कैसे 8 सप्ताह के पपी की देखभाल करें (Care for an 8 Week Old Puppy)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

8 सप्ताह की उम्र में, आपका पपी अपनी माँ से और लिटरमेट्स से दूर होने को और आपकी फ़ैमिली में शामिल होने को तैयार हो जाता है। आपका सारा ध्यान अपने पपी की खाने, पीने, सोने, खेलने और एलिमिनेट करने जैसी बेसिक नीड्स पर रहना चाहिए। इस समय के दौरान, एक पपी साथ में अपने आसपास के माहौल को लेकर ज्यादा क्यूरियस और इन्टरेस्टेड भी होते जाता है, इसलिए ये अपने पपी को उन सभी सभी चीजों को सिखाने का एक अच्छा टाइम होता है, जो उसे जानना चाहिए!

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने पपी को सेफ और हेल्दी रखना (Keeping Your Puppy Safe and Healthy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने घर में...
    अपने घर में पपी लेकर आने के पहले घर को पपी के लिए सेफ बनाएँ: आपका पपी शायद उन चीजों तक भी जाने की कोशिश करेगा, जिन तक उसे नहीं जाना चाहिए। अपने पपी को “न या no” कहना शायद इस समय पर ज्यादा प्रभावी नहीं रहेगा और आपके लिए भी शायद सारा समय अपने पपी के ऊपर नजर रख पाना मुमकिन नहीं होगा। अपने पपी को घर में लाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका घर किसी भी खतरे से मुक्त है। अपने घर को पपी के लिए सेफ बनाने के कुछ प्रभावी तरीकों में, ये शामिल हैं:[१]
    • क्लीनिंग एजेंट्स को और दूसरे केमिकल बॉटल को एक ऊंचे शेल्फ में या एक लॉक वाले कबर्ड में रखें।
    • छोटे हेजार्ड्स, जैसे कि सिक्के, पेपरक्लिप्स, पिन, मार्बल और रबर बैंड को ऊपर रखें।
    • कमरे और उन सभी एरिया को ब्लॉक करने के लिए बेबी गेट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें आप पपी को एंटर नहीं होने देना चाहते।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पपी के लिए बेड लाएँ:
    आपके पपी को रात में सोने के लिए एक कोज़ी या आरामदायक सी जगह की जरूरत होगी। सुनिश्चित करें कि आप आपके पपी के लिए एक ऐसा बेड ले रहे हैं, जो इतना बड़ा है कि पपी अभी और बढ़ने के बाद भी उसमें फिट आ जाए, जैसे कि एक ऐसा बेड, जो एक बड़े डॉग के लिए 4 बाइ 4 फीट (1.2 बाइ 1.2 m) या इससे भी बड़ा हो। अपने पपी के उसके नए बेड में गरम रहने की पुष्टि के लिए बेड को अपने घर की ऐसी जगह में रखें, जहां पर ज्यादा हवा न आती हो। साथ ही आप बेड को एक केनल (kennel) में भी रख सकते हैं, बस केनल को माप जरूर कर लें, ताकि उसमें बेड अच्छी तरह से फिट आ जाए।[२]
    • अगर आप एक बेड नहीं खरीदना चाहते हैं, तो कुछ ब्लैंकेट को अपने पपी के लिए घर की तरह बना दें। उन्हें फ़ोल्ड करें और एक-दूसरे पर रखकर अपने पपी को सोने के लिए एक नरम जगह तैयार करें।

    सलाह: अगर आप पपी के लिए एक बेड खरीदने का फैसला करते हैं, तो आप आपके पपी के बेड को केनल में रख सकते हैं। केनल आपके पपी के डेन की तरह भी काम करेगी, जो शायद उसके लिए ज्यादा आरामदायक रहेगी। एक ऐसा केनल ले आएँ, जो इतना बड़ा हो किस आपका पपी उसमें खड़ा हो पाए, लेट पाए और पलट भी पाए।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पपी के...
    अपने पपी के लिए चबाने के लायक एक उचित खिलौना सिलेक्ट करें: पपी के अभी भी 8 हफ्ते में उनके बेबी टीथ रहते हैं। जब उनके ये दांत गिरते हैं और उनके एडल्ट टीथ बढ़ते हैं, तब उन्हें चबाने के लिए किसी चीज की जरूरत पड़ती है। सुनिश्चित करें कि आपके पपी के पास में हमेशा भरपूर खिलौने रहते हैं और इनका साइज रॉहाइड बोन्स (rawhide bones) के बराबर है। जिन-जिन कमरों में आपका पपी जा सकता है, उन सभी कमरों में कुछ खिलौने रखें।[३]
    • अगर आपका पपी किसी गलत चीज को चबा लेता है, तो उसके खिलौने को या बोन को चुनें, उस तक जाएँ और स्ट्रिक्ट तरीके से "न" बोलते हुए उसके हाथ में जो है, उसे लें और फिर अपने पपी को उसका खिलौना या बोन दे दें। जब ये अपने खिलौने को चबाना शुरू करे, उसकी तारीफ करें।
    • अगर आप आपके पपी को चबाने के लिए कुछ नहीं देते हैं, तो ये चबाने के लिए कुछ की तलाश कर लेगा। पपीज को उनके दांतों के दर्द से राहत पाने में मदद के लिए कुछ चबाने की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वैक्सीनेशन और डीवर्मिंग...
    वैक्सीनेशन और डीवर्मिंग के लिए एक अपोइंटमेंट लें: आपके पपी को 4 महीने का होने तक हर 2 से 3 हफ्ते तक वैक्सीनेट किए जाने की जरूरत पड़ेगी और इस समय के दौरान डीवर्मिंग की भी जरूरत पड़ेगी। अपने लोकल वेटेरेनिरेयन को कॉल करें और अपने पपी को घर लाने के तुरंत बाद उसके लिए एक अपोइंटमेंट अरेंज कर लें।[४]
    • अच्छे ब्रीडर्स पपी के आपके साथ घर आने के पहले ही उनका वैक्सीनेशन करना शुरू कर देते हैं। अपने ब्रीडर से उसके पपी के वैक्सीनेशन रिकॉर्ड के बारे में पूछें, ताकि आप आपके वेट को इसे दे सकें। अगर आप पपी को शेल्टर से एडोप्ट कर रहे हैं, तो इसके शुरुआती वैक्सीनेशन को पहले ही शायद करा दिया होगा, लेकिन फिर भी पूछना न भूलें!
    • पपीज अक्सर वर्म के साथ में ही पैदा होते हैं और उन्हें वेट के द्वारा डीवर्म कराए जाने की जरूरत होती है। ब्रीडर या शेल्टर को पहले ही इसे कर देना चाहिए, लेकिन फिर भी सुनिश्चित होने के लिए पूछ जरूर लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पपी के...
    अपने पपी के लिए हार्टवर्म प्रिवेंशन (heartworm prevention) मेडिकेशन लें: हार्टवर्म प्रिवेंशन मेडिकेशन सभी उम्र के पपीज और डॉग्ज के लिए जरूरी होती है और ये उन्हें यंग एज में ही दी जाना चाहिए। अपने पपी को हार्टवर्म प्रिवेंशन मेडिकेशन लेने के लिए अपने वेट के साथ में एक अपोइंटमेंट फिक्स करें। किसी भी उम्र के डॉग्ज को मच्छरों के काटने से हार्टवर्म हो सकते हैं और एक बार अंदर जाने के बाद हार्टवर्म आपके डॉग को खत्म भी कर सकते हैं, इसलिए इसकी रोकथाम करना जरूरी है![५]
    • हार्टवर्म का इलाज किया जा सकता है, लेकिन इलाज काफी महंगा होता है और इलाज से भी लगभग आधे मामलों में डॉग मर जाते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने पपी को...
    अपने पपी को खोने से बचाने के लिए माइक्रोचिप करें: चाहे आपके पपी को एक टैग भी लगा है, लेकिन तब भी ये खो सकता है। अपने वेटेरेनेरियन से अपने पपी में माइक्रोचिप इम्प्लांट करने के बारे में पूछें। इस तरह से, अगर आपका खो भी जाता है और किसी शेल्टर में भी चला जाता है, तो वो लोग माइक्रोचिप में दी गई इन्फोर्मेशन को यूज करके आपको कांटैक्ट कर सकेंगे।[६]
    • एक बात का ध्यान रखें कि एक माइक्रोचिप जीपीएस डिवाइस की तरह काम नहीं करती है। ये केवल आपके पैट के खोने पर शेल्टर में जाने के बाद उसे पहचानने का एक तरीका होती है।
    • कुछ देशों में, 8 सप्ताह की उम्र से डॉग को चिप किए जाने का कानून होता है। माइक्रोचिप लगाने को लेकर अपने देश के नियमों और कानून को चेक करके पता कर लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

8 सप्ताह के पपी को फीड करना (Feeding an 8 Week Old Puppy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसा डॉग...
    एक ऐसा डॉग फीड खरीद लें, जिसे खासतौर पर पपीज के लिए ही बनाया गया हो: पपीज रेगुलर डॉग फूड को नहीं खा सकते हैं। इनके लिए एक ऐसे फूड की जरूरत होगी, जिसे खासतौर पर पपीज के लिए ही बनाया गया हो। इस तरह के फूड आपके पपी को वो सारे न्यूट्रीएंट्स प्रोवाइड करेंगे, जिसकी उसे बढ़ने के लिए जरूरत होती है और ये इतने छोटे पीस में होते हैं, जिन्हें चबाना आपके पपी के लिए आसान होगा। अपने पपी को घर लेकर आने से पहले एक बैग खरीद लें।[७]
    • अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको किस टाइप के फूड को खरीदना चाहिए, तो आपके वेटेरेनेरियन या ब्रीडर से या शेल्टर से रिकमेंडेशन की मांग करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पपी को हर दिन 4 बार शेड्यूल पर खाना दें:
    8 हफ्ते के पपी को भरपूर कैलोरी पाने के लिए बार-बार खाने की जरूरत पड़ती है। जब तक आपका पपी 12 हफ्ते का न हो जाए, तब तक उसे डेली रेगुलर इंटरवल्स पर 4 बार फीड कराने की जरूरत पड़ेगी। अपने पपी को उसके लिए जरूरी न्यूट्रीशन मिलने की पुष्टि के लिए अपने पपी के लिए एक फीडिंग शेड्यूल तैयार करें।[८]
    • जैसे, आप अपने पपी को 7 AM, 11 AM, 2 PM, और 5 PM पर फीड कर सकते हैं।
    • जब तक कि आपका पपी 14 हफ्ते का नहीं हो जाता तब तक इसी तरह उसे फीड कराते रहें और फिर दिन में 2 बार फीड करना शुरू कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पपी को हमेशा फ्रेश, साफ पानी प्रोवाइड करें:
    जरूरी है कि आपका पपी हमेशा हाइड्रेटेड रहे और पपी काफी सारा पानी पीते हैं! आपका पपी हर दो घंटे में आधा कप या 120 ml जितना पानी तक भी पी सकता है। हमेशा अपने पपी के लिए ताजे, साफ पानी का एक कटोरा तैयार रखें। कटोरे को ऐसी किसी जगह पर रखें, जहां से आपके पपी के लिए उस तक पहुँचना आसान हो और डेली कुछ बार कटोरे को चेक करते रहें।[९]
    • जैसे, कटोरे को कमरे के ऐसे कोने में रखें, जहां आपका पपी अपना ज़्यादातर टाइम स्पेंड करता है।
    • अगर आप आपके पपी को खेलने के लिए बाहर ले जाते हैं, तो अपने साथ पानी का कटोरा भी लेकर जाएँ।

    सलाह: अपने पपी को कभी-कभी अच्छे बिहेवियर के लिए ट्रीट्स देना भी ठीक है। हालांकि, सुनिश्चित करें कि आप इन्हें लिमिट में ही दे रहे हैं, ताकि आपका पपी ओवरवेट न हो!

विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने पपी को ट्रेन और सोशलाइज करना ( Training and Socializing Your Puppy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पपी को...
    अपने पपी को रेगुलरली एक ही जगह पर डेली एलिमिनेट करने को ले जाएँ: पपी को घर में ट्रेन करने के लिए कंसिस्टेन्सी की जरूरत होती है। क्योंकि पपीज ज्यादा देर के लिए यूरिन या पॉटी को होल्ड नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपके पपी को ज्यादा बार बाथरूम लेकर जाने की जरूरत पड़ेगी। अपने पपी को एलिमिनेट करने में मदद के लिए हर बार उसे एक ही स्पॉट पर लेकर जाएँ। अपने पपी को पॉटी के लिए इन समय पर बाहर लेकर जाएँ:[१०]
    • जब ये सुबह उठता है
    • उसके खाने के बाद
    • जब ये हल्की नींद से जागे
    • उसका खेलना बंद करने के ठीक बाद
    • सोने के पहले
    • उसके जागते रहने के हर 20 से 30 मिनट में

    सलाह: केनल के साथ में क्रेट-ट्रेनिंग भी अपने पपी को हाउसट्रेन करने का और जब आप कुछ घंटे के लिए घर से बाहर जाएंगे, तब पपी को सेफ रखने का एक असरदार तरीका होता है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पपी को बेसिक कमांड्स सिखाएँ:
    8 हफ्ते में, आपका पपी नई चीजें सीखने के लिए तैयार हो जाएगा। ये उसे कुछ बेसिक कमांड्स, जैसे कि बैठना, रुकना और लेटना, सिखाने का एक अच्छा समय होता है। अपने पपी को इन कमांड्स को सिखाने के लिए पॉज़िटिव रिएंफोर्समेंट का इस्तेमाल करें, जैसे कि अपने पपी की तारीफ करना या जब वो आपके मनचाहे बिहेवियर को करे, तब उसे एक ट्रीट ऑफर करें। आप चाहें तो आपके पपी को खुद भी ट्रेन कर सकते हैं या फिर पपी के साथ में एक ट्रेनिंग कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं।[११]
    • जैसे, अगर आप पपी को बैठना सिखाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उसे ललचाने के लिए ट्रीट का इस्तेमाल करें और पपी की नजर उस तक पहुंचाने के लिए ट्रीट को ऊपर हवा में पकड़े रखें। जब आपके पपी का बट (butt) जमीन पर लगे, अपने पपी की तारीफ करें और पैट करें और उसे ट्रीट दें। फिर, ट्रीट को पकड़े रहकर "बैठो (sit)" बोलकर इसी एक्टिविटी को रिपीट करें। कुछ सेशन के बाद, आपका पपी समझने लग जाएगा कि "बैठो (sit)" का मतलब बैठना होता है और उसे ऐसा करने से तारीफ मिलती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पपी को...
    अपने पपी को बहुत सारे अलग-अलग नजारों और साउंड के साथ में अवगत कराएं: पपीज को अलग-अलग चीजों से अवगत कराना इसलिए जरूरी होता है, ताकि इस बात की पुष्टि हो जाए कि आगे जाकर वो इन सभी चीजों से डरेगा नहीं। जब आप आपके पपी को नई आवाजों और नजारों के साथ अवगत कराएं, तब उसे बाहर ले जाएँ। सुनिश्चित करें कि आप उसे लीश में ही ले जा रहे हैं, ताकि अगर आप उसे कहीं पर रोकें भी, तो वो सेफली उसे एक्सप्लोर कर सके।[१२]
    • ब्रीडर या शेल्टर की ओर से भी आपके पपी को अलग-अलग महक और खिलौनों की हैंडलिंग, एक्सपोजर के साथ सोशलाइज किया जाना शुरू किया जा चुना होना चाहिए। ब्रीडर या शेल्टर से पूछें कि उन्होने पपी को किस तरह से सोशलाइज करना शुरू किया था, ताकि आपको भी ये मालूम रहे कि वो किस टाइप के एक्सपोजर को जानता है।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Beverly Ulbrich

    Beverly Ulbrich

    डॉग बिहेवियरिस्ट और ट्रेनर
    बीवर्ली उलब्रिच, एक डॉग बिहेवियरिस्ट और ट्रेनर, और सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया में स्थित The Pooch Coach नाम की एक प्राइवेट डॉग ट्रेनिंग बिजनेस की फाउंडरहैं। वह American Kennel Club द्वारा सर्टिफाइड CGC (केनाइन गुड सिटीजन) इवेल्यूएटर हैं और वह अमेरिकन वूमेन एसोसिएशन एंड रॉकेट डॉग रेस्क्यू में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य रह चुकी हैं। इन्हें चार बार SF Chronicle और Bay Woof द्वारा सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया के बेस्ट प्राइवेट डॉग ट्रेनर के लिए चुना जा चुका है और इन्होंने चार बार "Top Dog Blog" पुरस्कार जीता है। इन्हें टीवी पर भी डॉग बिहेवियर एक्सपर्ट के तौर पर दिखाया जा चुका है। बीवर्ली को 17 से अधिक वर्षों का डॉग बिहेवियर ट्रेनिंग का अनुभव है और वह एंजाइटी ट्रेनिंग एवं डॉग एगरेशन की समस्या में विशेषज्ञता रखती हैं। इन्होंने सेंटा क्लेरा यूनिवर्सिटी से एमबीए और Rutgers University से BS की डिग्री हासिल की है।
    How.com.vn हिन्द: Beverly Ulbrich
    Beverly Ulbrich
    डॉग बिहेवियरिस्ट और ट्रेनर

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: यंग पपीज के लिए सोशलाइजिंग बेहद जरूरी होती है, इसलिए उन्हें आप से जितना हो सके, उतना ज्यादा बार पार्क में या वॉक पर ले जाएँ। आपके डॉग के 12 हफ्ते के होने के साथ, उन्हें इस संसार के साथ में सही तरह से एडजस्ट किए जाने की पुष्टि के लिए, उन्हें करीब 100 अलग-अलग लोगों से मिला दिया जाना चाहिए।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने पपी को...
    अपने पपी को लोगों के साथ में इंटरेक्ट करने के भरपूर तरीके दें: सुनिश्चित करें कि आपके पपी को ज़िंदगी के सभी रास्तों में लोगों के साथ में पॉज़िटिव एक्सपीरियंस है। ये इस बात की पुष्टि करने में मदद करेगा कि आपके पपी के मन में किसी खास इंसान, जैसे कि बच्चे, पुरुष या लंबे लोगों के प्रति डर या डिसलाइक नहीं पैदा हो पाएगा। अपने फ्रेंड्स को घर पर बुलाएँ और अपने पपी को ऐसी जगह पर ले जाएँ जहां पर वो अलग-अलग लोगों से मिल पाए, जैसे कि पार्क में वॉक पर लेकर जाना।[१३]
    • आपका पपी इस समय के दौरान जितना भी कुछ महसूस करेगा, ये उसके मन में हमेशा के लिए बैठ जाएगा। जैसे, अगर दाढ़ी वाले इंसान ने ऐसा कुछ किया है, जिससे आपका पपी डर गया है, तो ये उसके लिए पॉज़िटिव एक्सपीरियंस नहीं होगा। पपी को दाढ़ी वाले लोगों के सामने लाएँ, जो उन्हें पॉज़िटिव एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर सकें, ताकि वो बढ़ के एक ऐसा डॉग न बन जाए, जो दाढ़ी वाले पुरुषों के प्रति डर या अग्रेसिव से बिहेव करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पपी को...
    अपने पपी को किसी सेफ, कंट्रोल्ड माहौल में ले जाएँ: दूसरे डॉग के साथ में रहना भी आपके पपी की सोशलाइजिंग के लिए जरूरी होता है। अपने पपी को एक पपी ट्रेनिंग प्रोग्राम में ले जाएँ, ताकि आप उसे एक सेफ, कंट्रोल्ड माहौल में दूसरे डॉग से मिला पाएँ। अपने लोकल पेट स्टोर या डॉग केनल में चेक करके पपी ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी के लिए पता करें।[१४]
    • सुनिश्चित करें कि आप आपके पपी को केवल उन्हीं एनिमल्स के साथ में रहने देते हैं, जिन्हें वैक्सीनेट कराया गया है।

चेतावनी

  • अपने घर में पपी लेकर आने के पहले, ये पता कर लें कि एडल्ट होने के बाद में वो कितना बड़ा होने वाला है और उस ब्रीड की पर्सनेलिटी कैसी है। सुनिश्चित करें कि आप उसकी पूरी ज़िंदगीभर के लिए कम्फ़र्टेबल स्पेस दे सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते को भौंकने से रोकेंकुत्ते को भौंकने से रोकें
How.com.vn हिन्द: जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
How.com.vn हिन्द: डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करेंअपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
How.com.vn हिन्द: डॉग को शांत करें (Calm a Dog)डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
How.com.vn हिन्द: अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)
How.com.vn हिन्द: पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करेंपास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
How.com.vn हिन्द: गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Beverly Ulbrich
सहयोगी लेखक द्वारा:
डॉग बिहेवियरिस्ट और ट्रेनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Beverly Ulbrich. बीवर्ली उलब्रिच, एक डॉग बिहेवियरिस्ट और ट्रेनर, और सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया में स्थित The Pooch Coach नाम की एक प्राइवेट डॉग ट्रेनिंग बिजनेस की फाउंडरहैं। वह American Kennel Club द्वारा सर्टिफाइड CGC (केनाइन गुड सिटीजन) इवेल्यूएटर हैं और वह अमेरिकन वूमेन एसोसिएशन एंड रॉकेट डॉग रेस्क्यू में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य रह चुकी हैं। इन्हें चार बार SF Chronicle और Bay Woof द्वारा सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया के बेस्ट प्राइवेट डॉग ट्रेनर के लिए चुना जा चुका है और इन्होंने चार बार "Top Dog Blog" पुरस्कार जीता है। इन्हें टीवी पर भी डॉग बिहेवियर एक्सपर्ट के तौर पर दिखाया जा चुका है। बीवर्ली को 17 से अधिक वर्षों का डॉग बिहेवियर ट्रेनिंग का अनुभव है और वह एंजाइटी ट्रेनिंग एवं डॉग एगरेशन की समस्या में विशेषज्ञता रखती हैं। इन्होंने सेंटा क्लेरा यूनिवर्सिटी से एमबीए और Rutgers University से BS की डिग्री हासिल की है। यह आर्टिकल १,४३५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: डॉग
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?