कैसे अपनी वॉशिंग मशीन में ब्लीच यूज करें (Use Bleach in Your Washing Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी वॉशिंग मशीन में ब्लीच को इस्तेमाल करना गेम-चेंजर हो सकता है, लेकिन ऐसा केवल तभी जब आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें। ब्लीच को गलत समय पर डालने से या इस्तेमाल करने से पहले इसे पानी में न मिलाने पर, यह आपके कपड़ों को केटस्ट्रोफि (अपने सभी पसंदीदा कपड़ों पर आए ब्लीच के दागों के बारे में सोचें) या खराब कर सकता है। लेकिन चिंता न करें—यह विकीहाउ गाइड आपको वॉशिंग मशीन में ब्लीच का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बताएगी, ताकि आप अपने कपड़ों को चमकदार और बेदाग रख सकें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वॉशिंग मशीन में चीजों को ब्लीच करना (Bleaching Items in the Washing Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी वॉशिंग मशीन को हाई हीट सेटिंग में सैट करें:
    हाई टैम्परेचर, ब्लीच को एक्टिवेट करने और इसे अधिक प्रभावी बनाने में मदद करता है। "हॉट साइकिल" बटन को दबाएं या डायल को हाई टैम्परेचर पर घुमाएँ।[१]
    • मशीन में डालने से पहले, हर आइटम के लेबल को चैक करें। यदि इसे गर्म पानी के संपर्क में नहीं लाया जा सकता है, तो मशीन को गुनगुने पानी के लिए सैट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वॉशिंग मशीन में,...
    वॉशिंग मशीन में, एक ढक्कन कपड़े धोने का डिटर्जेंट डालें: यह कपड़े से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है, और दाग को हटाता है। कपड़े धोने के डिटर्जेंट को सीधे मशीन के बैरल में (या यदि आपकी वॉशिंग मशीन में डिस्पेंसर है, तो उसमें) डालें।[२]
    • यदि आप सफेद चीजों को धो रहे हैं, तो एक ऐसे कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, जो सफ़ेद चीजों के लिए डिज़ाइन किया गया है, क्योंकि यह उन्हें साफ करने में मदद करता है।
    • यदि आपके पास कोई कपड़े धोने का डिटर्जेंट नहीं है, तो इसके बजाय कपड़े धोने के पाउडर का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि आपके पास...
    यदि आपके पास फ्रंट-लोडिंग मशीन है, तो ब्लीच को डिस्पेंसर में डालें: वॉशिंग मशीन के सामने की तरफ, ब्लीच डिस्पेंसर स्लॉट को खोलें और उसमें 1 ढक्कन ब्लीच को डालें। मशीन में पानी भरने के बाद, मशीन अपने आप ब्लीच को पानी में छोड़ देगी। यह सुनिश्चित करता है, कि धुलने वाला कोई भी आइटम बिना पानी मिले हुए ब्लीच के संपर्क में नहीं आएगा।[3]
    • यदि आपकी फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन में ब्लीच डिस्पेंसर नहीं है, तो ब्लीच को 1 लीटर पानी में मिलाकर पतला करें, और फिर इसे सीधे मशीन के बैरल में डाल दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आपके पास...
    यदि आपके पास टॉप-लोडिंग मशीन है, तो ब्लीच को पानी में छिड़कें: अपनी वॉशिंग मशीन पर स्टार्ट को दबाएँ और बैरल में पानी भरने का इंतजार करें। फिर, ढक्कन को खोलें और इसमें 1 ढक्कन ब्लीच डाल दें। यह आपके धुलने वाले आइटम्स पर, ब्लीच के दाग लगने से बचाता है।[4]
    • वॉशिंग मशीन को भरने में, नॉर्मली 5 मिनट लगते हैं।
    • यदि आपकी मशीन में ब्लीच कम्पार्टमेंट है, तो साइकिल को शुरू करने से पहले ब्लीच को कम्पार्टमेंट में डालें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मशीन को रेगुलर वॉश के लिए सेट करें:
    वॉशिंग मशीन को, रेगुलर लेंथ साइकिल पर सैट करें। यह ब्लीच को कपड़े के रेशों में सोखने के लिए, पर्याप्त समय देता है। फिर, मशीन पर स्टार्ट को दबाएँ।[5]
    • यदि आप नाजुक चीजों को धो रहे हैं, तो इसके बजाय डेलीकेट साइकिल को चुनें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कपड़ों को हमेशा की तरह सुखाएँ:
    धुले हुए कपड़ों को, कपड़े सुखाने की रस्सी पर लटकाएं या इन्हें ड्रायर में ही सुखाएं। सुनिश्चित करें, कि आइटम कारपेट पर या कपड़े की चीजों के ऊपर न गिरें, क्योंकि आपके गीले कपड़ों में बचे हुए ब्लीच से उन पर दाग लग सकते हैं।[6]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी वॉशिंग मशीन को, ब्लीच की मदद से सेनीटाइज़ करना (Sanitizing Your Washing Machine with Bleach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वॉशिंग मशीन को हॉट, लॉन्ग वॉश के लिए सेट करें:
    हॉट वॉश बटन को दबाएँ और फिर, लॉन्ग वॉश विकल्प को चुनें। हॉट वॉश की गर्मी, ब्लीच को एक्टिवेट करती है और मशीन को गहराई से साफ करने में मदद करती है।[7]
    • वॉशिंग मशीन में कोई कपड़ा न डालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मशीन में लगभग 950 ml ब्लीच को डालें:
    ब्लीच मशीन को साफ करने में मदद करता है, और किसी भी बदबू को कम करता है। रेगुलर क्लीनिंग ब्लीच के बजाय कपड़े धोने वाले ब्लीच को चुनें, क्योंकि यह आपके कपड़ों पर ज्यादा जेंटल होगा - क्लीनिंग ब्लीच, आपके कपड़ों के रेशों को नुकसान पहुंचा सकता है और इसलिए यह वॉशिंग मशीन में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।[8]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 साइकिल को 1...
    साइकिल को 1 घंटे के लिए रोककर, ब्लीच को मशीन में सोखने दें: वॉशिंग मशीन में पानी भरने के लिए, 1 मिनट तक रुकें और फिर ढक्कन को उठाएं या साइकिल को अस्थाई रूप से रोकने के लिए पॉज़ बटन को दबाएँ। ब्लीच सॉल्यूशन को मशीन में ही छोड़ दें, ताकि उसे बैरल को साफ और सेनीटाइज़ करने के लिए समय मिल सके।[9]
    • यदि आपके पास टॉप-लोडिंग मशीन है, तो ढक्कन को खुला छोड़ दें ताकि धुआँ बाहर निकल सके। यदि आपके पास फ्रंट-लोडिंग मशीन है, तो इसके बारे में चिंता न करें – साइकिल के पूरे होने के बाद धुआँ खत्म हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मशीन को फिर...
    मशीन को फिर से चालू करें, ताकि साइकिल पूरा हो सके: साइकिल फिर से शुरू करने के लिए, मशीन पर स्टार्ट बटन को दबाएँ। यह पूरे बैरल में से पानी को धक्का देता है और फिर इसे पाइप से बाहर निकालता है, जो मशीन के अंदर की सभी पाइपलाइन को साफ करने में मदद करता है।[10]
    • अपनी वॉशिंग मशीन को अच्छी स्थिति में रखने के लिए, इसे महीने में एक बार ब्लीच करें।
    • किसी भी बचे हुए ब्लीच को साफ करने में मदद करने के लिए, आप रिंज साइकिल को दूसरी बार चला सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

वॉशिंग मशीन में चीजों को ब्लीच करना

  • 1 ढक्कन कपड़े धोने का डिटर्जेंट
  • 1 ढक्कन ब्लीच

अपनी वॉशिंग मशीन को ब्लीच की मदद से सेनीटाइज़ करना

  • लगभग 950 ml ब्लीच

सलाह

  • यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नेचुरल ब्लीच के विकल्प को चुनें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: James Sears
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल क्लीनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा James Sears. जेम्स सियर्स नेतिली में कस्टमर हैप्पीनेस टीम जोकि लॉस एंजिल्स और ऑरेंज काउंटी, कैलिफोर्निया में स्थित सफाई गुरुओं का एक समूह है, का नेतृत्व करते हैं। जेम्स सभी चीजों को साफ करने में एक विशेषज्ञ हैं और अव्यवस्था को कम और अपने घर के वातावरण को रीन्यू करके ट्रांसफॉर्मेटिव अनुभवप्रदान करते हैं। जेम्स दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एक वर्तमान ट्रस्टी स्कॉलर हैं। यह आर्टिकल २,२७३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?