीच को समय सीमा के अंदर ही रखने की कोशिश करिए।[17]
    • अगर आप समय सीमा से आगे बढ़ ही जाते हों, तब अपनी पूरी सेंटेन्स आउटलाइन को रिव्यू करिए। कुछ भी फ़ालतू हो तो उसको हटा दीजिये और जटिल फ़्रेज़ेज़ को सिम्प्लीफ़ाई कर दीजिये। अगर आपकी स्पीच पर्याप्त लंबी नहीं है, तब उन एरियाज़ को देखिये, जहां पर कुछ और डिटेल दी जा सके, या बॉडी में एक और सेक्शन को शामिल करने का विचार करिए।
    • बस यह सुनिश्चित करिए कि आप जो भी कंटेन्ट शामिल करें वह रेलिवेंट हो। जैसे कि, अगर नेशनलिज़्म तथा प्रथम विश्वयुद्ध पर आपकी स्पीच 2 मिनट छोटी हो, तब आप यह बताने के लिए एक सेक्शन उसमें शामिल कर सकते हैं कि किस तरह कुछ खास देशों में, जिनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया-हंगरी, तथा सर्बिया शामिल हों, नेशनलिज़्म मैनीफेस्ट होता है।

सलाह

  • आप जितना सोचते हैं, आप शायद इन्फॉर्मेटिव स्पीचेज़ के बारे में उससे अधिक जानते हैं! अगर आपने कभी अपने पेरेंट्स को स्कूल में बिताए हुये अपने दिन के बारे में बताया है या कभी किसी दोस्त को समझाया है कि चिकन नूडल सूप कैसे बनाया जाता है, तब तो शायद आपके पास पहले से ही इन्फॉर्मेटिव स्पीच देने का अनुभव है!
  • अगर आप कभी नर्वस हो जाएँ, रिलैक्स होने की कोशिश करिए, तब गहरी सांस लीजिये, और शांति देने वाली सीनरी की कल्पना करिए। याद रखिए, चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। बस मैटीरियल के बारे में जान कर और प्रैक्टिस कर, अपने आप को सफलता के लिए सेट अप करिए।
  • जब आप अपनी स्पीच तैयार कर रहे हों, तब अपने ऑडिएंस को ध्यान में रखिए, और अपनी स्पीच को उन लोगों के हिसाब से बना लीजिये जिनको आप एड्रेस करने वाले हों।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lynn Kirkham
सहयोगी लेखक द्वारा:
पब्लिक स्पीकिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lynn Kirkham. लिन किर्कहम एक प्रोफेशनल पब्लिक स्पीकर और Yes You Can Speak के फॉउंडर हैं, जो सैन फ़्रांसिस्को बे एरिया में स्थित एक पब्लिक स्पीकिंग एजुकेशनल बिजनेस है, जहां हजारों प्रोफेशनल्स को तैयार किया जाता है कि वे जिस भी स्थिति में हों – जॉब के लिए इंटरव्यू, TEDx के लिए या बड़ी कॉन्फ्रेंस के प्लेटफॉर्म में बोर्डरूम संवाद के लिए, वहाँ पर कमांड अपने हाथ में ले सकें। लिन को पिछले चार सालों तक आधिकारिक TEDx बरकली स्पीकर कोच के रूप में चुना गया था और उन्होंने गूगल, फ़ेसबुक, इंटुइट, जेनेंटेक, इंटेल, VMware और अन्य के अधिकारियों के साथ काम किया है। यह आर्टिकल १,२१९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?