कैसे सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चाँदी के नेकलेस को घर पर साफ करना काफी आसान होता है, इसके लिए आपको केवल माइक्रोफाइबर क्लॉथ और जरा सा डिश सोप या बेकिंग सोडा की जरूरत होगी। हालांकि, भले ही कुछ ज्वेलरी को घर पर ही बड़ी आसानी से साफ किया जा सकता है, लेकिन कुछ ज्वेलेरी को, जैसे कि एंटीक सिल्वर, नाजुक नेकलेस और कीमती स्टोन्स वाले नेकलेस को आपको प्रोफेशनल के पास ही ले जाना चाहिए। जब घर पर ज्वेलरी साफ करें, तब आप साबुन और बेकिंग सोडा के साथ में शुरुआत कर सकते हैं, फिर टूथपेस्ट मेथड और एल्यूमिनियम बाथ जैसे दूसरे तरीकों को इस्तेमाल करके देखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

साबुन और पानी यूज करना (Using Soap and Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसे कपड़े...
    एक ऐसे कपड़े का इस्तेमाल करें, जिससे खरोंच न पड़े: एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ या फिर ज्वेलरी पॉलिश करने वाला कपड़ा अपने नेकलेस को साफ करने के लिए अच्छा होता है। ये कपड़े पेपर टॉवल या टिशू की तरह ज्वेलरी को स्क्रेच नहीं करते हैं। पॉलिशिंग के लिए आपको ऐसा कुछ यूज करना है, जो नरम और लिंट-फ्री हो।[१]
    • अगर आपको छोटे एरिया तक पहुँचने के लिए किसी चीज की जरूरत है, तो एक कॉटन स्वेब यूज करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)
    अगर आपका सिल्वर केवल जरा सा ही डल हुआ है, तो आप बहुत जरा से डिश सोप के साथ में शुरुआत कर सकते हैं। गुनगुने पानी के भरे एक कप में साबुन की कुछ बूंदें एड करें। इसे अच्छी तरह से मिलाएँ, अपने नेकलेस को पॉलिश करना शुरू करने के लिए अपने कपड़े को इसमें गीला करें।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)
    आप ऐसा सोच सकते हैं कि सर्कुलर मोशन ही आइडियल पॉलिशिंग मोशन होता है। हालांकि, ये असल में आपके सिल्वर को स्क्रेच कर सकता है। मेटल के ग्रेन के साथ में बढ़ते हुए, आगे और पीछे घिसना एक बेहतर आइडिया होता है, जिसकी वजह से खरोंच पड़ने की संभावना कम रहती है।[३]
    • चैन (chain) के साथ में, आपको इसे कपड़े का इस्तेमाल करके इसे दोनों उँगलियों के बीच में आराम से रगड़ना चाहिए।
    • कपड़े के एक साफ हिस्से को ज्वेलरी पर चलाना जारी रखें, ताकि आप आपके नेकलेस पर फिर से दाग न लगा रहे हों।
    • आप चाहें तो डिटेल्ड एरिया के लिए एक साफ सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश भी यूज कर सकते हैं, हालांकि ध्यान रखें कि ब्रश को बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न घिसें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दर्शाए हुए ऑक्सीडाइज्ड डिटेल्स पर जाने से बचें:
    कुछ मामलों में, वो इंसान, जिसने नेकलेस बनाया है, हो सकता है कि उसने डिटेल्स को हाइलाइट करने के लिए ज्वेलरी के किसी खास भाग को डार्क करके रखा हो। अगर आपके पास में भी ऐसी ही कोई ज्वेलरी है, तो आपको उन एरिया को पॉलिश करने से बचना होगा, ताकि आप आपके गहने की खूबसूरती को न खो बैठें।[४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

दूसरे पॉलिश यूज करना (Using Other Polishes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दूसरे पॉलिश यूज करके देखें:
    अगर आपकी ज्वेलरी ज्यादा गंदी हो गई है, तो नेकलेस को साफ करने के लिए आपको असली ज्वेलरी पॉलिश की जरूरत पड़ेगी। वैकल्पिक रूप से, आप बेकिंग सोडा और पानी का एक पेस्ट बना सकते हैं और उसे अपने नेकलेस पर एक पॉलिश की तरह लगा सकते हैं।[५]
    • एक चम्मच ऑलिव ऑयल के साथ में आधा कप नींबू का रस यूज करना भी एक और दूसरा ऑप्शन होता है।[६]
    • आप टूथपेस्ट भी यूज कर सकते हैं। टूथपेस्ट में मौजूद इंग्रेडिएंट्स, जो सिल्वर को पॉलिश करता है, वो हाइड्रेट सिलिका (hydrated silica) होता है, इसलिए इसी इंग्रेडिएंट की तलाश करें; टार्टर कंट्रोल टूथपेस्ट में ये इंग्रेडिएंट काफी होता है। हालांकि, आप आपके दांतों पर जो भी कुछ यूज करते हैं, वो सिल्वर के लिए ठीक होगा,[७] हालांकि जैल वाले टूथपेस्ट शायद काम न आएँ।[८]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Kennon Young

    Kennon Young

    मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र
    केनन यंग एक जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अमेरिका (GIA) ग्रेजुएट जेमोलोजिस्ट, एक अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ अप्प्राइसर्स (ASA) मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र, और एक ज्वैलर्स ऑफ़ अमेरिका (JA) सर्टिफाइड बेंच ज्वैलर टेक्नीशियन हैं। उन्हें 2016 में ज्वैलरी अप्प्रैसल इंडस्ट्री में सबसे बढ़ी उपाधि, ASA मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र, दी गयी थी।
    How.com.vn हिन्द: Kennon Young
    Kennon Young
    मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र

    बेस्ट रिजल्ट्स के लिए कमर्शियल सिल्वर क्लीनर यूज करें। समय के साथ, सिल्वर ऑक्सीडाइज़ हो जाता है, इसलिए आपको इसे डीऑक्सीडाइज़ करने के लिए एक लाइट एसिड से साफ करने की जरूरत पड़ेगी। सिल्वर क्लीनर्स में अक्सर लाइट सल्फ्यूरिक एसिड शामिल रहता है, जो काफी असरदार होता है। हालांकि, ये एसिड सिल्वर ज्वेलरी और फ्लेटवेयर में पाए जाने वाले बोन या आइवरी जैसे ओर्गेनिक मटेरियल के लिए डैमेजिंग भी हो सकता है, इसलिए इस तरह के गहनों को प्रोफेशनल के द्वारा साफ कराया जाना चाहिए।

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)
    नेकलेस पर थोड़ा सा पेस्ट लगाएँ। अगर आपके नेकलेस में कोई कीमती या सेमी प्रिशियस स्टोन लगा है, तो ये तरीका शायद आपके लिए सबसे अच्छा नहीं होगा, हालांकि आप चाहें तो उस स्टोन को अवॉइड करने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। बस एक मटर के दाने के बराबर मात्रा भी काफी होना चाहिए और आप बाद में जाकर फिर से और भी एड कर सकते हैं।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)
    इस भाग के लिए, अगर आप चाहें तो आप बस अपनी उँगलियों का यूज भी कर सकते हैं, हालांकि ऐसा केवल तभी करें, जब आप एक नेचुरल पेस्ट का इस्तेमाल कर रहे हों; अगर आप एक प्रोफेशनल पॉलिश यूज कर रहे हैं, तो एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ लें। पेस्ट को चाँदी पर रगड़ें, जिसमें अगर गंदी है, तो चैन भी शामिल है। बेसिकली, ये चाँदी पर साबुन घिसने की ही तरह है, लेकिन आप यहाँ पर साबुन की जगह पर पेस्ट यूज कर रहे हैं।[१०] आप चाहें तो एक सॉफ्ट-ब्रिसल टूथपेस्ट (जिसे आप ब्रश करने के लिए नहीं यूज करने वाले हैं!), लेकिन अगर आप बहुत ज़ोर-ज़ोर से ब्रश करेंगे, तो आखिर में आप उसे स्क्रेच कर देंगे।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)
    जैसे ही ज़्यादातर गंदगी साफ हो जाए, फिर नेकलेस को पानी के नीचे रखकर साफ करें। आराम से पेस्ट को धो लें, क्योंकि बची हुई गंदगी काफी फनी नजर आएगी। अगर आप से गंदगी पूरी तरह से साफ नहीं हुई है, तो आप इस प्रोसेस को रिपीट भी कर सकते हैं।[१२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एल्यूमिनियम बाथ मेथड ट्राई करना (Trying the Aluminum Bath Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)
    एक एल्यूमिनियम पाई प्लेट या फिर अंदर से एल्यूमिनियम फॉइल से कवर करके एक बाउल के साथ में शुरुआत करें। प्लेट में एक चम्मच या 15 ml नमक एड करें। फिर, या तो उसमें वॉटर सॉफ्टनर या बेकिंग सोडा एड करें।[१३]
    • भले ही आप इस तरीके को कीमती या सेमी-प्रिशियस स्टोन्स वाले नेकलेस के साथ यूज कर सकते हैं, लेकिन ये डैमेज भी कर सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि अगर ये ज्यादा ही कीमती है, तो जोखिम न मोल लें। इसी तरह से, अच्छा होगा कि आप इस तरीके को एंटीक या नाजुक सिल्वर के ऊपर न यूज करें।
    • ये तरीका सारी गंदगी को साफ कर देगा, जिसमें ऑक्सीडाइज्ड एरिया (डिजाइन बनाने के लिए बनाया गया ब्लैक एरिया) भी शामिल है।
    • आप चाहें तो अब आधा कप या 120 ml व्हाइट विनेगर भी एड कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि विनेगर की वजह से बेकिंग सोडा रिएक्ट करने लग जाएगा, इसलिए ओवरफ़्लो के ऊपर नजर रखें।[१४]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)
    फिर, गरम पानी डालें। एक कप या 240 ml या थोड़ा और भी काफी रहेगा। ये उबलने के करीब ही होगा, लेकिन इसे उबलना नहीं चाहिए। बेकिंग सोडा और नमक के पूरी तरह से घुलने की पुष्टि करते हुए, पानी को चलाएं।[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिल्वर या चाँदी के नेकलेस को साफ करें (Clean a Silver Necklace)
    जैसे ही घोल तैयार हो जाए, फिर अपने नेकलेस को उसमें डालें। इसे एल्यूमिनियम को टच करना चाहिए, ताकि गंदगी सिल्वर से एल्यूमिनियम में ट्रांसफर हो जाए। इसे कुछ मिनट के लिए सोखने दें। अगर नेकलेस बहुत ज्यादा गंदा है, तो आप थोड़ा और भी यूज कर सकते हैं।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नेकलेस को निकालें:
    नेकलेस को बाहर निकालने के लिए चिमटे या फोर्क का इस्तेमाल करें। एक माइक्रोफाइबर के साथ, नेकलेस के हर उसे एरिया को पॉलिश करें, जिस पर थोड़ा और काम करने की जरूरत हो। थोड़े नाजुक एरिया के साथ में नरमी से पेश आएँ। ज्वेलरी को सुखा लें और उसे अलग रखें।[१७]

सलाह

  • लोशन, मेकअप और परफ्यूम जैसे केमिकल्स को अवॉइड करें, क्योंकि ये आपके आइटम को और दाग दे सकता है। नेकलेस पहने रहकर इन आइटम्स को अपनी गर्दन पर स्प्रे न करें या न यूज करें।[१८]

चेतावनी

  • एंटीक या नाजुक पीस को किसी ऐसे प्रोफेशनल क्लीनर के पास ले जाएँ, जिसे क्लीनिंग प्रोसेस के बारे में ज्यादा अनुभव है।[१९]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kennon Young
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kennon Young. केनन यंग एक जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अमेरिका (GIA) ग्रेजुएट जेमोलोजिस्ट, एक अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ अप्प्राइसर्स (ASA) मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र, और एक ज्वैलर्स ऑफ़ अमेरिका (JA) सर्टिफाइड बेंच ज्वैलर टेक्नीशियन हैं। उन्हें 2016 में ज्वैलरी अप्प्रैसल इंडस्ट्री में सबसे बढ़ी उपाधि, ASA मास्टर जेमोलोजिस्ट अप्प्रैज़र, दी गयी थी। यह आर्टिकल १,५८८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?