कैसे माइनक्राफ्ट की स्पीड बढ़ाएँ (Make Minecraft Run Faster)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने ब्लॉक वाले अपीयरेंस के बावजूद माइनक्राफ्ट (Minecraft), कुछ कंप्यूटर्स के लिए ये रन करने में एक मुश्किल गेम होता है। अच्छी बात ये है कि सभी तरह के बजट के हिसाब गेम खेलने वाले माइनक्राफ्टर के लिए माइनक्राफ्ट को तेजी से रन करने और लेग (Lag, यानि गेम में होने वाले धीमेपन) को कम करने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। यदि आप अपने मोबाइल डिवाइस पर माइनक्राफ्ट PE प्ले कर रहे हैं, तो कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Minecraft वीडियो सेटिंग्स में कुछ बदलाव करना (Tweaking Minecraft Video Settings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइनक्राफ्ट में वीडियो सेटिंग्स मेनू खोलें:
    ऐसी कई सेटिंग्स हैं जिन्हें आप माइनक्राफ्ट के अंदर एडजस्ट कर सकते हैं, जो बस कुछ विज़ुअल बारीकियों में कमी के साथ आपके परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने में मदद कर सकती हैं। इनमें से कुछ गेम को और भी ज्यादा खराब बना देंगे, इसलिए अपने हिसाब से उन्हें एनेबल या डिसेबल करें।
    • गेम के दौरान Esc दबाएं।
    • "Options" और फिर "Video Settings" को सिलैक्ट करें।
  2. Step 2 "Graphics" को "Fast" पर स्विच करें:
    यह कई ग्राफिकल डिटेल्स को कम करेगा और आपको परफॉर्मेंस में विस्तार देगा। जब इसे "Fast" पर सेट किया जाता है, तो आपको गेम के दिखने के तरीके में शायद एक बड़ा अंतर दिखाई देगा
  3. Step 3 "Render Distance"
    को कम करें: कुछ पीस को कम कर देने से आपके गेम में अधिक फॉग या धुंधलापन एड हो जाएगा लेकिन आपको बड़े पैमाने पर परफॉर्मेंस को बढ़ावा मिलेगा। यह देखने के लिए कि आप छोटी ड्रॉ दूरी को संभाल सकते हैं, 8 टुकड़े या इससे कम करने की कोशिश करें।
  4. Step 4 "Clouds" को "Fast" या "Off" पर स्विच करें:
    ये दोनों विकल्प "Fancy" की तुलना में ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस देंगे।
  5. Step 5 "Particles" को "Decreased" या "Minimal" पर स्विच करें:
    यह गेम में कुछ पार्टिकल प्रभाव, जैसे आग से धुएँ को हटा देगा, लेकिन ये स्पीड को बढ़ावा दे सकता है।
  6. Step 6 "Entity Shadows" बंद करें:
    यह वर्ल्ड में मॉब और दूसरे क्रिएचर से शेडो को हटा देगा। यह थोड़ा कम रोचक लगेगा, लेकिन परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यदि आपके पास...
    यदि आपके पास ग्राफ़िक्स कार्ड है, तो "VBOs" चालू करें: यह परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है लेकिन केवल तभी काम करता है, जब आपके पास एक अच्छा ग्राफिक्स कार्ड इन्स्टाल हो।
  8. Step 8 "Smooth Lighting" को "OFF" या "Minimum" पर स्विच करें:
    यह लाइटिंग डिटेल्स को कम करेगा, लेकिन खासतौर से पुराने कंप्यूटर्स पर परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 माइनक्राफ्ट गेम रिज़ॉल्यूशन को चेंज करें:
    रिज़ॉल्यूशन कम करने से गेम विंडो छोटी हो जाएगी, लेकिन यह आपके परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद कर सकती है।
    • यदि माइनक्राफ्ट रन हो रहा है, तो उसे बंद कर दें और Minecraft Launcher को खोलें।
    • निचले-बाएं कोने में "Edit Profile" बटन पर क्लिक करें।
    • एक नया, छोटा रिज़ॉल्यूशन एंटर करें: वाइडस्क्रीन मॉनिटर के लिए सामान्य रिज़ॉल्यूशन में 1920x1080, 1600x900 और 1280x720 शामिल हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने कंप्यूटर को ऑप्टिमाइज़ करना (Optimizing Your Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी भी गैर जरूरी प्रोग्राम को बंद करें:
    बैकग्राउंड में रन हो रहे प्रोग्राम का माइनक्राफ्ट के परफॉर्मेंस पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। टोरेंट प्रोग्राम, आईट्यून्स, कुछ एंटीवायरस प्रोग्राम जैसे नॉर्टन (Norton) और मैकएफी (McAfee), क्रोम (chrome) और कई दूसरे सभी वेल्यूएबल रिसोर्सेज को लेते हैं।[१]
    • विंडोज़ में टास्क मैनेजर खोलने के लिए Ctrl+ Shift+Esc दबाएं। आप ऐप्स या एप्लिकेशन सेक्शन में रन हो रही किसी भी चीज़ को सिलैक्ट करके और "End task" पर क्लिक करके, उसे सुरक्षित रूप से बंद कर सकते हैं। किसी प्रोग्राम को बंद करने से पहले किसी भी खुले डॉक्युमेंट्स या फ़ाइल को सेव करना सुनिश्चित करें।
    • फोर्स क्विट विंडो खोलने के लिए अपने मैक पर Cmd+ Opt+Esc दबाएं। लिस्ट में एक प्रोग्राम को सिलैक्ट करें और इसे बंद करने के लिए "Force Quit" बटन पर क्लिक करें। सुनिश्चित करें कि आपने पहले कोई भी ओपन डॉक्युमेंट्स या फ़ाइल्स सेव की हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने लैपटॉप को...
    अपने लैपटॉप को (यदि लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं) पॉवर सोर्स में प्लग करें: अगर लैपटॉप की बैटरी खत्म हो रही है, तो कई लैपटॉप CPU और GPU को धीमा कर देंगे। बहुत अच्छा परफॉर्मेंस पाने के लिए, सुनिश्चित करें कि आपका लैपटॉप दीवार के सॉकेट में प्लग किया गया है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने माइनक्राफ्ट लॉन्चर...
    अपने माइनक्राफ्ट लॉन्चर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें: माइनक्राफ्ट के नए वर्जन में जरूरी जावा फ़ाइल्स शामिल होती हैं, ताकि आपको एक स्टैंडअलोन वर्जन की जरूरत न हो। यह आपके सिस्टम आर्किटेक्चर के लिए जावा के सही वर्जन को इन्स्टाल करने का अतिरिक्त फायदा मिलता है।
    • जब आप इसे स्टार्ट करेंगे, तो आपका माइनक्राफ्ट लॉन्चर अपने आप अपडेट की जाँच करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने ग्राफिक्स कार्ड...
    अपने ग्राफिक्स कार्ड (विंडोज) के लिए लेटेस्ट ड्राइवर इन्स्टाल करें: ड्राइवर वह सॉफ़्टवेयर है, जो आपके हार्डवेयर को कंट्रोल करता है और आपके ग्राफ़िक्स कार्ड के लेटेस्ट ड्राइवर गेम प्ले करते समय परफॉर्मेंस को बहुत अच्छा बनाने में मदद कर सकते हैं। अपने ड्राइवर्स को अपडेट करने के लिए बेसिक स्टेप्स नीचे दिए गए हैं या आप डिटेल्ड इन्सट्रक्शन के लिए इस गाइड को देखें।
    • स्टार्ट मेनू या स्क्रीन खोलें, devmgmt.msc टाइप करें और Enter दबाएं। यह डिवाइस मैनेजर स्टार्ट करेगा।
    • अपना ग्राफ़िक्स कार्ड देखने के लिए डिस्प्ले एडेप्टर सेक्शन को एक्सपांड करें। यदि आपके पास यहां दो ग्राफ़िक्स कार्ड लिस्ट किए गए हैं, तो उस वाले पर ध्यान दें, जो इंटेल नहीं है।
    • अपने वीडियो कार्ड के मॉडल पर ध्यान दें। तीन प्रमुख मेनूफेक्चरर NVIDIA, AMD और Intel हैं। मेनूफेक्चरर के नाम के बाद मॉडल को लिस्ट किया जाएगा।
    • मेनूफेक्चरर की वेबसाइट पर जाएं और अपने कार्ड मॉडल को सर्च करें। ड्राइवर्स का लेटेस्ट उपलब्ध वर्जन डाउनलोड करें।
    • अपने ड्राइवरर्स को अपडेट करने के लिए इंस्टॉलर रन करें। इन्स्टालेशन प्रक्रिया के दौरान आपकी स्क्रीन फ्लिकर (flicker) या ब्लैक होने की संभावना होती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऑप्टिफाइन (OptiFine) मॉड इन्स्टाल करें:
    ऑप्टिफाइन माइनक्राफ्ट गेम फ़ाइल्स में चेंज करता है और परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कोड को ऑप्टिमाइज करता है। कई यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त बदलाव (tweak) के मॉड को इन्स्टाल करने के तुरंत बाद परफॉर्मेंस में बहुत अधिक विस्तार होने की बात कह करते हैं। मॉड विंडोज (window) और मैक (mac) दोनों के लिए उपलब्ध होता है।
    • अपने वेब ब्राउज़र में optifine.net/downloads पर जाएं।
    • OptiFine HD Ultra की लेटेस्ट रिलीज़ के लिए "Download" लिंक पर क्लिक करें। विज्ञापन के बाद, ऑप्टिफाइन JAR फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। आपके ब्राउज़र द्वारा प्रॉम्प्ट दिए जाने पर आपको डाउनलोड की मंजूरी देनी पड़ सकती है।
    • डाउनलोड की गई JAR फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें और दिखाई देने वाली विंडो में "Install" पर क्लिक करें। यह ऑप्टिफाइन को आपके माइनक्राफ्ट फोल्डर में इंस्टॉल कर देगा।
    • माइनक्राफ्ट लॉन्चर स्टार्ट करें और गेम लॉन्च करने से पहले "Profile" मेनू से "OptiFine" को सिलैक्ट करें। यह ऑप्टिफाइन मॉड को लोड करेगा।
    • गेम को इसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स पर मॉड के साथ आज़माएं: कई यूजर्स को परफॉर्मेंस में तुरंत उछाल देखना चाहिए। आप Options → Video Settings मेनू से और अधिक बदलाव कर सकते हैं, जहां आपको सामान्य से अधिक विकल्प मिलेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कंप्यूटर को अपग्रेड करने पर विचार करें:
    ऊपर लिस्ट करके फिक्स करने से अलग, अधिक परफॉर्मेंस विस्तार को देखने के लिए आपको ऑरिजिनल रूप से अपने कंप्यूटर को अपग्रेड करना होगा। Minecraft आपके CPU और GPU दोनों पर दबाव देता है, इसलिए महत्वपूर्ण फायदे देखने के लिए दोनों को अपग्रेड करने की जरूरत हो सकती है। जब तक माइनक्राफ्ट आपके 100% RAM का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, तब तक अधिक RAM इन्स्टाल करने से बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ेगा।
    • इस मामले में आप संभावित रूप से केवल कुछ अतिरिक्त रैम को एड करने के अलावा अपने लैपटाप को शायद ही अपग्रेड कर पाएंगे। लैपटॉप मेमोरी को चेंज करने और अपग्रेड करने के डिटेल्स के लिए इस गाइड को देखें। अधिक मेमोरी को एड करने के अलावा, कम समय के साथ तेज़ मेमोरी प्राप्त करने पर विचार करें। सामान्य एक के बजाय ड्यूयल-चैनल में दो स्टिक (stick) रखने पर भी विचार करें। यह भी ध्यान रखें कि विंडोज़ 10 (कोई भी वर्जन) केवल बेसिक टास्क के लिए 4 जीबी या उससे अधिक रैम का इस्तेमाल करने के बहुत काबिल होता है।
    • यदि आप एक नया CPU प्राप्त कर रहे हैं, तो आपको शायद एक नए मदरबोर्ड की भी जरूरत होगी। डिटेल्स के लिए ऑनलाइन सर्च करें।
    • ग्राफिक्स कार्ड इन्स्टाल करना आसान अपग्रेड में से एक होता है, जब तक आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके कंप्यूटर के मामले में इसके लिए बहुत जगह होती है। डिटेल्स के लिए इस गाइड को देखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

माइनक्राफ्ट PE परफॉर्मेंस में सुधार करना (Improving Minecraft PE Performance)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइनक्राफ्ट PE में...
    माइनक्राफ्ट PE में कुछ बेसिक ग्राफिक्स सेटिंग्स को चेंज करें: माइनक्राफ्ट PE कुछ ग्राफिकल विकल्प प्रोवाइड करता है, जिन्हें आप गेम के अंदर से चेंज सकते हैं, जो आपके परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं:[२]
    • माइनक्राफ्ट PE स्टार्ट करें और "Options" पर क्लिक करें।
    • बाएं तरफ मेनू के नीचे "Graphics" बटन पर क्लिक करें।
    • आप कितनी दूर तक देख सकते हैं, इसे चेंज करने के लिए "Render Distance" को कम करें। यह परफॉर्मेंस को एक बड़ा बढ़ावा देगा।
    • आपको कितना बढ़ावा मिलता है, यह देखने के लिए "Fancy Graphics" और "Beautiful Skies" को टॉगल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने डिवाइस पर कुछ जगह खाली करें:
    यदि आपके स्मार्टफोन या टैबलेट में स्टोरेज की जगह लगभग खत्म हो गई है, तो ऐप्स धीमी गति से चलने लगते हैं। यदि आप पुराने पिक्चर्स के डाउनलोड को हटाकर, ऐप्स को अनइंस्टॉल करके और दूसरी फाइल्स को हटाकर अपने फोन पर जगह खाली करते हैं, तो आप परफॉर्मेंस में कुछ विस्तार प्राप्त कर सकते हैं।
    • आपके डिवाइस पर जगह घेरने वाले आइटम को खोजने और उन्हें हटाने के लिए तरीके की तलाश करें।
    • अपने आइफोन (iPhone) को क्लीन करने के डिटेल्स के लिए ऑनलाइन सर्च करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने डिवाइस को फ़ैक्टरी रीसेट करें:
    यदि आपने अपने डिवाइस को कुछ समय में या जब से आपने इसे प्राप्त किया है इसे रीसेट नहीं किया है, तो परफॉर्मेंस खराब हो सकता है। अपने फ़ोन को रीसेट करने से यह उतनी ही तेज़ी से काम कर सकता है, जितना कि आपने इसे खरीदते समय किया था, लेकिन फ़ोन पर मौजूद हर चीज़ रीसेट करने से डिलीट हो जाएगी। सुनिश्चित करें कि आपने अपना फ़ोन रीसेट करने से पहले अपनी सभी महत्वपूर्ण फ़ाइल्स का बैकअप ले लिया है।
    • अपने एंड्रॉयड (Android) डिवाइस को रीसेट करने के निर्देशों के लिए इस गाइड को देखें।
    • अपने आइफोन को रीसेट करने की जानकारी की तलाश करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,०४३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?