माइक्रोवेव की बीप साउंड को म्यूट कैसे करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने माइक्रोवेव पर बार-बार बजने वाले बीप साउंड से इरिटेट फील करते हैं? माइक्रोवेव बहुत ज्यादा बीप करते हैं—जैसे कीपैड पर एक बटन दबाने पर बीप, कुकिंग साइकिल के पूरे होने पर बीप और यहाँ तक कि साइकिल के पूरे होने के बाद भी खाना बाहर निकालने के रिमाइंडर के लिए तक ये बीप करते हैं। क्या आप इन बीप साउंड को साइलेंट करना चाहते हैं? तो आज आप सही जगह आ गए हैं, क्योंकि इस गाइड में हम आपको अपने माइक्रोवेव को साइलेंट करने के कुछ तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। वैसे ये बात सच है कि हर एक मॉडल पर प्रोसेस थोड़ा अलग होती है, लेकिन फिर भी इनमें काफी समानता होती हैं। और अगर आपके माइक्रोवेव मॉडल में ये फीचर उपलब्ध है, तो उसके बीप साउंड को म्यूट मोड में रखने और थोड़ी शांति और सुकून पाने के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 8:

अगर आपके मॉडल में ये फीचर उपलब्ध है, तो साउंड बटन का इस्तेमाल करें (Use the sound button if possible)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कुछ मॉडल्स में...
    कुछ मॉडल्स में कुछ स्पेसिफिक कीपैड बटन होती हैं, जो साउंड को कंट्रोल करती हैं: आपने भी शायद पहले कभी अपने माइक्रोवेव के कीपैड पर दी गई "एक्सट्रा" बटन पर ध्यान नहीं दिया होगा, इसलिए शायद इसके बारे में आपने सोचा भी नहीं। लेकिन उस पर अगर एक ऐसी बटन है, जिस पर खासतौर से "sound" या "mute" लिखा है, तो उसे दबाकर आप अपने माइक्रोवेव के बीप अलर्ट को रोक सकते हैं।[१]
    • Breville के जैसे कुछ माइक्रोवेव मॉडल में एक "mute" बटन होती है, जो सारे साउंड को म्यूट कर देगी। बस माइक्रोवेव के डोर को ओपन करें, फिर अपने माइक्रोवेव को साइलेंट मोड में रखने के लिए "mute" बटन को दबाएँ।[२]
विधि 2
विधि 2 का 8:

सेटिंग्स मेनू के जरिए साउंड एडजस्ट करें (Adjust sound through the settings menu)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 साउंड कंट्रोल्स एक्सेस...
    साउंड कंट्रोल्स एक्सेस करने के लिए "settings" बटन दबाएँ: LG माइक्रोवेव के कीपैड पर एक बटन होती है, जिसे यूज करके आप साउंड सेटिंग्स की तरह, कई सारी सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं। साउंड कंट्रोल्स सेटिंग तक पहुँचने के बाद, डिवाइस को म्यूट करने वाले हिस्से तक पहुँचने के लिए अन्य बटनों (यदि आपके माइक्रोवेव में कस्टम सेट उपलब्ध है, तो साउंड ऑफ करने के लिए बटन 2 या साउंड वापिस ऑन करने के लिए 1 दबाएँ) का उपयोग करें।[३] ये ऑप्शन आमतौर पर सस्ते काउंटरटॉप मॉडल्स की बजाय, हाइ-एंड माइक्रोवेव में कॉमनली अवेलेवल होते हैं।
    • Panasonic माइक्रोवेव के लिए, बीप टोन ऑप्शन तक पहुँचने के लिए "Prog" बटन का इस्तेमाल करें। "Prog" बटन को एक बार दबाने के बाद (डिस्प्ले में बदलाव नहीं आएगा), बीप को बंद करने के लिए "0" को दो बार दबाएँ, फिर अपनी सेटिंग्स सेव करने के लिए "Prog" दबाएँ।[४]
    • Breville के जैसे कुछ माइक्रोवेव मॉडल में म्यूट बटन के अलावा, बीप की वॉल्यूम एडजस्ट करने का फीचर भी उपलब्ध रहता है। आप चाहें तो बीप साउंड को पूरी तरह बंद करने की बजाय, उसकी वॉल्यूम को कम करके भी देख सकते हैं।[५]
विधि 3
विधि 3 का 8:

नंबर को दबाकर और दबाए रखकर देखें (Try pressing and holding numbers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कई माइक्रोवेव साउंड...
    कई माइक्रोवेव साउंड को कंट्रोल करने के लिए 0, 1 या 2 बटन का उपयोग करते हैं: माइक्रोवेव ओवन का दरवाजा खोलें, इन सभी बटन को दबाएँ और लगभग पांच सेकंड के लिए दबाए रखें और फिर देखें कि क्या होता है। अगर आप बटन को फिर से दबाते हैं और बीप सुनाई नहीं देती है, तो आपका काम हो गया! आमतौर पर, माइक्रोवेव डिस्प्ले स्क्रीन कुछ टेक्स्ट दिखाई देते हैं, जो दर्शाता है कि आपने साउंड को सफलता के साथ ऑफ कर दिया है। माइक्रोवेव के डोर को खुला रखकर इन सभी बटन को दबाकर और दबाए रखकर देखें।
    • कुछ मॉडल बीप अलर्ट को म्यूट करने के लिए खास बटन का उपयोग करते हैं, जैसे "8" नंबर बटन। इसके अलावा नंबर के अंतर्गत एक छोटा सा स्पीकर साउंड भी होगा, जो आपको एडिशनल फंक्शन के बारे में जानकारी देगा।[६]
    • Whirlpool माइक्रोवेव/हुड कोंबिनेशन मॉडल्स पर, "Sound" सबमेनू को सामने लाने के लिए "Clock" को दबाने के बाद "2" का इस्तेमाल करके साउंड बंद करें।[७]
विधि 4
विधि 4 का 8:

"Start" या "Cancel" बटन दबाएँ और दबाए रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके मॉडल...
    अगर आपके मॉडल में नंबर नहीं उपलब्ध हैं, तो "Start" या "Cancel" यूज करके देखें: माइक्रोवेव के डोर को ओपन करें, फिर बटन को दबाएँ और 5 से 10 सेकंड के लिए उसे दबाकर रखें और फिर देखें कि क्या होता है। ये सारी ट्रिक्स ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करती हैं और ये ट्रिक Frigidaire मॉडल पर काम करती है, अगर आप "Start Time" बटन को दबाकर और 6 सेकंड के लिए दबाए रखते हैं। बटन को दबाने और दबाए रखने के बाद डिस्प्ले शायद आपके माइक्रोवेव के ऑफिशियली साइलेंट मोड में जाने का एक मैसेज दिखाएगा।[८]
    • माइक्रोवेव डिस्प्ले को देखें, हो सकता है कि इससे डिस्प्ले पर साउंड से संबन्धित कोई टेक्स्ट नजर आए। इसके बाद आप माइक्रोवेव के साउंड को ऑफ करने के लिए सीधे डिस्प्ले पर आने वाले प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 8:

बीप होने के पहले ही डोर ओपन कर दें (Open the door before time runs out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके माइक्रोवेव...
    अगर आपके माइक्रोवेव में साइलेंट मोड नहीं है, तो फिर आप बीप से पहले एक्शन लें: अगर आप अपने माइक्रोवेव के कुकिंग साइकिल के पूरे होने से एक या दो सेकंड पहले अपने माइक्रोवेव तक पहुँच सकते और उसका डोर ओपन कर सकते हैं, तो अलर्ट साउंड नहीं सुनाई देगा। हालांकि आप माइक्रोवेव पर बटन प्रैस करते समय होने वाले बीप साउंड को नहीं बंद कर पाएंगे, लेकिन इस ट्रिक के साथ कम से कम आप जरा सी शांति तो पा सकेंगे।
    • ये एक परफेक्ट सलुशन तो नहीं है, लेकिन फिर भी जरूरत पड़ने पर ये काम करता है। जैसे अगर आप देर रात माइक्रोवेव में कुछ गरम कर रहे हैं और आप नहीं चाहते कि बीप साउंड से किसी की नींद डिस्टर्ब हो, तो ये आपके काम आ सकता है।
विधि 6
विधि 6 का 8:

एक हार्ड रीसेट के लिए अपमे माइक्रोवेव को पॉवर सोर्स से हटाएँ (Unplug the microwave for a hard reset)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपका माइक्रोवेव...
    अगर आपका माइक्रोवेव कभी भी बीप कर रहा है, तो हार्ड रीसेट का इस्तेमाल करें: अपने माइक्रोवेव का प्लग हटाएँ और उसके लिए पॉवर ऑफ कर दें। कम से कम एक मिनट इंतज़ार करें और फिर उसे वापिस प्लग कर दें और उसके लिए पॉवर ऑन कर दें। ऐसा करने से आपके माइक्रोवेव पर अचानक बीप अलर्ट आने की समस्या को हल किया जा सकता है।[९]
    • अगर ऐसा करने से भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती है और आप साउंड को म्यूट नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको कॉल करके एक टेक्निशियन को बुला लेना चाहिए और आपके माइक्रोवेव की जांच करा लेना चाहिए। वो आपके माइक्रोवेव की प्रॉब्लम को फिक्स कर देगा।
    • इसके अलावा शायद हो सकता है कि अब आपके माइक्रोवेव को रिप्लेस करने का टाइम आ गया हो। अगर टोन को साइलेंस करना आपके लिए बहुत मायने रखता है, तो सुनिश्चित करें कि आप एक म्यूट फंक्शन वाले माइक्रोवेव को खरीद रहे हैं।
विधि 7
विधि 7 का 8:

अपने मॉडल के मैनुअल को चेक करें (Check your model's manual)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके मॉडल का...
    आपके मॉडल का मैनुअल इस मुश्किल प्रोसेस में आपकी मदद कर सकता है: अपमे माइक्रोवेव का डोर ओपन करें और डोर फ्रेम पर मौजूद स्टिकर या माइक्रोवेव पर किसी और जगह दिए लेबल से मेनूफेक्चरर, मॉडल नंबर और साल को देखें। फिर "manual" के साथ इन इन्फोर्मेशन को एड करके ऑनलाइन सर्च में आपको आपकी जरूरी फ़ाइल मिल जाएगी। फिर, "silent," "sound," या "beep" शब्द के साथ डॉक्यूमेंट में सर्च कर सकते हैं और अपने काम की चीज पा सकते हैं।
    • कुछ मॉडल में बहुत मुश्किल प्रोसेस होती है, जिसे शायद आप मैनुअल यूज किए बिना ठीक से न कर पाएँ। जैसे कुछ माइक्रोवेव मॉडल की प्रोसेस में 4 स्टेप तक होते हैं।[१०]
विधि 8
विधि 8 का 8:

साउंड को वापिस लाने के लिए वापिस वही प्रोसेस दोहराएँ (Repeat the same process to turn the sound back on)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर साइलेंट मोड...
    अगर साइलेंट मोड के बारे में आपका मन बदल जाए और आप बीप अलर्ट को वापिस शुरू करना चाहें, तब ऐसा करें: साइलेंट मोड कभी-कभी अच्छा लग सकता है, लेकिन कभी-कभी जरूरी हो जाता है कि आपको माइक्रोवेव का बीप अलर्ट सुनाई दे। आमतौर पर ये म्यूट करने के लिए आपके द्वारा पहले यूज किए गए बटन सीक्वेंस को वापिस वैसे ही दबाने जितना आसान होता है। उदाहरण के लिए अगर आपने "MUTE" बटन (अगर आपके मॉडल में ये उपलब्ध है) को दबाया था, तो टोन ऑन करने के लिए केवल आपको एक बार फिर से इसे दबाना होगा।[११]
    • सभी माइक्रोवेव एक जैसे नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ LG मॉडल्स में, आप साउंड ऑफ करने के लिए "2" को दबाते हैं और उसे वापिस ऑन करने के लिए "1" को दबाएँगे।[१२]

चेतावनी

  • माइक्रोवेव साइकिल को बिना कुछ रखे कभी न चलाएं—इससे माइक्रोवेव पर गंभीर नुकसान हो सकता है! अगर आप बीप ऑफ होने के लिए एक टेस्ट साइकिल करना चाहते हैं, तो उसके अंदर कम से कम एक ग्लास पानी ही रख दें, लेकिन खाली न चलाएं।[१३]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gevorg Grigorian
सहयोगी लेखक द्वारा:
अप्लायन्स रिपेयर एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gevorg Grigorian. गेवॉर्ग ग्रिगोरियन एक अप्लायन्स रिपेयर स्पेशलिस्ट हैं और लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में G and R Appliance Repair के मालिक हैं। 13 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, गेवॉर्ग रेसिडेंशियल और कमर्शियल अप्लायन्स रिपेयर में, साथ में हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सर्विसेज में माहिर हैं। गेवॉर्ग ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी-नॉर्थ्रिज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में BS किया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?