कैसे अपने कार्पेट को साफ करें (Clean Your Carpets)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कार्पेट साफ करना, अपने घर के अपीयरेंस के साथ ही घर में रहने वाले लोगों की हैल्थ के लिए भी काफी जरूरी होता है। घर के शांति भरे माहौल में खलल डालने के साथ ही, दाग वाले और गंदे कार्पेट के एलर्जन्स और मिट्टी, शरीर में रेस्पिरेट्री या साँसों से जुड़ी परेशानी खड़ी कर देती है। कार्पेट के ऊपर की गंदगी के हिसाब से, उसे साफ करने के कई सारे तरीके उपलब्ध हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने कार्पेट को वैक्यूम करना (Vacuuming Your Carpet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वैक्यूम करने के लिए कमरे को तैयार करें:
    वैक्यूम क्लीनर के काम में रुकावट डालने लायक सभी चीजों को, जैसे कि खिलौने, पेपर या दूसरी चीजों को हटा दें।
    • सिक्के बगैरह के जैसी ऐसी छोटी चीजों की भी तलाश करें, जो इस मेकेनिज़्म को डैमेज कर सकती हैं।[१]
    • फर्नीचर के नीचे भी देखें।
    • पर्दे, फर्नीचर, विंडोसिल और बेसबोर्ड्स को पहले डस्ट करें। इनसे गिरने वाली डस्ट को वैक्यूम किया जा सकता है।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मुश्किल से पहुँचने...
    मुश्किल से पहुँचने लायक एरिया को साफ करने के लिए एक नोजल अटेचमेंट यूज करें: कार्पेट्स की किनारें और बेसबोर्ड्स अक्सर धूल पकड़ लेते हैं, जिसे निकाला जाना चाहिए।
    • अगर आपके फर्नीचर को हिलाया या हटाया नहीं जा सकता, तो फिर काउच के पीछे से धूल निकालने के लिए एक क्रेनी एक्सटैन्शन का और दूसरे पीस का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हॉरिजॉन्टली (आड़ा) और...
    हॉरिजॉन्टली (आड़ा) और वर्टिकली (लंबा), दोनों ही तरह से वैक्यूम करें: सबसे पहले पूरे कमरे को सामने से पीछे तक वैक्यूम करें, उसके बाद इसी प्रोसेस को बाएँ से दाएँ जाते हुए दोहराएँ। कार्पेट फाइबर खासतौर से ट्विस्ट किए होते हैं और दोनों ही डाइरैक्शन में जाकर आप सुनिश्चित कर पाएंगे कि फाइबर की हर एक भाग तक वैक्यूम पहुंचा है।
    • ये तब खासतौर से मददगार हो सकता है, जब आपके घर में पेट्स (पालतू जानवर) हों, क्योंकि इस प्रोसेस में कार्पेट में जमे बाल और उनके रेशे भी निकल जाते हैं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रेगुलरली वैक्यूम करें:
    ये "रेगुलरली" कितनी बार होगा, ये कुछ बातों के ऊपर निर्भर करेगा। आमतौर पर, घर में एक इंसान या लगभग 10 kg के किसी पालतू जानवर के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार वैक्यूम करने की सलाह दी जाती है।[४] जैसे, दो बिल्लियों के साथ रहने वाले एक कपल को हफ्ते में तीन बार वैक्यूम करना चाहिए। करीब 30 किलो के डॉग के साथ में रहने वाले एक अकेले इंसान को हफ्ते में चार बार वैक्यूम करना चाहिए। वैक्यूम करने के पीछे की असली वजह यानि कि बालों और रेशों को हटाना, को न भूलें। एक बड़ा जानवर आमतौर पर छोटे के मुक़ाबले ज्यादा बाल छोड़ेगा।
    • अगर आपका कार्पेट गंदगी से या जानवर के बालों से काफी गंदा नजर आ रहा है, लेकिन अभी उसे साफ करने वाला दिन नहीं है, तो वैक्यूम करने वाले नियम को भूल जाएँ और हफ्ते में और भी ज्यादा बार वैक्यूम करना शुरू कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने कार्पेट को स्पॉट क्लीन करना (Spot Cleaning Your Carpet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक साफ सफेद कपड़े का इस्तेमाल करें:
    ऐसे रैग्स, जिनमें पैटर्न होते हैं या जिन पर डाइ किया गया हो, वो आपकी परेशानी को और बढ़ाते हुए आपके कार्पेट पर कलर छोड़ सकते हैं। ऐसे पेपर टॉवल, जिन पर कोई भी पैटर्न न हो, इनसे भी आपका काम हो सकता है।
    • सबसे पहले एक सूखे कपड़े से फ्रेश दाग को ब्लोट करना न भूलें। ब्लोट करने के बाद बचे हुए निशान को हटाने के लिए एक और एक्सट्रा साफ सफेद कपड़े का यूज करें।
    • ब्रिसल्स या ब्रश यूज न करें, क्योंकि ये आपके कार्पेट के फाइबर को डैमेज कर सकते हैं, जिसके बाद में आपका कार्पेट उखड़ा हुआ रह जाएगा।
    • ये स्पॉट क्लीनिंग आपके कार्पेट के किसी छोटे से भाग पर अभी हाल ही में गिरी किसी चीज को साफ करने के लिए होती है। ये रेगुलर कार्पेट मेंटेनेंस का भाग नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक सही कार्पेट क्लीनर चुनें:
    मार्केट में कई सारे अलग-अलग तरह के कमर्शियल कार्पेट डिटर्जेंट उपलब्ध है। स्पॉट क्लीनिंग को आसान बनाने के लिए ये आमतौर पर बॉटल या केन में आते हैं। भले ही आपके सामने चुनने के लायक कई सारे "ऑल पर्पस" क्लीनर उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी उसके लेबल को पढ़ के एक बार ये जरूर पता कर लें कि कोई क्लीनर आपके कार्पेट टाइप और निशान के लिए ठीक होगा या नहीं। एक बात का ध्यान रखें कि शरीर के तरल की वजह से पड़े निशानों को साफ करने के ऊपर आपके खास ध्यान की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप एक ताजे खून के दाग को साफ कर रहे हैं, तो पहले उसे ठंडे पानी या हाइड्रोजन पेरोक्साइड से ब्लोट करें। गरम पानी न यूज करें, क्योंकि ये दाग को जमा देगा। सूखे दागों के लिए, पहले हाइड्रोजन पेरोक्साइड से ब्लोट करें और फिर एक एंजाइम-बेस्ड डिटर्जेंट इस्तेमाल करें।
    • पेट्स के यूरिन के लिए, खासतौर से इसी टाइप के दागों के लिए बने एक एंजाइम बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करें। अगर आपको इस तरह का क्लीनर नहीं मिल रहा है, तो फ्रेश दाग को अमोनिया सलुशन से ब्लोट करें, बाद में डिटर्जेंट और गरम पानी यूज करें। जमे निशानों को एक 1/3 विनेगर पानी के घोल से हटाया जा सकता है। ठीक ताजे दागों की तरह ही, डिटर्जेंट यूज करें और आखिर में पानी के साथ पूरा करें।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लीनर प्रॉडक्ट को...
    क्लीनर प्रॉडक्ट को पहले कार्पेट के किसी छिपे हुए भाग के ऊपर चेक कर लें: बॉटल के ऊपर की डाइरैक्शन को फॉलो करते हुए, इसे पहले एक छिपी हुई जगह पर ट्राई करें। कुछ प्रॉडक्ट शायद आपके कार्पेट के लिए ठीक नहीं होंगे, इसलिए अच्छा होगा कि आप उसे पहले ही चेक कर लें। कार्पेट का छोटा सा भाग या एक मुश्किल से दिखने वाला भाग, जैसे कि क्लोजेट का इंटीरियर क्लीनर को चेक करने का अच्छा भाग होता है।
    • इस टेस्ट को सीधे दाग के ऊपर ही न करें: इसका मकसद आपके कार्पेट के ऊपर इसकी वजह से रंग निकलने बगैरह की जांच करना है। अगर आपके कार्पेट की डाइ निकल आए या फिर क्लीनर से ही कार्पेट पर दाग छूट जाएँ, तो फिर किसी दूसरे क्लीनर को यूज करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रभावित भाग पर क्लीनर डालें:
    एक साफ सफेद कपड़े पर प्रॉडक्ट की थोड़ी सी मात्रा लें और उससे आराम से दाग को ब्लोट करें। प्रॉडक्ट की केवल दाग को निकालने के लिए जरूरी मात्रा का ही इस्तेमाल करें।
    • बात जब कार्पेट साफ करने की आए, तब ज्यादा प्रॉडक्ट का इस्तेमाल बेहतर नहीं होता है। अगर आपके कार्पेट पर साबुन रह जाए, तो ये धूल बगैरह को खींच सकता है और पहले से भी कहीं ज्यादा बड़ा निशान बना सकता है।
    • कार्पेट को स्क्रब करने से बचें। ज़ोर से दबाना या फिर तेज-तेज घिसना दाग को कार्पेट के फाइबर में और भी अंदर तक पहुंचा देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कार्पेट को धोएँ:
    ताजे साफ सफेद कपड़े और पानी का इस्तेमाल करके, ट्रीट किए एरिया पर बचे रह गए साबुन को ब्लोट करके सोखें। कार्पेट को पानी से न सोखें, क्योंकि ये शायद नीचे के पैड में सोख सकता है, जिसकी वजह से फफूंदी बगैरह की समस्या हो सकती है।
    • एरिया को पूरी तरह से हवा में सूख जाने दें। अगर ये बहुत बड़ा दाग है या फिर आपने ज्यादा पानी यूज किया है, फिर इसे जल्दी सुखाने के लिए कार्पेट के सामने एक फैन या कार्पेट ड्रायर चालू करके रख दें।[६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने कार्पेट को शैम्पू करना (Shampooing Your Carpet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 साफ किए जाने वाले कमरे को तैयार करें:
    अगर हो सके, तो सारा फर्नीचर हटा दें। हटाए न जाने लायक भारी या बड़ी चीजों के लिए पीस के लेग्स के नीचे प्लास्टिक रख के उसे पानी के डैमेज से बचाएं।
    • अगर प्रोफेशनल प्लास्टिक उपलब्ध नहीं है, तो एल्यूमिनियम फॉइल या वेक्स पेपर से एक स्क्वेर काटें और उसे फर्नीचर के नीचे खिसका दें।[७]
    • कार्पेट शैम्पूइंग को कभी-कभी "स्टीम क्लीनिंग" बोला जाता है। हालांकि, ये इसका सही नाम नहीं है, क्योंकि ये मशीन असल में गरम पानी और डिटर्जेंट यूज करती हैं, न कि भाप।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कार्पेट को तैयार करें:
    सबसे पहले सामने और पीछे और फिर बाएँ से दाएँ, अच्छी तरह से पूरे कार्पेट को वैक्यूम करें। कोने और अंदर दबे हुए हिस्सों को नहीं छोड़ने का ध्यान रखें।
    • कार्पेट के बड़े दागों को स्पॉट-ट्रीट करें: शैम्पूअर गंदगी को हटाएगा, लेकिन ये दागों को और भी अंदर तक भी सेट कर देगा।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक कार्पेट शैम्पूअर...
    एक कार्पेट शैम्पूअर (carpet shampooer) खरीदें या रेंट पर ले आएँ: ज़्यादातर हार्डवेयर स्टोर्स, खरीदने लायक उचित डिटर्जेंट के साथ में इसे रेंट पर देने का ऑफर रखते हैं।
    • अगर आप क्लीनर को रेंट पर लेकर आ रहे हैं, तो कमरे को पहले से ही तैयार कर लें, ताकि आपको इस स्टेप को पूरा करने में लगने वाले एक्सट्रा टाइम के लिए भी रेंट न पे करने की जरूरत ना पड़े।
    • आइडियली, क्लीनर में एक बिल्ट-इन हीटिंग कोर होना चाहिए, जो पानी को गरम रखेगा। प्रॉडक्ट की डिस्क्रिप्शन को पढ़ें या फिर शैम्पूअर रेंट लेने या खरीदने के पहले, सेल्सपर्सन से कंसल्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी बाहर निकलने...
    अपनी बाहर निकलने की स्ट्रेटजी को बहुत ध्यान से प्लान करें: जैसे ही कार्पेट साफ हो जाए, फिर उसके सूखने तक किसी को भी उसके ऊपर से नहीं चलना चाहिए। कोनों पर खुद से सफाई नहीं करने का ध्यान रखें! डोर के सबसे दूर वाले एरिया से शुरुआत करें और फिर बाहर आते हुए इस पर काम करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बॉटल पर दिए...
    बॉटल पर दिए डाइरैक्शन के अनुसार सलुशन को तैयार करें: कुछ क्लीनर्स शैम्पू के साथ में आते हैं या फिर उसके साथ में यूज किए जाने वाले डिटर्जेंट को भी आमतौर पर उसी स्टोर से खरीदा जा सकता है। आमतौर पर, आप मशीन में मौजूद पानी के कंटेनर को पानी और थोड़े से डिटर्जेंट के साथ में भरेंगे।
    • बहुत ज्यादा साबुन न डालें, नहीं तो ये आपकी मशीन को और आपके कार्पेट को डैमेज कर सकती है। कुछ प्रोफेशन्ल्स असल में आपकी मशीन के द्वारा रिकमेंड किए गए डिटर्जेंट से भी कम डिटर्जेंट यूज करने की सलाह देते हैं।[१०]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने जूते उतारें:
    गीला कार्पेट और भी ज्यादा गंदगी को अट्रेक्ट करेगा और अगर आप सफाई करते समय गंदे जूते पहने रहेंगे, तो आपका इतनी मेहनत करने का कोई फायदा ही नहीं होगा। बल्कि, सॉक्स पहनें या फिर अपने पैरों पर या जूते पर प्लास्टिक बैग लगा लें। सफाई के दौरान जूते के ऊपर से पहनने वाले खास डिजाइन की बूटीज़ भी मिल जाते हैं।
    • कुछ डिटर्जेंट शायद तुरंत यूज करने के बाद में नुकसानदेह हो सकते हैं। इसलिए पैरों में कुछ न डालकर रहने की भी सलाह नहीं दी जाती है।[११]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक्सट्रेक्टर को जितना...
    एक्सट्रेक्टर को जितना हो सके, उतना ज्यादा पानी खींच लेने दें: आमतौर पर, क्लीनर्स को आपके द्वारा मशीन को सामने दबाने पर पानी डालने और पीछे खींचने पर पानी को खींचने के लिए डिजाइन किया जाता है। आपको मशीन को ज्यादा से ज्यादा पानी खींचने देकर इसे बहुत धीरे से, पीछे खींचना चाहिए।
    • अगर कार्पेट बहुत गीला रहता है या फिर पानी कार्पेट पैड तक सोख जाता है, तो इसकी वजह से आगे जाकर फफूंदी और मोड जैसी समस्या खड़ी हो सकती है।[१२]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एरिया को अच्छी...
    एरिया को अच्छी तरह से वेंटिलेट रखकर, कार्पेट को सूखने दें: खिड़कियाँ और दरवाजे खुले छोड़कर हवा को अंदर आने दें। फफूंदी बगैरह को रोकने के लिए, सुनिश्चित करें कि 24 घंटे के अंदर कार्पेट पूरी तरह से सूख जाए।[१३]
    • अगर खिड़की को खुला रखना आपके लिए पॉसिबल नहीं है, तो फिर एयर कंडीशनर को एक मोडरेट सेटिंग (72 से 78 डिग्री) पर सेट करें और कमरे के दरवाजे को खुला छोड़ दें।
    • इसके साथ में कार्पेट ड्रायर, फैन, ब्लोअर्स और एयर मूवर्स में से कोई भी डिवाइस यूज करना भी तेजी से सुखाने में मदद करेगा।
    • सूखने में शायद 6 से 12 घंटे तक लग सकते हैं और इस पीरियड के दौरान किसी को भी कार्पेट पर नहीं जाना चाहिए या न ही फर्नीचर को रिप्लेस करना चाहिए।[१४]
    • कार्पेट के पूरे सूख जाने के बाद, बड़े फर्नीचर के पैरों पर लगाए प्लास्टिक प्रोटेक्टर को निकाला जा सकता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 कार्पेट को दो बार साफ करने के बारे में सोचें:
    अगर कार्पेट को स्टीम को करने के बाद कार्पेट पर साबुन बना रह जाता है, तो ये गंदगी को खींचेगा। साबुन को अच्छी तरह से निकालने के लिए, मशीन में पानी और विनेगर का एक 50-50 मिक्स्चर तैयार करके डालें और क्लीनिंग प्रोसेस को रिपीट करें। विनेगर कार्पेट में जमा रह गए डिटर्जेंट के अवशेष को निकालने में मदद करेगा।[१५]
    • ज्यादा चहलकदमी वाले एरिया के कार्पेट को साल में दो बार शैम्पू कराए जाने की सलाह दी जाती है, जबकि कम यूज होने वाली स्पेस को हर 18 महीने में भी साफ किया जा सकता है। अगर आपके पास में एक हल्के कलर का कार्पेट है, जो सफाई के टाइम के पहले ही गंदा होना शुरू हो गया है, तो फिर उसे जल्दी साफ करें।[१६]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने कार्पेट को गंदा होने से बचाना (Preventing Messes on Your Carpet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गंदगी फैलाने वाली...
    गंदगी फैलाने वाली चीजों को अपने कार्पेट से दूर रखें: टेक्सटाइल, जैसे कि कार्पेट को साफ करना टाइल्स या फर्श जैसी ठोस सतह को साफ करने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है। इसी वजह से किचन और डाइनिंग रूम में दीवार के साथ में लगने वालेकार्पेट यूज करने से बचना चाहिए। खाने और पीने की चीजों को जहां तक हो सके, कार्पेट वाले एरिया से अलग ही रखने की कोशिश करें।[१७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कार्पेट पर...
    अपने कार्पेट पर चलने से पहले फुटवियर को उतार लें: ज़्यादातर देशों में, जैसे कि कनाडा और जापान में, घर के अंदर आने के पहले अपने जूते उतारने का रिवाज होता है। ऐसा अपने घर के अंदर बाहर की गंदगी को आने से रोकने के लिए किया जाता है।[१८] अपने जूतों को बाहर ही उतारने और उन्हें अपने घर की किसी निश्चित जगह पर रखें। ऐसा करने से कार्पेट के गंदे होने के पीछे की एक बड़ी वजह को रोक दिया जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पालतू जानवरों को सही तरीके से ट्रेन करें:
    सुनिश्चित करें कि आपकी कैट, डॉग या और कोई दूसरे एनिमल गलती से आपके कार्पेट को "गंदा" नहीं करते हैं। अगर आपका पेट लिटर बॉक्स यूज करता है, तो इसे ऐसी किसी जगह पर रखें, जहां के फ्लोर को साफ करना आसान हो, जैसे कि एक टाइल या लेमिनेट। अगर आपको बॉक्स को कमरे में रखना ही पड़ता है, तो उसे रबर लिटर मैट पर रखें। ये मैट गिरने से भी रोकेगी और बॉक्स को कार्पेट पर जाने से भी बचाएगी।[१९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कुछ भी गंदा...
    कुछ भी गंदा होने पर उसे तुरंत, जितना हो सके, उतनी जल्दी साफ करें: किसी भी स्टेनिंग एजेंट को तुरंत हटाएँ। दाग को जितनी ज्यादा देर के लिए छोड़ा जाएगा, उसे निकाल पाना भी उतना ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
    • अगर आपके हाथ से कलर वाला कोई लिक्विड गिर जाता है, तो एक साफ सफेद कपड़े से उसे सोखकर पोंछें। सुनिश्चित करें कि इसे साइड से साइड स्क्रबिंग मोशन में करने की बजाय, दबाए जाने वाले मोशन में किया जाए। क्योंकि ऐसा करने से दाग एक बड़े एरिया में फैल जाएगा, और उसे निकाल पाना अब पहले से भी ज्यादा मुश्किल बन जाएगा।
    • धूल जैसे छोटे-छोटे कणों को वैक्यूम करें।
    • च्युइंग गम या बटर जैसी ठोस चीजों को एक बिना धार वाले चाकू से कुरेदकर निकालें।[२०]

सलाह

  • स्टीम करने के लिए एक ऐसा समय चुनें, जब कार्पेट को 6-12 घंटे के लिए बिना टच किए छोड़ा जा सके।
  • अगर आपके कार्पेट पर पेट एनिमल की बदबू है, तो शैम्पूइंग में शामिल हीट असल में उस बदबू को हटाने की बजाय, उसे और भी ज्यादा जमा देगी। स्टीम करने पेट यूरिन साफ करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन नहीं है। बल्कि, एक खास फॉर्मूलेटेड, एंजाइम-बेस्ड रिमूवर की मदद से स्पॉट क्लीन करें।[२१]
  • जब स्पॉट क्लीन या स्टीम करें, तब कोशिश करें कि कार्पेट को सोखें नहीं। पानी रिसकर कार्पेट पैड तक चला जाएगा, जिससे फफूंदी बगैरह की समस्या खड़ी होगी।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ashley Matuska
सहयोगी लेखक द्वारा:
Dashing Maids की मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ashley Matuska. एशले माटुस्का डैनवर, कोलोराडो में एक स्थायी रूप से केंद्रित सफाई एजेंसी Dashing Maids की मालिक और संस्थापक हैं। उन्होंने 5 साल तक क्लीनिंग इंडस्ट्री में काम किया है। यह आर्टिकल २,०१२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?