कैसे अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्राफ्ट और घर की सजावट के प्रोजेक्ट्स, बहुत ज्यादा चीज़ें फैलाने वाले काम के लिए जाने जाते हैं, खासतौर पर जब उनमें पेंट भी इस्तेमाल किया जा रहा हो। वैसे तो क्राफ्ट करते वक़्त पेंट के जिद्दी दाग लगने से बचाया जा सकता है, फिर भी इसे भूल जाना और अपनी फेवरिट टी-शर्ट या जीन्स पर पेंट के दाग लगा लेना बहुत आसान होता है। अच्छी बात ये है, कि घरेलू क्लीनर्स इस्तेमाल करके और बस जरा सा रगड़ के, कपड़ों पर से कई तरह के पेंट के दाग निकाले जा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लेटेक्स पेंट के दाग निकालना (Removing Latex Paint Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेटेक्स पेंट के दाग की पहचान करें:
    लेटेक्स पेंट, आजकल के इंटीरियर में इस्तेमाल किए जाने वाले बहुत आम पेंट हैं और ये सस्ते क्राफ्ट पेंट के लिए बहुत जाने-माने विकल्प हैं। इन्हें एक्रिलिक या एक्रिलिक लेटेक्स पेंट की तरह भी जाना जाता है।
    • पेंट के केन या ट्यूब पर "latex" या "acrylic latex" लिखे हुए होने की जांच करें। अगर आपको ऐसा लिखा हुआ नजर आता है, तो दाग निकालने के लिए नीचे दिए हुए चरणों का पालन करें।
    • अगर पेंट केन मौजूद नहीं है, तो फिर अपने पिछले पेंटिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में सोचें। क्या आपने अपने पेंट ब्रश को पानी से साफ किया था या फिर पेंट थिनर से? अगर आपने पानी इस्तेमाल किया है, तो फिर ज्यादा उम्मीद यही है, कि आप लेटेक्स पेंट इस्तेमाल कर रहे हैं, और नीचे दिए हुए चरणों का पालन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    जिस वक़्त दाग लगे, उसी वक़्त बटर नाइफ, चम्मच की किनार या इसी तरह की किसी दूसरी चीज़ इस्तेमाल करके, जितना पेंट कुरेदकर निकाल सकें, निकाल लें। पेंट को सूखने के लिए जितना ज्यादा टाइम मिलेगा, तो आपके उसे निकाल पाने की उम्मीद भी उतनी ही कम होते जाएगी।
    • अगर पेंट पहले से ही सूख चुका है या आप किसी पुराने दाग को निकाल रहे हैं, तो पानी या लिक्विड एजेंट से उसे निकालने की कोशिश करने से पहले, जितना हो सके, उतने को कुरेदकर निकाल लें।
    • अगर आपके कपड़ों पर सूखे पेंट की कई परतें हैं, तो उनमें से कई परतों को निकालने के लिए आप टेप इस्तेमाल कर सकते हैं। हैवी ड्यूटी डक टेप या ऑटो रिपेयर टेप जैसे स्ट्रॉंग टेप को धब्बे की सतह पर लगाएँ, फिर तेजी से टेप को निकाल लें। इसे अपने साथ में सूखा पेंट निकालकर ले आना चाहिए![१]
    • एक्सट्रा पेंट को, पेंट के केन पर दी हुई, इसे नष्ट करने की विधि के जरिए ही नष्ट करने की पुष्टि कर लें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Susan Stocker

    Susan Stocker

    क्लीनिंग गुरू
    सुज़ेन स्टॉकर, सिएटल की नंबर 1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी, Susan’s Green Cleaning, की ऑनर हैं और उसका संचालन करती हैं। 2017 का बेटर बिज़नेस टॉर्च अवार्ड फॉर एथिक्स एंड इंटीग्रिटी प्राप्त करके - वे अपने क्षेत्र में उत्तम ग्राहक सेवा प्रोटोकॉल्स के लिए, तथा साथ ही उचित वेतन, एम्पलॉई बेनिफ़िट तथा ग्रीन क्लीनिंग प्रैक्टिसेज़ के लिए प्रसिद्ध हैं।
    How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
    Susan Stocker
    क्लीनिंग गुरू

    एक्सपर्ट सहमत हैं: एक्रायलिक, लेटेक्स और वॉटर बेस्ड पेंट जब तक गीले होते हैं तब तक हटाना आसान होते हैं। जितना जल्द हो सके लिक्विड डिशवॉश को पेंट के ऊपर डालें, रगड़ें और ठन्डे पानी से धो लें। अगर पेंट पहले ही सूख चुका है तो जितना हो सके उसको किसी चम्मच से खुरच कर निकाल लें और बचे हुए को रब्बिंग अलकोहल और कपडे की मदद से छुड़ा लें

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    लेटेक्स पेंट पानी और एक्रिलिक का मिक्स्चर होते हैं, इसलिए ताजे पेंट को पानी से निकालने की उम्मीद ज्यादा होती है। कपड़े के पीछे के हिस्से से धोना शुरू करें। जब आप पेंट को धो रहे हों, तब उसकी पकड़ को ढ़ीला करने के लिए और पानी को पूरे धब्बे पर से जाने में मदद करने के लिए, पेंट को घिसते या कुरेदते जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    एक इमल्सीकारक (emulsifier) का उपयोग पेंट के दाग को तोड़ने में और हटाने में मदद करेगा। आप चाहें तो Goof Off जैसे क्लींजर को खरीद सकते हैं या फिर अपने घर पर बनाए हुए सोल्युशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • हाथ धोने के साबुन और बर्तन धोने के डिटर्जेंट का मिक्स्चर, खासतौर से ताजे दाग के लिए एक अच्छा क्लींजर बनाते हैं। एक छोटे से बाउल में हाथ धोने का साबुन और डिटर्जेंट को 1:1 के अनुपात में मिला लें। एक स्पंज का इस्तेमाल करते हुए इस सोल्युशन को पेंट के दाग पर लगा लें और इसे लगातार 1 मिनट के लिए लगाते जाएँ। इसे गुनगुने पानी से धो लें और पेंट के दाग के पूरी तरह से या कुछ हद तक गायब होने तक इसे रिपीट करें।
    • अगर आप सूखे धब्बे को निकाल रहे हैं, तो फिर दाग को निकालने के लिए हेयरस्प्रे या आइसोप्रोपिल अल्कोहल इस्तेमाल करें।[२] हेयरस्प्रे या अल्कोहल को एक मिनट के लिए दाग पर रगड़ें, फिर गुनगुना पानी इस्तेमाल करके उसे धो लें। इस स्टेप को तब तक रिपीट करें, जब तक कि दाग पूरी तरह से गायब न हो जाए या हल्का न पड़ जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कपड़ों को नॉर्मली धो लें:
    आपके अपने कपड़े को चुने हुए क्लींजिंग एजेंट से पूरा धो लेने के बाद, उसे उसके देखभाल के दिशानिर्देशों के मुताबिक धो लें। वॉश साइकल से बचा हुआ पेंट निकल जाना चाहिए, लेकिन अपने कपड़े को सुखाने से पहले, धब्बे के पूरी तरह से निकल जाने की पुष्टि कर लें। बचे हुए धब्बे को सुखाना, इसे निकालना और भी मुश्किल बना देता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऑइल पेंट के धब्बे निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑइल पेंट के दाग को पहचानें:
    भले ही ऑइल पेंट कभी हर तरह के प्रोजेक्ट्स के लिए एक बहुत जाना-माना विकल्प माना जाता था, इसे अब खासतौर से आर्ट और खास तरह के क्राफ्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऑइल पेंट लेटेक्स पेंट के मुक़ाबले ज्यादा गाढ़े और ग्लॉसी हुआ करते हैं और इन्हें सूखने में ज्यादा वक़्त लगता है।
    • अगर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि आप ऑइल पेंट इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं, तो फिर पेंट के केन या ट्यूब पर "oil paint" या "oil-based paint" लिखा हुआ होने की जाँच करें।
    • अगर पेंट केन मौजूद नहीं है, तो फिर याद करने की कोशिश करें, कि आपने पेंट करने के बाद आपके ब्रश या दूसरे मटेरियल्स को कैसे साफ किया था। क्या आपने पानी इस्तेमाल किया था या फिर ऐसा कोई पेंट थिनर था, जिसे निकालने के लिए तारपीन का तेल लगता है? अगर आपने तारपीन, व्हाइट स्पिरिट (white spirit) या कोई और, ऐसा ही प्रोडक्ट इस्तेमाल किया था, तो फिर आप शायद ऑइल पेंट इस्तेमाल कर रहे हैं और आप नीचे दिए हुए चरणों का अनुसरण कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    अगर पेंट अभी भी गीला है, तो एक चाकू या चम्मच की किनार का इस्तेमाल करके एक्सट्रा पेंट को कुरेदकर निकाल दें, फिर एक सफेद कपड़े से धब्बे को निकाल दें। अगर पेंट सूख गया है, तो एक चाकू या मजबूत ब्रिसल वाले ब्रश से उसे स्क्रब कर दें।
    • पानी मत लगाएँ या दाग को धोएँ नहीं। ये दाग का निकल पाना और भी मुश्किल बना देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तय करें, कौन...
    तय करें, कौन सा ऑइल पेंट सॉल्वेंट या थिनर इस्तेमाल करना है: ऑइल पेंट के दाग को निकालने के लिए आपको एक केमिकल पेंट सॉल्वेंट की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं और शायद आपके दाग के लिए एक खास तरह के क्लीनर की जरूरत पड़े।
    • रिकमेंड किए हुए क्लीनर के लिए पेंट केन को देखें।
    • अगर आप खास तरह के क्राफ्ट पेंट के लिए काम कर रहे हैं, तो फिर खास तरह के क्लीनर के लिए आर्ट सप्लाई स्टोर जाएँ।[३]
    • अगर आप खास क्लीनर के लिए रिकमेंडेशन नहीं ढ़ूंढ़ पा रहे हैं या फिर आपके पास में रिकमेंड किए हुए सॉल्वेंट को खरीदने का टाइम नहीं है, तो आप ज़्यादातर ऑइल-बेस्ड दागों के ऊपर तारपीन का तेल या व्हाइट स्पिरिट इस्तेमाल कर सकते हैं। डिस्टिल्ड तारपीन के तेल को किसी भी पेंट स्टोर से या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
    • हालांकि, आपको कभी भी एसीटेट (acetate), ट्राइसेटेट (triacetate) या रेयॉन (rayon) वाले कपड़ों पर तारपीन का उपयोग नहीं करना चाहिए, इसलिए आगे बढ़ने से पहले, अपने कपड़े की देखभाल करने की जानकारी को देखना मत भूलें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    दाग लगे कपड़े को उल्टा (अंदर का हिस्सा बाहर) कर लें और फिर इसे एक सफ़ेद सोखने वाले कपड़े पर या फिर पेपर टॉवल्स की ढ़ेर पर रखें। एक और दूसरे सफेद कपड़े या पेपर टॉवल का इस्तेमाल करते हुए, पेंट सॉल्वेंट को उस दाग वाले हिस्से पर तब तक स्पंज करें या लगाएँ, जब तक कि दाग पूरी तरह से गायब न हो जाए।
    • जब कपड़े के नीचे रखा हुआ कपड़ा या टॉवल्स गीले हो जाएँ, तब उन्हें बदल दें। इससे कपड़े में तब तक अच्छी तरह से पेंट के सोखे जाने की पुष्टि होते जाएगी, जब तक कि ये पूरा गायब नहीं हो जाता।
    • अपने कपड़े पर कलर के फैलने या बहने के लिए नजर रखें। अगर आप आपके कपड़े के कलर को बहता हुआ देखते हैं, तो सॉल्वेंट लगाना बंद कर दें। ऐसे में आपका इस आइटम से पेंट का दाग निकाल पाना मुश्किल है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    कपड़े को कम से कम एक घंटे के लिए, हो सके तो और देर के लिए सोखने दें। बचे हुए सॉल्वेंट को ढ़ीला करने के लिए, दाग वाले हिस्से को बीच-बीच में अपने हाथों से रगड़ते जाएँ।
    • पानी में सोखने से पहले, दाग वाले हिस्से पर एक अच्छी क्वालिटी का कपड़े धोने का पाउडर रगड़ें।
    • अगर आपके पास में कपड़े धोने वाला पाउडर नहीं है, तो फिर पेंट और सॉल्वेंट में मौजूद ग्रीस को कम करने के लिए, बर्तन धोने के साबुन को गरम पानी में मिला लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सोखने के फौरन बाद कपड़े को धो लें:
    कपड़े को पानी से निकाल लें, दाग वाले हिस्से को एक आखिरी बार घिसें और फिर दिशानिर्देशों के मुताबिक, उसे धो लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सेंसिटिव कपड़ों से पेंट निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेंसिटिव या फिर...
    सेंसिटिव या फिर केवल ड्राई क्लीन किए जाने वाले कपड़ों की पहचान करें: अगर आपको समझ नहीं आ रहा, कि आपके कपड़े को सिर्फ ड्राई-क्लीन किया जाना चाहिए या नहीं, तो कपड़े पर लगे हुए टैग में, इसकी जानकारी की जांच करें। ऐसे कपड़े, जिन्हें सिर्फ ड्राई क्लीन किया जाता है, उनमें एसीटेट (acetate), रेशम, ऊन और मखमल शामिल होते हैं। फिर चाहे आपके कपड़ों में ये मटेरियल्स हों या न हों, फिर भी अगर कपड़े के टैग पर "Dry Clean Only" लिखा हुआ है, तो फिर ऑइल पेंट या लेटेक्स के दाग को निकालने के लिए, नीचे दिए हुए चरणों का पालन करें।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    एक बटर नाइफ या चम्मच का इस्तेमाल करते हुए एक्सट्रा पेंट को निकाल लें: पेंट का दाग जब गीला रहता है, उसे तभी निकालना बेहतर होता है, इसलिए दाग नजर आने के फौरन बाद, आप से जितना हो सके, उतना पेंट निकालने की पुष्टि कर लें।
    • मुमकिन है, कि कपड़े पर बहुत ज्यादा ज़ोर से या बहुत ज्यादा कठोर ब्रश इस्तेमाल करने से कपड़े पर बुरा असर पड़ सकता है। इसी वजह से, चम्मच के दूसरे हिस्से का या इसी तरह की किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल करके, एक्सट्रा पेंट निकाल देना ही बेहतर होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    Afta जैसे किसी ड्राई क्लीनिंग सोल्युशन में भीगे हुए स्पंज का इस्तेमाल करके, आराम से दाग को भर दें। दाग को फैलने से रोकने के लिए, पहले दाग की बाहरी किनार से भरना शुरू करें और धीरे-धीरे बीच के हिस्से तक आ जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इसके बाद, दाग को एक ड्राई स्पॉटर से भरें:
    ड्राई स्पॉटर में ड्राई सॉल्वेंट होता है, जो ग्रीस और ऑइल के दाग के सोख लेगा और पेंट के दाग निकालते वक़्त ये खासतौर पर मददगार होते हैं।
    • आप ड्राई स्पॉटर को खरीद अकते हैं या फिर नारियल का तेल और लिक्विड ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट का इस्तेमाल करके, इसे घर पर भी बना सकते हैं।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    दाग को ड्राई स्पॉटर से भरने के बाद, एक कपड़े को ड्राई स्पॉटर से गीला कर लें और उसे दाग के ऊपर बिछा दें: ये पेंट के दाग को कपड़े से बाहर लाने में मदद करेगा। कपड़े को और ड्राई स्पॉटर को तब तक रखें, जब तक कि दाग पूरी तरह से गायब न हो जाए।
    • दाग को बहने या फैलने से रोकने के लिए, कपड़े को बार-बार बदलते रहें।
    • दाग को और साफ कपड़े को ड्राई स्पॉटर से गीला ही रखें। ये सूखने पर पेंट नहीं निकालेंगे और दाग को सूखने देना, उसे बाद में निकालना और भी मुश्किल बना देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने कपड़ों से पेंट के दाग निकालें (Remove Paint from Clothes)
    जैसे ही दाग पूरी तरह से निकल जाए, उस हिस्से को एक और बार ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट से धो लें। ये बचे हुए किसी भी सूखे हिस्से को और बचे हुए ऑइल या ग्रीस को निकालने में मदद करेगा। इसके बाद, अपने कपड़े को नॉर्मली सूखने दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बटर नाइफ या ऐसी ही कोई दूसरी चीज़
  • इमल्सीकरक (Goof Off या घर में बनाया सोल्युशन)
  • कपड़े धोने की साबुन
  • ऑइल-पेंट सॉल्वेंट या तारपीन का तेल
  • ड्राई क्लीनिंग सोल्युशन
  • ड्राई स्पॉटर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिंग गुरू
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Stocker. सुज़ेन स्टॉकर, सिएटल की नंबर 1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी, Susan’s Green Cleaning, की ऑनर हैं और उसका संचालन करती हैं। 2017 का बेटर बिज़नेस टॉर्च अवार्ड फॉर एथिक्स एंड इंटीग्रिटी प्राप्त करके - वे अपने क्षेत्र में उत्तम ग्राहक सेवा प्रोटोकॉल्स के लिए, तथा साथ ही उचित वेतन, एम्पलॉई बेनिफ़िट तथा ग्रीन क्लीनिंग प्रैक्टिसेज़ के लिए प्रसिद्ध हैं। यह आर्टिकल ३४,५४५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३४,५४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?