आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक लहसुन युक्त चटनी या चूल्हे पर सिहरती एक लहसुन युक्त स्ट्यू की गहरी, तीखी गंध की तरह कुछ भी नहीं है। ताजा लहसुन की लौंग (कली) कुचल कर उन्हें आसानी से छीला जा सकता है, और वास्तव में एक बोनस के रूप में यह लहसुन के कई स्वास्थ्य संबंधित लाभ अधिकतम कर देता है। एक चाकू, एक दबाव या एक पत्थर का उपयोग लहसुन को कुचलने के लिए कैसे किया जा सकता है, जानने के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चाकू की सहायता से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    लहसुन की लौंग को काटने के बोर्ड के ऊपर रख कर चाकू की सहायता से जड़ के सिरे को हलका सा काट लिजीए।
    • जड़ के सिरे को हलका सा ही काटिये, अन्यथा आप अच्छा, प्रयोग करने योग्य लहसुन खो देंगे। केवल सिरे को हटा दें।
    • सिरे को हटा देने से बाद में त्वचा को हटाने के लिए आसान कर देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लहसुन की लौंग को काटने के बोर्ड के ऊपर रखें:
    सुनिश्चित करें यह बोर्ड के किनारे आप के लिए सबसे पास है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    सुनिश्चित करें की चाकू की धार वाली तरफ आपके हाथ से दूर है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने हाथ से...
    अपने हाथ से चाकू की चपटी तरफ लौंग के ऊपर दबाव डालिए: लौंग आसानी से आपके हाथ के वजन के तहत कुचल जायेगा। दोलन गति का प्रयोग करते हुये अच्छी तरह से कुचल दें ।
    • चाकू की धार वाली तरफ का मुंह हाथ से दूर है। यदि आपने दाहिने हाथ से चाकू पकड़ा हैं, धार का मुंह भी दाहिने तरफ करना चाहिए। यदि आपने बाहिने हाथ से चाकू पकड़ा हैं, धार का मुंह भी बाहिने तरफ करना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    कुचली हुई लौंग की त्वचा ढीली और आपकी उंगलियों से छीलने के लिए आसान होनी चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    आप इसे और कुचल, काट या कीमा कर सकते है। चटनी बनाने के लिए, चाकू की चपटी तरफ से दबाव डालिए जब तक कि चटनी न बन जाये। [१]
    • आपको लहसुन के लौंग के बीच में उजागर हरे रंग की टहनियाँ को दूर करना चाहिए। इन टहनियों को अपनी उंगलियों से निकाला जा सकता है। यह अनुशंसनीय है कि आप उन्हें हटा दे क्योंकि यह स्वाद मे कडवी हो सकती है ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लहसुन के ऊपर दबाव डाल कर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    [२]त्वचा को आसानी से हटाने के लिए लहसुन के लौंग के जड़ के सिरे को हलका सा काटिये। आप कई तरीकों से त्वचा को हटा सकते हैं।
    • अपने हाथ की एड़ी के साथ लौंग दबाएं। लहसुन के लौंग के लिए एक छोटा दबाव त्वचा को ढीला करने के लिए पर्याप्त है। लहसुन के लौंग पर अपने हाथ की एड़ी रखें मजबूती से नीचे दबाव डाले जब तक कि आप महसूस करें कि त्वचा हिल रही है। अपने हाथ उठाकर अपनी उंगलियों के साथ त्वचा छील ले।
    • जैसे कि ऊपर वर्णित है, त्वचा को ढीला करने के लिए एक और तरीका है एक चौड़े चाकू की चपटी तरफ से दबाव डालना। चाकू की धार वाली तरफ का मुंह हाथ से दूर रख कर। हलका सा दबाव या चाकू के विरुद्ध थोड़ा पीस दिजीये। हलका सा दबाव ही डालिए, क्योंकि आप केवल त्वचा को ढीला करना चाहते हैं कुचलना नहीं
    • आप लहसुन का छिलका उतारने वाले यंत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे विशेष रूप से लहसुन का छिलका उतारने के लिए बनाया गया हैं। यह एक रबड़ का उपकरण है जिसे विशेष रूप से लहसुन छीलने की मदद के लिए बनाया गया हैं। लहसुन के लौंग को ट्यूब के अंदर रखें और अपने हाथ की एड़ी के साथ ट्यूब पर नीचे दबाव डालिए। ट्यूब को आगे और पीछे हिलाये जब तक कि एक क्रंचिंग ध्वनि न सुनाई दे । ट्यूब को थोड़ा झुकाएँ लहसुन के लौंग बाहर आ जायेगे । त्वचा पहले से ही हट जायेगी ।
    • लहसुन छीलने के लिए एक और तरीका है, लहसुन को माइक्रोवेव करना । [३] माइक्रोवेव में लौंग रखें और 5 से 10 सेकंड के लिए पकाए । लहसुन के लौंग अपनी त्वचा से बाहर निकल आयेगे । आप इस तरह 15 से 20 सेकंड के लिए उन्हें माइक्रोवेव में डाल के लहसुन के जड़ के सिरे को छील सकते हैं। हालांकि, यह जान ले कि इस विधि से लहसुन का स्वाद कम तीखा हो जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    लहसुन को दबाव डालने वाली जगह पर रखें ।
    • आप किस प्रकार के दबाव यंत्र का उपयोग करते है उसका असर प्रक्रिया कितना अच्छा काम करती है पर पड़ सकता है। एक उच्च गुणवत्ता के दबाव यंत्र पर डले बने होते है और आप एक परिणाम के रूप में प्रत्येक लौंग से अधिक लहसुन प्राप्त हो सकता है। यहां तक कि एक कम गुणवत्ता वाला दबाव यंत्र भी लहसुन को कुचलने के लिए पर्याप्त होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    एक साथ दोनो हैंडल जितना आप कर सकते हैं दबाएं। .
    • आपको काफी बल लगाने की आवश्यकता हो सकती है जो कि दबाव यंत्र की गुणवत्ता और वजन पर निर्भर करता है । आमतौर पर एक हलके , झीने सामग्री दबाव यंत्र से, एक भारी सामग्री से बनाया गये दबाव यंत्र पर आसानी से दबाव डाला जा सकता है ।
    • दबाव यंत्र के दूसरे पक्ष से कुचला हुया लहसुन मिल जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पत्थर का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक समतल पत्थर ले:
    पत्थर और आपके हाथ की हथेली लगभग एक ही आकार की होनी चाहिए ।
    • सिद्धांत रूप में, यह एक रसोई के चाकू का उपयोग करने की विधि के समान काम करता है। इसका लाभ यह है कि आपको तेज धार वाले चाकू का उपयोग नहीं करना पड़ता और डेरा डालते हुए या यात्रा करते हुए आप इस विधि का उपयोग कर सकते हैं।
    • एक समतल पत्थर, एक दांतेदार सतह के पत्थर से ज्यादा बेहतर काम करता है। सतह जितनी समतल होगी, लहसुन उतने समान रूप से कुचल जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    यह पूरी तरह साफ है कि नही सुनिश्चित करने के लिए बर्तन धोने की मशीन दो या तीन बार धो लिजीए।
    • यदि आपके पास बर्तन धोने की मशीन नहीं है या उस में पत्थर साफ करने मे सहज महसूस नहीं करते हैं, तो आप गर्म पानी, साबुन, और ब्लीच की एक छोटी राशि से पत्थर को धो कर साफ कर सकते हैं। पत्थर को अच्छी तरह से धो करसुखा लें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    लहसुन के लौंग के ऊपर और नीचे चारों ओर मोम कागज का एक छोटा सा पत्र मोड़ दे।
    • यह कदम वैकल्पिक है, तकनीकी रूप से यह प्रक्रिया स्वच्छता रखने में मदद करती है क्योंकि मोम पेपर लहसुन को पत्थर के सीधे संपर्क में आने से बचाता है । यह बाद में कुचले हुये लहसुन को इकट्ठा करने के लिए आसान बनाता है
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    लहसुन के लौंग की त्वचा ढीला करने के लिए अच्छे प्रकार से चटकाय ।
    • इस तरह करते हुये सावधान रहें। कहीं आप गलती से अपनी उंगलियों को न कुचल दें ।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    त्वचा से बाहर निकालना । त्वचा पहले दबाव के बाद आसानी से छिल जायेगी ।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लहसुन को मसलें
    लहसुन के लौंग को पत्थर के साथ चटकाते रहें । आप लहसुन के लौंग को और कुचलने के लिये पत्थर के साथ चटकाते रहें अथवा इसे पीस सकते हैं।
    • लहसुन के लौंग को और कुचलने के लिये पत्थर के साथ प्रहार करते रहें।
    • लहसुन के लौंग के ऊपर पत्थर को रख कर, आगे और पीछे मजबूती और बराबर से हिलाये।

सुझाव

  • काटने के बोर्ड पर थोड़ा नमक छिड़क दें। नमक लहसुन को पकड़ने में मदद करता है और बोर्ड को लहसुन के रस से भिगोने को रोकता है।[४]

आवश्यक सामग्री

  • रसोई का चौड़ा चाकू
  • लहसुन दबाव यंत्र
  • माइक्रोवेव
  • लहसुन छीलने वाला यंत्र
  • समतल पत्थर
  • मोम पेपर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ashley Crawford
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्राइवेट शेफ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ashley Crawford. शेफ एशले क्रॉफर्ड एक प्राइवेट शेफ और A Taste of Chef Ash की संस्थापक हैं। शेफ एशले ने 14 साल की उम्र में पाक उद्योग में शुरुआत की और क्रियोल और काजुन व्यंजनों में विशेषज्ञता रखती हैं, लेकिन सभी पाक विषयों में अनुभव रखती हैं। इन्हें एथलीट्स के साथ पाक कला के काम के लिए ESPN और Sports Illustrated में चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ५,५८३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,५८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?