कैसे अमेरिकन सिटीजनशिप के लिए अप्लाई करें (Apply for USA Citizenship)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप एक अमेरिकी सिटीजन बनना चाहते हैं? अमेरिकी चुनावों में मतदान करने का अधिकार, सयुंक्त राज्य अमेरिका से निर्वासन से बचना, रोजगार के अवसरों में वृद्धि, अमेरिकी सिटीजनशिप पाने के कई फायदों में से कुछ उदाहरण है। योग्यता की आवश्यकताएं, एप्लीकेशन प्रोसेस और अमेरिकी सिटीजनशिप पाने के लिए आपको किन किन जांचों से गुजरना पड़ेगा के बारे में जानें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पात्रता की आवश्यकताओं को पूरा करें।

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उम्र कम से कम 18 वर्ष:
    यूनाइटेड स्टेट्स सिटीजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज United States Citizenship and Immigration Services (USCIS) के नियम मुताबिक आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए चाहे आप कितने भी सालों से अमेरिका में रह रहे हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 साबित करें कि...
    साबित करें कि आप अमेरिका में लगातार पांच वर्षों से बतौर स्थायी निवासी रह रहे हैं: आपका स्थायी निवासी कार्ड या ग्रीन कार्ड आपको स्थायी निवासी का दर्जा मिलने की तारीख का प्रमाण है। आप इस तारीख के ठीक पांच साल बाद अमेरिकी सिटीजनशिप के लिए अप्लाई करने योग्य हो जाते हैं।
    • अगर आपने अमेरिकी सिटीजन से विवाह किया है और उसके साथ लगातार तीन वर्षों से अमेरिकी स्थायी निवासी के रूप में रह रहे हैं तो आप सिटीजनशिप के लिए अप्लाई करने योग्य है।
    • अगर आप अमेरिकी सेना में एक वर्ष से अधिक सेवा दे चुके हैं तो आपको पांच साल की स्थायी सिटीजनशिप दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
    • अगर आप छः महीने या उससे अधिक समय के लिए अमेरिका से बाहर हैं तो आप अपने स्थायी निवासी दर्जे को बाधित (disrupted) कर रहे है, आपको एप्लीकेशन से पहले ये समय पूरा करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यूनाइटेड स्टेट्स (United...
    यूनाइटेड स्टेट्स (United States) में शारीरिक रूप से उपस्थित रहें: अधिकतर मामलों में आप अमेरिका से बाहर रहते हुए अमेरिकी सिटीजनशिप के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अच्छा नैतिक चरित्र रखें:
    निम्न बातों को ध्यान में रख कर USCIS तय करेगा कि आपका नैतिक चरित्र अच्छा है या नहीं:
    • आपका आपराधिक रिकॉर्ड। किसी को नुकसान पहुँचाने के इरादे से किये गए अपराध, आतंकी गतिविधि, मादक पदार्थ अथवा शराब से संबंधित जुर्म, नफ़रत पैदा करने वाले जुर्म अथवा किसी भी प्रकार का अपराध आपको अमेरिकी सिटीजनशिप पाने के अयोग्य बना सकता है।
    • USCIS से अपने पुराने अपराधों के बारे में झूठ बोलना आपके एप्लीकेशन को निरस्त करने का कारण बन सकता है।
    • यातायात जुर्माना या छोटा-मोटा अपराध आपके एप्लीकेशन को निरस्त नहीं करा सकता।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बुनियादी अंग्रेजी पढ़ने,...
    बुनियादी अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बोलने में समर्थ होना चाहिए: एप्लीकेशन प्रक्रिया में इन विषयों पर परीक्षा भी ली जाएगी और ये एप्लीकेशन का हिस्सा होगी।
    • एक निश्चित आयु से अधिक अथवा अशक्त लोगों के लिए कम कठिन परीक्षा होगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अमेरिकी सरकार और...
    अमेरिकी सरकार और इतिहास के बारे में बुनियादी जानकारी होनी चाहिए: एप्लीकेशन प्रक्रिया के एक हिस्से के बतौर नागरिक शास्त्र (civics exam) विषय पर परीक्षा ली जाएगी।
    • अशक्त अथवा एक निश्चित आयु से अधिक के आवेदकों को नागरिक शास्त्र की सख़्त जरूरतों में कुछ रियायत मिलती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 संविधान के प्रति लगाव दिखाएँ:
    निष्ठा की शपथ लेना अमेरिकी सिटीजन बनने की राह में आखिरी कदम होगा। निम्नलिखित बातों के प्रति वचनबद्ध होने के लिए तैयार रहे:
    • किसी भी अन्य देश के प्रति निष्ठा का त्याग करना होगा।
    • संविधान में भरोसा
    • संयुक्त राज्य अमेरिका की सेवा, चाहे सशस्त्र बलों में शामिल होकर अथवा सिटीजन सेवा देकर।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिटीजनशिप के लिए एप्लीकेशन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिटीजनशिप का एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें:
    www.USCIS.gov (click "Forms") से N-400 प्रपत्र डाउनलोड करें। सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें। अगर आप कोई प्रविष्टि रिक्त छोड़ देते हैं तो आपकी एप्लीकेशन विलम्बित या निरस्त किया जा सकता है और संभवतः आपको अपील के साथ आगे बढ़ना पड़े।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी दो फ़ोटो साथ रखें:
    एप्लीकेशन भरने के 30 दिन के भीतर अपनी पासपोर्ट नाप की तस्वीर बनवा लें जहाँ निम्नलिखित विशिष्ठ जरूरतें पूरी हो सकती हो।
    • आपको पतले कागज़ पर छपी हुई दो रंगीन फोटो चाहिए होगी जिसमें आपके सिर के आसपास सफ़ेद रंग का बैकग्राउंड होना चाहिए।
    • आपका चेहरा पूरा नज़र आना चाहिए और सिर किसी भी चीज़ से ढका हुआ नहीं होना चाहिए जब तक की ये किसी धार्मिक उद्देश्य की वजह से न हो।
    • फोटो के पीछे पेंसिल से हल्के अक्षरों में अपना नाम और A-नंबर लिखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 USCIS लॉकबॉक्स सुविधा में अपनी एप्लीकेशन भेज दें:
    आपके क्षेत्र में ये सुविधा देने वाले का पता ढूंढे। आपकी एप्लीकेशन में ये चीज़े शामिल होना चाहिए:
    • आपकी फोटो।
    • स्थायी निवासी कार्ड की एक प्रति।
    • आपकी परिस्थिति के अनुसार अन्य जरुरी दस्तावेज।
    • आवेदन की राशि का शुल्क। (www.USCIS.gov पर फॉर्म्स का पेज देखें)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फिंगरप्रिंट करवाएं:
    जब USCIS को आपकी एप्लीकेशन मिलेगी, आपको अपना फिंगरप्रिंट देने के लिए किसी तय जगह पर आने को कहा जायेगा।
    • आपके फिंगरप्रिंट को फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (FBI) को भेजा जायेगा जहाँ आपके क्रिमिनल बैकग्राउंड की जाँच होगी।
    • अगर आपका फिंगरप्रिंट अस्वीकार कर दिया जाता है तो आपको USCIS को अतिरिक्त जानकरी देनी पड़ सकती है।
    • अगर आपका फिंगरप्रिंट स्वीकार हो जाता है तो आपको साक्षात्कार के लिए जगह और दिन की जानकारी डाक द्वारा भेजी जाएगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अमेरिकी सिटीजन बनने की जरूरतों को पूरा करें।

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंटरव्यू पूरा करें:
    इंटरव्यू के दौरान आपसे आपकी एप्लीकेशन, आपके बैकग्राउंड, आपके चरित्र और निष्ठा की शपथ के प्रति सम्मति के बारे में प्रश्न किये जाएंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया में ये बातें भी शामिल होगी:
    • अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बोलने का टेस्ट।
    • नागरिक शास्त्र की परीक्षा जिसमें आपसे अमेरिकी इतिहास को लेकर दस सवाल पूछे जायेंगे, इसे उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम छः प्रश्नों के सही जवाब देने होंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फैसले का इंतजार...
    फैसले का इंतजार करें। आपके इंटरव्यू के बाद या तो आपका सिटीजनशिप स्वीकृत कर दिया जायेगा या रोक दिया जायेगा अथवा जारी रखा जायेगा।
    • अगर आपका सिटीजनशिप स्वीकृत हो जाता है तो आपको अमेरिकी सिटीजन बनने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
    • अगर आपका सिटीजनशिप अस्वीकृत हो जाता है तो आप इसके लिए अपील कर सकते है। appealing the decision.
    • अगर आपका सिटीजनशिप जारी रहता है, जो अक्सर अतिरिक्त दस्तावेज की ज़रूरत के कारण किया जाता है, तो आपको मांगे गए दस्तावेज देने के लिए कहा जायेगा और आपको दूसरे इंटरव्यू से गुजरना पड़ेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिटीजनशिप समारोह में उपस्थित हो:
    यह एक सार्थक अवसर है जहां आप आधिकारिक रूप से अमेरिकी सिटीजन बन जायेंगे। इस अवसर पर आपको
    • जवाब देना होगा कि इंटरव्यू के बाद से आपने क्या किया।
    • अपना स्थायी निवासी कार्ड सौंपना होगा।
    • निष्ठा की शपथ लेकर अमेरिका के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा लेनी होगी।
    • अपना सिटीजनशिप का प्रमाण पत्र लें, जो आपके अमेरिकी सिटीजन होने की घोषणा का आधिकारिक दस्तावेज है।

सलाह

  • अगर आप साक्षात्कार पुनर्निर्धारित करवाना चाहते है तो USCIS को बिना बताये अपना पूर्व निर्धारित साक्षात्कार न छोड़े। अगर आप नहीं जाते हैं तो आपका प्रकरण प्रशासकीय रूप से बंद माना जायेगा। अगर ऐसा होता है तो आपका सिटीजनशिप महीनों तक के लिए विलंबित हो सकता है।
  • अगर आप अंग्रेजी बोलने में बहुत सहज है तो साक्षात्कार में होने वाले अंग्रेजी टेस्ट से आपको छूट दे दी जाएगी।
  • जब तक आपकी सिटीजनशिप एप्लीकेशन सभी प्रोसेस से गुजर रही है तब तक अपनी अंग्रेजी बोलने और लिखने में सुधार करने की कोशिश करिये। नागरिक शास्त्र की परीक्षा के लिए अमेरिकी इतिहास और सरकारों की अपनी जानकारी को ताज़ा कर लें। आप इंटरनेट पर उपलब्ध सेवा का भी लाभ ले सकते है जहाँ आवेदकों के अभ्यास के लिए ऑनलाइन टेस्ट होते हैं।
  • बुज़ुर्ग जन जो अमेरिका में 15-20 वर्षों तक रहे हो और एक निश्चित आयु पार कर चुके हो को नागरिकी शास्त्र और भाषा के टेस्ट्स से छूट दी जा सकती है।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 13 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १५,७३१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,७३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?