कैसे लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लॉकेट में फोटो लगाने का काम मुश्किल हो सकता है क्योंकि फोटो के शेप को लॉकेट के अंदर की खाली जगह से ठीक से मैच करना चाहिए। किन्तु कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे आप आसानी से यह काम कर सकते हैं। आप चाहें तो एक ट्रेसिंग पेपर टेम्पलेट बनायें, लॉकेट को फोटोकॉपी करें या लॉकेट के शेप को इंक से अंतरित करें, और आसानी से अपनी फोटो को लॉकेट में लगायें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ट्रेसिंग पेपर इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लॉकेट को खोलें:
    खुला हुआ हिस्सा अपनी ओर रखें और लॉकेट को फ्लैट रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    लॉकेट में फोटो लगाने के लिए खाली जगह (photo recess) पर एक ट्रेसिंग पेपर रखें: फोटो लगाने के लिए लॉकेट में हल्का सा गड्ढा या खाली जगह होगी। लॉकेट के ऊपर एक ट्रेसिंग पेपर रखें ताकि उसमें से आपको यह खाली जगह दिखाई दे।[१]
    • आपके पास ट्रेसिंग पेपर न हो तो आप टिश्यू पेपर या अन्य कोई पतला कागज़ इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें से आपको दिखाई दे।
    • कुछ लॉकेट्स में दोनों और खाली जगह होती है और आप दो फोटो लगा सकते हैं, बाकी लॉकेट्स में सिर्फ एक ओर खाली जगह होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    जहाँ पर फोटो को लगाना है उस गोल या अंडाकार जगह को हल्के से ट्रेस करें। कोशिश करके कागज़ पर सिलवट न पड़ने दें क्योंकि उससे आपकी ट्रेसिंग की नाप और आकार पर असर पड़ेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टिश्यू पेपर का टेम्पलेट काटें:
    लॉकेट में ठीक से फिट होने के लिए आपकी फोटो को जितना बड़ा होना चाहिए उसके लिए अब आपके पास बिल्कुल ठीक नाप का एक टेम्पलेट है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    टेम्पलेट को इस प्रकार रखें कि जो चेहरा या फोटो आप लॉकेट में लगाना चाहते हैं वह टेम्पलेट की सीमाओं के अंदर समा जाए। एक पेंसिल से हल्के से फोटो के ऊपर टेम्पलेट के चारोंओर ट्रेस करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फोटो को टेम्पलेट के बराबर काटें:
    एक कैंची या क्राफ्ट नाइफ से फोटो को सफाई से टेम्पलेट की नाप का काटें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    फोटो के पीछे थोड़ा सा ग्लू लगायें। फिर उसे धीरे से लॉकेट में डालें और हल्के से दबाएं ताकि वह ठीक से जगह पर रहे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 लॉकेट को बंद करने से पहले ग्लू को सूख जाने दें:
    सूखने के बाद आप लॉकेट को पहन सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लॉकेट को कॉपी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लॉकेट को एक कॉपी सेंटर पर ले जाएँ:
    आप जहाँ काम करते हैं वहाँ यदि कॉपी करने की मशीन हो तो उसे इस्तेमाल करें नहीं तो किसी कॉपी सेंटर पर जाकर मशीन से अपनी फोटो की कॉपी बनवायें।
    • जिन लॉकेट्स को खोलकर फ्लैट रख सकते हैं उनके लिए यह तरीका सबसे अच्छा है। यदि लॉकेट के जोड़ की वजह से उसे फ्लैट नहीं रख सकते हैं तो अच्छी कॉपी बनाने में मुश्किल होगी।
    • मान लीजिये आपके घर में एक स्कैनर और प्रिंटर है तो आप यह काम आराम से घर में भी कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लॉकेट को खोलें और कॉपी करने की सरफेस पर रखें:
    ध्यान रखें कि वह फ्लैट रखा हो। लॉकेट के अंदर का हिस्सा नीचे की ओर होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक कॉपी बनायें:
    कॉपी मशीन को 100% (true to size 100 percent) पर सेट करें ताकि कॉपी लॉकेट की असली नाप से छोटी या बड़ी न बनें।
    • स्कैनर इस्तेमाल कर रहे हों तो, लॉकेट को स्कैन करें, अपने कंप्यूटर पर इमेज फाइल खोलें और इमेज को प्रिंट करें। यह पक्का कर लें कि स्कैनर और प्रिंटर की सेटिंग्स ऐसी हों जिससे आप असली नाप की (true to size 100 percent) इमेज प्रिंट कर सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    लॉकेट में फोटो लगाने के लिए खाली जगह (photo recess) का शेप काटें: आपको लॉकेट के अंदर फोटो लगाने के लिए जो खाली जगह है उसकी हल्की आउटलाइन नज़र आयेगी। एक कैंची या क्राफ्ट नाइफ से उसे संभालकर काटें। आप इस टेम्पलेट को अपनी फोटो को सही नाप का काटने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    टेम्पलेट को इस प्रकार रखें कि जो चेहरा या फोटो आप लॉकेट में लगाना चाहते हैं वह टेम्पलेट की सीमाओं के अंदर समा जाए। एक पेंसिल से हल्के से फोटो के ऊपर टेम्पलेट के चारोंओर ट्रेस करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फोटो को टेम्पलेट के बराबर काटें:
    एक कैंची या क्राफ्ट नाइफ से फोटो को सफाई से टेम्पलेट की नाप का काटें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    फोटो के पीछे थोड़ा सा ग्लू लगायें। फिर उसे धीरे से लॉकेट में डालें और हल्के से दबाएं ताकि वह ठीक से जगह पर रहे।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    सूखने के बाद आप लॉकेट को पहन सकते हैं
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंक या पेंट इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक इंक पैड या सामान्य क्राफ्ट पेंट लें:
    आप उसमें लॉकेट को सीधे स्टैम्प करेंगे इसलिए पानी में मिल जाने वाली और धोने योग्य इंक या पेंट, इस काम के लिए सबसे अच्छे हैं। क्राफ्ट पेंट इस्तेमाल कर रहे हों तो एक पेपर प्लेट पर उसकी पतली परत फैलाएं।
    • एक कीमती लॉकेट के लिए यह तरीका न इस्तेमाल करें। इसमें लॉकेट पर सीधे इंक या पेंट लगेगा, जिससे वह खराब हो सकता है।
    • आप लॉकेट की किसी अप्रकट जगह, जैसे लॉकेट के अंदर इंक या पेंट को टेस्ट कर सकते हैं। लॉकेट के बीच में ज़रा सा लगायें और एक गीले कपड़े से पोंछकर देखें। यदि वह साफ नहीं होता है तो कोई दूसरा तरीका अपनाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    अपने लॉकेट को खोलें और फोटो लगाने के लिए खाली जगह (photo recess) को देखें: इस ओर लॉकेट का किनारा हल्का सा उठा हुआ होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    कोशिश करके बहुत ज़्यादा इंक या पेंट लॉकेट पर न लगायें; सिर्फ इतना लगायें जितना लॉकेट के अंदर फोटो लगाने की खाली जगह (photo recess) को प्रिंट करने के लिए काफी हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कागज़ के एक...
    कागज़ के एक टुकड़े पर अपने लॉकेट को स्टैम्प करें: उसे संभालकर कागज़ पर रखें और हल्के से दबाएं। जब आप लॉकेट को उठाएंगे आप देखेंगे कि कागज़ पर आपके लॉकेट के अंदर के किनारे का प्रिंट है। मान लीजिये ऐसा न हो तो और इंक या पेंट लगाकर दोहराएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    सूखने से पहले, जल्दी से पोंछना अच्छा है। एक पेपर टॉवल को हल्के गर्म पानी में भिगोयें और उसे पोंछें। फिर एक तौलिये से सुखाएं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी चुनी हुई फोटो पर टेम्पलेट को रखें:
    टेम्पलेट को इस प्रकार रखें कि जो चेहरा या फोटो आप लॉकेट में लगाना चाहते हैं वह टेम्पलेट की सीमाओं के अंदर समा जाए। एक पेंसिल से हल्के से फोटो के ऊपर टेम्पलेट के चारोंओर ट्रेस करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फोटो को टेम्पलेट के बराबर काटें:
    एक कैंची या क्राफ्ट नाइफ से फोटो को सफाई से टेम्पलेट की नाप का काटें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लॉकेट (Locket) में एक पिक्चर (Picture) लगायें
    फोटो के पीछे थोड़ा सा ग्लू लगायें। फिर उसे धीरे से लॉकेट में डालें और हल्के से दबाएं ताकि वह ठीक से जगह पर रहे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 लॉकेट को बंद करने से पहले ग्लू को सूख जाने दें:
    सूखने के बाद आप लॉकेट को पहन सकते हैं।

सलाह

  • यदि आप फोटो को हमेशा के लिए लॉकेट में लगाना चाहते हैं, क्राफ्ट स्टोर से एक सीलर (sealer) खरीदें और फोटो के ऊपर हल्के से पेंट करें। इससे वह पानी या अन्य तरह की हानि से बची रहेगी। ध्यान रखें कि वह एसिड रहित हो ताकि फोटो को खराब न करे और ज़्यादा दिन चले।

चेतावनी

  • अपने लॉकेट को स्टैम्प करने के लिए कोई स्थायी इंक या पेंट न इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि इंक या पेंट धोने योग्य हों और काम करने के बाद साफ हो जाएँ। सस्ते क्राफ्ट पेंट्स या किड्स पेंट्स इस काम के लिए अच्छे हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Cory Schifter
सहयोगी लेखक द्वारा:
ज्वेलर और सर्टिफाइड ज्वेलरी अप्प्रैसर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Cory Schifter. कोरी शिफ्टर एक ज्वेलर, सर्टिफाइड ज्वेलरी अप्प्रैसर, और डोंगन हिल्स, स्टेटन आइलैंड, न्यूयॉर्क में Casale Jewelers के मालिक हैं। Casale Jewelers फाइन ज्वेलरी, डिजाइनर ब्रांड, सगाई की अंगूठी, सर्टिफाइड हीरे, कस्टम-मेड ज्वेलरी और घड़ियों के सिलेक्शन के लिए जाना जाता है। कोरी 10 साल से अधिक समय तक ज्वेलरी इंडस्ट्री उद्योग में है और वह सर्टिफाइड ज्वेलरी अप्प्रैसर है। Casale Jewelers’ के कस्टम डिज़ाइन बिज़नेस के बारे में NY1 News “Got it Made in New York” में कोरी के बारे में बयान किया गया था और 2012 में Casale Jewelers’ को अमेरिकन एक्सप्रेस और फेसबुक द्वारा राष्ट्र में टॉप पांच छोटे व्यवसायों में से एक के रूप में मान्यता मिली थी। यह आर्टिकल ५,२८२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?