आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कलरफुल रेत को कई तरह के रेत के आर्ट प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है। भले ही आप इसे किसी भी क्राफ्ट स्टोर पर खरीद सकते हैं, लेकिन अपनी खुद की कलरफुल रेत बनाना बहुत आसान है। कुछ मामलो में, अपनी खुद की रंगीन रेत तैयार करना ज्यादा सस्ता होता है। इन सबसे ऊपर, आप दुकान पर न मिलने वाले रंगों को भी तैयार कर सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 5:

लिक्विड फूड कलरिंग इस्तेमाल करना (Using Liquid Food Coloring)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हल्के रंग की रेत तैयार करें:
    आप हार्डवेयर स्टोर, आर्ट स्टोर और एक्वैरियम सप्लाई स्टोर पर रेत खरीद सकते हैं। यदि आपके पास पहले से ही रेत है, तो आप इसका उपयोग भी कर सकते हैं, बशर्ते इसका रंग पर्याप्त हल्का होना चाहिए। जहां तक मिल सके, सबसे हल्के रंग की रेत का उपयोग करने का प्रयास करें; सफेद रेत सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि उस पर पेंट का रंग अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकता है।
    • आप इस विधि का उपयोग समुद्र तट पर रेत को रंगने और उससे एक रंगीन रेत महल बनाने के लिए कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    रेत को प्लास्टिक के ज़िप वाले बैग में डिवाइड करें: आपको उस प्रत्येक रंग के लिए एक बैग की आवश्यकता होगी, जिसे आप बनाना चाहते हैं। हर बैग में पर्याप्त जगह छोड़ दें, ताकि आप रेत को आराम से हिला सकें। आप हर बैग में रेत की कितनी मात्रा डालते हैं, ये आपकी इच्छा पर निर्भर करती है। वैसे 1/4 और एक कप (100 से 400 ग्राम) तक की रेत काफी है।[१]
    • रेत को पानी से हल्का नम करने का प्रयास करें। इस तरह, आपके लिए फूड कलरिंग को रेत के साथ मिलाना आसान हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    प्रत्येक बैग में फ़ूड कलरिंग की कुछ बूँदें डालें: प्रति 100 ग्राम रेत के लिए फूड कलरिंग की 3-4 बूंदें मिलाने की कोशिश करें। यदि आप 400 ग्राम रेत का उपयोग करते हैं, तो डाई की 12-16 बूंदें पर्याप्त हैं।[२]
    • आप चाहें तो लिक्विड वॉटरकलर का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको कुछ बूंदों से अधिक मात्रा का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। लिक्विड वॉटरकलर छोटे बोतलों में उपलब्ध होते हैं और आमतौर पर पहले से ही पानी के साथ घुले होते हैं।[३]
    • यदि आप रेत को सीधे समुद्र तट (बीच) पर रंगना चाहते हैं, तो लिक्विड वॉटरकलर का उपयोग न करें। फूड कलरिंग जानवरों के लिए सुरक्षित है, लेकिन लिक्विड वॉटरकलर नहीं है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    बैग को कसकर बंद करें, फिर रेत को डाई के साथ मिलाने के लिए उन्हें हिलाएं और दबाएँ: सबसे पहले बैग की सील को कसकर बंद कर दें। इसके बाद बैग को हिलाएं ताकि फूड कलरिंग फैल जाए। आप बैग को सावधानी से दबा सकते और बैग में से ही रेत को मल भी सकते हैं। ऐसा तब तक करते रहें जब तक कि रेत का रंग एक समान न दिखने लगे।
    • यदि रेत अभी भी बहुत हल्की रंग की दिख रही है, तो और फूड कलरिंग मिलाएँ। ध्यान रहे कि सूखने पर रेत का रंग हल्का दिखाई देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    सुनिश्चित करें, कि आप रेत के हर कलर के लिए एक साफ बेकिंग शीट का इस्तेमाल करते हैं। रेत को हर एक बेकिंग शीट के ऊपर जितना आप से हो सके, उतना बराबर रूप से फैलाएँ। अगर आपके पास में भरपूर बेकिंग शीट नहीं है, आप ट्रे का और उथले डिश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 रेत को रात भर के लिए सूखने दें:
    यदि आप बहुत लंबा इंतजार नहीं करना चाहते हैं, तो आप रेत को 5 से 10 मिनट के लिए 200 °F (93 °C) पर प्रीहीट किए ओवन में सुखा सकते हैं। जब रेत लगभग सूख चुकी हो, उससे ओवन से बाहर निकालें और कुछ घंटे के लिए उसे हवा में सूखने दें।
    • ओवन में रेत को पूरी तरह सूखने न दें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो रंग फीका पड़ जाएगा।
    • लिक्विड वॉटरकलर से रंगी रेत को बेक न करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    एक सुंदर, लेयर्ड डिज़ाइन बनाने के लिए एक फूलदान को रेत से भरें। गोंद का उपयोग करके कागज के एक टुकड़े पर एक पिक्चर बनाएं, फिर ऊपर से कुछ रंगीन रेत छिड़कें। हालांकि, ध्यान रखें कि रेत गीली न हो। यहां तक कि अगर रेत को फूड कलरिंग के साथ रंगा गया है, तो इस बात की संभावना है कि अगर रेत गीली हो जाती है, तो रंग आपके हाथों पर लग सकता है।
    • एक्वेरियम के लिए रेत का उपयोग न करें। क्योंकि रंग पानी में रिस जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

पेंट पाउडर या कलर्ड चॉक का इस्तेमाल करना (Using Paint Powder or Colored Chalk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हल्के रंग की रेत का बैग खरीदें:
    सफेद रेत एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि बाद में, इसमें रंग अधिक अच्छी तरह से दिखाई देगा। रेत के बैग को आप क्राफ्ट स्टोर, हार्डवेयर स्टोर और यहां तक कि एक्वैरियम आपूर्ति स्टोर पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
    • रेत को सीधे समुद्र तट पर रंगने के लिए इस विधि का उपयोग करना सुरक्षित नहीं है। पेंट और चॉक में ऐसे तत्व होते हैं जो जलीय जीवन के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    रेत की यह मात्रा एक रंग के लिए पर्याप्त मानी जाती है। यदि आप अधिक रंग बनाना चाहते हैं, तो अधिक रेत से भरने के लिए अधिक बैग तैयार करें। आप चाहें तो रेत को प्याले या कटोरी में भी डाल सकते हैं।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    आपको यह करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन बहुत से लोग मानते हैं कि रेत को गीला करने पर पेंट पाउडर को रेत पर बेहतर तरीके से चिपकने में मदद मिलती है। रेत को गीला करने का सबसे आसान तरीका स्प्रे बोतल से स्प्रे करना है, लेकिन आप चाहें तो सीधे रेत में एक छोटा चम्मच पानी भी मिला सकते हैं।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    रेत में 1 बड़ा चम्मच टेम्पेरा पेंट पाउडर (tempera paint powder) मिलाएं: अगर आप चाहें तो बाद में और पेंट पाउडर मिला सकते हैं, लेकिन पहले इतनी मात्रा के साथ शुरुआत करें। पेंट पाउडर को आप आर्ट और क्राफ्ट स्टोर पर पा सकते हैं। ये आमतौर पर सूखा, टेम्पेरा पेंट होता है।[६]
    • आप सादा चॉक या पेस्टल चॉक (ऑयल नहीं) का भी उपयोग कर सकते हैं। चॉक को पहले एक क्राफ्ट ब्लेड, फूड ग्रेटर या सैंडपेपर का उपयोग करके पीस लें।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    बैग की ज़िप बंद करें और पेंट पाउडर को समान रूप से फैलाने के लिए बैग को हिलाएं: यदि आवश्यक हो, तो पाउडर पेंट को रेत के साथ मिलाने में मदद के लिए बैग को आराम से दबाएँ और मलें। यदि आप एक कटोरी में रेत मिला रहे हैं, तो बस रेत को फोर्क या चम्मच से हिलाएं।[८]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    रंगीन रेत को सूखने के लिए एक बेकिंग शीट पर फैलाएँ: बैग को खोलें, और रेत को एक बेकिंग शीट या ट्रे पर फैलाएँ। रेत को कुछ घंटे के लिए बाहर रहने दें, ताकि ये सूख जाए। अगर आप गीली रेत के साथ जल्दी खेलना शुरू कर देते हैं, पेंट पाउडर शायद आपके हाथों पर लगना शुरू हो जाएगा।[९]
    • अगर आपने रेत के कई रंग तैयार किए हैं, तो हर एक के लिए एक अलग ट्रे या बेकिंग शीट यूज करें।
    • यदि आपने रेत को पानी से गीला नहीं किया है, तो आपको इसे सुखाने की आवश्यकता नहीं है। रेत खेलने के लिए तैयार है!
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    सुंदर सैंड आर्ट बनाने के लिए रेत का प्रयोग करें। एक फूलदान को रेत से भरें, या फिर ग्लू से बनी किसी ड्रॉइंग पर इसे छिड़कें।
    • सुनिश्चित करें कि रेत गीली न हो, नहीं तो रंग आपके हाथों पर निकलना शुरू हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

नकली कलरफुल रेत बनाना (Making Fake Colored Sand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एप्सम नमक का एक पैकेट खरीदें:
    इस नमक को आप मेडिकल स्टोर में पा सकते हैं। आमतौर पर मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए नहाने के पानी में एप्सम सॉल्ट मिलाया जाता है। भले ही इसके नाम में "नमक" शब्द हो, लेकिन ये प्रॉडक्ट खाने योग्य नहीं है। अपने सफेद रंग के कारण, फूड कलरिंग से एक ऐसा रंग तैयार होगा जो असली रेत के रंग से बेहतर दिखता है।[१०]
    • इस तरीके के लिए आप नियमित टेबल साल्ट का भी उपयोग कर सकते हैं।
    • यदि आप खाने योग्य रंग की रेत बनाना चाहते हैं, तो इसकी जगह पर सफेद दानेदार चीनी का उपयोग करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    आवश्यक बैग की संख्या आपके द्वारा बनाए जाने वाले रंगों की संख्या पर निर्भर करेगी। आपको प्रत्येक रंग के लिए एक बैग की आवश्यकता होगी। हालांकि, बैग को बैग के आधे से ज्यादा मात्रा में न भरें। नमक को हिलाने के लिए आपको अतिरिक्त जगह की आवश्यकता होगी।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    प्रत्येक बैग में लिक्विड फ़ूड कलरिंग की 5-10 बूँदें डालें: थोड़ी मात्रा में चीनी के लिए, आपको केवल 5 बूंदों की आवश्यकता होगी, जबकि अधिक मात्रा में रेत के लिए, आपको इसकी तकरीबन 10 बूंदों की जरूरत होगा। यदि कलर रेत को रंगने के लिए पर्याप्त नहीं लगती है, तो चिंता न करें क्योंकि आप बाद में और भी बूंदें मिला सकते हैं!
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    पहले सुनिश्चित करें कि बैग कसकर बंद है। इसके बाद बैग को हिलाएं और फूड कलरिंग को नमक के साथ मिलाएं। फूड कलरिंग को समान रूप से फैलाने के लिए आप बैग को थोड़ा और दबा भी सकते हैं।[१२]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    अगर नमक से आपके चाहे अनुसार ब्राइट कलर नहीं मिलता है, तो बैग को खोलें और उसमें फूड कलरिंग की कुछ और बूंदें मिलाएँ। बैग की ज़िप बंद करें और उन्हें फिर से हिलाएँ। जब तक आपको मनचाहा रंग न मिल जाए, तब तक ऐसा करना जारी रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बैग को खोलें और नमक को सूखने दें:
    इसमें कितना समय लगेगा, ये आपके घर की गर्मी या ह्यूमिड कंडीशन पर निर्भर करेगा। ज़्यादातर लोगों के लिए, इसमें रातभर का समय लगेगा। आप चाहें तो नमक को एक बेकिंग शीट या ट्रे पर फैलाकर सूखने में लगने वाले समय को तेज कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप हर एक रंग के लिए एक अलग शीट या ट्रे यूज कर रहे हैं।[१३]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to रेत को रंगें
    रेत के साथ खेलें, लेकिन सुनिश्चित करें कि रेत गीली न हो: अगर ये गीली हो जाएगी, तो ये पिघल जाएगी! आप इसका उपयोग फूलदान को रंग की परतों से भरने के लिए कर सकते हैं। आप इसका उपयोग सैंड आर्ट बनाने के लिए भी कर सकते हैं। जैसे, आप रेगुलर ग्लू का उपयोग करके कागज के एक टुकड़े पर एक पिक्चर ड्रॉ कर सकते हैं, फिर रेत पेंटिंग बनाने के लिए उसके ऊपर रंगीन रेत छिड़कें।
    • आप केक, कपकेक, या यहां तक कि एक ट्रॉपिकल थीम वाले जिंजरब्रेड हाउस को सजाने के लिए खाने योग्य चीनी का उपयोग कर सकते हैं!
विधि 4
विधि 4 का 5:

थोड़ा कलर डालना (Injecting Some Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रेत इकट्ठी करें:
    आप एक शिल्प की दुकान, एक हार्डवेयर की दुकान पर रेत खरीद सकते हैं, या इसे अपने घर के पास समुद्र तट से प्राप्त कर सकते हैं।
    • यदि आप समुद्र तट से रेत जमा कर रहे हैं, तो रेत में खतरनाक सामग्री या कचरे को लेकर सावधान रहें। भले ही आप बाद में रेत को छानने वाले हैं, कोशिश करें कि यदि आप रेत में कागज या बड़े कंकड़ देखते हैं, तो पहले उन्हें हटा दें।
    • समुद्र तट से रेत लेते समय बहुत सावधान रहें। रबर के ग्लव्स पहनें क्योंकि रेत में शायद टूटे काँच के टुकड़े या दूसरे खतरनाक मटेरियल रह सकते हैं।
    • रेत को एक प्लास्टिक के सील होने वाले बैग में डालकर बांध दें। फिर, बैग को उल्टा करके देखें कि रेत लीक होकर बाहर निकल रही है या नहीं। यह कदम आपके साथ कार या घर में रेत जाने की मात्रा को कम करने में मदद करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रेत को छानें:
    स्टोर से खरीदी गई रेत आमतौर पर स्मूद और साफ होती है, लेकिन समुद्र तट की रेत में अक्सर पत्थर के टुकड़े बगैरह होते हैं, जिन्हें रेत से निकालने की आवश्यकता होती है।
    • जमीन पर एक बाल्टी रखें और ऊपर से एक शिफ्टर (छलनी) रखें। ये शिफ्टर एक पुरानी रसोई की छलनी या फिर खिड़की की स्क्रीन तरह एक छोटी जाली वाली स्क्रीन हो सकती है, जिसे डक्ट टेप के साथ बाल्टी के ऊपर चिपकाया जा सके। यदि आप किचन की मेटल की छलनी का उपयोग करते हैं, तो आपको इसे खाना बनाने के लिए उपयोग करना जारी नहीं रखना चाहिए।
    • आपकी इकट्ठी की हुई रेत को छलनी या स्क्रीन की जाली के ऊपर डालें। फिर, छलनी को हल्का सा हिलाएँ, ताकि ये छन के बाल्टी में गिर जाए। आप को बीच में रेत में मिले पत्थर, सीप या बाकी के कचरे को हटाने के लिए रुकना होगा। इस प्रक्रिया को तब तक जारी रखें जब तक कि सारी रेत छन न जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रेत को कई कंटेनर में बांट लें:
    आप ढक्कन वाले कंटेनर का या प्लास्टिक स्टोरेज बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • स्टोरेज बैग का उपयोग करना सबसे अच्छा है, क्योंकि आपको इसे ज्यादा साफ करने की आवश्यकता नहीं है और यह रेत को छानने के दौरान होने वाली अतिरिक्त गंदगी को फैलने से रोकने में मदद करता है।
    • आप पेपर प्लेट या कटोरे का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, खासतौर से अगर जमा की गई रेत को रंग रहे हैं, तो बाद में अपने रसोई के बर्तनों को घिसकर साफ करना न भूलें। आपको बाद में जरा भी रेत या संभावित खतरनाक मलबे को रेत में छोड़ने से बचने की कोशिश करना है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रेत में पानी मिलाएँ:
    यह कदम बाद में जब आप रेत में डाइ एड करेंगे, तब रेत को समान रूप से डाई को अवशोषित करने में मदद करता है।
    • आपको केवल रेत को नम और चिपचिपा बनाने की जरूरत है, न कि रेत को पूरी तरह से गीला या पानी में डुबाने की। यदि आप गलती से बहुत सारा पानी डाल देते हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, बस आपको रेत के सूखने की प्रतीक्षा करने में अधिक समय लगेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डाई को रेत पर डालें:
    इस काम के लिए आप किसी भी डाई का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन फैब्रिक डाई रेत को एक बेहतर, चमकीला रंग देती है।
    • रेत को रंगने के लिए फूड कलरिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • जब तक आपको मनचाहा रंग नहीं मिल जाता, तब तक आपको डाई को कई बार मिलाना होगा। रेत का रंग सूखने के बाद थोड़ा फीका पड़ जाएगा, इसलिए यदि डाइ का रंग बहुत गहरा दिख रहा है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
    • सूखा टेम्पेरा पेंट पाउडर एक अच्छा एडिटिव है, जो एक ब्राइट कलर देने में मदद करता है। टेम्पेरा पाउडर को ज़्यादातर आर्ट और क्राफ्ट स्टोर से खरीदा जा सकता है।
    • डाई लगाते समय सावधान रहें, क्योंकि यह आपकी त्वचा, कपड़ों और फर्नीचर पर दाग छोड़ सकती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डाई और रेत को अच्छी तरह से मिलाएं:
    रेत को अलग करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कंटेनर के आधार पर, मिश्रण प्रक्रिया भिन्न हो सकती है।
    • अगर आप ढक्कन वाले कंटेनर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको एक ऐसी प्लास्टिक की चम्मच की जरूरत होगी, जिसे आप प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद में फेंक सकें। सभी रेत को रंगने की पुष्टि करने के लिए कंटेनर के साइड को स्क्रेप करें। कंटेनर को सील कर दें और फिर कम से कम एक घंटे के लिए रेत को डाइ को सोखने के लिए एक तरफ रख दें।
    • एक स्टोरेज बैग के लिए, बस बैग को कसकर बांधें और जब तक कि रेत में पूरे में एक जैसा रंग न आ जाए, तब तक रेत को मलें। फिर, रेत के बैग को कम से कम एक घंटे के लिए एक तरफ रख दें, ताकि रेत में डाइ पूरी सोख जाए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 रेत को सूखने दें:
    सबसे पहले, बचा हुआ पानी रेत में डालें, फिर नम रेत को एक प्लेट या किसी अन्य सपाट सतह पर फैलाकर रखें।
    • कुछ घंटों के लिए रेत को सूखने दें, अच्छा होगा अगर आप इसे धूप वाली जगह में कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। आप किसी भी अतिरिक्त डाई को सोखने देने के लिए रेत को बाहर निकालने से पहले प्लेट पर एक पेपर टॉवल फैला सकते हैं।
    • रेत को सुखाने की प्रोसेस को तेज करने और रंगों को अच्छे से चढ़ाने के लिए आप रेत को ओवन में भी डाल सकते हैं। बस रेत को बेकिंग ट्रे में डालें और ओवन में लगभग 200 °F (93 °C) पर 15 मिनट के लिए बेक करें। सुनिश्चित करें कि आप रेत को हल्के नम रहने पर ही ओवन से निकाल देते हैं और उसे रातभर के लिए नेचुरली सूखने देते हैं; यदि रेत को पूरा सूखने तक बेक किया जाता है, तो उसका रंग फीका पड़ जाएगा और चमकीला नहीं रह जाएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 सूखी रेत को पैक करें:
    जब आप रेत को पूरी तरह से सुखा लें, उसके बाद इसे आसानी से सील होने वाले ढक्कन वाले जार प्लास्टिक के कंटेनर में रखें।
    • सुरक्षा की दृष्टि से, सील की हुई रेत को किचन से बाहर ही रखें। आप भी नहीं चाहेंगे कि आप गलती से इसे किसी मसाले या कुकिंग पाउडर की तरह समझने की भूल करें।
    • सुनिश्चित करें कि आप हर एक रेत के प्रोजेक्ट के बाद, ढक्कन को ध्यान से टाइट बंद कर देते हैं। ये अनचाहे मटेरियल को कलर को बर्बाद करने से रोक देगा, साथ ही घर के अंदर भी गलती से इसे फैलने से रोकेगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

आर्ट प्रोजेक्ट में रेत का इस्तेमाल करना (Using Sand in Art Projects)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक रेत पेंटिंग बनाएँ:
    आपके द्वारा अभी तैयार की गई कलर्ड रेत को अपनी हाथों से बनाई पिक्चर पर थोड़ा ग्लिटर और चमक एड करने के लिए यूज करें।
    • केवल एक प्लेन व्हाइट पेपर पर एक डिजाइन (जैसे एक फूल) बनाने के लिए एक पेंसिल का इस्तेमाल करें। पूरा होने के बाद, पेपर को पेंटिंग को एक सपाट सतह पर फैलाएं, जहां आप बाद में रेत डालेंगे। जिस क्षेत्र को आप रेत से ढंकना चाहते हैं, उस पर एल्मर गोंद लगाने के लिए एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करें। फिर गोंद लगे हिस्सों के ऊपर सावधानी से अलग अलग रंगों की रेत डालें। रेत को गोंद को समान रूप से सेटल हो जाने दें और फिर एक प्लेट पर सीधा खड़ा कर दें ताकि अतिरिक्त रेत प्लेट पर गिर जाए।[१४]
    • अच्छे प्रभाव के लिए, कई रंगों और कंट्रास्ट कलर वाली (जैसे एक इन्द्रधनुष) कोई ड्रॉइंग बनाएँ। यह आपको बहुत सारे रंगीन रेत का सही उपयोग करने और एक आकर्षक, जीवंत चित्र बनाने में मदद करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फूलदान को रेत से सजाएं:
    आप फूलदान के बाहरी भाग को सजाने के लिए रंगीन रेत का उपयोग कर सकते हैं या फिर अपनी रंगीन रेत को शोकेस करने के लिए उसे अपने एक फूलदान के अंदर डाल सकते हैं।
    • फूलदान में रंग जोड़ने के लिए, ठीक उसी तरीके का इस्तेमाल करें, जिसे आपने रेत पेंटिंग बनाते समय किया था। वास को कुछ न्यूज़पेपर पर रखें। प्लास्टिक कप के अंदर 1/4 कप टैकी ग्लू (tacky glue) डालें और उस एक छोटे चम्मच पानी से पतला करें। फूलदान के बाहर ग्लू को लगाने के लिए एक पेंटब्रश का इस्तेमाल करें। ग्लू लगी सतह के ऊपर एक चम्मच भर के रेत को फैलाकर, रेत को समान रूप से फैलाने के लिए वास को रोटेट करें। फूलदान को कुछ घंटे के लिए सूखने दें, फिर अंदर फूल रखें।
    • एक अकेले फूलदान में रंगीन रेत की परतों को बनाना भी घर को सजाने का एक अच्छा तरीका है। ये बहुत आसान है: बस किसी एक रंग की रेत को एक फूलदान या पारदर्शी जार में एक परत बनने तक डालें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रेत सपाट है या नहीं; इसके विपरीत, लहराती और असमान रेत की परत फूलदान में एक विशेषता जोड़ती है और उसे एक ज्यादा नेचुरल लुक देती है।[१५] एक दूसरे रंग की रेत डालें और एक और परत बनाएँ। एक अच्छा कंट्रास्ट बनाने के लिए, आपको बहुत समान दिखने वाले दो रंगों का उपयोग करने से बचना चाहिए, जैसे बैंगनी और लाल। फूलदान के ऊपरी भाग तक पहुँचने तक इस प्रक्रिया को करना जारी रखें। समुद्र तट-शैली के फूलदान के लिए, आप रेत की परतों में कुछ कंकड़ और सीपियां भी शामिल कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक सैंड कैन्डल बनाएँ:
    ये एक परतों वाले फूलदान में एक अच्छा ट्विस्ट होगा और एक प्लेन व्हाइट कैन्डल को हटके बनाने का भी एक अच्छा तरीका है।
    • ठीक जैसे आपने परतों वाले फूलदान को बनाते समय किया था, वैसे ही एक समय पर कलर्ड रेत की एक परत और एक कलर की परत बनाएँ। फूलदान को ऊपर तक रेत से भरने की बजाय, आधे से जरा ज्यादा भरने के बाद में रुक जाएँ। फिर, जार के बीच में एक मोमबत्ती डालें और चारों ओर से रेत को हल्के से कुरेदें, ताकि ये मोमबत्ती को अच्छा सपोर्ट दे सके। अब जब आप मोमबत्ती को जलाएंगे, तब उसकी रौशनी रेत से रिफ्लेक्ट होगी और एक वॉर्म, आरामदायक चमक तैयार करेगी।[१६]

सलाह

  • पाउडर पेंट या चॉक से बनी रंगीन रेत लंबे समय तक चमकीली रहेगी। इस बीच, फूड कलरिंग से बनी रंगीन रेत का रंग समय के साथ डिस्कलर होगा या फीका पड़ जाएगा।
  • आप नए रंग बनाने के लिए फ़ूड कलरिंग (या पेंट पाउडर/ग्राउंड चॉक) को मिला सकते हैं।
  • एक अतिरिक्त चमक के लिए रेत में एक बारीक ग्लिटर जोड़ें!
  • पहले आपको जितने की जरूरत लगे, उससे कम मात्रा में कलरिंग का प्रयोग करें। एक गहरा रंग पाने के लिए, बाद में कभी भी एक्सट्रा कलरिंग को एड करना आसान होता है।
  • यदि आप लिक्विड फूड कलरिंग का उपयोग कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि रेत का रंग (नमक या चीनी सहित) रेत के सूखने के बाद हल्का दिखाई देगा।
  • आप समुद्र तट से असली रेत का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप किसी भी बड़े सीप, चट्टानों या टहनियों को हटाने के लिए पहले इसे छान लेते हैं।
  • अपनी रेत को जब इस्तेमाल न करें, तब जार, या प्लास्टिक, सीलबंद जार या प्लास्टिक बैग में स्टोर करें, ताकि ये फैले नहीं।
  • यदि रंगी हुई रेत सूख जाती है और उसमें वह रंग नहीं है जो आप चाहते हैं, तो उसमें थोड़ा और डाई और पानी डालें और प्रक्रिया को दोहराएं।
  • रंगीन रेत को आकार में ढालने के लिए, रेत को तब इस्तेमाल करें, जब वो जरा नम हो, ताकि ये सूखने पर आपके मनचाहे आकार में ढल जाए।
  • रेत को जल्दी सूखने देने के लिए सुनिश्चित करें कि आप इससे धूप में रखते हैं और इसे एक प्लेट/ट्रे में फैलाएँ।

चेतावनी

  • पानी या एक्वैरियम में रंगीन रेत का प्रयोग न करें। डाई रेत के साथ में जुड़ी नहीं रहेगी, इसलिए रंग रिस सकता है और पानी को दूषित कर सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

लिक्विड फूड कलरिंग इस्तेमाल करना

  • व्हाइट या हल्के रंग की रेत
  • ज़िप वाली प्लास्टिक की बैग
  • लिक्विड फूड कलरिंग
  • बेकिंग शीट या ट्रे

पेंट पाउडर या कलर्ड चॉक का इस्तेमाल करना

  • व्हाइट या हल्के रंग की रेत
  • ज़िप वाली प्लास्टिक की बैग
  • टेम्पेरा पेंट पाउडर, साइड वॉक चॉक या चॉक पेस्टल
  • क्राफ्ट ब्लेड, फूड ग्रेटर या सैंडपेपर (यदि चॉक यूज कर रहे हैं)
  • बेकिंग शीट या ट्रे

नकली कलरफुल रेत बनाना

  • एप्सम नमक, टेबल साल्ट या सफेद, दानेदार चीनी
  • ज़िप वाली प्लास्टिक की बैग
  • लिक्विड फूड कलरिंग
  • बेकिंग शीट या ट्रे

थोड़ा कलर डालना

  • 2 बाल्टी
  • रेत
  • छलनी
  • विंडो स्क्रीन
  • डक्ट टेप
  • पानी
  • डाइ
  • ढक्कन वाले कंटेनर
  • स्टोरेज बैग
  • चम्मच
  • पेपर प्लेट्स
  • पेपर टॉवल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,३०३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?