कैसे आग को कलरफुल बनाएँ (Make Colored Fire)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपने ज़्यादातर फायरप्लेस में या फिर कैंपफायर में पीली और ऑरेंज कलर की आग को जलते हुए देखा होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि आग जलाने की लकड़ी में नमक रहता है। दूसरे केमिकल्स मिलाकर आप आग की लपटों के कलर को खास मौकों के हिसाब से बदल सकते हैं या फिर कलर के पैटर्न बदलकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। आप आग की लपटों में केमिकल्स फैला के, केमिकल्स वाले वेक्स केक बनाकर या फिर लकड़ी को पानी और केमिकल सलुशन में सोखकर कलरफुल आग जला सकते हैं। कलरफुल आग जलाना मजेदार हो सकता है, लेकिन आग और केमिकल सब्सटेन्स के साथ में काम करते समय हमेशा बहुत सावधानी बरतें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

केमिकल्स को चुनना (Choosing the Chemicals)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिसाइड करें कि...
    डिसाइड करें कि आप आपकी आग में कौन सा कलर पाना चाहते हैं: वैसे तो आप आग के कलर की कितनी ही वेराइटी को चुन सकते हैं, लेकिन जरूरी है कि आप पहले उन कलर्स को चुन लें, जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हैं, ताकि आप उन कलर के लिए इस्तेमाल करने लायक सही केमिकल्स चुन सकें। आप आग के कलर को ब्लू, फिरोजी (turquoise), रेड, पिंक, ग्रीन, ऑरेंज, पर्पल, यलो या व्हाइट भी बना सकते हैं।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हर एक केमिकल...
    हर एक केमिकल के द्वारा बनने वाले कलर की पहचान करें: आग की लौ को आपका मनपसंद कलर देने के लिए, आपको सही केमिकल्स चुनने होंगे। आपको उन्हें पाउडर के फॉर्म में इस्तेमाल करना चाहिए और क्लोरेट्स (chlorates), नाइट्रेट्स (nitrates) या परमैंगनेट्स (permanganates) का इस्तेमाल न करें, जो कि जलाने पर हानिकारक बाइप्रॉडक्ट हो सकते हैं।[२]
    • नीली लौ बनाने के लिए, कॉपर क्लोराइड (copper chloride) या कैल्शियम क्लोराइड (calcium chloride) इस्तेमाल करें।
    • फिरोजी रंग के लिए, कॉपर सल्फेट (copper sulfate) इस्तेमाल करें।
    • लाल आग के लिए, स्ट्रोंटियम क्लोराइड (strontium chloride) इस्तेमाल करें।
    • पिंक कलर की आग के लिए, लिथियम क्लोराइड (lithium chloride) इस्तेमाल करें।
    • लाइट ग्रीन आग के लिए, बोरेक्स (borax) इस्तेमाल करें।
    • हरे कलर की आग के लिए फिटकिरी (alum) इस्तेमाल करें।
    • ऑरेंज आग के लिए सोडियम क्लोराइड (sodium chloride) इस्तेमाल करें।
    • पर्पल आग के लिए (potassium chloride) इस्तेमाल करें।
    • पीली आग जलाने के लिए सोडियम कार्बोनेट (sodium carbonate) इस्तेमाल करें।
    • सफेद लौ जलाने के लिए मैग्निशियम सल्फेट (magnesium sulfate) इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपकी जरूरत के अनुसार केमिकल्स खरीद लें:
    आग को कलर देने वाले कुछ केमिकल्स तो घरों में इस्तेमाल होने वाली कुछ कॉमन चीजें ही होते हैं, इसलिए आप इन्हें ग्रोसरी, हार्डवेयर या गार्डन सप्लाई स्टोर्स से खरीद सकते हैं। बाकी के केमिकल्स को आप केमिकल सप्लाई स्टोर्स से, फायरप्लेस स्टोर से, फायरवर्क सप्लायर से या फिर ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।[३]
    • कॉपर सल्फेट को प्लम्बर्स के द्वारा पेड़ की जड़ खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आप इसे ज़्यादातर हार्डवेयर या होम इंप्रूवमेंट स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
    • टेबल साल्ट (table salt) ही सोडियम क्लोराइड होता है, इसलिए आप इसे किसी भी ग्रोसरी स्टोर से खरीद सकते हैं।
    • पोटेशियम क्लोराइड को एक वॉटर सॉफ्टनर साल्ट की तरह इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आप इसे ज़्यादातर किसी भी हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं।
    • बोरेक्स का इस्तेमाल अक्सर कपड़े धोने में किया जाता है, इसलिए आप इसे ज़्यादातर ग्रोसरी स्टोर के लौंड्री सेक्शन में पा सकते हैं।
    • मैग्निशियम सल्फेट को एप्सम साल्ट (epsom salts) में पाया जाता है, तो आप इसे किसी भी मेडिकल स्टोर और फार्मेसी से खरीद सकते हैं।
    • कॉपर क्लोराइड, कैल्शियम क्लोराइड, स्ट्रोंटियम क्लोराइड, लिथियम क्लोराइड, सोडियम कार्बोनेट और फिटकिरी को किसी भी केमिकल सप्लाई स्टोर, फायरप्लेस शॉप, फायरवर्क्स सप्लायर से या ऑनलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आग पर केमिकल्स डालना (Sprinkling Chemicals on a Fire)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कैंपफायर जलाएँ:
    केमिकल्स को सीधे आग के ऊपर डालना कैंपफायर पर ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है। आग को तब तक के लिए जलने दें, जब तक नीचे लाल चिंगारी सुलग जाए और उसकी लपटें थोड़ी सेई धीमी हो जाएँ।[४]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, आग की लौ को करीब 1 फुट (30 cm) ऊंचा रहना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चिंगारी के ऊपर...
    चिंगारी के ऊपर बहुत थोड़ी सी मात्रा में केमिकल फैलाएँ: केमिकल को टेस्ट करने के लिए और चेक करने के लिए इससे कुछ उल्टा रिएक्शन तो नहीं हो रहा है, पहले एक चुटकी मात्रा ही इस्तेमाल करें। खुद को बचाने के लिए, पाउडर को आग में डालते समय थोड़ा सा दूर खड़े रहने का ध्यान रखें।[५]
    • केमिकल को सीधे आग के ऊपर बीच में फेंकने की बजाय, आग की किनार पर फैलाएँ। ये आग की एक बड़ी और खतरनाक लौ को उठने के रिस्क को कम कर देता है।
    • आग में केमिकल्स डालते समय सेफ़्टी ग्लासेस और फायर-रजिस्टेंट ग्लव्स पहनें।
    • इनमें से कई तरह के केमिकल्स से बनने वाली स्मोक या धुआँ, खासतौर से साँस लेने में तकलीफ वाले लोगों के लिए बहुत सीरियस इरिटेंट हो सकता है। केमिकल्स को आग पर डालते समय प्रोटेक्टिव ब्रीदिंग मास्क पहनें और धुआँ किस तरफ जा रहा है, उसके ऊपर भी अपनी नजर रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब तक कि...
    जब तक कि रंग बदल नहीं जाता, तब तक केमिकल्स मिलाते रहें: केमिकल के पहले छिड़काव की वजह से शायद आग का कलर नहीं बदलेगा, इसलिए जब तक कि आपको चेंज दिखना शुरू नहीं हो जाता, तब तक आपको और केमिकल मिलाते जाना चाहिए। ज़्यादातर मामलों में, कलर चेंज के नजर आने में कुछ मिनट तक का समय लग सकता है।[६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

वेक्स केक बनाना (Making Wax Cakes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पैराफिन वेक्स (paraffin...
    पैराफिन वेक्स (paraffin wax) को एक डबल बोइलर (double boiler) में पिघलाएँ: स्टोव के ऊपर मीडियम हीट पर रखे पानी के एक बर्तन पर एक हीटप्रूफ कटोरा रखें। उसमें पैराफिन वेक्स के कुछ पीस डालें और उनके पूरी तरह से पिघलने तक उन्हें गरम होने दें।[७]
    • आप चाहें तो किसी ग्रोसरी स्टोर से केनिंग वेक्स ला सकते हैं या फिर पुरानी मोमबत्ती की वेक्स भी ले सकते हैं।
    • वेक्स को सीधी आंच के ऊपर मत पिघलाएँ, नहीं तो उसमें आग लग जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 केमिकल पाउडर मिलाएँ:
    जैसे ही वेक्स पूरी पिघल जाए, फिर उसे डबल बोइलर से निकाल लें। उसमें 1 से 2 चम्मच या 15 से 30 ग्राम केमिकल मिलाएँ और उसके वेक्स के साथ में पूरी तरह से मिलने तक मिक्स करते रहें।[८]
    • अगर आप वेक्स में सीधे केमिकल नहीं मिलाना चाहते हैं, तो फिर आप उन्हें एक ड्रायर शीट में फ़ोल्ड कर सकते हैं और फिर बने हुए बंडल के निचले भाग को उस बर्तन में रख सकते हैं, जिसमें आप वेक्स डालने का प्लान कर रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मिक्स्चर को हल्का...
    मिक्स्चर को हल्का सा ठंडा करें और उसे पेपर कप में निकाल लें: केमिकल को वेक्स में मिक्स करने के बाद, उसे 5 से 10 मिनट के लिए ठंडा होने दें। जब वो लिक्विड के फॉर्म में ही हो, तभी उसे पेपर कपकेक रैपर में डालकर केक बना लें।[९]
    • आप चाहें तो वेक्स केक बनाने के लिए छोटे पेपर कप या कार्डबोर्ड कार्टन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वेक्स को सेट हो जाने दें:
    जैसे ही पेपर कपकेक रैपर में पैराफिन वेक्स आ जाए, फिर उसे वेक्स के फिर से जमने तक बाहर ही रहने दें। उसे पूरी तरह से सेट होने में कुछ एक घंटे का ही समय लगेगा।[१०]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वेक्स केक को जलती हुई आग में डालें:
    जब वेक्स केक जम जाए, उनमें से एक को उसके पेपर रैपर में से निकालें। उसे जल रही आग के सबसे गरम भाग पर डाल दें और वेक्स के पिघलने के साथ ही, आग की लौ का कलर बदल जाएगा।[११]
    • आप चाहें तो आग में एक ही बार में अलग-अलग केमिकल से बने से एक से ज्यादा वेक्स केक को भी डाल सकते हैं, लेकिन उन केक को आग के अलग-अलग भाग में डालें।
    • वेक्स केक कैंपफायर या फायरप्लेस में अच्छी तरह से काम करता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

लकड़ी को केमिकल में सोखना (Soaking Wood in Chemicals)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सूखी, हल्की आग...
    सूखी, हल्की आग जलाने की चीजें (लकड़ियाँ बगैरह) इकट्ठी करें: लकड़ी के आइटम, जैसे की पपड़ी, लकड़ी के निकले छिलके, पाइन कोन और किंडलिंग (आग जलाने की चीजें) अच्छे ऑप्शन होते हैं। आप चाहें तो न्यूजपेपर को भी रोल करके यूज कर सकते हैं।[१२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 केमिकल को पानी में घोल दें:
    एक प्लास्टिक के कंटेनर में करीब 500 ग्राम आपके चुने हुए केमिकल को प्रति 4 लीटर पानी के हिसाब से मिलाएँ। पाउडर को ज्यादा तेजी से घुलने में मदद के लिए अच्छी तरह से मिलाएँ। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, पानी के एक कंटेनर के लिए एक ही केमिकल का इस्तेमाल करें।[१३]
    • आप एक ग्लास कंटेनर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मेटल कंटेनर का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये केमिकल के साथ मिलकर रिएक्ट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आपके ग्लास कंटेनर को आपकी कैंप वाली जगह पर या फिर आग वाली जगह पर गिरने या टूटने न दें।
    • केमिकल सलुशन को मिलाते समय सेफ़्टी ग्लासेस, रबर ग्लव्स और प्रोटेक्टिव मास्क या रेस्पिरेटर पहनना न भूलें।
    • केमिकल सलुशन को बाहर मिक्स करना ठीक रहता है, क्योंकि कुछ केमिकल्स शायद आपके काम के एरिया पर दाग छोड़ सकते हैं या फिर नुकसानदेह गैस भी छोड़ सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लकड़ी के इस...
    लकड़ी के इस मटेरियल को एक दिन के लिए केमिकल सलुशन में ही सोखने के लिए छोड़ दें: एक पुराने आइस कूलर या फिर प्लास्टिक स्टोरेज टब के जैसे एक बड़े कंटेनर में केमिकल सलुशन को निकाल लें। अपने लकड़ी के मटेरियल को सलुशन में डालने के पहले उसे एक मैश बैग (जैसे कि आलू प्याज वाले बैग) में रखें। बैग को ईंट या किसी हैवी चीज से भारी करें और फिर लकड़ी को 24 घंटे के लिए केमिकल सलुशन में ही सोखने दें।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मैश बैग को...
    मैश बैग को मिक्स्चर से निकाल लें और लकड़ी को सूखने दें: बैग को केमिकल सलुशन से निकालकर, उसे ड्रेन होने के लिए कुछ देर के लिए एक कंटेनर के ऊपर ही रहने दें। अब, लकड़ी के पीस को न्यूजपेपर की एक शीट पर रखें या फिर उन्हें एक हवा वाल लोकेशन में सूखने के लिए टांग दें और अगले 24 घंटे या और समय के लिए उन्हें सूखने दें।[१५]
    • लकड़ी को केमिकल सलुशन से बाहर निकालते समय प्रोटेक्टिव ग्लव्स पहनना न भूलें।
    • अगर आप लकड़ी के पीस को सूखने नहीं देंगे, तो आपको उससे आग जलाने में बहुत मुश्किल जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 केमिकल से ट्रीट की लकड़ी को आपकी आग में जलाएँ:
    कैंपफायर बनाएँ या फिर आपके फायरप्लेस में आग जलाएँ। जब आग धीमी आंच में जलने लग जाए, फिर ट्रीट किए मटेरियल को आग में डालें और जब तक कि कलरफुल आग न जलने लग जाए, तब तक उसे कुछ मिनट के लिए जलने दें।[१६]
    • अगर आप लकड़ी को इंडोर फायरप्लेस में या फिर कैंपफायर टेंट में जला रहे हैं, तो पहले सुनिश्चित कर लें कि चिमनी, फ्लू और डैम्पर सही तरीके से काम कर रहे हैं, ताकि आपको अच्छा वेंटीलेशन मिल जाए।

सलाह

  • कुछ लकड़ियाँ बिना केमिकल एड किए भी कलरफुल आग ही देंगी। ओशन या समुद्री एरिया की ड्रिफ्टवुड (Driftwood) से पर्पल और ब्लू आग निकलती है। अगर करीब 4 साल के लिए एज किया जाए, तो एप्पलवुड से मल्टी-कलर फ्लेम निकलेगी।
  • जब आप आग को कलर दें, तब सुनिश्चित करें कि आप सेफ़्टी ग्लासेस और ग्लव्स जैसे सेफ़्टी गियर पहने हैं।

चेतावनी

  • सभी केमिकल्स को उनके पैकेट पर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार ही हैंडल करें। यहाँ तक कि सोडियम क्लोराइड जैसे केमिकल, जिनसे कोई नुकसान नहीं होता, इनसे भी स्किन इरिटेशन हो सकती है या फिर बहुत ज्यादा झुलस सकते हैं।
  • ज्वलनशील केमिकल्स को प्लास्टिक या ग्लास के बने एक एयरटाइट कंटेनर में रखें। बच्चों और पालतू जानवरों को इन केमिकल्स के करीब मत आने दें।
  • अगर फायरप्लेस में केमिकल्स एड कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि ये अच्छे हवा वाले एरिया में है, ताकि आपका घर केमिकल के धुएँ से न भरे।
  • आग कोई खेलने की चीज नहीं है और इसे कभी भी इस तरह से नहीं समझना चाहिए। आप भी इस बात को जानते ही होंगे, कि आग बहुत खतरनाक होती है और ये बहुत तेजी से बहुत ज्यादा फैल जाती है। हमेशा पास में फायर एक्स्टिंगुशर (fire extinguisher) या फिर बहुत सारा पानी जरूर रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • केमिकल्स
  • वेक्स या पैराफिन
  • कॉफी केन
  • कुकिंग पेन
  • पानी
  • मफिन या कप केक के लिए पेपर रैपर्स
  • लकड़ी, पाइन कोन, न्यूजपेपर
  • ग्लास या प्लास्टिक कंटेनर
  • सेफ़्टी ग्लासेस
  • रबर ग्लव्स
  • फेस मास्क या रेस्पिरेटर
  • केमिकल्स और वेक्स के साथ काम करते समय खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए एप्रन या स्मॉक (smock)
  • मैश बैग
  • ईंट या पत्थर

विकीहाउ के बारे में

Anthony "TC" Williams
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल लैंडस्केपर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Anthony "TC" Williams. ऍंथोनी "TC" विलियम्स आयडाहो सिटी में प्रोफेशनल लैंडस्केपर हैं। एंथोनी एक्वा कंजर्वेशन लैंडस्केप & इरिगेशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं, जो आयडाहो रजिस्टर्ड लैंडस्केप बिजनेस इकाई है। यह आर्टिकल २,८६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?