कैसे अपनी कम्यूनिटी का सहयोग करें (help your community)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब किसी समुदाय या समाज में रहने वाले लोग उसको सुधारने के लिए समाज की मदद करना चाहते हैं तो उससे हमारा समाज और भी ज्यादा उन्नत होता है | आप अपने आस-पास रहने वाले लोगों की और अपने साथियों की, अपने परिवार की मदद कर के उनके जीवन को और भी बेहतर बना सकते हैं | यदि आपको पता चले कि आपके समुदाय में बहुत-सी परेशानियाँ चल रही हैं तो आपके पास उन्हें दूर करने का इससे अच्छा मौका दूसरा नहीं है | आप जितना अधिक अपने समाज को देंगे, यह उतना ही फलेगा | आइए यहाँ पढ़िये कि आप अपने समुदाय को मजबूत और जीवंत बनाने के लिए किस प्रकार अपने समाज की सहायता करें |

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक अच्छे नागरिक बन कर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जहां भी आपकी जरूरत हो वहाँ मदद के लिए रुकें:
    अपने समाज को बेहतर बनाए रखने का यह बड़ा ही आसान तरीका है कि आप जरूरतमंद लोगों को ऐसी अनुभूति करवाएँ जिससे उन्हें सुरक्षित और अच्छा लगे | यदि आप देखते हैं कि किसी को भी आपकी मदद कि जरूरत है तो उससे आँखें चुराने की बजाय उसकी मदद करने के लिए आगे बढ़ें | दूसरों की जगह पर खुद को रख का सोचें और ऐसे में अपने लिए आप क्या चाहते, वही दूसरों के लिए भी करें |
    • यदि आप किसी माँ को देखें, जो कि स्ट्रोलर (stroller) को सीढ़ी से नीचे ले जाने में परेशान हो रही है, तो उसकी सहायता करें |
    • यदि कोई रास्ता भटक गया है तो उसे उसके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करें |
    • जो लोग सड़क पर पैसे मांगते रहते हैं उन्हें देखकर मुँह न फेरें, बल्कि उनकी मदद कर सकते हैं |
    • ऐसे व्यक्ति बनें जो मुश्किल समय में दूसरों की मदद करते हैं, न कि यह सोच लेते हैं कि कोई और इसकी मदद कर देगा |
    • यदि आपके पड़ोसी को अपने गार्डन की सफाई के लिए शोवेल (shovel) की जरूरत है तो उन्हें दें या किसी को सड़क की पत्तियाँ साफ करने के लिए औज़ार की जरूरत हो तो आप उसकी मदद करें | अपनी सोसायटी के बच्चों की देखरेख करें या वहाँ के पालतू पशुओं का ध्यान रखें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्थानीय अर्थव्यवस्था का सहयोग करें:
    एक स्वस्थ समुदाय की स्थानीय अर्थव्यवस्था भी उन्नत होती है | लोग आपस में साथ मिलकर काम करते हैं और एक-दूसरे की मदद करते हैं तो वे खुश और कामयाब होते हैं | आप अपने आस–पास की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई प्रकार से मदद कर सकते हैं, जैसे कि आप अपनी ख़रीदारी करने की आदत को बदल कर या अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर के भी लोगों की आर्थिक रूप से सहायता कर सकते हैं | इसके अलावा समुदाय की मदद करने के अन्य तरीके देखें:
    • लोकल विक्रेताओं से खाद्य सामग्री खरीदें | किसानों की मंडी से डायरेक्ट बहुत-सी चीजें खरीदें, क्योंकि वहाँ आपके समुदाय में रहने वाले लोग भी बड़ी मेहनत कर के खाद्य सामग्री बेचने आते हैं |
    • आप स्थानीय दुकानदारों से ख़रीदारी कर सकते हैं | जैसे कि यदि आपको नयी जींस खरीदना है और वो स्टोर पर डिस्काउंट में मिल रही है या फिर आपके समुदाय का कोई सदस्य घर पर ही अपना बिजनेस कर रहा है, तो आप उससे ही खरीदें | अपने नजरिए को बदलने से और किफ़ायती दामों में समान खरीदने से आपको उसका लाभ भी मिलेगा और यह आपके समुदाय में लिए मदद के तौर पर भी अच्छा रहेगा | आपके इस तरह के प्रयासों से, आपके द्वारा खर्च किया हुआ पैसा स्थानीय अर्थव्यवस्था को ठीक करेगा और धीरे-धीरे समुदाय मजबूत और उन्नत होता जाएगा | इसी प्रकार दूसरों की मदद कर के और अन्य लोगों को भी इस प्रकार के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि आपके समुदाय की अर्थव्यवस्था अच्छी हो |
    • आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं | समुदाय के लोगों को किफ़ायती कीमत पर समान बेचकर और उन्हें रोजगार देकर आप उनका सहयोग कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रिसाइकल और कम्पोस्ट (recycle and compost) करें:
    देखा जाता है कि बहुत सारे समुदाय कचरे की समस्या से परेशान हैं वहाँ कचरे के ऊँचे ढेर लगे हैं | बहुत सारा कचरा इकट्ठा होने से पर्यावरण दूषित होता है और यह आगे जाकर आपके समुदाय के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं होता | इसलिए आप अपने हिस्से का योगदान दें और जितना ज्यादा कचरा कम्पोस्ट कर पाएँ तो कर दें, ताकि समस्या को कम किया जा सके |
    • अगर आप उससे भी ज्यादा आगे कुछ करना चाहते हैं तो रिसाइकिल कैसे किया जाता है इस बारे में लोगों को जागरूक कर सकते हैं या अपने स्कूल या किसी अन्य जगह पर अपना रिसाइकिल प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं |
    • कम्पोस्ट करना कई तरह से लाभदायक होता है | इसके द्वारा आपका खराब खाना कचरे में फिकने की बजाय डिस्पोज़ (dispose) होकर खाद में बदल जाता है जिसे आप गार्डन में उर्वरक मिट्टी के लिए उपयोग कर सकते हैं | एक बार जब आप यह करना सीख जाएँ तो अन्य लोगों को भी इसे बनाना सिखाएँ |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पानी और बिजली...
    पानी और बिजली बचाएं: अत्यधिक बिजली और पानी खर्च करने से सोसाइटी में इनके संसाधनों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा |[१] इसलिए आप पानी और बिजली दोनों बचाएं इससे धरती तो खुशहाल बनेगी ही, साथ ही आप जहां रहते हैं वहाँ का पर्यावरण भी अच्छा रहेगा | आप ज्यादा से ज्यादा बिजली और पानी बचायें, यह आपकी सोसायटी के लिए लंबे समय तक लाभदायक होगा |
    • जब आप कमरे में न हों तब वहाँ की लाइट बंद रखें, बिजली बचाने वाली मशीनों का उपयोग करें, पूरी तरह से एयर कंडीशनर पर आश्रित न रहें, वॉटर हीटर का तापमान कम रखें और जब आप कंप्यूटर पर कार्य नहीं कर रहे हों तब उसे बंद कर के रखें | इन सभी तरीकों से आप काफी ऊर्जा बचा सकते हैं |
    • नहाते समय पानी कम कम खर्च करें और देखें कि नल का पाइप कहीं से फूटा तो नहीं है, गार्डन में, पेड़-पौधों को जरूरत के अनुसार ही पानी दें और कम से कम पानी में बर्तन धोने जैसे तरीकों से आप पानी बचा सकते हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी कार पर पूरी तरह निर्भर न रहें:
    ऐसी सोसायटी जहां लोग बहुत ज्यादा कार या वाहनों का उपयोग करते हैं, वहाँ प्रदूषण भी बहुत अधिक होता है | प्रदूषित हवा से न केवल जानवरों और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचता है बल्कि यह मानव जाति के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ी समस्या है | आप भी कार का कम से कम उपयोग कर के कार्बन उत्सर्जन को घटा सकते हैं और इस तरह से अपनी सोसाइटी की मदद कर सकते हैं | यहाँ दिये कुछ विकल्पों को आजमायें:
    • बाहर जाने के लिए बाइक का उपयोग करें या पैदल जाएँ | इससे आपको कहीं पहुँचने में थोड़ा समय लगेगा, पर आपको चारों ओर के नजारे दिखाई देंगे |
    • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें | यदि आपके क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट या लोकल रेल व्यवस्था नहीं है तो आप बस में जा सकते हैं |
    • सोसायटी के सदस्य अपनी अलग-अलग कार ले जाने की बजाय, ऑफिस या स्कूल जाने के लिए सब मिलकर एक ही कार का उपयोग करें |
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपनी सोसायटी के बारे जानें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लोगों से मिलें-जुलें:
    आप कम्यूनिटी के लोगों की कैसे मदद कर सकते हैं इसे जानने के लिए पहले अपनी सोसायटी के लोगों को जानें, उन्हें समझें | सोसायटी को और भी ज्यादा अच्छे तरीके से जानने के लिए अच्छा होगा की आप वहाँ के ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलें और उनके साथ अपना संपर्क बढ़ाएँ | सोसायटी में होने वाले समारोहों में जाएँ, वहाँ की स्थानीय कॉफी शॉप पर जाते रहें और इस तरह अपने पड़ोसियों को जानें | आप सोसायटी के जीतने ज्यादा लोगों से आप जान पहचान बढ़ायेंगे उतना अच्छा होगा |
    • आप अपने पड़ोसियों से बातचीत की पहल करने के लिए मफिंस या कुकीज़ बनाकर पैक कर लें और सब के घर जाकर अपना परिचय देने के साथ ही उन्हें कुकीज़ बांटते जाएँ | ऐसा करने से आपको अपने पड़ोसियों से बातचीत या पहचान करना आसान हो जाएगा या आप इसके बाद उन्हें अपने घर पर भोजन के लिए भी आमंत्रित कर सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सोसायटी की जरूरतों...
    सोसायटी की जरूरतों को जानने के लिए थोड़ी खोजबीन करें: कम्यूनिटी की मदद करने के पहले उसकी जरूरतों को जानने के लिए आपको थोड़ा समय उनकी जरूरत पता करने में भी लगाना चाहिए | यदि आप सोसायटी में अभी आए हैं या वहाँ के लोगों से ज्यादा घुले-मिले नहीं हैं तो उनकी जरूरतों को पता करना आपके लिए ज्यादा जरूरी हो जाता है | इन जरूरतों में हो सकता है कि आपके शहर की नदी बहुत प्रदूषित हो और उसमें कोई तैराकी भी न कर पा रहा हो | हो सकता है सोसायटी के स्कूल में किताबों और कम्यूटर जैसे साधनों की कमी हो | ये भी हो सकता है कि बेघर लोगों को आपकी मदद की जरूरत हो | जरूरत चाहे जो भी हों, आप जहां रहते हैं तो आपको वहाँ की जरूरतें पता होना चाहिए |
    • सोसायटी की बेसिक जरूरतों को जानने के लिए आप इंटरनेट पर पता कर लें | आप नेट पर अपने शहर का नाम डालने के साथ ही “सोसायटी की जरूरतें”, “स्वैच्छिक अवसर” और सोसायटी की “समस्याएँ” जैसे शब्द लिखकर भी सर्च कर सकते हैं |
    • प्रतिदिन लोकल अखबार पढ़ें | इससे आप सोसायटी और उसकी समस्याओं के बारे में अवगत होंगे और सीखेंगे कि सोसायटी में लोग समस्याओं से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं |
    • अपनी सोसायटी में लंबे समय से रहने वाले लोगों से बात करें | उनसे पूछें कि “इस सोसायटी में बड़ी समस्या क्या है? लोग इसके लिए क्या समाधान निकाल रहे हैं?” [२]
    • आपकी सोसायटी जिन समस्याओं से गुजर रही है उनका दायरा कम करने के लिए बहुत अधिक उतावले न हों | आप उनमें से किसी एक समस्या को बदलने या खत्म करने का प्रयास करें जिसे आप पूरे दिल से मिटाने का जुनून रखते हैं |
    • यदि कोई और भी ऐसा ही करना चाहता है तो उसके बारे में भी पता करें | क्या वह कोई आर्गनाइजेशन है जो इन जरूरतों को संबोधित कर रहा है? यदि कोई भी इस तरह के बदलाव लाना चाहता है और आपकी तरह ही समस्याओं को खत्म करने के लिए जोशीला है तो उसके बारे में पता करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 संस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल करें:
    अपनी सोसायटी की गैर लाभकारी संस्थाएं और दान संस्थाओं के बारे में पता करें | आप नेट पर इस संस्थाओं की बेबसाइट देखकर पता कर सकते हैं कि वे क्या और कैसे मदद करती हैं और कैसे चलायी जाती हैं और वे किस तरह के स्वैच्छिक अवसर प्रदान करती हैं | आप इस प्रकार की संस्थाओं को देखते और पता करते रहें, बाद में आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है |[३]
    • गिवइंडिया, गूंज, स्माइल फाउंडेशन, जैसी बेबसाइट आपको स्वयंसेवी संस्थाओं के बारे में पता लगाने में मदद करेंगी |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मदद करने के तरीकों को जानें:
    जब आप सोसायटी के बारे में सब जानकारी जुटा लेते हैं तब अपने मदद करने के तरीकों के बारे में पता करें कि आप कैसे किसी की मदद कर सकते हैं | आप सोचें आपने पहले से जो भी सोसायटी की जरूरतों के बारे में सीखा है, लोगों के साथ आपका क्या अनुभव रहा और सोसायटी में संस्थाओं की जरूरतें क्या हैं | काम शुरू करने के पहले स्वयं से कुछ सवाल करें |
    • आप सोसायटी की कौन-सी समस्या को लेकर सबसे अधिक उत्साही हैं?
    • आप किस प्रकार अपनी योग्यताओं से लोगों की मदद कर सकते हैं?
    • आप कितने समय में अपना काम पूरा करना चाहते हैं या कर सकते हैं?
    • मदद करने के लिए आप कैसे शुरुआत करते हैं?
विधि 3
विधि 3 का 4:

सोसायटी के कामों में भागीदारी निभाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मदद करने के तरीके चुनें:
    जब आपने सोसायटी की समस्या का पता लगा लिया है और आप उसे दूर करना चाहते हैं तो यह भी देखें कि आप खुद उसमें कैसे सुधार ला सकते हैं | भले ही आप यह नहीं मानते कि एक इंसान दुनिया बदल सकता है, पर आप यह भी देखेंगे कि एक इंसान धीरे-धीरे ही सही पर बदलाव ला सकता है | आप कैसे बदलाव ला सकते हैं?
    • ऐसी जगह या काम देखें जिन्हें करने के लिए आपमें क्षमता है और आप उसे पूरे जोश के साथ करना चाहते हैं | जैसे कि आपके शहर में पेड़ कम हैं और आप चाहते हैं कि पेड़ ज्यादा संख्या में हों तो इसके लिए सोशल मीडिया द्वारा लोगों में जागरूकता फैला सकते हैं और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सुगम्य लक्ष्य निर्धारित करें:
    जब आपको यह पता चल गया है कि सोसायटी में क्या समस्यायें हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे हल हो गयी हैं; उन्हें दूर करने में आपको बहुत प्रयास करना होंगे; हो सकता है इसमें कुछ साल लग जाएँ | यह भी हो सकता है कि कुछ सालों तक काम करने के बाद भी समस्या पूरी तरह से खत्म न हो | हालांकि, यदि आप प्रबंधनीय लक्ष्य निर्धारित करें और एक के बाद एक काम करते हुये आगे बढ़ते जाएँ, आप कुछ समय बाद जब देखेंगे कि आपने कहाँ से काम शुरू किया था और अब उसमें कितने बदलाव आ चुके हैं |
    • छोटे लक्ष्य बनाएँ: आप इस प्रकार के छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएँ जो आपको लगें कि आप पूरे कर सकते हैं और वे आपको प्रोत्साहित करते हों | आप देखें कि आपको एक सप्ताह, या महीने भर में या एक साल में क्या काम पूरा करना है |
    • बड़े लक्ष्य बनाएँ: आप देखें कि आपकी सोसायटी के लिए पाँच सालों में आप क्या काम कर सकते हैं? दस सालों में कौन-से काम करना है? इतने समय में आप क्या कर पाते हैं? इस लिए बड़े कामों को या समस्याओं को सुधारने के लिए ज्यादा समय वाले लक्ष्य बनाएँ |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कार्यों को पूरा करने के लिए योजना तैयार करें:
    आपने लक्ष्यों को साकार करने के लिए आपको उन्हें कार्यान्वित करना होगा | अपनी योजना को कार्यान्वित करने के लिए आपको लोगों की मदद और फंड (fund) की जरूरत पड़ेगी | इसलिए अपने लक्ष्य को पूर्ण करने आप एक रूपरेखा तैयार कर लें, जिसमें लक्ष्य से संबन्धित जरूरी चीजें लिख लें, नीचे लिखे बिन्दुओं को भी शामिल करें:
    • व्यक्ति- ऐसे व्यक्ति जो दक्ष हों और वे आपके लक्ष्य को पूरा करने में समय दे पा रहे हैं, स्वयंसेवक या निपुण व्यक्ति जो कि आपके लक्ष्य को साकार करने के लिए आवश्यक हैं |
    • संसाधन-इसके अंतर्गत ऐसी चीजें आती हैं जैसे: बसें (buses) जो कि लोगों को कोई नहीं कि सफाई के ले जा रही हों; कचरे की बैग, फावड़े, ग्लव्ज और मास्क सभी समान स्वयंसेवकों के लिए; और उनको लांच में खाने के लिए पिज्जा, सोडा और सलाद के पैकेट जैसे सभी जरूरी समान अपनी सूची में याद से लिखें |
    • धन-आपकी योजना को क्रियान्वित करने के लिए कितने पैसे खर्च होंगे, उसकी जानकारी लिखें और राशि एकत्र करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अन्य लोगों को भी शामिल करें:
    आपके जैसे ही कोई अन्य लोग भी इस तरह के बदलाव लाने के लिए उत्साही हैं, तो ऐसे व्यक्तियों को खोज निकालें | उनके साथ मिलकर एक मुख्य समूह बनाएँ, जिसमें सारे कर्मठ कार्यकर्ता आपकी कम्यूनिटी को सुधारने और आपकी योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हों | इसमें हर कोई आपका साथ देगा और सबके साथ मिलकर काम शुरू करने से लक्ष्य पूरा होता जाएगा | बल्कि आप यदि दूसरों को अपने लक्ष्य और अपने काम करने के तरीकों के बारे में जानकारी देंगे तो वे भी आपके काम को पूरा करने में सहयोग देंगे |[४]
    • आप जोशीले और मेहनती स्वयंसेवकों को ढूँढे और उनके द्वारा सब तरफ अपनी योजना की खबर फैला दें; अपने कामों की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर करें | भीड़ में जाएँ और लोगों को अपनी योजना की जानकारी दें और उन्हें बताएं कि वे किस तरह से इस बदलाव में अपना योगदान दे सकते हैं | उनके साथ मीटिंग रखें और अपनी योजना को कार्यान्वित करने के बारे में विचार-विमर्श करें |
    • कुछ लोग अपना समय देने की बजाय धनराशि का दान करना चाहेंगे | ऐसे लोगों से दान लेने से संकोच न करें या फिर आप एक फंडराइजर रखें जो कि फंड इकट्ठा करे और आप जरूरत के हिसाब से उसे खर्च करते जाएँ |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी योजना का अनुसरण करें:
    अब जब कि आपके पास लक्ष्य है और उसको कार्यान्वित करने की योजना है जिसके द्वारा आप लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं, तो फिर बदलाव लाने के लिए अपना समय दें और मेहनत के साथ लक्ष्य को संयोजित करें | यदि आप पीछे हट गए तो आपकी सोसायटी के पास आपके सपनों को साकार करने का कोई हल नहीं होगा | यह सब करना आसान नहीं है, परंतु आपके इन्हीं छोटे-छोटे प्रयासों से आपका सपना पूरा होगा और आप चीजों को ठीक करने में सफल होंगे |
विधि 4
विधि 4 का 4:

लोगों के साथ अपनी क्षमता और समय को साझा करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको जो लोग...
    आपको जो लोग पसंद करते हों ऐसे समूह के स्वयंसेवक बनें: आपके स्थानीय क्षेत्र के प्रत्येक गैर लाभकारी संस्था या सोसायटी के संगठनों को स्वयंसेवकों की जरूरत होती है |[५] इसलिए इस प्रकार की संस्थाओं में अपना समय देने से आपकी सोसायटी पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और कम्यूनिटी के सदस्यों से आपके संबंध भी प्रगाढ़ होंगे | इस तरह के समूह खोजें जहां आप काम करना चाहते हों और उन्हें फोन करें; इससे हो सकता है वे आपको तभी काम बता सकते हैं जिससे आप उनकी मदद कर पाएँ | बस आप थोड़ा सतर्क रहें कि स्वयंसेवक होना बहुत ज़िम्मेदारी वाला बंधन होता है, इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि जब भी उन्हें जरूरत है आप उपलब्ध रहेंगे और हमेशा ऐसी संस्थाओं का सहयोग करेंगे | यहाँ पर स्वयंसेवकों के कामों के कुछ उदाहरण दिये हैं जो कि अधिकतर संस्थाओं में होते हैं:
    • जब पार्क, नदी या किनारों की सफाई हो तब उनकी मदद करें |
    • दान लेने के लिए फोनाथोंस (phone-a-thons) के जवाब दें |
    • पशु आश्रय में रहने वाले बिल्ली और कुत्तों के साथ खेलें |
    • आश्रमों में या निराश्रितों को भोजन बांटे |
    • आपदा या संकट में लोगों की मदद करें |
    • बच्चों के केंप में काउंसलर बनें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सोसायटी के समारोहों में जाएँ:
    ऐसा भी हो सकता है कि आपकी सोसायटी के दूसरे लोग और अन्य संस्थाए भी उसमें सुधार लाने के लिए सहयोग कर रही होंगी | वे अक्सर त्योहारों पर समारोह करती हैं, सफाई करवाती हैं और उनके आस-पास के वातावरण की बेहतरी के लिए मीटिंग करती हैं | आप कब और कितनी बार ऐसे प्रयोजनों में जाते हैं? इस प्रकार के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा बार जाना शुरू करें | वहाँ जाने से और कार्यक्रमों को अटेण्ड करना भी एक अच्छा तरीका है, इससे सोसायटी के लोगों को लगेगा कि आपको उनकी परवाह है | जब आप सब से अच्छे से घुल-मिल जाएँ तो ऐसे प्रयोजनों में सहयोग करना शुरू कर सकते हैं |
    • उदाहरण के लिए, यदि कोई आपकी पहचान का व्यक्ति सोमवार को सुबह से अपने “स्कूल या ऑफिस साइकिल’’ से जाने की कोशिश कर रहा है और आपके पास भी साइकिल है तो आप भी उसके साथ जा सकते हैं और अपने दोस्त को भी साथ में ले जाएँ | इससे आपकी सोसायटी के लोगों को लगेगा कि साइकिलिंग करना भी कितना मजेदार होता है |
    • फंडराइजिंग वॉक्स एंड रन्स (walks and runs) में भाग लें | कई गैर लाभकारी संस्थाएं धन इक्कठा करने के लिए सोसायटी में वॉक्स एंड रन्स जैसी प्रतियोगिताएं करवाती हैं | इनकी एंट्री फी (entry fee) से जो पैसे आते हैं उससे उन संस्थाओं का फायदा होता है और इस कार्यक्रम में जो लोग भाग लेते हैं उससे और उसके उद्देश्य से लोगों में जागरूकता फैलती है |
    • सोसायटी के लोकल व्यापारी या संस्थाएं त्योहारों पर या अन्य अवसरों पर जो कार्यक्रम रखते हैं, उनमें जाएँ | यदि उनमें कोई भी नहीं जाता तो ऐसे कार्यक्रम होना बंद हो जाते, यानि कि सभी लोग वहाँ जाते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्रियाशील नागरिक बनें:
    अपनी कम्यूनिटी का सहयोग करने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप अपनी कम्यूनिटी द्वारा लिए गए फ़ैसलों में अपनी भागीदारी निभाएँ | सोसायटी में होने वाली गतिविधियों से जुड़े रहें और महत्वपूर्ण बातों पर अपना सुलझा हुआ मत रखें | जैसे कि यदि आपके शहर में कम्यूनिटी विचार करे कि जंगल के कुछ एकड़ हिस्से को काट कर वहाँ सुपरमार्केट बनाए जाए या नहीं, तो आप उस पूरी चर्चा के बारे में जानें और फिर अपना विचार रखें | क्या वहाँ पर जंगल ही रहना चाहिए या फिर आपकी कम्यूनिटी को वाकई में एक सुपरमार्केट की जरूरत है ? अपने नजरिए या ओपिनियन के बारे में लोगों को अवगत कराएं और आपकी कम्यूनिटी इस बारे में जो फ़ैसला लेती है उसपर आपके मत का बहुत प्रभाव पड़ेगा | इस तरह आप अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें, क्योंकि नागरिकों की क्रियाशीलता एक स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है |[६]
    • कम्यूनिटी पर प्रभाव डालने के लिए वोटिंग करना एक महत्वपूर्ण तरीका होता है | इसलिए सभी उम्मीदवारों और और समस्याओं के बारे में पढ़ें फिर वहाँ होने वाले सभी लोकल चुनावों में अपना वोट दें |
    • प्रतिनिधि से संपर्क करें और जो भी समस्या है उसके बारे में अपने विचार रखें | यदि आप नहीं चाहते कि जंगल के किसी हिस्से की कटाई हो या आप सोचते हैं कि आपकी सोसायटी को सच में एक सुपरमार्केट की जरूरत है तो अपने प्रतिनिधि से फोन पर संपर्क करें या आप क्या चाहते हैं उसका कारण बताते हुये उन्हें पत्र लिख सकते हैं |
    • कम्यूनिटी के फ़ैसलों के लिए होने वाली मीटिंग अटेण्ड करें | इस अवसर का फायदा उठाते हुये वहाँ आप अपने विचार रखें या अपनी समस्या के बारे में बात करें | जैसे कि क्या आपकी सोसायटी में जो रास्ते ज्यादा चलते हैं वहाँ ज्यादा क्रॉसवॉक (crosswalk) बनाए जाने कम्यूनिटी के लिए फायदेमंद हैं? क्या आपके ब्लॉक के रास्तों में बहुत ज्यादा गड्ढे हैं? आपके शहर में बढ़ रहे अपराधों को किस प्रकार कम कर सकते हैं? इस बारे में आपके पास कोई विकल्प है तो उसे वहाँ बोलें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सार्वजनिक स्थलों को सवारें:
    यदि आप सड़कों पर या इधर-उधर कचरा पड़ा देखें या खिड़कियों पर ग्राफिटी (दीवारकला) देखें तो फिर आपको पता है कि सफाई की शुरुआत कहाँ से करना है | अपने शहर को हर तरह से साफ-सुथरा और सजीला बनाने से लोग उसे देखने बाहर निकलेंगे और सबका जीवन खुशहाल बनेगा | आपके द्वारा किए गए कार्य इस बात पर निर्भर हैं कि आपकी कम्यूनिटी में सुधार के लिए कौन-सी खास जरूरते हैं |
    • आप अपने आस-पास के कचरे और गंदगी को स्वयं ही उठाकर फेंक सकते हैं और सोसायटी को सुंदर बनाने में अपना सहयोग दे सकते हैं | जब आप सड़क पर घूम रहे हों और कहीं भी कचरा पड़ा दिखे तो उसे डस्टबिन में फेंके या रिसाइकिल करें | आपके लिए यह सब अकेले करना मुश्किल होगा, इसलिए नेक काम में मदद के लिए अपने दोस्तों को भी शामिल करें |
    • बिल्डिंग या फेंसेस (fences) पर लगी ग्राफिटी को खुरचकर साफ करें या उन्हें पेंट करें | यदि आपको पेंट करने का शौक है तो आप शहर की सार्वजनिक दीवारों पर म्यूरल भी बना सकते हैं और यह सभी को देखने में अच्छा लगेगा | यह सब काम करने के पहले आप बिल्डिंग के मालिक या शहर के प्रतिनिधि से अनुमति अवश्य लें |
    • आपकी कम्यूनिटी के किसी भाग में ज्यादा ही घासफूस उगी हो, तो उसकी मशीन द्वारा सफाई करें या उखाड़कर साफ करें | वहाँ पर पेड़-पौधे और फूल लगाएँ | शहरी साथलों पर ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक दृश्य निर्मित करने से लोगों को वहाँ सुरक्षित लगेगा और यह काफी सुंदर भी दिखेगा |[७]
    • कम्यूनिटी गार्डन बनाएँ, जहां पर लोग अपने प्लॉट खरीदें और उनमें सब्जियाँ, जड़ी-बूटी और फूल-पौधे लगा सकते हैं | इस काम को करने के लिए लोगों से पूछें और उनसे कहें कि वे जमीन को खोदने में जुट जाएँ और जो भी टूल्स की जरूरत हो उन्हें दें |
    • किसी भी काम को करने के पहले आप उस स्थान के मालिक से अनुमति जरूर लें |

सलाह

  • यदि कोई आपके प्रयासों को अनदेखा कर रहा हो तो निराश न हों | आपके लिए कम्यूनिटी का सहयोग करना ज्यादा जरूरी है और हाँ यदि कोई सराहना न करे तो इससे फर्क पड़ता है | पर आप बस यह समझें कि अपनी सोसायटी के लिए आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और भलाई करना जारी रखें!

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kris Jensen
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रिंसिपल, रिजेनरेटिव कम्युनिटीज कलेक्टिव
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kris Jensen. क्रिस जेन्सेन रीजेनरेटिव कम्यूनिटीज कलेक्टिव के प्रिंसिपल हैं जो एक डिजाइन कंसल्टेंसी है और रीजनरेटिव डिजाइन पर ध्यान केंद्रित करती है। इससे पहले, वह कैलिफोर्निया में सैन ब्रूनो माउंटेन वॉच के कार्यकारी निदेशक थे। वह 25 वर्षों से पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। यह आर्टिकल ३,१६३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?