कैसे संख्याओं के एक सेट (set) में मध्यिका (median) का पता लगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

संख्याओं (numbers) के क्रम या सेट (set) में बीच की संख्या या मध्यिका (median) ठीक बीचोंबीच की संख्या (middle number) होती है। जब आप संख्याओं के ऐसे क्रम में मध्यिका (median) की तलाश कर रहे हैं जिसमें कुल संख्या एक विषम राशि (odd amount) है, तो यह प्रक्रिया वास्तव में आसान होती है। संख्याओं की सम राशि (even amount) में मध्यिका को ढूंढ़ना कुछ कठिन है। आसानी से सफलतापूर्वक मध्यिका को ढूँढ़ने के लिए, इसे पढ़ते रहें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

संख्याओं के विषम सेट (odd set of numbers) में मध्यिका (median) को ढूँढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने संख्याओं के...
    अपने संख्याओं के सेट को छोटे से बड़े की ओर क्रमवार सजाएँ: अगर वे बेतरतीब गड्ड-मड्ड हैं, तो सबसे छोटी संख्या को शुरुआत में रखते हुए और आखिर में सबसे बड़ी संख्या पर समाप्त करते हुए उन्हें क्रमवार सजा लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस संख्या को ढूंढ़िए जो ठीक बीच (middle) में है:
    इसका मतलब यह हुआ कि मध्यिका के आगे जितनी संख्याएं हैं, उतनी ही उसके बाद भी होंगी। पूरा आश्वस्त होने के लिए इनकी गिनती करें।
    • 3 के आगे दो संख्याएं हैं, और दो संख्याएं इसके बाद हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि 3 वह संख्या है जो ठीक बीचोंबीच में है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समाप्त:
    संख्याओं के एक विषम क्रम में (odd-numbered sequence) मध्यिका अपने आप में हमेशा ही एक क्रमवार संख्या होती है। यह ऐसी संख्या कभी नहीं होती जो क्रम में न हो।
विधि 2
विधि 2 का 2:

संख्याओं के सम सेट (even set of numbers) में मध्यिका (median) को ढूँढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 संख्याओं के सेट...
    संख्याओं के सेट को छोटे से बड़े की ओर क्रमवार वर्गीकृत करें: उसके बाद, ऊपर की पहली विधि के पहले चरण का उपयोग करें। संख्याओं के एक सम सेट (even set of numbers) में ठीक बीचोंबीच में आपको दो संख्याएँ मिलेंगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बीच (middle) की दोनों संख्याओं का औसत निकालें:
    2 और 3 दोनों बीच में हैं, इसलिए आपको 2 और 3 को जोड़ना है, फिर योगफल को 2 से विभाजित करना है। इन दोनों संख्याओं का औसत प्राप्त करने का सूत्र है (बीच की दोनों संख्याओं का योग) ÷ 2 ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समाप्त:
    संख्याओं की एक सम राशि (even amount of numbers) के क्रम में मध्यिका क्रमवार संख्या नहीं होती।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: भाग करें (Division Kaise Kare)भाग करें (Division Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
How.com.vn हिन्द: फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
How.com.vn हिन्द: गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
How.com.vn हिन्द: आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करेंआयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
How.com.vn हिन्द: फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलेंफ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
How.com.vn हिन्द: क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करेंक्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
How.com.vn हिन्द: समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
How.com.vn हिन्द: वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
How.com.vn हिन्द: माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करेंमाध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
How.com.vn हिन्द: सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
How.com.vn हिन्द: ग्राम को किलोग्राम में बदलेंग्राम को किलोग्राम में बदलें
How.com.vn हिन्द: आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
How.com.vn हिन्द: षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 52 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,७६५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: गणित विज्ञान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?