कैसे अपने हेयर कलर के लिए एक डेवलपर (Developer) चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हेयर डेवलपर (Hair developer) बालों को कलर करने की प्रोसेस का एक जरूरी हिस्सा होता है। डेवलपर में हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड (hydrogen peroxide), एक एक्टिव इंग्रेडिएंट होता है, जो बालों के क्यूटिकल्स को खोलने में मदद करता है। बालों को कलर करते समय आपके द्वारा चुना जाने वाला डेवलपर निर्धारित करता है कि आपका कलर कितना हल्का या कितना डार्क दिखने वाला है। सही वॉल्यूम का डेवलपर चुनना, साथ ही उसे सही तरह से मिलाना, इस बात की पुष्टि करने में मदद करेगा कि आपके बाल उतने ही खूबसूरत दिखने वाले हैं, जैसे आपने सोचे थे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डेवलपर वॉल्यूम सिलेक्ट करना (Selecting the Developer Volume)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कलर को...
    अपने कलर को सिंगल लेवल लिफ्ट करने के लिए वॉल्यूम 10 इस्तेमाल करें: क्योंकि वॉल्यूम 10 में 3% हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड होता है, इसलिए ये सबसे वीक या कमजोर डेवलपर लेवल होता है। अगर आप आपके बालों के अभी के कलर से हल्का सा डार्क कलर चाहती हैं और आपको उनमें एक लिफ्ट की जरूरत नहीं है या न ही मौजूदा कलर को निकालना चाहती हैं, तो वॉल्यूम 10 एक अच्छा ऑप्शन होगा।[१]
    • अगर आपके बाल पतले या बहुत फ़ाइन हैं, तो क्योंकि ये बहुत ज्यादा स्ट्रॉंग नहीं होता, इसलिए इसे इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
    • क्योंकि ये टोनर को बैलेंस करेगा, इसलिए अगर आप टोनर इस्तेमाल करने का सोच रही हैं, तो ये आपके लिए अच्छा होगा। अगर आपके बालों का कलर ब्रास या तांबे जैसा होगा, तो आपको टोनर इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों के...
    अपने बालों के कलर को 1 से 2 शेड बदलने के लिए वॉल्यूम 20 डेवलपर चुनें: क्योंकि वॉल्यूम 20 में 6% हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड होता है, जो कि एक मोडरेट अमाउंट होता है, ये सबसे ज्यादा पॉपुलर डेवलपर होता है। अगर आप ग्रे बालों को कवर करना चाहते हैं, तो ये ऑप्शन भी आपके लिए अच्छा होता है।[२]
    • क्योंकि वॉल्यूम 20 आपके बालों के क्यूटिकल के लिए काफी स्ट्रॉंग होता है, इसलिए ये मोटे बालों के लिए अच्छी होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों के...
    अपने बालों के कलर को 3 से 4 शेड बदलने के लिए वॉल्यूम 30 डेवलपर चुनें: वॉल्यूम 30 में 9% हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड होता है और ये आपके बालों के कलर को कई शेड्स तक बदलने के लिए आइडियल होता है। ये काफी स्ट्रॉंग होता है और, क्योंकि ये पतले या फ़ाइन बालों को डैमेज कर सकता है, इसलिए इसे केवल मोटे या घने बालों पर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।[३]
    • कई सारे स्टोर से खरीदे हेयर डाई और डेवलपर पैकेट्स में वॉल्यूम 20 या वॉल्यूम 30 डेवलपर होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वॉल्यूम 40 डेवलपर...
    वॉल्यूम 40 डेवलपर इस्तेमाल करने से बचें, ताकि आपके बालों पर कोई डैमेज न हो: क्योंकि वॉल्यूम 40 काफी स्ट्रॉंग होता है और अगर गलत तरीके से लगाया जाए, तो आपके बालों को रूखा कर देता है, इसलिए इसको नॉन-प्रोफेशनल यूज के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता है। इस डेवलपर लेवल को अक्सर केवल बड़े हेयर कलर चेंज के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है और इसे घर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।[४]
    • अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके बालों को सही तरीके से डाई करने के लिए वॉल्यूम 40 का इस्तेमाल करना जरूरी है, अपने लोकल सलून जाएँ और किसी प्रोफेशनल से आपके बालों को डाई करने के लिए कहें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डेवलपर खरीदना (Buying the Developer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक आसान विकल्प...
    एक आसान विकल्प के लिए, साथ में बेचे जाने वाले हेयर डाई और डेवलपर की तलाश करें: डेवलपर को अक्सर हेयर के साथ पैकेज में बेचा जाता है, इसलिए आपके लिए उसके सही वॉल्यूम को चुनने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती। उन्हें एक-साथ लेकर आना आइडियल रहता है, क्योंकि उसमें मौजूद डेवलपर, पैकेज के कलर के लिए सही स्ट्रेंथ में मौजूद होगा।[५]
    • हालांकि, एक बात का ख्याल रखें कि मुमकिन है कि बॉक्स में मौजूद हेयर कलर आपके ऊपर, बॉक्स पर दिए हुए मॉडल की बजाय, अलग नजर आएगा। उम्मीद है कि आपके बालों का कलर बॉक्स पर दी हुई इमेज से एक या दो शेड डार्क या लाइट भी हो सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपने डाई...
    अगर आपने डाई के एक ट्यूब को खरीदा है, तो अलग से डेवलपर खरीद लें: अगर आपने एक हेयर डाई की ट्यूब को खरीदा है, तो फिर डेवलपर अलग से खरीद लें। आपके लिए जरूरी डेवलपर वॉल्यूम चुनें। अलग से डेवलपर खरीदना आपको आपके द्वारा सोचे हुए रिजल्ट्स को पाने के लिए अलग से डेवलपर खरीदना आपके काम आ सकता है।[६]
    • अगर आपने डेवलपर वाले डाई के बॉक्स को खरीदा है, तो फिर आपके लिए एक अलग से डेवलपर खरीदना अच्छा आइडिया नहीं होगा। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए बॉक्स में मौजूद डेवलपर का इस्तेमाल करें।
    • आपको एक ही ब्रांड के डाई और डेवलपर को भी खरीदने के बारे में सोचना चाहिए, ताकि उन दोनों के एक-साथ अच्छी तरह से काम करने की पुष्टि हो जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपको जितने डेवलपर...
    आपको जितने डेवलपर और हेयर कलर की जरूरत महसूस हो रही है, उससे ज्यादा खरीद लें: डाई करने की प्रोसेस के दौरान डेवलपर और हेयर कलर की कमी होने से आपके बाल बाद में एक जैसे या गलत तरीके से डाई किए हुए नजर आएंगे। डेवलपर और हेयर कलर के एक्सट्रा बॉक्स को लेने से, क्योंकि आपके पास में अब ज्यादा कलर रहेगा, इसलिए ऐसा होने से रोक लें।[७]
    • इसके लिए एक अच्छा नियम ये होता है कि आप लंबे बालों (कंधे से नीचे तक) के लिए 2 से 3 बॉक्स ले आएँ और शॉर्ट हेयर (कंधे के ऊपर) के लिए 1 से 2 पैकेट हेयर कलर और डेवलपर ले आएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेवलपर और हेयर डाई को मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्लव्स और हेयरड्रेसर केप पहनें:
    लेटेक्स या नाइट्राइल ग्लव्स पहनना, आपके हाथों को डाई से बचाए रखेगा। डाई को मिक्स करने और लगाने के पहले, साफ ग्लव्स की एक पेयर पहन लें। इसके अलावा, डाई और डेवलपर को कपड़ों पर गिरने से बचाने के लिए, आपको एक हेयरड्रेसर केप या एक पुरानी शर्ट भी पहन लेना चाहिए।[८]
    • अपने बाथरूम या किचन काउंटर्स को सुरक्षित रखने के लिए, सिंक के चारों तरफ न्यूज़पेपर फैला लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पैकेज से डेवलपर और डाई रेशो की पहचान करें:
    ज़्यादातर डेवलपर से डाई का रेशो 1 भाग हेयर कलर का और 2 भाग डेवलपर का रहता है। रिकमेंड किए हुए अमाउंट का इस्तेमाल करने की पुष्टि करने के लिए, हेयर डाई के पैकेज पर दिए हुए रेशो को चेक करें।[९]
    • अगर आप रेशो को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं, तो अंदाजा न लगाएँ। अगर आप सही रेशो मिक्स नहीं करते हैं, तो आपके बाल आपके द्वारा चाहे हुए रिजल्ट में नहीं ढलेंगे। हेयर स्टाइलिस्ट से पूछें या फिर सलून जाएँ और उनसे आपके बालों को डाई करने का कहें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डेवलपर और डाई को एक-साथ मिक्स करें:
    एक प्लास्टिक बाउल में डेवलपर और हेयर डाई की सही मात्रा को एक-साथ मिला लें। एक प्लास्टिक की चम्मच का इस्तेमाल करके डेवलपर और डाई का इस्तेमाल करें। डाई और डेवलपर के अच्छी तरह से मिले होने की पुष्टि कर लें। फिर, अपने बालों में अपनी इच्छा के अनुसार मिक्स्चर लगाएँ।[१०]
    • अगर आप आपके पूरे बालों को डाई करना चाहती हैं, तो फिर अपने पूरे सिर पर, बालों के सिरों से शुरू करते हुए और फिर जड़ों तक जाते हुए डाई लगाएँ।
    • अगर आप केवल आपके बालों को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो आपको आपके बालों को सेक्शन करना होगा और फिर केवल खास सेक्शन पर ही डाई लगाना होगी। आप चाहें तो हर एक सेक्शन को लपेटने के लिए फॉइल स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं और फिर डाई को बाकी के स्ट्रेण्ड्स पर टपकने से बचा सकती हैं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Karen Leight
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Karen Leight. कैरेन लेइट एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में सैलून रिपब्लिक हॉलीवुड के अंदर एक प्राइवेट सैलून सूट Karen Renee Hair के मालिक हैं। 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, कैरेन एक लाइसेंस प्राप्त कॉस्मेटोलॉजिस्ट है, जो हेयर कलर, बैलेज तकनीक और महिलाओं और पुरुषों के सटीक बाल कटाने में विशेषज्ञता रखती है। यह आर्टिकल १३,७३५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १३,७३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?