कैसे लेदर (leather) को डाई करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप लेदर की एक नई चीज बना रहे हैं या फिर पुरानी किसी चीज को रिस्टोर कर रहे हैं, लेदर को डाइ करने के निर्देश के साथ आप बड़ी आसानी से अपना काम पूरा कर सकेंगे। लेदर को कैसे डाइ किया जाए, इसे जानना आपको अपने लेदर के आइटम के कलर को आसानी से बदलने का मौका दे देगा। एक बात का ख्याल रखें कि लेदर का हर एक पीस अलग होता है और रंग पर जरा अलग तरह से प्रतिक्रिया कर सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कमर्शियल लेदर डाइ का इस्तेमाल करना (Using Commercial Leather Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी लेदर डाइ चुनें:
    ज़्यादातर कमर्शियली तैयार की जाने वाली डाइ लेदर प्रिपेयरर (leather preparer) या एक किट के साथ में आती हैं, जिसमें डाइ और फिनिश (जैसे कि लेदर शीन) शामिल होता है। डाइ चुनते समय इन बातों का ख्याल रखें:
    • अल्कोहल आधारित डाइ लेदर को कड़क कर सकती है, जबकि वॉटर बेस्ड डाइ उसे नरम और ढीला कर सकती है। अधिकांश वॉटर बेस्ड डाइ असल में कोटिंग होती हैं, जो आपके लेदर के आइटम के कलर को पूरी तरह से बदल सकती है।
    • डाइ का जो रंग आप पैकेज के बाहर देखते हैं, वह वही रंग नहीं है जो प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लेदर पर नजर आएगा। पहले इसे छोटे सैंपल पर टेस्ट करें। अगर आप किसी पहले से डाइ किए पीस को टच अप कर रहे हैं, तो सटीक मैच पाने के लिए एक कलर मैच सर्विस का इस्तेमाल करें।
    • डाइ स्प्रे वाली, पेंट वाली या स्पंज से अप्लाई किए जाने वाली हो सकती है। आप एक ऐसे टाइप को चुनें, जो इस्तेमाल करने की सुविधा के साथ ही आपके लिए इस्तेमाल करने में आसान लगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    उन एरिया को टेप से कवर कर दें, जिन्हें आप डाइ नहीं करना चाहते हैं: उन सभी बकल या मेटल के पीस को मास्किंग टेप से ढँक दें, जिन्हें आप डाइ नहीं करना चाहते हैं। टेप से शायद लेदर फिनिश बर्बाद हो सकती है, लेकिन आप सतह के डाइ किए जाने के लिए उपलब्ध होने से पहले इसे निकालकर हटा देंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    अधिकांश लेदर प्रिपेयरर और लेदर को डाई करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रॉडक्ट जहरीले धुएं को छोड़ते हैं, जिसमें साँस लेना नुकसानदेह होता है। इसलिए बाहर या पर्याप्त हवा के संचार वाली किसी जगह पर काम करना सुनिश्चित करें। यदि अपने लेदर को बाहर डाइ कर रहे हैं, तो उसे सीधी धूप से और तेज गर्मी से अलग रखें।
    • अधिकांश डाइ 15 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान वाले वातावरण में सबसे अच्छे परिणाम देती हैं।[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लेदर डाइ कई सप्ताह के लिए आपकी त्वचा पर और दूसरी सतहों पर हमेशा के लिए दाग छोड़ सकती है। लेटेक्स या नाइट्राइल ग्लव्स पहनें। गिरने वाली बूंदों को रोकने के लिए फर्श पर एक प्लास्टिक ड्रॉप क्लॉथ या बड़ा पुराना चादर बिछाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लेदर प्रिपेयरर को या डी-ग्लेज़र (de-glazer) को एक साफ कपड़े से रगड़ें। ये लेदर की फिनिश को हटा देता है, जिससे डाइ मटेरियल में समान रूप से अंदर जा सके।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लेदर की सतह को गीला करने के लिए पानी से भरी एक स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें। लेदर को जरूरत से ज्यादा गीला न करें, लेकिन सुनिश्चित कर लें कि एक समान रूप से गीला किया गया है। ये लेदर को डाइ को समान रूप से सोखने में मदद करता है, जिससे स्मूद फिनिश मिल जाती है।
    • कुछ लेदर डाइ के लिए इस स्टेप को करने की आवश्यकता नहीं होती है। लेबल को चेक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    किनारों को पेंटब्रश से पेंट करना शुरू करें। बाकी के काम के लिए, एक स्पंज, वूल डौबर, पेंटब्रश या स्प्रे का इस्तेमाल करें। डाइ निर्माता किन टूल्स का इस्तेमाल करने की सलाह देता है, जानने के लिए डाइ लेबल को चेक करें या फिर इन दिए हुए मानदंडों को समझें:
    • स्पंज को लेदर पर एक स्पेशल प्रभाव या टेक्सचर अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। एक समान लुक के लिए सर्कुलर मोशन में लगाएँ।
    • जब छोटे एरिया पर लिक्विड डाइ इस्तेमाल करने के लिए वूल डौबर इस्तेमाल करना आसान होता है। ये जेल डाइ के साथ में ठीक तरह से काम नहीं करते हैं।
    • पेंटब्रश किनार वाले एरिया के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन बड़े एरिया पर ब्रश के स्ट्रोक्स को छिपाना मुश्किल हो जाता है। एक समान कोटिंग के लिए बाएँ से दाएँ पहली लेयर लगाएँ, दूसरी को ऊपर और नीचे लगाएँ और अगली को सर्कुलर मोशन में।
    • स्प्रेयर रिपेयर के लिए या मल्टी कलर जॉब के लिए कलर को ब्लेन्ड करना आसान बना देते हैं। एक एयरब्रश या टच अप स्प्रे गन से सबसे ज्यादा कंट्रोल मिलता है।[२] डाइ के इन्सट्रक्शन को चेक करके देखें कि ये स्प्रे करने के लिए उचित है या नहीं।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    पहली परत को थोड़ा सूखने दें, फिर एक और परत लगाएँ। जब तक कि आपका मनचाहा कलर नहीं मिल जाता, आमतौर पर तीन से छह कोट के बाद, तब तक लेदर डाइ के अतिरिक्त कोट दोहराएँ।[३] कई पतले कोट लगाना एक समान कलर पाना आसान बना देता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लेदर को पूरा सूख जाने दें, नरम रखने के लिए इसे बीच-बीच में मेनिपुलेट करते रहें: लेदर को कम से कम 24 घंटे के लिए सूखने दें। इसे उठाएँ और कड़क होने से रोकने के लिए इसे बीच बीच में थोड़ा मेनिपुलेट करते (ग्लव्स पहने रहकर) जाएँ। लेदर शायद शुरुआत में छूने में चिपचिपा महसूस हो सकता है, लेकिन कुछ बार बफ करने या लेदर शीन लगाने के बाद इसे निकल जाना चाहिए।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लेदर को एक साफ कपड़े से बफ़ करें या लेदर शीन लगाएँ: कपड़े से बफ़ करने से डाइ के अवशेष निकल जाते हैं और लेदर की सतह पॉलिश हो जाती है। आप चाहें तो लेदर पर एक शाइनी फिनिश छोड़ने के लिए लेदर शीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विनेगर और जंग यूज करना ( Using Vinegar and Rust)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लेदर को काला डाइ करने के लिए विनेगर और जंग इस्तेमाल करें: ये पुराने समय की विधि, जिसे विनेगरून (vinegaroon) या विनेगर ब्लैक (vinegar black) बोला जाता है, ये अपने लेदर को हमेशा के लिए ब्लैक डाइ करने की एक आसान और किफ़ायती विधि है। कलर उँगलियों या कपड़ों से घिसेगा नहीं और आप बचे हुए डाइ को बाद में इस्तेमाल करने के लिए बचा सकते हैं।
    • ये तरीका वेजीटेबल-टेन (vegetable-tanned) किए लेदर (या एंटिक पिट-टेन/ pit-tanned किए लेदर) पर सबसे सही काम करता है। अगर लेदर पहले से डाइ किया हुआ है, तो संभावित रूप से इसे क्रोम टेन किया और सील किया गया है और विनेगरून से आपको अच्छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    आप बिना कोटिंग की लोहे की कील, लोहे की छीलन या और दूसरे ऐसे मटेरियल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर जंग लगेगी (और शायद पहले से ही जंग लगना शुरू हो चुका हो)। स्टील वूल कुछ सबसे तेज विकल्पों में से एक है, क्योंकि आप इसे छोटे टुकड़ों में तोड़ सकते हैं, लेकिन इस पर एक ऑयल कोटिंग होती है, जो जंग को रोकती है। पहले इसे हटाने के लिए स्टील वूल को एसीटोन में डालकर, उसे बाहर दबाकर निकालकर, फिर उसे पूरा सूखने दें।
    • एसीटोन त्वचा को इरिटेट कर सकता है, लेकिन कभी कभी संपर्क में आने से ज्यादा समय तक रहने वाला नुकसान नहीं होता है।[४] लेटेक्स ग्लव्स पहनने की सलाह दी जाती है।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    तकरीबन दो लीटर व्हाइट विनेगर या एप्पल साइडर विनेगर को तब तक आंच पर रखें, जब तक कि ये हल्का सा गरम न हो जाए, लेकिन छूने पर बहुत गरम नहीं लगना चाहिए। इसे वापिस इसके साथ आए कंटेनर में या फिर आपको जो सुविधाजनक लगे, उस कंटेनर में डालें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    समय के साथ, रस्ट (आयरन ऑक्साइड) विनेगर (एसिटिक एसिड) के साथ में रिएक्ट करेगी। इससे एक पदार्थ तैयार होगा, जिसे फेरिक एसिटेट (ferric acetate) बोला जाता है, जो टैनिन (tannins) के साथ प्रतिक्रिया करके लेदर को डाइ कर देगा।
    • इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे की मात्रा विनेगर के कोंसंट्रेशन पर निर्भर करेगी। सबसे आसान अप्रोच है कि आप पहले एक बड़ी मात्रा के साथ में शुरुआत करें (30 कील, एक अनुमान के रूप में), फिर इसके घुलने तक मेटल एड करना जारी रखें।[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    कम से कम एक सप्ताह के लिए एक गरम, हवादार कंटेनर में इसे रखें: गैस पास करने के लिए ढक्कन में एक छेद कर दें, नहीं तो कंटेनर फट सकता है। ढक्कन को बंद करें और कंटेनर को कम से कम एक या दो हफ्ते के लिए गरम लोकेशन में रखें। जब आयरन घुल जाएगा, तब "विनेगरून" तैयार हो चुका होगा और आपको अब विनेगर की तेज गंध नहीं आएगी।
    • अगर ये अभी भी तेज विनेगर की तरह महकता है, तो थोड़ा और आयरन एड कर दें: अगर उसमें पहले से ही आयरन मौजूद है, तो रिएक्शन को तेज करने के लिए उसे स्टोव पर रखकर गरम करें।
    • जब लगभग सारा एसिटिक एसिड गायब हो जाए, बचा हुआ जरा भी लोहा नॉर्मल तरीके से जंग लगा हो जाएगा, जिससे लिक्विड लाल रंग का हो जाएगा। इस समय पर, आप बाकी के आखिरी एसिटिक एसिड को भाप बनकर उड़ने देने के लिए ढक्कन को कुछ दिनों के लिए खोलकर रख सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    विनेगरून को पेपर टॉवल या कॉफी फिल्टर में से बार बार तब तक छानें, जब तक कि लिक्विड में से सारे ठोस पदार्थ निकल नहीं जाते।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    एक्सट्रा स्ट्रॉंग ब्लैक टी बनाएँ, फिर पानी को ठंडा होने रख दें। एक्सट्रा टैनिन एड करने के लिए लेदर को उसमें सोखें। ये विनेगरून के प्रभाव को बढ़ा देगा और लेदर को चटकने से रोकने में भी मदद करेगा।[७]
    • लेदर पर काम करने वाले प्रोफेशनल कभी कभी टैनिक एसिड या लोगवुड एक्सट्रेक्ट (logwood extract) इस्तेमाल करते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लिक्विड लेदर में अंदर प्रवेश करेगा और एक डीप, परमानेंट डाइ एड कर देगा। अगर कलर ग्रे या नीला सा दिखे, तो घबराएँ नहीं। प्रोसेस के दौरान इसे काले रंग में गहरा जाना चाहिए और ऑयलिंग के बाद डार्क हो जाना चाहिए।
    • अच्छा होगा कि आप पहले एक ही तरह के खराब लेदर के पीस पर या फिर उस चीज के किसी एक कोने पर इसे टेस्ट करके देख सकते हैं। अगर ये दो दिनों के बाद क्रेक होता है, तो विनेगरून को पानी में घोलें और एक बार फिर से कोशिश करें।[८]
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    बेकिंग सोडा सलुशन का इस्तेमाल करके लेदर को न्यूट्रलाइज करें: 3 छोटे चम्मच (45 mL) बेकिंग सोडा को एक लीटर पानी में डालें। लेदर को सलुशन से गीला करें और फिर साफ पानी से धोकर निकाल दें। ये विनेगर सलुशन में एसिड को न्यूट्रलाइज करता है और आपके लेदर को आगे जाकर टूटने से बचाता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    जब लेदर गीला हो, तब अपने पसंदीदा लेदर ऑयल को उसकी सतह पर रगड़ें। आपको अपने लेदर को पूरा कंडीशन करने के लिए ऑयल के दो कोट या परत की जरूरत होगी। लेदर के एक छोटे से पोर्शन पर टेस्ट करके ऐसे ऑयल को चुनें, जो आपके लेदर के प्रॉडक्ट पर सबसे अच्छी तरह से काम करे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मिंक ऑयल इस्तेमाल करना (Using Mink Oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लेदर को केवल डार्क करने के लिए मिंक ऑयल का इस्तेमाल करें: मिंक ऑयल एक नेचुरल पदार्थ है, जो लेदर को कंडीशन करने के लिए लेदर को लुब्रिकेट करता और उसमें सोख जाता है। मिंक ऑयल में वॉटरप्रूफिंग क्षमता भी होती है और ये नमक, फफूंदी, मोल्ड और बाकी के दूसरे एलीमेंट्स से बचाता है।
    • चेतावनी: मिंक ऑयल के इस्तेमाल के ऊपर बहस जारी है, क्योंकि ये दूसरे प्रॉडक्ट के ऊपर चिकनी परत (जिससे बाकी के पॉलिशिंग या एनहान्समेंट कर पाना मुश्किल हो जाता है) छोड़ देता है।[9] और भी बदतर, मिंक ऑयल प्रॉडक्ट मानक नहीं हैं और इनमें सिलिकॉन या दूसरे इंग्रेडिएंट्स हो सकते हैं, जो आपके लेदर को और भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।[10] प्रॉडक्ट को एक हाइ क्वालिटी लेदर पर इस्तेमाल करने से पहले इसके रिव्यू की रिसर्च करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    डाइ करने से पहले, सुनिश्चित करें कि लेदर में धूल, मिट्टी या और कोई बाहरी मटेरियल नहीं हैं। सतह से धूल या जंग को हटाने के लिए एक ब्रश का या हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    अपने लेदर को धूप में आराम से हल्का गरम करें। लेदर को गरम करना मिंक ऑयल को डाइ को लेदर में ले जाने में मदद करता है, जो इसे स्थायी और पक्का बना देता है।
    • लेदर को गरम करने के लिए आपको उसे कभी भी ओवन में नहीं रखना चाहिए; इसमें लेदर बड़ी आसानी से बर्बाद हो जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    ऑयल को जरा सा गरम करने के लिए मिंक ऑयल की बॉटल को गरम पानी से भरे एक कंटेनर में डालें। ये ऑयल को लेदर पर लगाने में मदद देकर, आपके लेदर पर मिंक ऑयल की एक समान कोटिंग या परत मिलने की पुष्टि कर देगा।[11]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    ऑयल में सोखे कपड़े से साफ, स्मूद स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करके मिंक ऑयल को लेदर पर पूरे में फैलाएँ। लेदर को एक समान कोटिंग देकर, एक समान फिनिश मिलने की पुष्टि करें। अपने मनचाहे डार्क कलर को पाने के लिए आपको कई बार इसे लगाने की जरूरत पड़ेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    बीच बीच में लेदर को पीछे और सामने हिलाते जाएँ, ताकि लेदर कड़क न हो जाए। ये ऑयल को लेदर में जाने में मदद करता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    लेदर को एक कपड़े या जूते पॉलिश वाले ब्रश से बफ करें या पॉलिश करें: एक अच्छे, चमकीले फिनिश के लिए अपने ठंडे हुए लेदर को एक साफ ब्रश या कपड़े से बफ करें। कपड़े को सर्कल में या गोल घुमाकर बफ करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर (leather) को डाई करें
    अपने तैयार हुए लेदर को सावधानी के साथ हैंडल करें: प्रोसेस पूरी होने के बाद अपने लेदर को संभालते या पहनते समय बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि डाइ होने के बाद पहले हफ्ते में ताजा तेल आपके कपड़ों, त्वचा या उसके सामने वाली किसी भी चीज पर लग जाए।
    • गलती से दाग लगने से बचने के लिए आपको अपने डाइ किए लेदर को डाइ के अच्छी तरह से सेट होने तक अलमारी में एक सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए।
    • अगर आप आपके तैयार हुए लेदर के शेड के साथ में खुश नहीं हैं, तो एक गहरे कलर को पाने के लिए इस पूरी प्रोसेस को फिर से दोहराएँ।

सलाह

  • अगर आपको अपने लेदर को कंडीशन भी करना है, तो आपको ऐसा लेदर को डाइ करने के बाद में करना चाहिए, नहीं तो लेदर की डाइ एक समान फिनिश में नहीं दिखेगी।

चेतावनी

  • अपने लेदर के पीस को खराब करने से बचने के लिए आपको अपनी डाइ को हमेशा एक छोटे, दिखाई न देने वाले लेदर के किसी हिस्से पर चेक करके देख लेना चाहिए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लेदर डाइ किट, विनेगर और जंग वाला मेटल, मिंक ऑयल या टी बैग (विधि के अनुसार)
  • 2 साफ कपड़े
  • स्पंज या वूल डौबर
  • स्प्रे बॉटल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Carroll Kelly
सहयोगी लेखक द्वारा:
शू केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Carroll Kelly. कैरोल केली एक शू केयर स्पेशलिस्ट हैं और ऑस्टिन, टेक्सास में Austin Shoe Hospital के मालिक हैं। 37 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, कैरोल टिकाऊ जूते, बूट्स, बेल्ट, हैंडबैग और सामान की मरम्मत में माहिर हैं। कैरोल ने टेक्सास विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री प्राप्त की। Austin Shoe Hospital एक परिवार द्वारा संचालित व्यवसाय है, जो 105 साल पहले एक घोड़े की खींची गाड़ी से शुरू हुआ था। आज ये दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे अधिक मान्यता प्राप्त शू रिपेयर कंपनी हैं। यह आर्टिकल ७,२१२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,२१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?