कैसे असबाब को स्टीम क्लीनर से साफ करें (Clean Upholstery with a Steam Cleaner)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्टीम क्लीनर (Steam Cleaner) एक भाप से क्लीन करने वाला प्रोडक्ट है जो सैकड़ों सफाई के कामों के लिए उपयोगी है। वह कपड़े के फर्नीचर, नाजुक असबाब, और गद्दे को साफ और स्वच्छ रखने में बहुत काम आता है। स्टीम से सफाई करने से न केवल जमे हुए दाग, गंदगी और तेल हट जाते हैं, बल्कि सभी सतहें विसंक्रमित हो जाती हैं और एलर्जी उत्पन्न करने वाले तत्व, बैक्टीरिया, वायरस, मोल्ड, धूल के घुन, खटमल और अधिकांश रोगजनकों का अंत हो जाता है। कुछ सरल स्टेप्स का पालन करके असबाब को खुद घर में स्टीम से साफ किया जा सकता है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

असबाब (Upholstery) को तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 असबाब को वैक्यूम करें:
    सबसे पहले आप वैक्यूम करके कपड़े पर से धूल, गंदगी, कचरा, एलर्जी उत्पन्न करने वाले तत्वों, पालतू जानवरों के बाल, और रूसी हटायें। इनमें से कुछ चीजें ऐसी हैं जो सफाई के दौरान गीली होकर आपके सोफे को और भी गंदा कर देंगी। आप ध्यान से हर एक दरार और खांचे को साफ करें। यदि फर्नीचर पर कोई तकिये हों तो उन्हें उठायें और उनकी दोनों साइड्स को वैक्यूम करें। इसके अलावा, आप फर्नीचर के पीछे वैक्यूम करना न भूलें। आप ये नहीं चाहेंगे कि बचे हुए कचरे या टुकड़ों की वजह से मटेरियल को साफ करने की तैयारी या प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी हो।
    • चेक करें कि आप जो वैक्यूम क्लीनर का अटैचमेंट यूज़ कर रहे हैं वह आपके असबाब के अनुरूप है। अगर आप जिस असबाब को साफ कर रहे हैं उसको सूट करने वाला अटैचमेंट नहीं इस्तेमाल करेंगे तो वह खराब हो जायेगा, या उसके कपड़े पर दाग लग सकता है।[१][२][३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दागों को पहले ही साफ करें:
    अगर आपको अपने असबाब पर कोई दाग सामने दिखाई दें तो उनके ऊपर स्पॉट अपहोल्सट्री क्लीनर (spot upholstery cleaner) स्प्रे करें। उसके बाद क्लीनर को कुछ देर के लिए छोड़ दें ताकि वह दाग को हटाने का काम कर सके। इसमें आमतौर पर 3 या 4 मिनट लगते हैं लेकिन आप कौन सा क्लीनर यूज़ कर रहे हैं उसके मुताबिक उसे थोड़े कम या ज्यादा समय के लिए छोड़ना पड़ सकता है। पर्याप्त समय तक इंतज़ार करने के बाद आप उस जगह को एक नरम कपड़े से थपथपाकर साफ करें ताकि दाग निकल जाये और क्लीनर सूख जाये।[४]
    • खाने, धूल, मलमूत्र वगैरह के दागों को स्टीम से ही साफ किया जा सकता है। तेल पर आधारित दागों के लिए आपको ऑक्सी क्लीन (Oxy Clean) जैसा कोई कमर्शियल क्लीनर यूज़ करना पड़ेगा। आप उस जगह को ट्रीट करने के लिए रबिंग अल्कोहल और सिरका, या खाने वाला सोडा (baking soda) और कॉर्नस्टार्च को पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कपड़े को कंडीशन करें:
    दरअसल आप फर्नीचर को स्टीम क्लीन इसलिए करते हैं ताकि जो गंदगी, कंकरी, और धूल, उसके कपड़े के अंदर चली गई है वह निकल जाये। मिट्टी पायसीकारी (soil emulsifier) कपड़े के अंदर बैठी हुई गंदगी वगैरह को ढीला करने में सहायता करता है। आप उसे फर्नीचर के सारे असबाब पर और तकियों के ऊपर स्प्रे करें। फिर उसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद आप कपड़े पर अपहोलस्ट्री शैम्पू की एक पतली परत भी स्प्रे करें। अंत में एक ब्रश से पूरे कपड़े को रब करें ताकि शैम्पू उसके अंदर चला जाये।
    • आप पायसीकारी और शैम्पू को कपड़े पर से हटाने के बारे में चिंता न करें। जब आप कपड़े को स्टीम क्लीन करेंगे तो वे निकल जायेंगे।[६]
    • असबाब को स्टीम क्लीन करने से पहले पक्का पता करें कि वह पानी पर आधारित सफाई को सह सकता है: आप ये जानकारी फर्नीचर के टैग को देखकर प्राप्त कर सकते हैं। वहां पर बताया गया होगा कि कपड़े को साफ करने के कौन से तरीके अपनाये जा सकते हैं। यदि टैग पर X बना हो तो आप समझ सकते हैं कि वह कपड़ा पानी से हमेशा के लिए खराब हो सकता है। इसलिए आप उसे स्टीम क्लीन न करें।[७]
भाग 2
भाग 2 का 3:

असबाब को साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उचित स्टीम क्लीनर चुनें:
    स्टीम क्लीनर्स कई प्रकार के होते हैं। उनसे किस तरह के कपड़ों को साफ किया जा सकता है उसके मुताबिक उनको वर्गीकृत किया जाता है। असबाब के लिए अपहोलस्ट्री स्टीम क्लीनर्स (upholstery steam cleaners), हैंडहेल्ड स्टीम क्लीनर्स (handheld steam cleaners), और फैब्रिक स्टीम क्लीनर्स (fabric steam cleaners) सबसे अच्छे होते हैं। अपहोलस्ट्री स्टीम क्लीनर खासतौर से असबाब के लिए बना होता है, हैंडहेल्ड स्टीम क्लीनर छोटी और तंग सतहों के लिए बहुत बढ़िया है, और फैब्रिक स्टीम क्लीनर कपड़े को साफ करने के लिए अच्छा है। एक क्लीनर को हाथ में पकड़कर यूज़ करने लायक होना चाहिए या उसमें एक वैंड या पाइप होना चाहिए जिसे अलग किया जा सकता है। आप एक ऐसा क्लीनर चुनें जो, आप जिस सतह को साफ करने जा रहे हैं, उसे सबसे ज्यादा सूट करे।
    • आप बड़े कारपेट स्टीम क्लीनर्स (carpet steam cleaners) न यूज़ करें। वे बहुत ज्यादा बड़े होते हैं और आमतौर पर उनके साथ कोई कपड़े को साफ करने वाले अटैचमेंट नहीं होते हैं। ऐसे क्लीनर्स आपके असबाब के लिए बिल्कुल कारगर नहीं होंगे।[८]
    • यदि आप एक स्टीम क्लीनर न खरीदना चाहें तो किसी ग्रोसरी, डिपार्टमेंट या हार्डवेयर स्टोर से एक क्लीनर किराये पर लें।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टीम क्लीनिंग मशीन को तैयार करें:
    स्टीम क्लीनर को यूज़ करने की खातिर आपको मशीन में क्लीनर और पानी डालना पड़ेगा। आपके पास मशीन का कौन सा मॉडल है उसके मुताबिक आपको ये करना होगा इसलिए मशीन के साथ दिए गए निर्देशों को पढ़ें। आमतौर पर आपको स्टीम क्लीनर में से एक कंटेनर निकालना होता है और उसे गर्म पानी और अपहोलस्ट्री क्लीनर से भरना पड़ता है। आप उसे बहुत ज्यादा न भरें वरना बहुत ज्यादा पानी और स्टीम निकलेगी और आपके असबाब को तर-बतर कर देगी। इसके अलावा, आपको उसमें अपहोलस्ट्री के लिए उचित अटैचमेंट भी जोड़ना होगा। आपके स्टीम क्लीनर के मॉडल के मुताबिक ये एक घूमने वाला ब्रश, स्थिर ब्रश, या एक कपड़ा हो सकता है।
    • पानी में बहुत ज्यादा साबुन न मिलाएं। एक जगह को पानी से कई बार धोना, कपड़े को धोकर उसमें से फालतू साबुन निकालने से ज्यादा सुविधाजनक होता है।[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तकियों से शुरू करें:
    अगर आपके सोफे, कुर्सी या अन्य फर्नीचर पर तकिये हों जिनको निकाला जा सकता है तो उनको साफ करना शुरू करें। मशीन का प्लग बिजली के सॉकेट में लगायें और उसे ऑन करें। आप हाथ में पकड़ने वाले स्टीम क्लीनर या पाइप और अटैचमेंट को लें और सतह पर स्टीम स्प्रे करें। स्टीम को कपड़े पर छोड़ने के लिए आपको एक बटन दबाना होगा। जब स्टीम कपड़े पर पड़ेगी तो वह गीला हो जायेगा। आप जल्दी से मशीन के खुले हिस्से को गीली जगहों पर ले जाएँ और फालतू पानी और क्लीनर को कपड़े की सतह पर से सोख लें। फिर इस प्रक्रिया को तकिये की दूसरी सतह पर दोहराएँ।
    • आपको तकिये की जो साइड्स बाहर की तरफ हैं बस उनको स्टीम क्लीन करने की ज़रूरत है। अगर आप उसकी सब साइड्स को स्टीम क्लीन करना चाहें तो एक बार में केवल एक साइड को साफ करें। अगर आप तकिये की एक से ज्यादा साइड्स को स्टीम करेंगे तो आपको उसकी एक गीली साइड को नीचे रखना पड़ेगा। इसलिए उसे सूखने में ज्यादा देर लगेगी और उसके कपड़े को नुकसान पहुँचने की संभावना होगी।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाकी हिस्सों को स्टीम क्लीन करें:
    फर्नीचर के बाकी हिस्सों के असबाब को सबसे बाद में साफ करें। कपड़े के छोटे-छोटे हिस्सों को एक-एक करके साफ करें। आपने जैसे तकियों पर से पानी सोखा था उसी तरह यहाँ भी करें। अगर आप एक बार में एक बड़ी जगह पर स्टीम डालेंगे तो जब तक में आप पूरे हिस्से में स्टीम करेंगे, आपने पहले जहाँ स्टीम किया है वहां का मटेरियल बहुत ज्यादा पानी सोख लेगा। इस तरह मटेरियल के अंदर ज्यादा पानी चला जायेगा और उसे सूखने में ज्यादा समय लगेगा। इस प्रक्रिया को दोहराते जाएँ जब तक पूरी सतह साफ हो जाये।
    • अगर कोई जगह खासतौर से गंदी हो तो आप उसे एक बार स्टीम करने के बाद दोबारा स्टीम कर सकते हैं। आपको उसके सूखने के लिए इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है।[१२][१३][१४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने फर्नीचर को सूखने दें:
    पूरे कपड़े को स्टीम क्लीन करने के बाद आपको अपने फर्नीचर को सूखने की खातिर थोड़ा समय देना पड़ेगा। आपने सफाई के लिए कितनी नम स्टीम यूज़ करी है और आप जिस दिन सफाई कर रहे हैं उस दिन के मौसम के मुताबिक आपके फर्नीचर को सूखने में कम या ज्यादा समय लग सकता है। उसे जल्दी सुखाने के लिए आप एक पंखा चलायें, ब्लो ड्रायर यूज़ करें, या खिड़कियों को खोलें। कुछ समय बाद वह अपने आप सूख जायेगा।
    • इसके बाद भी अगर कपड़ा मटमैला लगता है तो आपको उसे दोबारा साफ करना पड़ सकता है। जब आपने सफाई करना शुरू किया था तब यदि असबाब बेहद गंदा था तो ऐसा होने की संभावना है।
भाग 3
भाग 3 का 3:

बचे हुए दागों को हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दाग को साबुन और पानी से साफ करें:
    ऐसे स्टीम क्लीन करने से बहुत तरह के दाग हट जाते हैं। लेकिन अगर उसके बाद भी कुछ दाग रह जाएँ तो आप उनको कुछ उपायों को अपनाकर हटा सकते हैं। आप सबसे सरल ऑप्शन से शुरू कर सकते हैं - पानी और साबुन इस्तेमाल करें। एक स्पंज को पानी से भिगोयें, फिर उसके ऊपर थोड़ा सा डिश डिटर्जेंट डालें और रब करें ताकि वह पैड के अंदर चला जाये। स्पंज को निचोड़कर फालतू पानी हटायें। दाग को स्पंज से थपथपाएं और उसे साबुन के मिक्सचर से कोट कर दें। उसके बाद स्पंज में से साबुन हटायें और उसे ताज़े पानी से भिगोयें। जिस जगह पर साबुन का मिक्सचर लगा है वहां पर स्पंज को थपथपाएं ताकि सतह पर से साबुन और दाग दोनों हट जाएँ।
    • आप दाग को स्पंज से ज्यादा जोर से रब न करें। आपको कसके रगड़कर असबाब के कपड़े को फाड़ना नहीं है।[१५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिरका यूज़ करें:
    दाग को हटाने के लिए आप पानी और साबुन के बजाय सिरका इस्तेमाल करके देख सकते हैं। आप एक कपड़े को वाइट विनेगर (white vinegar) या एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar) से भिगोयें। फिर उस कपड़े से दाग पर थपथपाएं ताकि वह सिरके से तर हो जाये। उसे ज्यादा कसके रब न करें वरना दाग और अंदर तक सेट हो सकता है या असबाब के कपड़े को नुकसान पहुँच सकता है। आप अपने हाथ को दाग पर गोल-गोल घुमाकर हल्के से कपड़े से रब करें ताकि दाग के कण निकल जाये।
    • अगर आपके पास सिरका न हो तो आप वोडका भी यूज़ कर सकते हैं। जब असबाब का कपड़ा सूख जाता है तो इन दोनों की गंध अपने आप गायब हो जाती है।[१६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हेवी ड्यूटी क्लीनर (heavy duty cleaner) इस्तेमाल करें:
    यदि बाकी उपाय नाकाम हो जाएँ तो आप टफ स्टफ (Tuff Stuff), फोलेक्स (Folex), या रिज़ॉल्व (Resolve) जैसा कोई हेवी ड्यूटी कमर्शियल क्लीनर यूज़ करें। एक स्पंज या कपड़े को गीला करें। क्लीनर को दाग पर सीधे स्प्रे करें और स्पंज या कपड़े से दाग को थपथपाएं। आप दाग को ढीला करने के लिए अपने हाथ को गोल-गोल घुमाकर उस जगह को रब कर सकते हैं।
    • क्लीनर को यूज़ करने से पहले असबाब की किसी छिपी हुई जगह पर लगाकर ज़रूर से टेस्ट करें। इससे आपको पक्का पता हो जायेगा कि वह कपड़े को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
    • कॉफी या वाइन के दाग को हटाने के लिए आप वाइन अवे (Wine Away) इस्तेमाल कर सकते हैं। वह खासतौर से गहरे रंग के तरल पदार्थों के दागों को हटाने के लिए बनाया गया है।
    • यदि इसके बाद भी दाग अपनी जगह पर डटा रहेगा तो आपको दाग को पूरी तरह से निकालने के लिए एक बार फिर से सफाई की पूरी प्रक्रिया को दोहराना पड़ सकता है।[१७]

सलाह

  • अगर आप चाहते हैं कि आपका फर्नीचर हमेशा साफ-सुथरा नज़र आये तो आप अपने असबाब को साल में एक बार स्टीम क्लीन करें। दरअसल आपका फर्नीचर कितना यूज़ होता है इसके मुताबिक आपको तय करना होगा कि कितने दिनों के बाद उसे साफ करने की ज़रूरत है।
  • सुखी, संतृप्त स्टीम बेहद गर्म होती है। स्टीम के जेट को आप अपनी स्किन, अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें।
  • यदि आपको कोई संदेह हो कि आपके पास जो क्लीनर है वह कपड़े पर काम करेगा कि नहीं, या आपको पक्का पता नहीं है कि आपका कपड़ा स्टीम क्लीनिंग को सह सकता है या नहीं, तो आप अपने असबाब के एक छोटे से छिपे हुए हिस्से को जो रोजाना दिखाई नहीं देता है, उसे टेस्ट करें। आप उस जगह को साफ करें फिर 24 घंटे तक इंतज़ार करें। उसके बाद अगर उसके रंग और बनावट में कोई फर्क नहीं दिखाई देता है तो आप उसे सुरक्षित रूप से साफ कर सकते हैं। यदि उसका रंग-रूप बदल जाता है तो उसे साफ करना उचित नहीं है।[१८]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mark Spelman
सहयोगी लेखक द्वारा:
जनरल कांट्रेक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mark Spelman. मार्क स्पेलमैन टेक्सास में एक जनरल कांट्रेक्टर हैं। वह 1987 से एक कंस्ट्रक्शन प्रोफेशनल हैं। यह आर्टिकल १,८०४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?