ट्यूटोरियल: Oculus Quest VR हेडसेट को टीवी से कनेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके पास एक Oculus Quest है और आप जो देख रहे हैं, उसे अपनी टीवी स्क्रीन पर शेयर करना चाहते हैं? Quest और Quest 2 ऐसे स्टैंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट (virtual reality headsets) हैं जिन्हें पीसी या गेम कंसोल से कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होती, और न ही ट्रैकिंग डिवाइस की भी आवश्यकता होती है। इनके साथ एकमात्र परेशानी यही रहती है कि अन्य लोग यह नहीं देख सकते कि हेडसेट के अंदर क्या चल रहा है। लेकिन अच्छी बात ये है कि Quest और Quest 2 आपको अपने अनुभव को टीवी पर कास्ट (cast) या मिरर (mirror) करने की सुविधा देते हैं, भले आपका टीवी स्मार्ट (smart TV) न भी हो। इस गाइड में अपने Quest और Quest 2 को टीवी से कनेक्ट करने के आसान तरीके दिए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

टीवी पर कास्ट करना (Casting to a TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका टीवी और Quest, दोनों ही एक Wi-Fi से जुड़े हैं: अपने टीवी को कास्ट करने के लिए, आपके Quest और आपके टेलीविज़न को एक ही वायरलेस नेटवर्क से जुड़ा होना चाहिए। यदि आप पहले से नहीं जुड़े हैं, तो अपने टीवी और अपने क्वेस्ट हेडसेट दोनों को चालू करें और उन्हें एक जैसे वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए मेनू सिस्टम का उपयोग करें।
    • यह तरीका उन टीवी के लिए काम करता है जो कास्ट (casting) को सपोर्ट करते हैं। यदि आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है, या यदि आपका टीवी कास्टिंग को सपोर्ट नहीं करता है, तो इसके बजाय आप Roku या Chromecast जैसे सेट-टॉप बॉक्स का उपयोग करें, या अपने फ़ोन पर कास्ट करें और अपने फ़ोन की स्क्रीन को मिरर कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्वेस्ट हेडसेट चालू करें और उसे लगाएँ:
    क्वेस्ट हेडसेट को चालू करने के लिए उसके दाईं ओर मौजूद गोली के आकार का बटन दबाएं। इसके बाद क्वेस्ट हेडसेट को अपनी आंखों पर रखें और इसकी बेल्ट को अपने सिर के पीछे बांध लें। बेल्ट पर मौजूद वेल्क्रो (Velcro) स्ट्रेप्स को टाइट कर देगा।
    • जब आप पहली बार अपने क्वेस्ट हेडसेट को चालू करते हैं, तो आपको गार्जियन सेट अप करने की आवश्यकता होती है। ये आपको बाधाओं से टकराने से रोकता है। गार्जियन सेट करने के लिए क्वेस्ट हेडसेट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंट्रोलर पर दिए होम बटन को दबाएं:
    ये दाएँ कंट्रोलर पर मौजूद एक चपटा बटन होता है, जिसके ऊपर एक "O" बना होता है। ये आपके विजन पर नीचे Home मेनू को डिस्प्ले करता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Share आइकॉन चुनें:
    ये दाहिनी ओर इशारा करते हुए घुमावदार तीर वाला गुलाबी रंग का आइकॉन है। ये आपके विजन के बॉटम में Home पैनल के दाएँ तरफ मौजूद होता है। कंट्रोलर को Share बटन पर पॉइंट करें और उसे सिलेक्ट करने के लिए ट्रिगर को दबाएँ। ये Share मेनू को डिस्प्ले करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Cast
    सिलेक्ट करें: ये Share मेनू के ऊपरी-बाएँ कोने में मौजूद सबसे पहला विकल्प होता है। आपका Quest उस डिवाइस के लिए नेटवर्क को स्कैन करेगा, जिस पर ये कास्ट कर सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपना टेलीविज़न या स्मार्ट बॉक्स सिलेक्ट करें:
    जब आपका Quest आपके टेलीविज़न या स्मार्ट बॉक्स को डिस्कवर कर ले, फिर उसे पॉइंट करें और उसे सिलेक्ट करने के लिए ट्रिगर को दबाएँ। आपका Quest आपके टीवी से कनेक्ट हो जाएगा। फिर आप Quest में जो भी कुछ देखेंगे, वो टीवी स्क्रीन पर मिरर हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मोबाइल से टीवी पर स्क्रीन मिरर करना (Screen Mirroring from Mobile to TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी मोबाइल डिवाइस के लिए Oculus एप डाउनलोड करें:
    आपने शायद पहले से ही अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर Oculus App इन्स्टॉल कर रखा होगा, क्योंकि ये सेटअप प्रोसेस का एक भाग है। अगर आपके पास में इस समय Oculus एप नहीं है, तो iPhone और iPad पर इसे App Store से या Android डिवाइस पर इसे Google Play Store से डाउनलोड करें।
    • आपके Quest या Quest 2 से जुड़े हुए आपके Facebook या Oculus अकाउंट से साइन इन करें।
    • ये तरीका उन टीवी के लिए है, जो कास्ट को सपोर्ट नहीं करती हैं। यदि आपका टीवी कास्टिंग को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन Apple AirPlay या Samsung Smart View सपोर्ट करता है, तो आप मोबाइल एप पर Quest कास्ट कर सकते हैं और फिर अपने स्मार्टफोन को अपने टीवी पर मिरर कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका Quest, मोबाइल फोन और टीवी एक वायरलेस नेटवर्क से जुड़े हैं: इसके काम करने के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका Quest हेडसेट, मोबाइल फोन और टीवी एक वायरलेस नेटवर्क से जुड़े हैं। यदि आप पहले से नहीं जुड़े हैं, तो अब सुनिश्चित करें कि आपकी सारी डिवाइस एक ही वायरलेस नेटवर्क से जुड़ी हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Control Center या Quick Access मेनू ओपन करें:
    अगर आप एक आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Control Center ओपन करने के लिए स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने से नीचे स्वाइप करें। अगर आप एक Samsung Galaxy डिवाइस यूज कर रहे हैं, तो सारे Quick Access शॉर्टकट्स डिस्प्ले करने के लिए Quick Access मेनू ओपन करने के लिए स्क्रीन के ऊपर से नीचे स्वाइप करें।
    • अगर आप एक रेगुलर Android डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एक Screen Mirror एप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Smart View
    या स्क्रीन मिरर आइकॉन पर टेप करें: अगर आप एक iPhone, इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक-दूसरे के ऊपर बनी दो स्क्रीन की तरह दिखने वाले आइकॉन को टेप करें। अगर आप एक Samsung Galaxy डिवाइस यूज कर रहे हैं, तो Smart View आइकॉन टेप करें। इसका आइकॉन दो गोल तीर के अंदर बने एक प्ले ट्राएंगल के जैसा दिखता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने टीवी को टेप करें:
    यदि आपका टीवी AirPlay या Smart View को सपोर्ट करता है, तो डिवाइस की लिस्ट में इसे डिस्प्ले होना चाहिए। अपने टीवी को टेप करें। आपको अपने टीवी पर अपनी मोबाइल फोन स्क्रीन डिस्प्ले होती दिखना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Oculus एप ओपन करें:
    इसका एक ब्लैक आइकॉन होता है, जिसमें "O" बना होता है। Oculus एप ओपन करने के लिए अपने होम स्क्रीन या एप्स मेनू में मौजूद एप आइकॉन को टेप करें। सुनिश्चित करें कि आपका Quest हेडसेट आसपास ही है, ताकि ये आपके हेडसेट से कनेक्ट हो पाए।
    • आपका Quest हेडसेट मोबाइल से कनेक्ट हुआ है या नहीं, ये चेक करने के लिए, स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद Devices टैब पर टेप करें। इसे आपकी डिवाइस शो करना चाहिए और ऊपरी-दाएँ कोने में Connected लिखा दिखना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने Quest हेडसेट का पॉवर ऑन करें और उसे लगाएँ:
    अपने Quest को पॉवर ऑन करने के लिए उसके दाएँ तरफ मौजूद गोली के आकार के बटन को दबाएँ। इसके बाद क्वेस्ट हेडसेट को अपनी आंखों पर रखें और इसकी बेल्ट को अपने सिर के पीछे बांध लें। स्ट्रेप्स को टाइट करने के लिए बेल्ट पर मौजूद वेल्क्रो (Velcro) का इस्तेमाल करें।
    • जब आप पहली बार अपने क्वेस्ट हेडसेट को चालू करते हैं, तो आपको गार्जियन सेट अप करने की आवश्यकता होती है। ये आपको बाधाओं से टकराने से रोकता है। गार्जियन सेट करने के लिए क्वेस्ट हेडसेट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कंट्रोलर पर दिए होम बटन को दबाएं:
    ये दाएँ कंट्रोलर पर मौजूद एक चपटा बटन होता है, जिसके ऊपर एक "O" बना होता है। ये आपके विजन पर नीचे Home मेनू को डिस्प्ले करता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Share आइकॉन चुनें:
    ये दाहिनी ओर इशारा करते हुए घुमावदार तीर वाला गुलाबी रंग का आइकॉन है। ये आपके विजन के बॉटम में Home पैनल के दाएँ तरफ मौजूद होता है। कंट्रोलर को Share बटन पर पॉइंट करें और उसे सिलेक्ट करने के लिए ट्रिगर को दबाएँ। ये Share मेनू को डिस्प्ले करता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Cast
    सिलेक्ट करें: ये Share मेनू के ऊपरी-बाएँ कोने में मौजूद सबसे पहला विकल्प होता है। आपका Quest उस डिवाइस के लिए नेटवर्क को स्कैन करेगा, जिस पर ये कास्ट कर सकता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Oculus app
    सिलेक्ट करें: ये आप Oculus हेडसेट के अंदर जो भी कुछ देखेंगे, Oculus एप के जरिए उसे आपके मोबाइल फोन पर डिस्प्ले कर देगा। अपनी स्क्रीन को आपके टीवी पर मिरर करते समय, इमेज आपकी टीवी पर भी डिस्प्ले होंगी।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप पर एक वेब ब्राउज़र में https://www.oculus.com/casting पर भी जा सकते हैं। अपने Oculus अकाउंट पर लॉगिन करें। फिर आप Quest Share मेनू में Computer सिलेक्ट करके और फिर अपने Quest विजन को एक कंप्यूटर स्क्रीन पर भी डिस्प्ले कर सकते हैं।

चेतावनी

  • आप अपने Quest हेडसेट पर जो देखते हैं और आपकी टीवी पर जो डिस्प्ले होता है, उसके बीच में आपको समय का थोड़ा सा अंतर महसूस होगा। आप ध्यान भटकने से बचने के लिए, अपने हेडसेट पर हेडफोन पहन सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नॉलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक पेशेवर टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से व्यवसायों को और अपने कंज़्यूमर बिजनेस Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तिगत व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में बीए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए एंटरप्राइज़ लेवल की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल १,००३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,००३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?