कैसे "Its" और "It's" का प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप हमेशा "its" की जगह "it's" का इस्तेमाल करते हैं? क्या यह आपको (और आपके शिक्षक को) परेशान करता है? इस गलती को आपके लेखन में सुधारने के लिए, "its" और "it's" के बीच के अंतर को समझ लें। फिर अलग अलग वाक्यों में इसका प्रयोग करके अभ्यास करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अंतर पहचानना सीखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "Its" एक संबंधवाचक...
    "Its" एक संबंधवाचक विशेषण (possessive adjective) है, जो की उदासीन लिंग (gender neutral) है: "its" का प्रयोग किसी प्राणी या निर्जीव वस्तु से जुड़ी हुई चीज़ को बताने के लिए किया जाता है। इसमे भ्रमित होना बहुत आसान है क्यूंकी कुछ लोग मानते है की it's एक संबंधवाचक रूप में है, जो की सही नहीं है। यह तब सही है जब हम नाम की बात कर रहे हो जैसे की "Anjali's dog bit me"। यह ध्यान रखें की आप दोनों के इस्तेमाल में भ्रमित न हो जाएँ। उदाहरण के लिए कुछ वाक्य दिये गए हैं:
    • My Mango tree loses its leaves in autumn.
    • My neighbour’s cat never stays in its own yard.
    • That bottle of wine is cheap, but it has its pluses.
    • Google needs to update its privacy policy.
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 "It's" एक तरह...
    "It's" एक तरह से "it is" या "it has" को संक्षिप्त में लिखने का तरीका है: उदाहरण के लिए कुछ वाक्य दिये गए हैं:
    • It's (it is) a nice day.
    • It's (it has) been a nice day.
    • Before the city council approves the new mural, it's (it is) going to have to find money in the budget.
    • Thanks to the sewage spill, it's (it has) been a bad season for tourism at the lake.
विधि 2
विधि 2 का 2:

वाक्यों में शब्द का सही प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको खाली स्थान में दोनों "its" या "it's" में से किसी एक का प्रयोग करना होगा। The museum needs to update online schedule for summer".
    How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रतिरूप (sample) के लिए दिये वाक्य को देखें:
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आपसे कुछ...
    अपने आपसे कुछ सवाल पूछें और निर्णय करें की खाली स्थान में "its" आएगा या "it's"।
    • क्या उपरोक्त वाक्य में "it is" या "it has" का प्रयोग सही होगा? The museum needs to update it is online schedule for summer. जवाब है "नहीं"।
    • क्या आप "its" का प्रयोग किसी निर्जीव वस्तु के लिए कर सकते हैं? हाँ, क्यूंकी ऑनलाइन कार्यक्रम संग्रहालय से जुड़ा हुआ है। सही जवाब है The museum needs to update its online schedule for summer.
  3. एक और प्रतिरूप के लिए दिए वाक्य को देखें और अपने आप से कुछ सवाल करें: hard to tell the difference between those shades of green".
    How.com.vn हिन्द: Step 3 एक और प्रतिरूप...
    • क्या उपरोक्त वाक्य में "it is" या "it has" का प्रयोग सही होगा? It is hard to tell the difference between those shades of green.
    • वाक्य में "it is" का प्रयोग बिलकुल सही है, इसलिए अब आपको अपने आप से कोई और सवाल पूछने की जरूरत नहीं है। सही जवाब है: It's hard to tell the difference between those shades of green.

सलाह

  • "its" का प्रयोग वाक्य में कहाँ करना है उसके लिए एक और सुझाव है की "its" को "his" या "her" से बदलने का प्रयास करें। यदि ऐसा करने से से वाक्य सही लग रहा है, तो आप समझ जाइए की आपको "its" का प्रयोग करना है।
  • और अधिक अभ्यास के लिए, इस लिंक online quiz पर जाकर, आप "its" और "it's" के अंतर को समझ गए है या नहीं, इसका निर्णय एक परीक्षा लेकर कर सकते हैं। आप गूगल या बिंग जैसे सर्च इंजिन पर ऑनलाइन क्विज खोज कर अभ्यास कर सकते हैं।

चेतावनी

  • यदि आप कोई ईमेल या पेपर लिख रहें हैं, तो स्पैल चेकर (spell checker) "its" और "it's" के प्रयोग में की गई गलती को सामान्यतः नहीं पकड़ पाएगा। आप स्पैल चेक पर विश्वास करने के बजाए, अपने द्वारा लिखे वाक्य को दोबारा से पढ़कर यह सुनिश्चित कर लें की गलतिया नहीं है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १४,२२७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,२२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?