कैसे शर्ट आस्तीन ऊपर मोड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी शर्ट को ऊपर मोड़ना, गरम माहौल में थोड़ा हवा आने देने का या फिर अपने किसी आउटफिट को केजुअल, एफर्टलेस वाइब देने का एक अच्छा तरीका होता है। फिर चाहे आप एक बेसिक, आसानी से तैयार होने वाले लुक की तलाश में हैं या फिर थोड़ा स्टाइल एड करना चाहते हैं, एक बार आप इसे सीख जाएँ, फिर आपके लिए एक कफ शर्ट स्लीव्स को ऊपर रोल करना बहुत आसान होगा। आप एक टी-शर्ट या स्वेटर स्लीव्स को भी ऊपर रोल कर सकते हैं, लेकिन आपको इन्हें सिक्योर करना होगा, जिससे कि ये सारा दिन आपकी आर्म्स से नीचे न खिसकती रहें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक बेसिक, केजुअल रोल करना (Making a Basic, Casual Roll)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी शर्ट या टॉप के कफ पर मौजूद बटन को खोल दें:
    कफ पर मौजूद किसी भी एक्सट्रा बटन के लिए डबल चेक करें। वैसे तो कुछ ड्रेस शर्ट में कफ पर केवल 1 ही बटन रहती है, जबकि दूसरी तरह की शर्ट में स्लीव्स की फोरआर्म के साथ में एक्सट्रा बटन रहती हैं।[१]
    • कफ बटन को खोलना रोल करते समय आपकी स्लीव्स को बहुत ज्यादा टाइट होने से रोके रखने में मदद करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कफ को उस...
    कफ को उस लाइन पर फ़ोल्ड करें, जहां ये आपकी स्लीव से मिलता है: कफ को एक बार पीछे रोल करें, ताकि ये आपकी कलाई पर अब उल्टा आ जाए। अगर कफ कड़क हैं, तो उन्हें आधे में नहीं मोड़ने का ध्यान रखें। एक कड़क कफ को आधे में मोड़ने की वजह से उस पर परमानेंट क्रीज़ बन सकती है।[२]
    • अगर आपकी शर्ट को एक सॉफ्ट कपड़े से बनाया गया है, तो आप कफ को आधे में मोड़कर इस रोल को पतला बना सकते हैं। बस एक बात का ध्यान रखें कि फुल-कफ रोल आमतौर पर बेहतर दिखता है और कफ को आधे में मोड़ने की वजह से आखिर में ये बहुत भरा-भरा या फूला हुआ दिखेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी स्लीव्स को कफ के ऊपर रोल करें:
    स्लीव के फेब्रिक के बैंड को, जो आपके कफ के ही बराबर चौड़ाई का है, अपनी कलाई के ऊपर रोल करें। यहाँ पर आपको फेब्रिक को कफ के ऊपर से रोल करके स्लीव के लिए एक नया, परफेक्ट एंड तैयार करना है। फ़ोल्ड करते समय, अपने कफ को स्लीव फेब्रिक के बैंड के नीचे दबाने के लिए अपने अंगूठे का यूज करें।[३]
    • इकट्ठे हिस्सों और सिकुड़न से बचाए रखने के लिए अपनी स्लीव को बहुत आराम से फ़ोल्ड करने की पूरी कोशिश करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब तक कि...
    जब तक कि आप आपकी फोरआर्म के मिडिल में नहीं पहुँच जाते, तब तक इसी तरह से फ़ोल्ड करते रहें: स्लीव के कफ-विड्थ बैंड को अपनी फोरआर्म तक ऊपर रोल करते रहें। हर एक फ़ोल्ड के बाद, अपनी स्लीव को मूव करें और स्ट्रेट कर लें, ताकि वो बहुत ज्यादा फूली हुई या भरी-भरी सी न लगे। जैसे ही आपकी स्लीव्स आपकी मिडिल या अपर फोरआर्म तक पहुँच जाएँ, फिर अपनी स्लीव्स को रोल करना बंद कर दें।[४]
    • अगर आप आपकी फोरआर्म के मिडिल में पहुँचने के पहले ही रुक जाएंगे, तो आपका रोल शायद बहुत ज्यादा लूज रहेगा। वहीं दूसरी ओर, अपनी स्लीव को ऊपर अपनी कोहनी तक भी न ले जाएँ, नहीं तो ये बहुत भरा-भरा सा लगेगा।
    • वैकल्पिक रूप से, कफ को ऊपर एक इंच या और आगे वहाँ तक मोड़े, जहां तक आप नॉर्मली इसे फ़ोल्ड करते हैं, फिर स्लीव को ज़ोर से अपनी फोरआर्म तक ऊपर दबाएँ और इसे ऊपर स्क्रंच करें। ऐसा करने से कफ एक कूल, केजुअल स्टाइल में आ जाते हैं।

    सलाह: अगर आप अपने हाथों से काम करने और अपनी शर्ट को गंदा होने से बचाए रखने के लिए अपनी स्लीव्स को ऊपर रोल कर रहे हैं, तो फिर आप उसे अपनी कोहनी के ऊपर तक भी मोड़ सकते हैं। इस तरह से काम करना आसान होगा और फिर अगर रोल करने के बाद ये थोड़ी भरी-भरी सी भी लगे, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी दूसरी स्लीव...
    अपनी दूसरी स्लीव के लिए भी इन्हीं स्टेप्स को दोहराएँ: अपने बटन को खोलें, कफ को ऊपर पलटें और स्लीव फेब्रिक के बैंड को ऊपर अपनी दूसरी फोरआर्म तक फ़ोल्ड करें। अपनी दोनों ही स्लीव को एक ही पॉइंट तक ऊपर फ़ोल्ड करने का ध्यान रखें, ताकि दोनों एक जैसी नजर आएँ।[5]
    • अपनी स्लीव्स को ऊपर रोल करना खासतौर से किसी दुबले-पतले, छोटे इंसान के लिए एक अच्छी चॉइस होगा, क्योंकि इसमें आपकी थोड़ी सी और ज्यादा स्किन नजर आएगी, जो आपको आपके कपड़ों से घिरे हुए जैसा दिखने से बचाए रखेगी।
    • अगर आपकी रोल की हुई स्लीव बहुत ज्यादा मोटी दिख रही है, तो आराम से उसे खोलें और इस बार फ़ोल्ड को हल्का सा ज्यादा चौड़ा बना लें। इस तरह से, हर एक फ़ोल्ड के साथ में कम कपड़ा मुड़ेगा और आखिर में ये थोड़ा कम भरा हुआ भी दिखेगा।
    • अगर आप केवल कुछ देर के लिए ऐसा करना चाहते हैं या थोड़ी हवा लेना चाहते हैं, तो एक बेसिक, केजुअल रोल आपके काम आएगा। वहीं दूसरी ओर, अगर आप थोड़ा ज्यादा स्टाइलिश होना चाहते हैं, तो आप और भी दूसरे ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक ज्यादा स्टाइलिश कफ तैयार करना (Creating a More Stylish Cuff)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी स्लीव कफ के सारे बटन खोल लें:
    उन्हें बटन लगा न छोड़ें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी रोल की हुई स्लीव्स बहुत ज्यादा टाइट हो जाएंगी। सुनिश्चित करें कि आप सभी बटन को खोल रहे हैं, जिसमें फोरआर्म के साथ वाली कोई भी ऊंची बटन भी शामिल है।[6]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कफ को तब...
    कफ को तब तक अपनी आर्म पर ऊपर खींचें, जब तक कि ये कोहनी से 1 इंच या 2.5 cm ऊपर नहीं पहुँच जाता: अपने कफ को स्लीव से मिलने वाली जगह तक फ़ोल्ड करने की बजाय, इसे तब तक ऊपर तक मोड़ते रहें, जब तक कि ये आपकी कोहनी के आगे नहीं पहुँच जाते। कफ को अपनी कलाई पर उल्टा मोड़े, ताकि ये अब उल्टा हो जाए, फिर इसे अपनी फोरआर्म की लंबाई तक ऊपर खींचें।[7]
    • जब आप कफ को अपनी कोहनी के आगे खींचेंगे, तब आप स्लीव को उल्टा पलट रहे होंगे। आपकी कोहनी और अपर फोरआर्म को अभी भी कफ के नीचे की थोड़ी सी उल्टी पलटी हुई स्लीव से ढंका रहना चाहिए।
    • जब आप आपकी ऊपर रोल की हुई स्लीव को करीब तीन चौथाई तक ऊपर रोल कर लेते हैं, फिर ये आपकी वेस्टलाइन के करीब एक दूसरी लाइन बनाकर आपकी कमर की तरफ एक अटेन्शन खींचकर लेकर आ सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी स्लीव की...
    अपनी स्लीव की निचली किनार को ऊपर अपने कफ के ऊपर तक फ़ोल्ड करें: सफाई से उल्टी पलटी हुई स्लीव की एक्सट्रा बची हुई लंबाई को उसी के ऊपर तब तक सफाई से फ़ोल्ड करें, जब तक कि ये आपकी कोहनी पर मौजूद कफ तक नहीं पहुँच जाती। जैसे ही कफ का निचला भाग फ़ोल्ड किए स्लीव से कवर हो जाए, यहाँ आप उसे फ़ोल्ड करना बंद कर दें। एक स्टाइलिश लुक के लिए, कफ के करीब एक तिहाई भाग को या करीब 1 इंच या 2.5 cm भाग को रोल के ऊपर से बाहर निकला हुआ छोड़ दें।[8]
    • इकट्ठे भाग और एक्सट्रा भराव को अवॉइड करने के लिए रोल करते समय स्लीव को स्ट्रेट और स्मूद कर लें।
    • सुनिश्चित करें कि कफ और फ़ोल्ड किया स्लीव आपकी कोहनी को और थोड़ा सा आपकी अपर फोरआर्म को भी कवर करता है। आपकी पसंद के अनुसार, आप चाहें तो फ़ोल्ड किए स्लीव से और भी ज्यादा या और कम कफ को भी बाहर निकला रख सकते हैं।

    वेरिएशन: आप चाहें तो फ़ोल्ड किए स्लीव को पूरी तरह से एक्सपोज करने के लिए, उसके फेब्रिक को कफ के नीचे भी दबा सकते हैं। स्लीव को अपनी फोरआर्म के ऊपर तक फ़ोल्ड करें, इसे कफ के अंदर खींचें और कफ के कोनों को थोड़ा सा पीछे दबाएँ, ताकि ये अभी भी उल्टी ही पलटी रहे। फिर, अगर जरूरी लगे, कफ को स्ट्रेट और फ्लेट करके किसी भी मोटे भाग या उभार को फ्लेट कर लें।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी शर्ट की...
    अपनी शर्ट की दूसरी स्लीव को भी रोल करने के लिए इसी प्रोसेस को दोहराएँ: अपने दूसरे कफ को ऊपर ठीक पहले वाली आर्म के ही जैसे पॉइंट तक ले आएँ। आईने में देखें, चेक करें कि आपकी स्लीव्स की लंबाई मैच हो रही है या नहीं और रोल के बहुत ज्यादा मोटे नहीं दिखने की भी पुष्टि करें।[9]
    • इसके साथ ही, दोनों साइड से एक ही बराबर मात्रा में कफ के बाहर दिख रहे होने की पुष्टि भी करें।
    • कभी-कभी इसे इटैलियन रोल (Italian Roll) कहा जाता है, ये स्टाइल खासतौर से तब सही काम करती है, जब कफ के अंदर की लाइनिंग, बाकी के शर्ट के कलर से एक अलग कलर की हो। कोंट्रास्टिंग कलर एक स्ट्राइकिंग एक्सेण्ट क्रिएट कर सकते हैं और आपके आउटफिट पर एक इन्टरेस्ट एड कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्वेटर स्लीव्स को रोल करना (Pulling up Sweater Sleeves)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 2 रबर बैंड या हेयर टाई लें:
    ऐसे रबर बैंड या हेयर टाई की तलाश करें, जो इतने बड़े हों कि वो आपके सर्कुलेशन को काटे बिना, आपकी फोरआर्म के चारों तरफ आराम से फिर हो सकें। बस इतना ध्यान रखें कि ये इतने टाइट रहें, ताकि ये अपनी जगह पर रुके रह सकें।[10]
    • स्वेटर स्लीव को ऊपर फ़ोल्ड करना थोड़ा भारी और अनकम्फ़र्टेबल महसूस हो सकता है। अक्सर, ये अपनी जगह पर टिकी ही नहीं रहती हैं और आखिर में आप इन्हें वापस अपनी आर्म पर खिसकाकर अपनी पूरी स्टाइल को बर्बाद कर लेते हैं। इलास्टिक यूज करना, अपनी स्लीव्स को सारा दिन अपनी जगह पर बनाए रखने का परफेक्ट तरीका हैं।
    • फेब्रिक हेयर इलास्टिक ज्यादा कम्फ़र्टेबल होती हैं और ये रबर बैंड के मुक़ाबले ज्यादा दबाव भी नहीं बनाती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बैंड को...
    एक बैंड को अपने स्वेटर की स्लीव के ऊपर और फोरआर्म पर स्लाइड करें: इलास्टिक बैंड को अपनी फोरआर्म के बीच में रखें। अगर आपका स्वेटर थोड़ा सा ज्यादा इकट्ठा हो जाए, तो परेशान न हों, आगे जाकर आप एक्सट्रा फेब्रिक को छिपाने के लिए बैंड के ऊपर लपेटने वाले हैं।[11]
    • अगर बैंड बहुत ज्यादा टाइट फील होता है, तो फिर एक बड़ा बैंड पाने की कोशिश करें, ताकि आप आपके सकुलेशन को न काट बैठें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी स्लीव को ऊपर बैंड पर रोल करें:
    अपनी स्लीव्स के एन्ड्स को इतना ऊपर तक ले आएँ, ताकि फ़ोल्ड लाइंस ऊपर, बैंड को नीचे दबाए आ जाएँ। अगर रोल बहुत मोटा है, तो बैंड को आपकी कलाई के नजदीक ले जाकर डेकने। अगर ये बहुत ज्यादा छोटा है, तो बैंड को अपनी फोरआर्म पर थोड़ा और ऊंचा मूव कर लें।[12]

    वेरिएशन: अगर आप आपके फ़ोल्ड किए कफ को बहुत मोटा पाते हैं, तो स्लीव को आर्म के ऊपर एक कम्फ़र्टेबल पॉइंट तक मूव कर लें। एक्सट्रा फेब्रिक को इलास्टिक में से (अपर आर्म की तरफ) स्लाइड कर दें, फिर इकट्ठे हुए फेब्रिक को बैंड को छिपाने के लिए इस्तेमाल करें।[13]

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब तक कि...
    जब तक कि आप स्लीव्स की लंबाई से खुश नहीं हो जाते, तब तक अपनी स्लीव्स को ऊपर रोल करते रहें: आप जब आपकी चाही हुई लंबाई पर पहुँच जाएँ, तब एक कफ बनाने के लिए, स्लीव्स को 2 से 3 इंच या 5 या 7.5 cm पर मोड़ लें। फिर कफ को इलास्टिक की ऊपर दबाकर, उसे छिपा लें। खासतौर से अगर आपकी स्वेटर बड़ी और मोटी है, तो स्लीव को अपनी कोहनी के ऊपर फ़ोल्ड करने को अवॉइड ही करें, नहीं तो रोल बहुत भारी नजर आएगा।[14]
    • ऐसा करने के बाद, बैंड को आपकी स्लीव को उसकी जगह पर रोके रखना चाहिए, जिससे ये पूरे दिनभर के दौरान आपकी आर्म से नीचे न खिसकने पाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी स्वेटर की...
    अपनी स्वेटर की दूसरी स्लीव के लिए भी इन्हीं स्टेप्स को दोहराएँ: बैंड को फिर से ठीक उसी पॉइंट पर रखें, ताकि आपकी स्लीव्स एक-समान लगें। फिर, अपनी स्लीव को अपनी आर्म पर उसी पॉइंट पर ऊपर रोल करें, जहां पर आपने पहली वाली को किया था, ताकि वो दोनों अब एक ही लंबाई पर रहें।
    • ऐसा करने के बाद एक बार आईने में देखकर पता करें कि आपकी स्वेटर की दोनों स्लीव्स मैच हो रही हैं और बहुत ज्यादा भरी हुई सी भी नहीं दिख रही हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

टी-शर्ट को ऊपर रोल करना (Rolling up T-Shirt Sleeves)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी टी-शर्ट स्लीव को ऊपर फ़ोल्ड कर लें:
    आपकी बाकी की स्लीव से हेम को अलग करने वाली लाइन के साथ में फ़ोल्ड करें। आपकी टी-शर्ट कितनी मोटी है, उसके आधार पर, फ़ोल्ड करते समय आपको शायद हेम को पकड़े रखने की जरूरत पड़ेगी।[15]
    • अगर आप ऐसी टी-शर्ट पहने हैं, जिसमें हेम की हुई स्लीव्स नहीं हैं, तो स्लीव की किनार को करीब 1 इंच या 2.5 cm पर ऊपर फ़ोल्ड कर दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अब जब तक...
    अब जब तक आप चाहें, तब तक अपनी स्लीव को ऊपर रोल करते रहें: हर एक रोल को एक ही चौड़ाई पर बनाने की कोशिश करें, ताकि रोल जितना हो सके, उतना फ्लेट और एक जैसे रहें।
    • आप आपकी स्लीव को कितनी लंबाई पर रखेंगे, ये आपकी पसंद पर निर्भर करेगा। बड़ी, बॉक्सी टी-शर्ट के लिए, आपको एक छोटी, फिटेड टी-शर्ट के जितना ही स्लीव्स को ऊपर रोल करने की जरूरत होगी।
    • अगर आप एक ऐसी टी-शर्ट पहन रहे हैं, जो मोटे, कड़क फेब्रिक की बनी है, आपकी स्लीव्स अपने आप ही ऊपर बनी रहेगी। नहीं तो, आपको उन्हें उनकी जगह पर सिक्योर करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर स्लीव ऊपर...
    अगर स्लीव ऊपर रोल किए नहीं टिकी रहती है, तो उसे उसकी जगह पर रोके रखने के लिए सेफ़्टी पिन इस्तेमाल करें: एक छोटी सेफ़्टी पिन लें और उसे रोल की किसी एक अंदरूनी लेयर में से इन्सर्ट करते हुए शुरुआत करें। फिर, सेफ़्टी पिन को अपनी स्लीव में से पास करें और रोल को उसकी जगह पर रखने के लिए उसे बंद कर लें।[16]
    • सेफ़्टी पिन को अपनी स्लीव्स के उस भाग पर स्टेच करें, जो आपकी आर्मपिट पर रहता है, ताकि ये छिपी रहे। पिन को छिपाने के लिए फ़ोल्ड किए फेब्रिक को यूज करने की कोशिश करें।

    सलाह: सेफ़्टी पिन को निकालने से पहले अपनी टी-शर्ट को उतार लें, ताकि आपके लिए ये करना आसान हो जाए और आप गलती से कहीं खुद को पिन न चुभो बैठें।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपके पास...
    अगर आपके पास में सेफ़्टी पिन नहीं है, तो रोल को एक इलास्टिक बैंड से सिक्योर करके देखें: रबर बैंड यूज करने के लिए, अपनी टी-शर्ट की स्लीव को खोलकर उसकी हेम को एक्सपोज कर लें। फिर, एक हेयर इलास्टिक या रबर बैंड को स्लीव और बाइसेप के ऊपर रोल करें,ताकि ये हेम की टॉप किनार के साथ में लाइन अप रहे। फाइनली, अपनी स्लीव को हमेशा की तरह रोल करें। रबर बैंड आपकी स्लीव को उसकी जगह पर रोके रखेगी, जिससे कि ये खुलेगी नहीं।[17]
    • सुनिश्चित करें कि आप एक इतनी बड़ी बैंड इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आपके सर्कुलेशन को काटे बिना आपकी आर्म के चारों ओर फिर आ सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरी स्लीव के साथ में भी ऐसा ही करें:
    इसे अपनी आर्म पर एक ही पॉइंट पर रोल करें, जिससे कि दोनों स्लीव्स मैच करें। अगर आपने एक स्लीव पर रोल को सिक्योर करने के लिए सेफ़्टी पिन या रबर बैंड यूज की है, तो ऐसा ही दूसरी स्लीव के लिए भी करें।

सलाह

  • एक नियम के अनुसार, स्पोर्ट्स कोट या जैकेट के कफ को रोल नहीं करना ही ठीक रहता है। बटन कफ वाली डेनिम जैकेट इसका एक एक्सेप्शन है। इस मामले में, बस कफ को एक बार पलटें, जिससे कि इसकी अंदर की लाइनिंग बाहर की तरफ फेस किए रहे। अगर उसमें एक्सट्रा स्लीव या दूसरी बटन है, तो उन्हें भी खुला ही रखें।[18]
  • आपको हवा देने में मदद करने के साथ ही, अपनी स्लीव्स को ऊपर मोड़ना दूसरों को भी कम्फ़र्टेबल फील कराने का एक अच्छा तरीका होता है। जैसे कि रोल की हुई स्लीव्स आपके आउटफिट को कम फूला हुआ फील कराने में मदद कर सकता है। बस हमेशा अपने ऑफिस के ड्रेस कोड को फॉलो करने का ध्यान रखें![19]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Paul Julch, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
पर्सनल वार्डरोब स्टाइलिस्ट और स्पीकर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Paul Julch, MA. पॉल जूल एक पर्सनल वार्डरॉब स्टाइलिस्ट, स्पीकर, और Urbanite | Suburbanite के संस्थापक हैं जो सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में एक वार्डरॉब स्टाइलिंग बिज़नेस है। फैशन उद्योग में 25 से अधिक वर्षों के साथ, पॉल ग्राहकों के साथ काम करना आसान बनाने, कम समय लेने और अधिक सुखद बनाने के लिए काम करते हैं। पॉल के पास रिटेल विजुअल मर्चेंडाइजिंग - स्टाइलिंग विंडो, डिस्प्ले, और बनाना रिपब्लिक, गैप और एक्सप्रेस के लिए फ्लोर सेट का अनुभव है। उनके पास स्टाइलिंग फैशन फोटो शूट और कॉर्पोरेट वीडियो का भी अनुभव है। पॉल ने बिंघमटन में स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क से मैनेजमेंट में बी एस डिग्री ली, लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल साइकोलॉजी में एमए किया है। उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में आंतरिक डिजाइन का भी अध्ययन किया। यह आर्टिकल ३,२७७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फ़ैशन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?