कैसे असबाब पर से कैट या डॉग की यूरिन की बदबू हटायें (Remove the Smell of Cat or Dog Urine from Upholstery)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

घर में पेट्स होते हैं तो रौनक रहती है और सबको खुशी मिलती है। लेकिन उनकी देखभाल करने और घर में सफाई रखने का काम काफी बढ़ जाता है जिसकी वजह से आप कभी-कभी परेशान हो जो जाते हैं। खासतौर से, यदि आपकी कैट या डॉग को सोफे, आराम करने की कुर्सियों, और अन्य असबाब वाले फर्नीचर पर यूरिन पास करने की आदत पड़ जाती है। ये ज्यादातर तब होता है जब पेट्स कम उम्र के होते हैं और उनको ठीक से बाहर जाकर लिटिर बॉक्स में यूरिन पास करनी की ट्रेनिंग नहीं दी गयी होती है। लेकिन अगर आपका पेट अचानक अनुचित जगहों पर मल-मूत्र पास करने लगे तो हो सकता है कि वह बीमार हो। ऐसे में आपको उसे एक जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। कारण चाहें जो भी हो, पेट्स की यूरिन और उसकी गंध को साफ करना ज़रूरी है ताकि वे आपके असबाब को फिर से गंदा न करें।[१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

एंजाइम वाला क्लीनर (Enzymatic Cleaner) यूज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गंदे स्पॉट का जल्दी से जल्दी पता लगायें:
    यदि आपके पेट की यूरिन असबाब में गहराई तक, या लकड़ी के फ्रेम के अंदर चली जाएगी तो उसे हटाना बहुत मुश्किल होगा। ज्यादातर आप आसानी से एक गंदे स्पॉट को खोज सकते हैं। नहीं तो, इन उपायों को आजमायें -
    • अपनी नाक इस्तेमाल करें: पेट्स की यूरिन की एक अलग बदबू होती है और अक्सर अमोनिया जैसी होती है।[२]
    • एक ब्लैकलाइट (blacklight) इस्तेमाल करें: पेट्स की यूरिन में कुछ केमिकल गुण होते हैं जिनकी वजह से वह ब्लैकलाइट में दिखाई देती है। इतना ही नहीं, यूरिन के गंध उत्पन्न करने वाले केमिकल के कारण उसके सूखे और कई दिन पुराने दाग भी दिखते हैं। आप उन जगहों के चारोंओर चौक से निशान बनायें या वहां पर चिपकने वाले कागज़ (sticky notes) चिपकाएँ ताकि जब आप ब्लैकलाइट को ऑन करें तो उनको साफ कर सकें।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यूरिन को पेपर टॉवल्स या अखबार से सोखें:
    आप ग्लव्स पहनें और पेपर टॉवल्स या अखबार से असबाब पर से जितना ज्यादा यूरिन को सोखना संभव हो उतना सोखें। सोखते समय आप उनको असबाब पर कसके और गहराई तक दबाएं।[४]
    • सोखने के बाद आप उस पेपर टॉवल या अखबार को किसी ऐसी जगह पर रख सकते हैं जहाँ आप चाहते हैं कि आपके पेट्स यूरिन पास करें। इस तरह आप अपने पेट्स की यूरिन की गंध को एक उचित जगह पर पहुंचा कर उन्हें एक सकारात्मक तरीके से बताएँगे कि उनको कहाँ यूरिन पास करनी चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गंदे स्पॉट को एक एंजाइम वाले क्लीनर से तर करें:
    आप उसे 10-15 मिनट तक यूँ ही छोड़ दें। फिर तौलिये, पेपर टॉवल्स, या अख़बारों से ज्यादा से ज्यादा क्लीनर को सोखें। उसके बाद उस जगह को सूखने दें।[५]
    • यदि पहली बार एंजाइम वाले क्लीनर को यूज़ करके दाग और बदबू से छुटकारा न मिले तो आप इस स्टेप को दोहराएँ।
    • यूरिन जिन चीजों से बनी है उनके केमिकल बौंड्स को तोड़ने के लिए एंजाइम्स की ज़रूरत होती है।[६]उदाहरण के तौर पर, जब एक पेट यूरिन पास करता है तो उसके यूरिन में जो यूरिया होता है उसके विघटित होने से एक बैक्टीरिया निकलता है जो यूरिन की खास गंध को उत्पन्न करता है। अगर यूरिन को ज्यादा समय तक विघटित होने के लिए छोड़ दिया जाता है तो उसकी गंध बदतर हो जाती है। अच्छी बात ये है कि यूरिन में पाए जाने वाले अधिकांश केमिकल पानी और घरेलु डिटर्जेंट्स से हटाये जा सकते हैं। पर उसके अंदर मौजूद यूरिक एसिड पानी में नहीं घुलती है और उसे विघटित करने के लिए एंजाइम की आवश्यकता होती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब तक क्लीनर...
    जब तक क्लीनर का असर होता है और वह सूखता है तब तक उस जगह को ढक कर रखें: कुछ लोग जिनके घर में पेट्स होते हैं, उस जगह को हल्के से एक एल्युमीनियम फॉयल से ढक देते हैं या वहां पर अपनी लॉन्ड्री बास्केट को उल्टा करके रख देते हैं ताकि उनके पेट्स वहां पर दोबारा यूरिन पास न करें। इससे फैमिली मेम्बर्स को भी पता रहता है कि उन्हें दाग पर बैठना, या पैर नहीं रखना चाहिए जब तक वह सूख नहीं जाता है।[७]
    • दाग को ठीक से सूखने में काफी समय लग सकता है, कई दिन भी लग सकते हैं, खासतौर से यदि दाग बहुत गहरा हो और उसे साफ करने के लिए ज्यादा एंजाइम वाला क्लीनर यूज़ किया गया हो।
    • अपने पेट्स को असबाब पर यूरिन पास करने से रोकने के लिए एल्युमीनियम फॉयल बहुत काम आता है। जब आपके पेट्स उसके ऊपर पैर रखते हैं तो उसमें से झनझनाने की आवाज़ आती है जो पेट्स को बिल्कुल पसंद नहीं है। वे इसकी वजह से डर भी सकते हैं और असबाब से हमेशा के लिए दूर रह सकते हैं।[८]
    • कुशन्स और तकियों को आप धूप में जितना ज्यादा देर रख सकते हैं रखें ताकि वे सूख जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अन्य तरीके इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 केवल एंजाइम वाले...
    केवल एंजाइम वाले क्लीनर्स यूरिन की गंध को पूरा-पूरा हटा सकते हैं, इसका कारण समझें: यूरिक एसिड को केवल एंजाइम की मदद से विघटित किया जा सकता है। खेद की बात है कि खाने वाला सोडा, सिरका, और साबुन गंध को केवल कुछ समय के लिए छिपा सकते हैं। अगर कोई स्पॉट गंदा होता है और उस समय आपके पास एंजाइम वाला क्लीनर नहीं है तो आप एक टेम्पररी तौर पर इन विकल्पों को यूज़ कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको उस जगह को एक एंजाइम वाले क्लीनर से साफ करना पड़ेगा।
    • कुछ समय के बाद, यूरिन की बदबू फिर से आने लगेगी। आपके पेट उसे सूंघकर पहचान लेंगें और उस जगह को यूरिन पास करने के लिए उचित समझेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खाने वाला सोडा और सिरका इस्तेमाल करें:
    जब इन दोनों चीजों को मिलाया जाता है तो सोडियम एसीटेट (sodium acetate) या नमक उत्पन्न होता है।[९] वह कड़े अवशेषों को हटाने के लिए एक अपघर्षक जैसे काम करता है। अकेले खाने वाला सोडा गंध को हटाने में सहायता करता है। केवल सिरका यूज़ करने से जगह स्वच्छ हो जाती है और वहां से जमी हुई गंदगी हट जाती है। इस क्लीनर को इस्तेमाल करने की कुछ स्टेप्स हैं -
    • किसी भी क्लीनिंग एजेंट को यूज़ करने से पहले आप असबाब पर से जितना ज्यादा यूरिन को सोख कर हटा सकते हैं उतना हटायें।
    • दाग पर खाने वाला सोडा छिडकें और उसे वहां पर 5 मिनट तक लगा रहने दें। सोडा दाग की बदबू को दूर कर देगा। [१०]
    • आप पानी और डिस्टिल्ड वाइट विनेगर को बराबर की मात्रा में एक स्प्रे बॉटल में मिलाएं। इसकी जगह आप एक कटोरा या कंटेनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • खाने वाले सोडे से ढके हुए दाग पर आप सिरके और पानी के मिक्सचर को सीधे स्प्रे करें या उंडेलें। उसे 5 मिनट के लिए यूँ ही छोड़ दें।
    • दाग को एक पेपर टॉवल या तौलिये से थपथपाकर सुखाएं।
    • सिरके को सावधानी से इस्तेमाल करें। आप उसमें पानी मिलाकर उसे पतला करें। उसे अकेले न यूज़ करें, खाने वाले सोडा के साथ ही उसका उपयोग करें।[११]केमिकल्स और सिरके की तेज़ गंध कुछ डॉग्स को उस जगह को दोबारा यूज़ करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है।[१२][१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड,...
    आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड, खाने वाला सोडा, और डिश डिटर्जेंट को मिलाएं: हाइड्रोजन पेरोक्साइड ऑक्सीडेशन के ज़रिये यूरिन में मौजूद कुछ खास केमिकल्स को विघटित करने में सहायता करता है। इस क्लीनर को इस्तेमाल करनी की कई स्टेप्स हैं -[१४]
    • किसी भी क्लीनिंग एजेंट को यूज़ करने से पहले आप असबाब पर से जितना ज्यादा यूरिन को सोख कर हटा सकते हैं उतना हटायें।
    • दाग पर खाने वाला सोडा छिडकें और उसे वहां पर 5 मिनट तक लगा रहने दें। सोडा दाग की बदबू को दूर कर देगा।
    • एक कटोरे में 1 छोटा चम्मच डिश डिटर्जेंट और आधा कप 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं।
    • आप एक तौलिये पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिक्सचर उंडेलें और उसे थपथपाकर दाग पर लगायें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप लिस्ट्रीन को एक गंध हराक जैसे यूज़ करें:
    गाढ़ी लिस्ट्रीन (concentrated listerine) जिसमें पानी नहीं मिला होता है, यूरिन की गंध को छिपाने में मदद कर सकती है। आप उसे एक स्प्रे करने की बॉटल में भरें और जिन जगहों पर यूरिन के दाग हैं वहां स्प्रे करें।[१५]
    • आप इस तरीके से अपने घर में ताज़ी गंध फैला सकते हैं लेकिन इससे यूरिन के दागों को नहीं हटाया जा सकता है।

सलाह

  • यदि किसी भी तरीके से आपका काम न बने, या बहुत सारे गंदे स्पॉट्स हों तो आप असबाब का अटैचमेंट, असबाब का क्लीनर, और गंध हटाने वाले प्रोडक्ट्स के साथ एक रग डॉक्टर (Rug Doctor) को किराये पर ले सकते हैं। इससे आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी, कम टेंशन होगी और आपका असबाब देखने में एकदम नया लगेगा।
  • ज्यादा असर के लिए आप वहां पर Febreze या कोई अन्य सामान्य बदबू हटाने वाला प्रोडक्ट यूज़ कर सकते हैं।

चेतावनी

  • यूरिन को साफ करते समय आपको हमेशा ग्लव्स पहनने चाहिए।
  • आप पता करें कि आपका पेट ऐसे अनुचित तरीके से क्यों यूरिन पास कर रहा है। संभव है कि उसे कोई यूरिनरी ट्रैक्ट का संक्रमण हो या अन्य कोई बीमारी हो। ये स्ट्रेस या डर की वजह से भी हो सकता है। आप अपने पेट के व्यवहार को गौर से देखें। उसे एक जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाएँ और उसकी सेहत की ठीक से देखभाल करें।[१६]
  • आपको ब्लीच को एक क्लीनिंग एजेंट जैसे कभी नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। उसके अंदर का अमोनिया आपके पेट्स को फिर उसी स्पॉट पर आकर्षित करेगा। इससे आपका असबाब बर्बाद हो सकता है।[१७]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Guy Peters
सहयोगी लेखक द्वारा:
हाउस क्लीनिंग प्रोफेशनल
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Guy Peters. गाय पीटर्स डेनवर, कोलोराडो में स्थित रेसिडेंशियल और कमर्शियल क्लाइंट्स के लिए एक कंप्लीट हाउस क्लीनिंग सर्विस MOP STARS Cleaning Service के मालिक हैं। 2014 में स्थापित, MOP STARS रेगुलर, मूव इन/आउट, डीप और कमर्शियल क्लीनिंग सर्विसेज प्रदान करती है। Guy ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी - सैक्रामेंटो से फाइनेंस में BA और कॉर्नेल विश्वविद्यालय से MBA किया है। यह आर्टिकल १,७१० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?