कैसे अपने घर में धूल को कम करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कणों के एकत्रित समूह को धूल कहते हैं जिसमें कपड़ों के टुकड़े, कागज, बाल, पालतू जानवरों के बालों की रूसी, त्वचा की कोशिकाएं, गंदगी और अन्य बहुत सी चीजें शामिल होती हैं। इसे इकट्ठा होने देने से एलर्जी तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं इसलिए, इन्हें नियंत्रण में रखना एक अच्छा विचार है। ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप धूल को पूर्ण रूप से अपने जीवन से हटा सकें परंतु सफाई के कुछ ऐसे तरीके हैं, जैसे कि अव्यवस्थित चीजों को व्यवस्थित करना और फिल्टर करने की तकनीकअपनाना, जिनसे आप और आपके परिवार के द्वारा सांस के माध्यम से प्रतिदिन अंदर लिए जा रहे धूल की मात्रा को काफी हद तक कम किया जा सकता है। अपने घर से धूल के ढेर को बाहर निकालना सीखने के लिए स्टेप 1 को देखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

हवा को फिल्टर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने एयर फिल्टर्स को साफ करें या अपग्रेड करें:
    यदि आपका घर किसी सेंट्रल सिस्टेम के द्वारा गरम और / या ठंडा किया जाता है तो हवा में धूल के स्तर को नियंत्रित करने के लिए फिल्टर्स को बदलना एक अच्छा उपाय हो सकता है। धूल तो आपके घर में इकट्ठी होती ही रहेगी परंतु एक अच्छे क्वालिटी का फिल्टर उसके एकत्रित होने की दर को कम कर सकता है।
    • एक स्टैण्डर्ड एयर फिल्टर हवा में से केवल बड़े कणों को ही फिल्टर कर सकता है जिससे मात्र आपके घर का हीटिंग या कूलिंग सिस्टेम ही हानि पहुँचने से बच सकता है। इसलिए यह संस्तुति की जाती है की आप पूरे घर की धूल को घटाने के लिए हाई-क्वालिटी पेपर अथवा प्लीटेड फैब्रिक डिस्पोजेबुल फिल्टर्स का प्रयोग करें और उन्हें प्रत्येक 1-3 माह में बदल दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कोई एयर प्यूरिफायर लें:
    ये मशीनें धूल के कणों को अपने अंदर कैद कर के हवा को धूल मुक्त और साफ करती हैं। जिन लोगों के घरों में धूल ज्यादा होती है या जिन परिवारों को धूल से एलर्जी होती है उनके लिए ये मशीनें वरदान होती हैं।[१] एयर प्यूरिफायर्स केवल उसी कमरे की हवा को साफ कर पाते हैं जिसमें वे स्थित होते हैं इसलिए आपको हर बेडरूम और लिविंग रूम के लिए अलग-अलग एयर प्यूरिफायर्स लगाने पड़ेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

धूल की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हफ्ते में दो बार वैक्यूम क्लीनिंग करें:
    एचईपीए (high-efficiency particulate air) फिल्टर युक्त वैक्यूम प्रयोग करने से आप अधिक से अधिक धूल निकालना सुनिश्चित कर सकते हैं। सभी कार्पेट्स को वैक्यूम करें खास कर उन जगहों पर जहां धूल ज्यादा एकत्रित होती हो। आप अन्य फ्लोरिंग को भी वैक्यूम कर सकते हैं। बार-बार वैक्यूम करने से आपके फर्नीचर के नीचे और कोनों में जमा होने वाली धूल में काफी कमी आती है और शायद आपको अंतर भी तुरंत ही दिखने लगे।[२]
    • अपने वैक्यूम फिल्टर्स को बार-बार बदलना सुनिश्चित करें।
    • अपने वैक्यूम को अच्छे और चालू हालत में बनाए रखना सुनिश्चित करें। एक टूटा हुआ वैक्यूम धूल को वापस हवा में उगल देगा जिससे समस्या और जटिल हो जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हर कुछ दिनों पर फर्श पर झाड़ू लगाएँ:
    जिस फर्श पर आप वैक्यूम न कर रहे हों उसकी सफाई झाड़ू और डस्ट-पैन से करना भी आपके घर में धूल को कम करने का एक अन्य तरीका है। उन जगहो पर बार-बार झाड़ू लगाएँ जहां धूल ज्यादा एकत्रित होती है जैसे कि दरवाजे, गलियारे और किचेन की फर्श। सफाई में निकली धूल को कचरे के डिब्बे में डाल दें ताकि यह सुनिश्चित हो जाये कि वह आपके घर में दुबारा नहीं घुस पाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फर्श पर अक्सर पोछा लगाएँ:
    झाड़ू लगाने के उपरांत बचे हुई धूल को साफ करने का एक काफी बढ़िया तरीका है, फर्श पर गीले कपड़े से पोछा लगाना। यदि आप बार-बार पोछा लगाएंगे तो आप धूल के स्तर पर नियंत्रण कर पाएंगे। यदि आप इसे लंबे समय तक के लिए छोड़ देंगे तो आपके लिए धूल और गंदगी को पूर्ण रूप से साफ करना बहुत मुश्किल हो जाएगा और आपको खामखाह थोड़ी बहुत स्क्रबिंग भी करनी पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 माइक्रोफाइबर क्लाथ से धूल को साफ करें:
    धूल साफ करने के लीये प्रयोग किए जाने वाले सारे कपड़े एक समान नहीं होते हैं। यदि धूल आपके घर की एक समस्या है तो माइक्रोफाइबर क्लाथ से सफाई करने का यह उचित समय हो सकता है। यह फेब्रिक, धूल को पकड़ कर उसे रोके रहने के लिए बना होता है। जब आप किसी पुराने टी-शर्ट या तौलिये से धूल की सफाई करते हैं तो धूल निकलती नहीं है बल्कि घूम-फिर कर वहीं आस-पास रह जाती है। यही हाल फेदर-डस्टर्स से सफाई करने पर होता है जिसके बाद आपका फर्नीचर तो साफ दिखने लगता है परंतु धूल फर्नीचर से हटकर हवा में चली जाती है जो कुछ समय पश्चात वापस आ जाती है।
    • जिन जगहों पर धूल ज्यादा एकत्रित होती है, जैसे कि आपके मैन्टेल का ऊपरी हिस्सा, डेस्क, साइड टेबुल आदि, उन पर उपस्थित धूल को माइक्रोफाइबर क्लाथ से साफ करें। गीले कपड़े सूखे कपड़ों की तुलना में धूल को बेहतर ढंग से इकट्ठा करते हैं इसलिए यदि आप ऐसे फर्नीचर की सफाई कर रहे हों जो लकड़ी के बने हुए न हों तो सफाई करने से पहले कपड़े को गीला कर लें।
    • डस्टिंग के तुरंत बाद माइक्रोफाइबर क्लाथ को धुल लें ताकि उसके द्वारा इकट्ठा की गई हर चीज निकल जाये। फेब्रिक को मुलायम करने वाले घटक उसके धूल को पकड़े रहने की क्षमता को कम कर देते हैं इसलिए इसे ड्रायर में डाल कर सुखाते समय ड्रायर शीट का प्रयोग न करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बिस्तर की भी अक्सर सफाई करें:
    चादरें, कंबल, रज़ाई और तकियों में धूल इकट्ठा होती रहती है इसलिए अक्सर इनके प्रयोग के बाद जब लोग उठते हैं तो रात भर धूल मिश्रित हवा को सूंघने से उनकी नाक बंद मिलती है। हर बार जब आप बिस्तर पर जाते हैं या उससे बाहर आते हैं तो अनजाने में आप धूल के भंवर को हवा में भेजते रहते हैं। इसका निदान है बिस्तर की अक्सर सफाई करना, विशेष कर, यदि आपके या आपके परिवार के सदस्यों की त्वचा सूखी हो अथवा आपके पेट्स आपके बिस्तर में आपके साथ ही सोते हों।
    • यदि आपके घर में धूल ज्यादा आती है तो चादरों और तकिये के कवर्स को सप्ताह में कम से कम एक बार धुलें।
    • अन्य बेडिंग और कंबल को 3-4 सप्ताह में एक बार धुलें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने तकियों और...
    अपने तकियों और कालीन आदि को महीने में एक बार पीट-पीट कर उनकी धूल निकालें: आपके कालीन में समय के साथ काफी सारी धूल बैठती रहती है परिणामस्वरूप हर बार जब आप अपने सोफ़े पर बैठते हैं या अपने कालीन पर चलते हैं तो आप धूल को हवा में भेजते हैं। हर 3 महीने पर अपने तकियों और कालीन को बाहर ले जायें और पीट-पीट कर जितनी धूल निकल सके उतनी निकाल दें।
    • किसी पुरानी झाड़ू का हैंडिल तकियों और कालीन को पीटने के लिए एक बेहतरीन औज़ार है।
    • एक ही जगह पर पीटने के बजाय हर जगह पर पीटें।
    • कालीन और तकियों को तब तक पीटते रहें जब तक कि हर चोट पर धूल के कण हवा में उड़ते हुए दिखाई देने बंद न हो जाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने दीवारों को ऊपर से नीचे तक साफ करें:
    हर कुछ महीनों में जब आपका घर गहरी सफाई मांगने लगे तो दीवारों आदि को माइक्रोफाइबर क्लाथ से साफ करें। सबसे पहले दीवार के ऊपरी हिस्से को साफ करें और उसके बाद नीचे की सफाई करें। इस विधि से आप सफाई के दौरान गिरी हुई धूल को एकत्र कर पाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अव्यवस्थित चीजों को ठीक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 छोटी-मोटी चीजों से छुटकारा पाएँ:
    यदि आपके घर के हर कमरे में ढेर सारे सजावटी सामान रखे होंगे तो आपके घर में धूल को कम करना बेहद मुश्किल होगा। अपने घर का मुआयना करें और ऐसे सामान जो धूल को आकर्षित करते हैं और जिनकी आपको जरूरत नहीं है उन्हें हटा दें। इससे उस सतह को साफ करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।
    • जिन सामानों की आप वास्तव में रखना चाहते हैं उन्हें किसी ऐसे कमरे में स्थानांतरित कर दें जिसका प्रयोग आपके परिवार द्वारा कम किया जाता है। इस तरह आपके घर के मुख्य कमरे में धूल एकत्रित होने की संभावना बहुत कम हो जायेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मैगजीन्स और किताबों के ढेर को हटाएँ:
    चूंकि ऐसे सामान समय के साथ नष्ट होने लगते हैं इसलिए उनसे ढेर सारी धूल पैदा होती है। ऐसे ढेर को घर भर में बनाए रखने से वातावरण निश्चित रूप से धूल मय हो जाता है। किताबों को बुक-शेल्फ पर रखें और मैगजीन्स तथा अन्य कागजी सामानों को नियमित रूप से बदलते रहें। जितने भी कागजी सामान हों उन्हें प्लास्टिक बैग्स में रखें ताकि उनके कारण घर धूल-धूसरित न हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने घर में फ्लावर टेक्सटाइल्स का प्रयोग करें:
    [३]कंबल, तकिये, टेबुल क्लाथ्स और महंगे फर्नीचर भी घर में धूल में वृद्धि करते हैं – उनका उत्पादन करके और उन्हें अपने से चिपका कर के भी। यदि आप अपने लिनेन और कपड़ों को छांट के कम कर सकते हैं तो आपको अपने घर में उड़ रही धूल की मात्रा में कमी देखने को मिलेगी।
    • कपड़ों के फर्नीचर के बजाय लकड़ी या चमड़े के फर्नीचर खरीदें। संभव है कि कोई एक पुराना फर्नीचर ही नष्ट हो रहा हो और धूल पैदा कर रहा हो। यदि ऐसा हो तो उससे छुटकारा पाएँ।
    • अपने कंबल और तकियों को बराबर धुलते रहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने आलमारियों को साफ रखें:
    हर बार जब आप आलमारी का दरवाजा खोलते या बंद करते हैं तो हवा के दबाव में हल्का सा परिवर्तन होता है और उसके वजह से वस्त्रों और कपड़ों से रेशे निकलने लगते हैं और यही रेशे धूल के रूप में फर्श पर एकत्रित हो जाते हैं। यदि आपकी आलमारी अव्यवस्थित होगी तो घर की आम सफाई करते समय इस बात की संभावना कम ही होगी कि आप आलमारी के फर्श की सफाई कर पाएँ। जब आलमारी का फर्श साफ होगा तो सफाई करना सरल होगा और धूल भी बाहर निकल के इधर-उधर नहीं उड़ पाएगी।
    • कपड़ों को गट्ठर के रूप में रखने के बजाय सफाई से लटकाएँ।
    • सारे जूतों को एक बिन में फेकने के बजाय उनको रखने के लिए स्थान निर्धारित करें और वहीं रखें।
    • अपने आलमारी के फर्श को नियमित रूप से वैक्युम किया करें ताकि वहाँ धूल एकत्रित न होने पाये।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जो कपड़े प्रयोग...
    जो कपड़े प्रयोग में न लाये जा रहे हों उन्हें बॉक्स या बैग में रखें: जिन वस्त्रों को पहनने का मौसम न हो उन्हें साल भर तक बाहर ही छोड़ने के बजाय किसी सुरक्षित जगह पर स्टोर करें। जब वस्त्र और कपड़े बंद बक्सों में रखे जाते हैं तो उनके उलट-पुलट होने की संभावना कम होती है और फिर धूल के कण भी कम ही बनेंगे।
    • बेहतर होगा कि आप उन्हें किसी पारदर्शी पात्र या बैग्स में स्टोर करें ताकि आप आसानी से देख सकें कि कौन सी चीज कहाँ रखी हुई है।
    • यदि बॉक्स या बैग पर धूल जमा हो जाये तो आप उसे आसानी से साफ करके निकाल सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 लोगों को गंदे...
    लोगों को गंदे जूते दरवाजे पर ही उतारने के लिए कहें: जो कीचड़ और गंदगी लोगों के जूतों और चप्पलों के साथ घर के अंदर आ जाती है, वही सूखने पर घर में धूल बन जाती है। बरसात के दिनों में और जाड़े के महीनों में आप लोगों से जूते दरवाजे पर ही उतारने के लिए कह सकते हैं। ऐसा करके आप इन चीजों से घर में एकत्रित होने वाले धूल को एक क्षेत्र विशेष में ही सीमित कर सकते हैं जिसे आप बराबर साफ कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने पालतू जानवरों को नियमित रूप से सजाएँ:
    कुत्ते और बिल्लियाँ के बाल और रूसी घर के धूल की मात्रा बढ़ाते ही रहते हैं। ऐसे में उन्हें नियमित रूप से ब्रश करने से काफी सहायता मिलती है। अपने पेट्स को लिविंग रूम के सोफ़े या बेडरूम के बजाय बाथरूम या लांड्रीरूम में सजाएँ क्योंकि उन जगहों को साफ रखना बेहद कठिन होता है। इसके अतिरिक्त अपने पेट्स के बिस्तर को भी बराबर साफ करते रहें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

दरारों को बंद करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके घर में ज़्यादातर धूल बाहर से आती है:
    दरवाजों और खिड़कियों के फ्रेम्स के चारो ओर दरारों को कलात्मक पट्टियों से बंद करें। इस कार्य के बोनस के रूप में आपका हीटिंग और एयरकंडीशनिंग बिल बिना प्रयास के ही कम हो जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फायरप्लेस की जांच...
    फायरप्लेस की जांच करके देखें कि उसका मुंह कहाँ है और वहाँ कितनी राख़ और कालिख इकट्ठी होती है: हो सकता हा कि चिमनी की सफाई के लिए भी आपको किसी व्यक्ति के सेवाओं को हायर करने की आवश्यकता पड़े।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लिंट की स्थिति...
    लिंट की स्थिति जानने के लिए अपने ड्रायर की जांच करें।
    • यदि ड्रायर (dryer) के खानों के अंदर लिंट हो तो इसमें आग लगने का खतरा रहता है और साथ ही यह भी पता लगता है कि वेंटिंग सिस्टेम में कोई समस्या है।
    • डक्टवर्क (ductwork) और बाहरी वेंटिंग की जांच कर के देखें कि उनमें कोई छेद या ब्लाकेज तो नहीं है। यदि हो तो आवश्यकतानुसार मरम्मत कराएं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १४,४४३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,४४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?