कैसे सीलिंग पर हुक लगाएँ (Hang a Hook from a Ceiling)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी सीलिंग पर हुक लगाना, पौधे की बास्केट, पेपर लेंटर्न्स (लैम्प), प्लग-इन पेंडेंट लैम्प और दूसरे इसी तरह के सजावटी चीजों को लगाने के लिए जरूरी होता है। आप चाहें तो स्टोरेज स्पेस बचाने के लिए अपनी गैरेज की सीलिंग पर साइकिल जैसी चीजों को भी लटका सकते हैं। हालांकि, हुक को गलत तरह से लगाने की वजह से आपकी सीलिंग को और उस पर लटकने वाली चीज को नुकसान पहुँच सकता है। आपके आइटम के वजन के अनुसार, आपको हुक को या तो सीलिंग की कड़ी (joist) से लगाना होगा या फिर एक टॉगल बोल्ट का यूज करके उसे ड्रायवॉल से लटकाना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

हुक को कड़ी पर लगाना (Installing a Hook in a Joist)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सीलिंग की कड़ी पर 4.5 kg से हैवी चीज को लटकाएँ:
    एक कड़ी या जोईस्ट (joist) सीलिंग को सपोर्ट करने वाली एक बीम होती है। ये अपने भारी आइटम्स को लटकाने की सबसे सुरक्षित जगह होती है, जहां से आप सीलिंग या फिर उस आइटम को बर्बाद करने के रिस्क में नहीं होते हैं।[१]
    • 4.5 kg से कम वजन के आइटम के लिए, आप एक आसान विकल्प के रूप में एक एढ़ेसिव हुक (चिपकने वाले हुक) का इस्तेमाल कर सकते हैं। एढ़ेसिव हुक अलग-अलग साइज में आया करते हैं और इन्हें बहुत आसानी से आपके पेंट पर कोई नुकसान पहुंचाए बिना निकाला जा सकता है। एक बात का ध्यान रखें कि एढ़ेसिव हुक्स केवल फ्लेट सीलिंग पर ही चिपकते हैं, न कि टेक्सचर्ड सीलिंग पर।
    • अगर वो चीज खासतौर पर हैवी है, जैसे कि बाइक, तो आपको 2 हुक्स का इस्तेमाल करके उसके वजन को बैलेंस करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 छोटे, हल्के आइटम के लिए एक स्क्रू हुक खरीद लें:
    हुक स्क्रू छोटे स्क्रू होते हैं, जिनमें एक पॉइंटेड, थ्रेडेड सिरा और एक कर्व लिया हुक वाला सिरा होता है। ये लगभग ज़्यादातर हर हार्डवेयर स्टोर में मिल जाते हैं और ये सपोर्ट करने लायक वजन के आधार पर अलग-अलग साइज में आया करते हैं।[२]
    • स्क्रू हुक्स के कई सारे साइज और स्टाइल उपलब्ध हैं। अगर आपका आइटम छोटा है और उसे बस हुक पर घुमाया या हुक में डाला जा सकता है, तो फिर कप हुक्स (cup hooks) या आई हुक्स (eye hooks) यूज करें।
    • 4.5 kg और इससे भारी आइटम के लिए, हैवी ड्यूटी सीलिंग हुक्स ट्राय करें, जो 2 in (5.1 cm) तक या इससे भी ज्यादा बड़े हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बड़े, ज्यादा हैवी...
    बड़े, ज्यादा हैवी आइटम्स को लटकाने के लिए यूटिलिटी स्टोरेज हुक खरीदें: यूटिलिटी हुक्स रेगुलर स्क्रू हुक्स से बड़े होते हैं और बाइसाइकिल जैसी चीजों को लटकाए रखने के हिसाब से मजबूत भी होते हैं। ये सीलिंग की कड़ी में ठीक एक स्क्रू हुक की तरह ही लगते हैं।[३]
    • आप खासतौर पर बाइसाइकिल को लटकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हुक्स, जिन्हें बाइक हुक्स बोला जाता है, खरीद सकते हैं। उनमें रबर कोटिंग रहती है और उन्हें साइकिल के व्हील्स के ऊपर फिट आने के हिसाब से शेप दिया जाता है, इसलिए उदाहरण के लिए आप इसे अपने गैरेज की सीलिंग पर लगा सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सीलिंग की एक...
    सीलिंग की एक कड़ी की तलाश करें, जहां पर आप स्टड फाइंडर (stud finder) का इस्तेमाल करके हुक लगाने वाले हैं: किसी चीज के ऊपर खड़े हो जाएँ, ताकि आप सीलिंग तक पहुँच पाएँ, स्टड फाइंडर को सीलिंग के सामने पकड़ें और उसे चालू कर दें। अब जब तक कि आपको एक स्टड के मिलने के बारे में बता नहीं दिया जाता, तब तक उसे अलग-अलग जगहों पर खिसकाते रहें।[४]
    • आपके पास में अगर स्टड फाइंडर नहीं है, तो आप अपनी उँगलियों के पोर को सीलिंग पर टकराकर भी देख सकते हैं। जोईस्ट के बीच के एरिया में एक खोखला, गुंजन वाला साउंड सुनाई देगा, जबकि जोईस्ट में खुद एक छोटा, मजबूती वाला साउंड आएगा।
    • अगर वहाँ पर ऐसी कोई खिसकने के लायक जगह या फिर एटिक है, जहां आप नजर आ रहे जोईस्ट के साथ हुक लगाना चाहते हैं, देखें कि जोईस्ट किस डाइरैक्शन में है और ये कितनी दूरी पर फैला है।

    सलाह: सीलिंग की कड़ी आमतौर पर एक-दूसरे से 16 या 24 inches (40.6 या 61.0 cm) दूरी पर होती हैं। जैसे ही आपको कड़ी मिल जाती है, अगर आपको मालूम हुआ कि वो दोनों कितनी दूरी पर हैं और वो किस तरह से लगी हैं, फिर आप एक टेप मेजर की मदद लेकर और 16 या 24 inches (40.6 या 61.0 cm) माप लेकर अगली की तलाश कर सकते हैं।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जोईस्ट में पेंसिल...
    जोईस्ट में पेंसिल की मदद से आपकी चाही हुई स्क्रू हुक की लोकेशन मार्क कर दें: सीलिंग जोईस्ट पर आप जहां हुक लगाना चाहते हैं, उस जगह पर एक छोटा डॉट बना दें। स्टड फाइंडर को एक बार फिर से ऊपर पास करके डबल-चेक चेक कर लें कि वो जोईस्ट पर ही है।[५]
    • अगर आप बड़े आइटम के लिए 2 हुक्स लगाने का सोच रहे हैं, तो पहले वाले को लगाएँ, फिर आइटम को उस तक ऊपर ले जाएँ और देखें कि उसे इन्स्टाल करने से पहले आपको दूसरे हुक को लगाने की जरूरत है या नहीं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सीलिंग जोईस्ट में...
    सीलिंग जोईस्ट में एक पाइलट होल (शुरुआती छेद) करने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रिल का यूज करें: एक ऐसी ड्रिल बिट चुनें, जो आपके स्क्रू हुक से बहुत हल्की से छोटी हो। स्क्रू हुक के थ्रेडेड शाफ्ट की लंबाई से हल्का सा ज्यादा गहराई के मार्क तक अंदर ड्रिल करें।
    • पाइलट होल आपको आपके स्क्रू के हुक को उसे ऊपर दबाए या तोड़े बिना आपके हाथ से सीधे अंदर ले जाने देगा।
    • अगर छेद बहुत ज्यादा चौड़ा है, तो स्क्रू के थ्रेड के पास में पकड़ने के लायक कुछ नहीं रह जाएगा। अगर ये बहुत उछला रहेगा, तो आपको स्क्रू को पूरा अंदर तक डालने में मुश्किल होगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 हुक के पॉइंटेड...
    हुक के पॉइंटेड सिरे को छेद में डालें और उसे पूरा अंदर तक लगाएँ: आपको आराम से और मजबूती के साथ उसे छेद में क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करना है। आपको स्क्रू के ऊपर उसके गहराई तक जाने तक ज्यादा प्रैशर लगाना होगा।[६]
    • अगर आपको उसे आखिरी कुछ रोटेशन में घुमाने में मुश्किल हो रही है, तो हुक को आराम से पाइलर्स से पकड़ें और उसकी मदद से उसे बाकी के रास्ते में अंदर तक ले जाने के लिए जरूरी दबाव बनाएँ।
    • जैसे ही हुक का बेस सीलिंग के साथ में आ जाए, तब ट्विस्ट करना बंद कर दें। अगर आप इस पॉइंट से आगे तक ट्विस्ट करेंगे, तो आप हुक को तोड़ देंगे।
    • ये आपके रेगुलर हुक पर भी और यूटिलिटी हुक पर भी लागू होता है। ये दोनों ही जोईस्ट में एक ही तरह से स्क्रू होते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

हुक के साथ में टॉगल बोल्ट (Toggle Bolt) का यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ड्रायवॉल में 4.5...
    ड्रायवॉल में 4.5 kg से कम वजन के आइटम को लटकाने के लिए टॉगल बोल्ट का यूज करें: हुक वाले टॉगल बोल्ट में दो स्प्रिंग-लोडेड विंग्ज के साथ में बोल्ट थ्रेडेड होता है, जो उसके वजन को ड्रायवॉल के साथ में डिस्ट्रीब्यूट करता है। हुक एक स्टैंडर्ड बोल्ट हैड की बजाय, बोल्ट के एंड पर अटेच होता है।[७]
    • टॉगल बोल्ट्स ज़्यादातर हार्डवेयर स्टोर्स पर उपलब्ध होते हैं और पैकेजिंग के ऊपर दिया गया होता है, कि उस पर कितने वजन को रखा जा सकता है।
    • आप टॉगल हुक्स को दूसरे तरह के सीलिंग मटेरियल्स, जैसे कि वुड पेनल्ड, प्लास्टर या पॉपकॉर्न सीलिंग के ऊपर हुक्स को लटकाने के लिए यूज कर सकते हैं। ये प्रोसेस भी ठीक ड्रायवॉल की ही तरह होती है।

    सलाह: कभी भी सीलिंग से लटकाने के लिए प्लास्टिक टॉगल बोल्ट का इस्तेमाल न करें। प्लास्टिक टॉगल बोल्ट्स को सीधी दीवार पर हल्के वजन को टाँगने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 विंग क्लिप को बोल्ट के एक एंड पर स्क्रू करें:
    टॉगल बोल्ट को पैकेजिंग पर बताए अनुसार असेम्बल करें। सुनिश्चित करें कि विंग क्लिप सही तरह से ओरिएंटेड है, ताकि जब आप उसे पिंच करें, तब वो बोल्ट की ओर फ़ोल्ड हो जाएँ।[८]
    • कुछ टॉगल बोल्ट्स बिल्ट-इन हुक के साथ में आते हैं, जिस मामले में आपको केवल विंग क्लिप को हुक के विपरीत सिरे पर स्क्रू करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर टॉगल बोल्ट...
    अगर टॉगल बोल्ट एक अलग हुक है, तो हुक हैंगर को दूसरे सिरे के ऊपर स्क्रू करें: कुछ टॉगल बोल्ट्स कुछ ज्यादा डेकोरेटिव हैंगर के साथ में आया करते हैं, जो स्क्रू होता है। इसे विपरीत विंग क्लिप के साथ में हुक के सिरे पर क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करें।[९]
    • टॉगल बोल्ट के ऊपर स्क्रू होने वाले हुक्स को स्वेग हुक्स (swag hooks) के नाम से भी पहचाना जाता है। अगर आप ऐसे टॉगल बोल्ट खरीदते हैं, जिस पर ऊपर एक विंग क्लिप है और कोई बिल्ट-इन हुक नहीं, तो आप एक ऐसे स्वेग हुक को खरीद सकते हैं, जो टॉगल बोल्ट के अलग साइज के साथ में मैच होता हो और उसे आखिर में स्क्रू कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रायवॉल में एक...
    ड्रायवॉल में एक खोखले एरिया की तलाश करने के लिए एक स्टड एरिया का इस्तेमाल करें: किसी ऐसी चीज के ऊपर खड़े हो जाएँ, जिसकी मदद से आप सीलिंग तक पहुँच जाएँ और स्टड फाइंडर कोई सीधा सीलिंग के ऊपर रख सकें। उसे चालू करें और जब तक कि वहाँ पर कोई लाइट न रहे, तब तक उसे स्लाइड करें, जो इस बात को दर्शाता है कि वहाँ पर कोई सीलिंग जोईस्ट नहीं है।[१०]
    • एक टॉगल बोल्ट को लकड़ी के जोईस्ट पर नहीं लगाया जा सकता है, इसलिए सुनिश्चित कर लें कि वहाँ पर इन्स्टाल करने के लिए एक खोखला एरिया मिल जाए।
    • अगर आप एक लैम्प लगा रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आप इसे जिस जगह पर लगा रहे हैं, वो जगह एक पावर आउटलेट के करीब है, ताकि आप उसमें आसानी से इसे प्लग कर सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेंसिल से ड्रायवॉल...
    पेंसिल से ड्रायवॉल में ड्रिल करने के लिए एक मार्क बना लें: पेंसिल से एक छोटा सर्कल बना लें, जो आपको दर्शा सके कि आपको सीलिंग में कहाँ पर ड्रिल करना है। यही वो जगह है, जहां पर आप टॉगल बोल्ट को इन्स्टाल करेंगे।[११]
    • आप एक बड़ा छेद ड्रिल करेंगे, इसलिए मार्क के साइज को लेकर आपको ज्यादा चिंता नहीं करना होगी। आपके ड्रिल करने के बाद ये गायब हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक इलेक्ट्रिक ड्रिल...
    एक इलेक्ट्रिक ड्रिल की मदद से मार्क से एक छेद ड्रिल कर दें: एक ऐसी बिट चुनें, जो विंग्ज को नीचे फ़ोल्ड करने पर, टॉगल बोल्ट के डायमीटर से थोड़ा बड़ी हो। जब विंग क्लिप बंद वाली पोजीशन में रहेगा, तब ये बोल्ट को छेद में से गुजरने देगा।[१२]
    • टॉगल बोल्ट की पैकेजिंग पर दर्शाया गया होगा कि आपको किस साइज के छेद को करने की जरूरत पड़ने वाली है। अगर पैकेजिंग के ऊपर साइज नहीं दर्शाया गया है, तब विंग्ज के बंद होने पर टॉगल के डायमीटर के माप को एक मेजरींग टेप या रूलर की मदद से मापकर देख लें कि कितने बड़े छेद को करने की जरूरत पड़ेगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 विंग्ज को एक...
    विंग्ज को एक साथ दबाएँ और उन्हें एक-साथ छेद में से अंदर डालें: विंग्ज को बोल्ट के ऊपर दबाएँ और अपनी 2 उँगलियों की मदद से उन्हें एकदम आखिरी सिरे पर बंद करके रखें। फिर छेद में से ऊपर के भाग को अंदर की ओर स्लाइड कर दें। विंग्ज जब खोखली जगह में जाएगी, तब वो खुल जाएंगी।[१३]
    • अगर विंग्ज छेद में से फिट नहीं होती है, तो जब तक वो फिट नहीं हो जाती, तब तक थोड़ा ज्यादा चौड़ा ड्रिल करें।
    • जब विंग्ज पूरा अंदर पहुँच जाएंगी, तब आपको उनके अंदर जाने के बाद महसूस होगा और एक पॉप साउंड भी सुनाई देगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 विंग्ज के अंदर...
    विंग्ज के अंदर सिक्योर होने की पुष्टि करने के लिए बोल्ट को टाइट कर दें: हुक को पकड़ें और उसे आराम से बंद कर दें। जब तक कि बोल्ट आपको टाइट और सीलिंग के साथ में लगा हुआ महसूस न होने लगे, तब तक उसे टाइट करने के लिए उसे क्लॉकवाइज़ घुमा दें।[१४]
    • हुक को नीचे खींचना, आपके उसे टाइट करते समय विंग्ज को जगह पर बनाए रखेगा।
    • हुक जब पूरा टाइट हो जाएगा, तब वो आपके द्वारा ड्रिल किए छेद को ढँक देगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्टेप लेडर (सीढ़ी)
  • स्क्रू हुक्स (जोईस्ट के लिए)
  • हुक के साथ टॉगल बोल्ट (ड्रायवॉल या दूसरी सीलिंग के लिए)
  • स्टड फाइंडर
  • पेंसिल
  • इलेक्ट्रिक ड्रिल
  • पाइलर्स (Pliers)

सलाह

  • आप जहां पर ड्रिल करने वाले हैं, वहाँ पर प्लास्टिक, एक टार्प या एक शीट को बिछाकर अपने फर्श को मिट्टी या धूल से बचाकर रखें।
  • अगर आपके पास में एक स्टड फाइंडर नहीं है, तो आप जोईस्ट या खोखली जगह को पाने के लिए सीलिंग में ठोकर करके खोखले या सॉलिड साउंड सुनाई दे सकता है।

चेतावनी

  • सीलिंग के टुकड़ों को अपनी आँखों में जाने से बचाने के लिए सेफ़्टी गॉगल्स पहनें।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,०५५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?