कैसे अपने स्पॉटीफाई (Spotify) अकाउंट को डिलीट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने स्पॉटीफाई (Spotify) अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करना है। चूँकि स्पॉटीफाई मोबाइल ऐप आपके अकाउंट को डिलीट नहीं करने देता है, तो आपको यह करने के लिए एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके पास स्पॉटीफाई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, तो आपको अपने अकाउंट को बंद करने से पहले इसे कैंसल करना पड़ेगा।

भाग 1
भाग 1 का 2:

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कैंसल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्पॉटीफाई वेबसाइट को ओपन करें:
    अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://www.spotify.com/ पर जाएँ। यदि आप लॉग इन हैं तो यह आपके कस्टमाइज्ड स्पॉटीफाई डैशबोर्ड को ओपन कर देगा।
    • अगले हिस्से पर जाएँ यदि आपके पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है।
    • यदि आपका ब्राउज़र आपके लॉग इन जानकारी को याद नहीं रखता है, तो पेज के ऊपरी-दाएँ तरफ Log In पर क्लिक करें, अपना स्पॉटीफाई अकाउंट का ईमेल एड्रेस डालें और पासवर्ड डालें, और LOG IN पर क्लिक करें।
    • आप मोबाइल ऐप से अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को कैंसल नहीं कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Profile
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेज के ऊपरी-दाएँ तरफ है। इस पर क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू खुलता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Account
    पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में है। ऐसा करने से आपका स्पॉटीफाई पेज खुलता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 MANAGE PLAN
    पर क्लिक करें: आप इस काले बटन को पेज के दाएँ तरफ "Spotify Premium" हैडिंग के नीचे पाएंगे।
    • यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो आप सही पेज पर हैं यह सुनिश्चित करने के लिए पेज के ऊपरी-बाएँ तरफ Account overview प्रीव्यू टैब पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 CHANGE OR CANCEL
    पर क्लिक करें: यह हरा बटन पेज के बीच के पास है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 CANCEL PREMIUM
    पर क्लिक करें: यह "Change plans" हैडिंग के नीचे पेज के दाईं ओर एक ग्रे बटन है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 YES, CANCEL
    पर क्लिक करें: यह बटन पेज के टॉप के पास है। ऐसा करने से आपकी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कैंसल हो जाएगा। एक बार जब आप इस चरण को पूरा कर लेते हैं, तो आप अपने स्पॉटीफाई अकाउंट को बंद करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 2:

अपने स्पॉटीफाई (Spotify) अकाउंट को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्पॉटीफाई कस्टमर सर्विस पेज को ओपन करें:
    अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में https://support.spotify.com/contact-spotify-support/ पर जाएँ। यदि आप अपने स्पॉटीफाई अकाउंट पर लॉग इन हैं तो यह "CONTACT SPOTIFY" पेज खोल देगा।
    • यदि आप लॉग इन नहीं हैं, तो अपना स्पॉटीफाई ईमेल एड्रेस (या यूजरनेम) और पासवर्ड डालें, फिर आगे बढ़ने से पहले LOG IN पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Account
    पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप के नजदीक "Please select a category" हैडिंग के नीचे है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 I want to close my Spotify account permanently
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेज के बीच में है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 CLOSE ACCOUNT
    पर क्लिक करें: आपको यह काला बटन पेज के निचले-बाएँ तरफ मिलेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 CLOSE ACCOUNT
    पर क्लिक करें: यह पेज के निचले-दाएँ तरफ नीला बटन है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने अकाउंट को रिव्यु करें:
    आगे बढ़ने से पहले, यह सुनिश्चित करने के लिए पेज के बीच में अकाउंट नेम देखें कि यह उस अकाउंट से संबंधित है जिसे आप हटाना चाहते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 स्क्रॉल डाउन करें और CONTINUE पर क्लिक करें:
    यह पेज के निचले-दाएँ तरफ है।
  8. Step 8 "I understand, and still want to close my account" बॉक्स को चेक करें:
    यह पेज की बॉटम के नजदीक में है, हालाँकि इसे देखने के लिए आपको स्क्रॉल करना पड़ेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 CONTINUE
    पर क्लिक करें: आप इसे पेज के निचले-दाएँ कोने में पाएंगे। ऐसा करना आपके फैसले को कन्फर्म करता है और स्पॉटीफाई को आपके अकाउंट के ईमेल एड्रेस पर एक ईमेल भेजने का संकेत देता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 स्पॉटीफाई का ईमेल ओपन करें:
    उस ईमेल एड्रेस पर जाएँ जिसे आपने स्पॉटीफाई को साइन अप के लिए उपयोग किया था, फिर स्पॉटीफाई के ईमेल में Please confirm you want to close your Spotify account पर क्लिक करें।
    • यदि आपने स्पॉटीफाई को साइन अप के लिए फेसबुक को उपयोग किया था, तो आप उस ईमेल एड्रेस पर जाएंगे जिसे आपने फेसबुक को साइन अप के लिए उपयोग किया था।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 CLOSE MY ACCOUNT
    पर क्लिक करें: यह ईमेल के बीच में हरा बटन है। यह डिलीट करने की प्रक्रिया को पूरा करता है और आपके स्पॉटीफाई (Spotify) अकाउंट को डिलीट करने के लिए मार्क करता है।

सलाह

  • आप स्पॉटीफाई (Spotify) से This is our last goodbye ईमेल खोलकर कैंसल करने के 7 दिनों के भीतर अपने स्पॉटीफाई (Spotify) अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं और फिर ईमेल के बीच में REACTIVATE MY ACCOUNT पर क्लिक करें।
  • एकबार आपने अपने स्पॉटीफाई (Spotify) अकाउंट को डिलीट कर दिया है, आप अपने फोन, टेबलेट, और/या कंप्यूटर से डिलीट कर सकते हैं।

चेतावनी

  • एक बार जब आपका स्पॉटीफाई (Spotify) अकाउंट बंद हो जाता है और रिएक्टिवेशन की सीमा को पार कर जाता है, तो आप अकाउंट की कोई जानकारी, प्लेलिस्ट, फ़ॉलोअर्स या आपके यूजरनेम को रिकवर नहीं कर पाएंगे, आपको फिर से साइन अप करना चाहिए।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,६१० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?