कैसे मोतियों वाला ब्रेसलेट बनाएँ (Make a Beaded Bracelet)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने हाथों से ब्रेसलेट बनाना किसी के लिए भी काफी मजेदार और आसान काम हो सकता है। लगभग सभी उम्र के लोग, यहाँ तक कि बच्चे भी इन्हें बना सकते हैं। ये गाइड आपको इलास्टिक और मोतियों का इस्तेमाल करके एक सिम्पल ब्रेसलेट तैयार करना सिखाएगी। इसमें आपको वायर, क्रिम्प मोती (crimp beads) और क्लैस्प (clasps) यूज करके और भी मुश्किल ब्रेसलेट बनाना सिखाया जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

शुरुआत करना (Getting Started)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप अभी...
    अगर आप अभी इसे बनाने की शुरुआत ही कर रहे हैं, तो इलास्टिक यूज करें: इस तरह के ब्रेसलेट बनाना काफी मजेदार और आसान होता है। आप बड़ी आसानी से मोतियों को तार में डाल सकते और गांठ बांध सकते हैं। इसके लिए आपको क्लैस्प की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक स्ट्रेची या खिंचने वाला मोतियों जड़ा ब्रेसलेट बनाने के लिए, यहाँ क्लिक करें। मोतियों को पिरोने वाली इलास्टिक को आप किसी भी मोती की शॉप से या फिर किसी भी आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर के मोतियों वाले सेक्शन से खरीद सकते हैं।
    • क्लियर इलास्टिक बैंड कई अलग-अलग मोटाई में आया करते हैं। मोटे इलास्टिक मजबूत होते हैं, जो इन्हें बड़े मोतियों के लिए सूटेबल बनाता है। पतली इलास्टिक थोड़ी नाजुक होती हैं और ये छोटे मोतियों के साथ में अच्छी दिखती हैं।
    • इलास्टिक कॉर्ड में एक थ्रेड या फेब्रिक की कवरिंग होती है। ये मोती बुनने के स्टैंडर्ड के हिसाब से मोटे होते हैं और आमतौर पर काले और सफेद रंग में आते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप थोड़े एडवांस हैं, तो वायर यूज करके देखें:
    बीडिंग वायर को इलास्टिक की तरह बांधा नहीं जा सकता है और इन्हें क्रिम्प और क्लैस्प के साथ में यूज किया जाना चाहिए। क्रिम्प ब्रेसलेट को एक-साथ रोके रखने में मदद करता है। ध्यान रखें कि बीडिंग वायर की यूज करें, जो कि फ्लेक्सिबल होता है। वायर लपेटने में यूज होने वाला वायर बहुत कड़क और मोटा होता है; ये बीडिंग के लिए सूटेबल नहीं होता है। क्लैस्प से बीडेड ब्रेसलेट बनाना सीखने के लिए, यहाँ क्लिक करें।
    • मजेदार, स्पाइरल ब्रेसलेट के लिए मेमोरी वायर इस्तेमाल करने के बारे में सोचें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस बात को...
    इस बात को समझें कि कुछ मोती, कुछ खास तरह के धागे पर ज्यादा अच्छी तरह से काम करते हैं: छोटे मोती पतले, नाजुक इलास्टिक पर अच्छे रहते हैं। हालांकि, बड़े मोती को कुछ हैवी जैसे कि मोटे इलास्टिक या वायर की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा, अगर आप बड़े या भरे-भरे मोतियों का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको अपने ब्रेसलेट में एक्सट्रा लेंथ भी एड करना होगी। ये मोती आपके ब्रेसलेट और आपकी कलाई के बीच की जगह को भरेंगे, जिसकी वजह से ब्रेसलेट की फिटिंग थोड़ी सी टाइट हो जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मोतियों को चुनें:
    मार्केट में कई प्रकार के मोती उपलब्ध हैं। हर एक मटेरियल का अपना एक विशेष लुक होता है और किसी प्रोजेक्ट के लिए, कुछ टाइप के मोती, दूसरे टाइप के मोती के मुक़ाबले ज्यादा सूटेबल होते हैं। यहाँ पर मोतियों के वो सबसे कॉमन टाइप बताए गए हैं, जो आपको किसी भी मोती की शॉप या आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर में मिलेंगे:
    • प्लास्टिक के मोती सबसे किफ़ायती होते हैं और ये कई तरह के शेप और कलर में मिल जाते हैं। ये बच्चों के आर्ट और क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए सबसे सही होते हैं। एक मजेदार, किड्स-फ्रेंडली ब्रेसलेट के लिए, ब्राइट कलर में इलास्टिक कॉर्ड और प्लास्टिक पोनी बीड्स यूज करके देखें। आप चाहें तो अल्फाबेट बीड़ा भी यूज कर सकते हैं, जिससे कि बच्चे ब्रेसलेट पर अपने नेम की स्पेलिंग कर सकें।
    • ग्लास बीड्स खूबसूरत होते हैं और कई अलग-अलग कलर में आते हैं। ये लाइट को बहुत अच्छी तरह से कैप्चर करते हैं और इनकी कीमत मीडियम रहती है। ज़्यादातर ग्लास बीड्स ट्रांस्लुसेंट रहेंगे और कुछ में डिजाइन रहेगी।
    • सेमी-प्रीसियस स्टोन्स, ग्लास बीड्स के मुक़ाबले ज्यादा महंगे आते हैं। ये हैवी भी होते हैं। क्योंकि ये नेचुरल मटेरियल से बने होते हैं, इसलिए कोई भी दो मोती एक-जैसे नहीं होते हैं।
    • आप चाहें तो नेचुरल मटेरियल, जैसे कि सीप, लकड़ी, आइवरी और कोरल की बनी मोती भी तलाश सकते हैं। ये मोती महंगे और यूनिक होते हैं; कोई भी दो मोती एक-जैसे नहीं होते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मोतियों को इलास्टिक...
    मोतियों को इलास्टिक या वायर में डालने के पहले एक डिजाइन तय कर लें: जब मोती खरीदें, तब आप देखेंगे कि मोतियों को पहले से ही पिरोया होगा। ये उनकी पैकेजिंग एक तरीका मात्र होता है और उनका आपके फ़ाइनल डिजाइन से कोई लेना-देना नहीं होता है। बस मोतियों को उनके धागे से काटकर निकालें और उन्हें अपने डेस्क या बीड ट्रे पर एक नए पैटर्न में अरेंज करें। यहाँ पर इसके लिए कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • सबसे बड़ी मोती को बीच में डालें और सबसे छोटे मोती को क्लैस्प के नजदीक रखें।
    • बड़े मोतियों को छोटे/दूरी पर रहने वाले मोतियों से बदल लें।
    • एक वार्म (रेड, ऑरेंज, यलो) या एक कूल (ग्रीन, ब्लू और पर्पल) कलर स्कीम यूज करें।
    • मोतियों के एक ऐसे गुच्छे को चुनें, जो सभी एक से कलर के तो हों, लेकिन अलग-अलग साइज और शेड्स में हों। जैसे, आप लाइट ब्लू, मीडियम ब्लू और डार्क ब्लू मोती यूज कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक बीड ट्रे (bead tray) लेने के बारे में सोचें:
    इसे आप मोती की शॉप में या आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर के मोतियों वाले सेक्शन में पाएंगे। ये आमतौर पर ग्रे कलर लें आती हैं और इनका वेलवेटी टेक्सचर होता है। इनमें मेजरमेंट के साथ नेकलेस साइज का साँचा जैसा रहता है। ये मोती पिरोने वाले को उसके पैटर्न को उस साँचे में डालने और ये मोतियों को धागे में डालने के पहले देखने देता है कि उसका बनाया नेकलेस या ब्रेसलेट असल में कैसा दिखेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

स्ट्रेच होने वाला ब्रेसलेट बनाना (Making a Stretchy Bracelet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सभी जरूरी चीजें इकट्ठी कर लें:
    स्ट्रेच होने वाले ब्रेसलेट बनाना सबसे आसान होता है और इनके लिए बहुत कम टूल्स की जरूरत होती है। आप चाहें तो इलास्टिक धागे और प्लास्टिक पोनी बीड्स से एक आसान, चाइल्ड-फ्रेंडली ब्रेसलेट भी बना सकते हैं। आप चाहें तो क्लियर इलास्टिक और ग्लास बीड्स यूज करके एक खूबसूरत ब्रेसलेट भी बना सकते हैं। यहाँ पर उन चीजों की लिस्ट दी गई है, जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी:
    • बीडिंग इलास्टिक या कॉर्ड
    • मोती
    • कैंची
    • टेप या बाइंडर क्लिप
    • सुपर ग्लू
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी कलाई का...
    अपनी कलाई का माप लें और इलास्टिक को थोड़ा सा लंबा काटें: बीडिंग इलास्टिक लें और उसे अपनी कलाई पर डेढ़ बार लपेटें। इसे कैंची से काटें। आप इसे अभी थोड़ा सा बड़ा बने रहे हैं, जिससे बाद में आप इसकी गठान बांध सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इलास्टिक को खींचें:
    इलास्टिक को अपनी उँगलियों के बीच में पकड़ें और उसे आराम से खींचें। ये इलास्टिक को बाद में फैलने से और गैप बनाने से रोक लेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इलास्टिक के एक सिरे पर थोड़ा टेप लपेटें:
    ये ब्रेसलेट बनाते समय मोतियों को खिसकने से रोके रखेगा। अगर आपके पास में टेप नहीं हैं या टेप चिपक नहीं रहा है, तो फिर बाइंडर क्लिप यूज करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इलास्टिक पर मोती डालें:
    आपको इसके लिए सुई की जरूरत नहीं पड़ेगी; ज़्यादातर इलास्टिक इतनी कड़क होती हैं, कि आप मोती को सीधे धागे में डाल पाएंगे। इलास्टिक को सिरे के करीब से ज़ोर से पकड़ें और मोतियों को उसमें डालें।
    • मोती को सबसे बड़े वाले छेद से पहले डालें। जब आप ब्रेसलेट पूरा कर लें, फिर आप इस गांठ को मोती को अंदर दबाकर छिपा सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब तक कि...
    जब तक कि आपको आपकी चाही हुई लंबाई न मिल जाए, तब तक मोतियों को डालते रहें: बीच-बीच में ब्रेसलेट को अपनी कलाई पर लपेटते रहने का ख्याल रखें। पहली और आखिरी मोती को एक-दूसरे को टच करना चाहिए और ब्रेसलेट को थोड़ा सा ढीला होना चाहिए। आपको इसे अपनी कलाई के ऊपर स्ट्रेच नहीं करना है। अगर आपको जरा भी गैप या धागा नजर आए। तो आपको उसमें और मोती डालने होंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 टेप या क्लिप...
    टेप या क्लिप को निकालें और एक स्क्वेर/सर्जन नॉट बाँधें: इलास्टिक के दो सिरों को एकै-दूसरे पर और एक-दूसरे के नीचे फ़ोल्ड करते हुए, ठीक जूते बांधने की तरह, स्टार्ट करें। इसी की तरह दूसरी नॉट भी बाँधें, लेकिन इसे अभी टाइट न करें; आपके पास में ऐसा कुछ होगा, जो एक रिंग की तरह दिखेगा। एक सिरे को सर्कल की एक साइड पर लपेटें। ठीक ऐसा ही दूसरी साइड के लिए भी करें। अब आप गांठ को टाइट कर सकते हैं।[१]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 गांठ को उसके...
    गांठ को उसके सामने वाले मोती के नीचे स्लाइड कर दें: इससे तय होगा कि आपका ब्रेसलेट किस प्रकार से फिनिश होगा। सुपर ग्लू की एक बॉटल तैयार रखने का ध्यान रखें।
    • अगर आप नॉट को एक मोती के अंदर स्लाइड कर सकते हैं, तो फिर एक्सट्रा धागे को काटकर अलग कर दें और ग्लू की एक बूंद को नॉट के ऊपर रखें। नॉट को मोती के नीचे स्लाइड कर दें।
    • अगर आप नॉट को किसी एक मोती के नीचे नहीं फिट कर पा रहे हैं, तो बचे हुए सिरे को ही मोती के अंदर दबा दें। नॉट के ऊपर ग्लू की एक बूंद रखकर उसे सील कर दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपना ब्रेसलेट पहनने...
    अपना ब्रेसलेट पहनने से पहले ग्लू को सूख जाने दें: अगर आप ब्रेसलेट को बहुत जल्दी पहनने की कोशिश करेंगे, तो नॉट ढीली हो जाएगी और ग्लू चटक जाएगी। ज़्यादातर ग्लू बस 15 मिनट में सूख जाएगी और 24 घंटे के बाद पक्की हो जाएगी; सूखने में लगने वाले सही टाइम का पता करने के लिए लेबल को पढ़ें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

क्लैस्प ब्रेसलेट बनाना (Making a Clasped Bracelet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सभी जरूरी चीजें इकट्ठी कर लें:
    क्लैस्प ब्रेसलेट, स्ट्रेच होने वाले ब्रेसलेट के मुक़ाबले ज्यादा एडवांस होता है। इसे तैयार करने के लिए आपको कुछ एक्सट्रा टूल्स और सप्लाई की जरूरत पड़ेगी। यहाँ पर इसमें यूज होने वाली सभी जरूरी चीजों की लिस्ट दी गई है:
    • बीडिंग वायर
    • क्लैस्प और हुक
    • 2 क्रिम्प बीड्स
    • 2 सीड बीड्स
    • मोती
    • वायर कटर
    • नीडल नोज पाइलर्स
    • टेप या बाइंडर क्लिप
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक मेजरिंग टेप...
    एक मेजरिंग टेप से अपनी कलाई का माप लें और उसमें 5 से 6 इंच या 13 से 15 cm और एड कर लें: आप अपने ब्रेसलेट को लंबा बनाएँगे, ताकि आप इसे फिनिश कर पाएँ। इसके साथ ही, आपको आपके ब्रेसलेट को थोड़ा सा ढीला भी बनाना होगा, नहीं तो ये आपको ज्यादा कम्फ़र्टेबल नहीं लगेगा। आखिर में, आप इसलिए थोड़ी एक्सट्रा लंबाई एड करेंगे, क्योंकि कुछ मोती बाकी के मोती के मुक़ाबले एक्सट्रा स्पेस लेंगे।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वायर कटर का...
    वायर कटर का यूज करें और उस लंबाई के अनुसार थोड़ी बीडिंग वायर काट लें: आपको एक सॉफ्ट, फ्लेक्सिबल वायर यूज करना है। वायर रैपिंग के लिए यूज होने वाले कड़क टाइप के तार का इस्तेमाल न करें। बीडिंग वायर को आप किसी भी मोती की शॉप से या फिर किसी भी आर्ट्स और क्राफ्ट स्टोर के मोतियों वाले सेक्शन से खरीद सकते हैं। ये आमतौर पर एक फ्लेट, डिस्क के शेप की स्पूल या रील में आता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वायर के एक सिरे पर थोड़ा सा टेप लपेट दें:
    आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं, जिससे कि आप मोतियों को एक भी खोए बिना पिरो सकें। अगर आपके पास में टेप नहीं है, तो आप इसकी जगह पर बाइंडर क्लिप यूज कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी डिजाइन को बीडिंग ट्रे पर रखकर देखें:
    अगर आपके पास में बीडिंग ट्रे नहीं है, तो अपने पैटर्न को टेबल पर, ठीक मेजरिंग टेप के सामने रखें। ये आपको तय करने देगा कि आपको आपकी डिजाइन के लिए कितने मोतियों की जरूरत पड़ेगी। अगर आप एक सिम्पल डिजाइन (जैसे कि दो अलग-अलग कलर) या कोई रैनडम डिजाइन बना रहे हैं, तो आपको इसे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वायर पर मोती पिरोएँ:
    जब आप पैटर्न डिसाइड कर लें, फिर मोतियों को वायर में डालना शुरू करें। इस काम के लिए आपको सुई की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस वायर को उसके सिरे के नजदीक से पकड़ें और उसमें मोतियों को डालना शुरू करें। बीच-बीच में अपनी कलाई पर इसका माप लेते रहने का ध्यान रखें; बड़े मोती से भराव एड होगा, इसलिए ब्रेसलेट को फिट करने के लिए आपको उसे थोड़ा लंबा बनाने की जरूरत पड़ेगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 क्रिम्प बीड, एक...
    क्रिम्प बीड, एक लार्ड सीड बीड और क्लैस्प का एक पार्ट डालने के साथ पूरा करें: जैसे ही आपके सारे मोती वायर में चले जाएँ, फिर एक क्रिम्प बीड, एक सीड बीड और आखिर में क्लैस्प लगाकर पूरा करें। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्लैस्प के कौन से भाग को पहले लगाते हैं।
    • आप किसी भी टाइप के क्लैस्प को यूज कर सकते हैं। एक स्प्रिंग या लोब्स्टर-क्लॉं क्लैस्प सबसे ज्यादा ट्रेडीशनल होता है, लेकिन मैग्नेटिक क्लैस्प आपके लिए ब्रेसलेट को पहनना और उतारना आसान बना देगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 वायर को वापस...
    वायर को वापस एक लूप बनाते हुए सीड बीड और क्रिम्प में थ्रेड करें: क्लैस्प को लूप के ऊपर से लटकते हुए होना चाहिए।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 क्रिम्प और सीड...
    क्रिम्प और सीड बीड को आराम से क्लैस्प पर स्लाइड करें: आपको उन्हें टाइट रखना है, लेकिन अभी भी इतना लूज रखना है, ताकि क्लैस्प अभी भी हिल सके। वायर पर एक करीब एक इंच या 2.5 cm लंबा सिरा छोड़ दें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 क्रिम्प बीड को...
    क्रिम्प बीड को दबाने के लिए नीडल नोज पाइलर्स यूज करें: सुनिश्चित करें कि मोती को टाइटली दबाया गया है। ये क्रिम्प आपकी "गांठ" होगी, इसलिए इसे सिक्योर करना जरूरी होगा। आराम से वायर को खींचें। अगर ये हिले, तो क्रिम्प बीड को टाइट दबाएँ। उसके बचे हुए सिरे को काटें नहीं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 ब्रेसलेट को उल्टा...
    ब्रेसलेट को उल्टा पलटें और उसके सिरे को मोतियों में दबाएँ: मोती क्रिम्प और क्लैस्प के करीब स्लाइड हो जाएंगे। सिरे को छिपाते हुए पहले वाले मोतियों में दबाएँ। पहले यूज किए टेप या बाइंडर क्लिप को निकाल लें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 इसी प्रोसेस को...
    इसी प्रोसेस को वायर के दूसरे सिरे के लिए भी दोहराएँ, लेकिन क्रिम्प को अभी तक दबाएँ नहीं: क्रिम्प बीड, एक सीड बीड और क्लैस्प के दूसरे पार्ट को डालें। वायर को वापस सीड बीड और क्रिम्प में से थ्रेड करें। सिरे को तब तक आराम से खींचें, जब तक कि सारे मोती क्लैस्प के साथ में चिपक नहीं जाते।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 ब्रेसलेट को ट्राई...
    ब्रेसलेट को ट्राई करें और जरूरत के अनुसार बाकी के एडजस्टमेंट्स करें: अगर ब्रेसलेट बहुत बड़ा लग रहा है, तो आपको कुछ मोती निकालने होंगे। अगर ब्रेसलेट छोटा है, तो आपको कुछ और मोती डालने होंगे। ऐसा करने के लिए, बस क्लैस्प, सीड बीड और क्रिम्प को खींचें और फिर अपने जरूरी एडजस्टमेंट्स करें। सब-कुछ फिट हो जाने के बाद, क्रिम्प, सीड बीड और क्लैस्प को वापस डालना न भूलें।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 क्रिम्प बीड को...
    क्रिम्प बीड को नोज पाइलर्स की पेयर से दबाएँ और आराम से खींचकर टेंशन को चेक करें: अगर आप चीजों को थोड़ा सा खिसकते हुए देखें, तो बस क्रिम्प को ज्यादा ज़ोर से दबा दें।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 बचे हुए सिरे...
    बचे हुए सिरे को दो से तीन मोतियों के साथ थ्रेड करें और एक्सट्रा वायर को काटकर अलग कर दें: वायर कटर के फ्लेट साइड को मोती पर दबाएँ और आराम से बचे हुए सिरे को काटकर अलग कर दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कई स्ट्रेंड वाला ब्रेसलेट बनाना (Making a Multi-Strand Bracelet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सभी जरूरी चीजें इकट्ठी कर लें:
    मल्टी-स्ट्रेंड ब्रेसलेट को बनाना काफी मजेदार होता है। आप एक ही तरह के, लेकिन अलग-अलग कलर के मोती इस्तेमाल करके सभी स्ट्रेंड तैयार कर सकते हैं। आप अलग-अलग टाइप के मोती से भी हर एक स्ट्रेंड बना सकते हैं। इस टाइप के ब्रेसलेट को बनाने के लिए सीड बीड काफी अच्छी होती हैं। यहाँ पर आपको लगने वाली सारी जरूरी चीजों की एक लिस्ट दी गई है:
    • बीडिंग थ्रेड (धागा)
    • बीडिंग नीडल
    • मोती
    • बीड टिप्स (इन्हें बीड क्लैंप, क्लेम शैल, बीड एन्ड्स या स्ट्रिंग टिप्स भी बोला जाता है)
    • 2 जंप रिंग
    • क्लैस्प हुक
    • नीडल नोज पाइलर्स
    • कैंची
    • सुपर ग्लू
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी कलाई का...
    अपनी कलाई का माप लें और उसमें ¼ से 1 इंच या 0.64 से 2.54 cm एड कर दें: ऐसा करने से आपका ब्रेसलेट आपकी कलाई के ऊपर ढीला बंधा रहेगा। इससे आपको आपकी तैयार हुई स्ट्रेण्ड्स में एक लंबाई भी मिल जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 धागे के दो...
    धागे के दो ऐसे पीस काटें, जिनकी लंबाई आपके मेजरमेंट की दोगुनी हो: आने वाले स्टेप्स में आप इन्हें आधे में मोड़ेंगे। ऐसा करने से एक मोतियों वाली स्ट्रेंड बन जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दो धागों को...
    दो धागों को एक-साथ पकड़ें, उन्हें आधे में फ़ोल्ड करें और फिर लूप के टॉप पर एक बड़ी सी गांठ बांध लें: आपको ऐसी दो से चार गांठ की जरूरत पड़ेगी। अगर ये अभी गड़बड़ भी नजर आएँ, तो घबराएँ नहीं; आप इन्हें बाद में छिपा देंगे। आपके पास में एक बड़ी गांठ और उसमें से चार स्ट्रेण्ड्स निकलते हुए रह जाएंगी। ऐसा करने से ब्रेसलेट और भी मजबूत बन जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गांठ के ऊपर...
    गांठ के ऊपर सुपर ग्लू की एक बूंद रखें और उसके ऊपर से एक बीड टिप फ़ोल्ड करें: आप चाहें तो बीड टिप को बंद करने के लिए अपनी उँगलियों का या नीडल नोज पाइलर्स का यूज कर सकते हैं। बीड टिप पर मौजूद लूप को भी आपके धागे के छोटे, एक्सट्रा सिरे के ही साइड पर रहना चाहिए। आप इन्हें बाद में जाकर काट देंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 धागे की चारों...
    धागे की चारों स्ट्रेण्ड्स को सुई में डालें और अपने मोतियों को पिरोना शुरू करें: जब तक कि ब्रेसलेट की लंबाई, आपकी चाही हुई लंबाई से थोड़ी छोटी नहीं हो जाती, तब तक इसी तरह से मोतियों को पिरोना जारी रखें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 धागे से सुई...
    धागे से सुई को बाहर निकालें और आखिरी मोती के नजदीक कुछ गांठ बाँधें: हालांकि, गांठ को बहुत ज्यादा भी करीब मत बाँधें, नहीं तो आप धागे के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव डाल देंगे। मोती और गांठ के बीच में एक गैप रखने की कोशिश करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 गांठ पर एक बूंद ग्लू रखें और टिप को ऊपर मोड़ें:
    आप बीड टिप को मोड़ने के लिए अपनी उँगलियों का या नीडल नोज पाइलर्स की एक पेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बीड टिप के लूप को मोतियों से विपरीत तरफ फेसिंग रहना चाहिए।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अब आप जितनी...
    अब आप जितनी भी स्ट्रेण्ड्स बनाना चाहते हैं, उन सभी के लिए इसी प्रोसेस को रिपीट करें: जब आप आपकी सभी स्ट्रेण्ड्स तैयार कर लें, फिर अपने किए काम की खूबसूरती को निहारने के लिए उन्हें साइड बाय साइड रखें।
    • अगर आप आपके तैयार ब्रेसलेट में "टेंगल्ड या उलझा हुआ" सा लुक देखना पसंद करते हैं, तो अपनी स्ट्रेण्ड्स को अलग-अलग रखने की बजाय, उन्हें आपस में गूँथ लें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 नीडल नोज पाइलर्स...
    नीडल नोज पाइलर्स की पेयर से दोनों जंप रिंग को ओपन करें: जंप रिंग को अपनी उँगलियों से और नीडल नोज पाइलर्स की पेयर से पकड़ें। जंप रिंग के कटे हुए भाग को आपकी उँगलियों और पाइलर्स के बीच में रहना चाहिए। रिंग को पाइलर्स से टाइट पकड़ें, फिर अपनी उँगलियों को अपने से दूर ले जाएँ। जंप रिंग ट्विस्ट होकर खुल जाएगी।[३] इसी स्टेप को अगले जंप रिंग के लिए भी दोहराएँ।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 क्लैस्प और बीडेड...
    क्लैस्प और बीडेड स्ट्रेण्ड्स के एक भाग को एक जंप रिंग पर रखें: जंप रिंग को नीडल नोज पाइलर्स से पकड़ें और क्लैस्प और बीडेड स्ट्रेण्ड्स को रिंग पर स्लिप करें। बीडेड स्ट्रेण्ड्स का केवल एक ही सिरा जंप रिंग पर होना चाहिए। स्ट्रेण्ड्स के दूसरे सिरे को खुला हुआ लटकना चाहिए।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 जंप रिंग को बंद करें:
    जंप रिंग को अभी भी पाइलर्स से पकड़े रहकर, अपनी उँगलियों से रिंग पर पकड़ बनाएँ। रिंग को ट्विस्ट करके बंद करते हुए, अपने हाथ को अपनी तरफ मूव करें।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 दूसरे क्लैस्प के...
    दूसरे क्लैस्प के लिए और बीडेड स्ट्रेण्ड्स के दूसरे सिरे के लिए भी इसी प्रोसेस को रिपीट करें: क्लैस्प को, स्ट्रेण्ड्स के साथ में दूसरे जंप रिंग पर स्लिप करें। जंप रिंग को बंद कर दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

स्ट्रेच होने वाले ब्रेसलेट को बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें

  • बीडिंग इलास्टिक
  • मोती
  • कैंची
  • टेप या बाइंडर क्लिप
  • सुपर ग्लू

क्लैस्प ब्रेसलेट को बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें

  • बीडिंग वायर
  • क्लैस्प हुक
  • 2 क्रिम्प बीड्स
  • 2 सीड बीड्स
  • मोती
  • वायर कटर
  • नीडल नोज पाइलर्स
  • टेप या बाइंडर क्लिप

मल्टी-स्ट्रेंड ब्रेसलेट को बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें

  • बीडिंग थ्रेड
  • बीडिंग नीडल
  • मोती
  • बीड टिप्स (जिन्हें बीड क्लैंप, क्लेम शैल, बीड एन्ड्स या स्ट्रिंग टिप्स भी बोला जाता है)
  • 2 जंप रिंग
  • क्लैप्स
  • हुक
  • नीडल नोज पाइलर्स
  • कैंची
  • सुपर ग्लू

सलाह

  • इलास्टिक या वायर को बहुत लंबा काटना हमेशा ठीक रहता है। आप इसे कभी भी फिर छोटा कर सकते हैं। अगर आप इसे बहुत छोटा काट देते हैं, तो फिर आपको वापस पूरी प्रोसेस फिर से शुरू करना पड़ेगी; आप वायर या इलास्टिक को लंबा नहीं बना सकते हैं।
  • कई सारे बीडेड ब्रेसलेट बनाकर देखें और एक बोहो-चिक लुक के लिए इन्हें एक-साथ पहनें।
  • कई सारे ब्रेसलेट बनाएँ और उन्हें किसी को गिफ्ट करें या फिर ऑनलाइन या क्राफ्ट मेले में बेचें।

चेतावनी

  • अपने छोटे बच्चे को मोतियों के साथ में अकेला न छोड़ें। आपका बच्चा शायद गलती से इन मोतियों को कैंडी समझ सकता है और इन्हें निगल भी सकता है।

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,७५८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?