कैसे शार्क का रेखांकन करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक शार्क का रेखांकन कैसे करेंगे, यह नीचे चरण दर चरण बताये गए ट्यूटोरिअल से सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

शार्क के कार्टून का रेखांकन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    वृत्त के नीचे, एक शंकु की आकृति (cone shaped) वाले सिरे के साथ बायीं ओर बढ़ती हुई एक वक्र रेखा (curve line ) खींचें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    वृत्त के दाहिने तरफ एक नुकीला कोण (pointed angle) खींचें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    कोण वाले चाप (angled shapes) का इस्तेमाल करते हुए रेखांकन के आधार (bottom) पर "मछली की पूँछ" का स्केच बनाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    इनकी विशेषता इनका नुकीला और थोड़ा घुमावदार होना है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    एक अंडाकार आकृति के इस्तेमाल से शार्क के नथुने (nostrils) और आँखों का रेखांकन करें: भौहें (eyebrows) बनाने के लिए एक वक्र रेखा जोड़ें। असली शार्क की आंखें इतनी बड़ी नहीं होतीं, लेकिन इसके कार्टून संस्करण के लिए ऐसी कल्पना का प्रयोग करने में कोई हर्ज नहीं है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    शार्क वास्तव में अपने धारदार नुकीले दांतों के लिए जानी जाती है, आप त्रिकोण के जरिये इसके दांत का रेखांकन कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    अब इस बाह्य आकृति की रूपरेखा (outline) में शार्क की देह का स्केच बनाएँ।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    पंख और पूंछ में गहरा रंग भरें।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    तीन घुमावदार लाइनों से शार्क के गलफड़ों (gills) को बनाएँ: एक शार्क का कार्टून बनाने के लिए एक लाइन खींचते हुए आप इसके शरीर को सीधे अगले (anterior ) और पिछले (posterior) भागों में बाँट सकते हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अनावश्यक लाइनों को मिटा दें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अब इस ड्राइंग में रंग भरें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

शार्क का रेखांकन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दायीं तरफ नुकीला कोण बनाता एक त्रिभुज खींचें। एकदम सीधी नहीं बल्कि सहज हाथों से खींची गयी दो रेखाओं से इस आकार को बायीं ओर कुछ आगे बढ़ाते हुए एक खड़ी रेखा (vertical line) पर समाप्त करें। रेखांकन के बाईं तरफ नीचे की ओर नोक किये हुए एक टेढ़ा त्रिभुज बनाएँ।
    How.com.vn हिन्द: Step 1 दायीं तरफ नुकीला...
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    शार्क के कवच पंख (pectoral fins), पृष्ठीय पंख (dorsal fins) और गुदा पंख (anal fins) होते है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    विपरीत दिशाओं में नोक किये हुए पतले कोणों के जरिये पूंछ बनाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    रूपरेखा का उपयोग करें और शार्क के सिर का स्केच बनाएँ। आंखें, नथुने और मुंह जोड़ें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    पंख और पूंछ की लाइनों को गहरा रंग दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    रूपरेखा के अनुसार शार्क के शरीर को गहरा रंग दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    गलफड़ों के लिए शार्क की किनारियों पर पांच लाइनें जोड़ें: शार्क के शरीर के रंगों के कारण इसे अगले (anterior ) और पिछले (posterior) भागों में बाँटें। पश्च भाग गहरे रंग का होता है। तिरछे स्ट्रोक का उपयोग करके शार्क की इस ड्राइंग को विभाजित करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अनावश्यक लाइनें मिटा दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अब इस ड्राइंग में रंग भरें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

बुल शार्क

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शार्क के बीच...
    शार्क के बीच वाले धड़े के लिए एक अंडाकार (oblong) आकृति खींचें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    सिर वाले भाग के लिए अंडाकार के बाईं ओर एक वक्र (curve) बनाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    शरीर बनाने के लिए इससे विपरीत दिशा में एक लंबा वक्र खींचें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    फिन की रूपरेखा के लिए कोणिक वक्र (angled curves) खींचें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    टेल फिन (tail fin) बनाने के लिए आधार पर एक वक्र लिए एक लंबे कोण वाला वक्र (angled sharp curve) र्रेखंकित करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मुँह और गलफड़ों...
    मुँह और गलफड़ों के लिए वक्र बनाएँ; आँखों के लिए मुँह और सिर की किनारियों के पास एक वक्र जोड़ें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    रूपरेखा के आधार पर शार्क को पूरा बनाएँ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अनावश्यक रेखाओं को मिटा दीजिये।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने बुल शार्क में रंग भरें!
विधि 4
विधि 4 का 4:

सैंड टाइगर शार्क (आगे की ओर से)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिर बनाने के लिए नुकीले कोने वाला एक चाप बनाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    मुँह बनाने के लिए एक चन्द्रमा की आकृति बनाएँ और इसमें दांतों के लिए पतली सुइयों जैसे आकार जोड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    शरीर की बाह्य रूपरेखा को पूरा करने के लिए एक सिरे पर जुड़ा एक वक्र बनाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    फिन की रूप रेखा बनाने के लिए कोणिक वक्र बनाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    टेल फिन (tail fin) बनाने के लिए आधार पर एक वक्र लिए एक लंबे कोण वाला वक्र (angled sharp curve) र्रेखंकित करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शार्क का रेखांकन करें
    रूपरेखा के आधार पर शार्क को पूरा बनाएँ। (सैंड टाइगर शार्क के शरीर पर आँखें और घुमाव जोड़ें)
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अनावश्यक रेखाओं को मिटा दीजिये।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने सैंड टाइगर शार्क में रंग भरें!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कागज़
  • पेन्सिल
  • पेन्सिल छीलने वाला (Pencil sharpener)
  • इरेजर गम
  • रंगीन पेन्सिल, क्रेयोन्स, मार्कर या वाटर कलर

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 43 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,५७७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?