कैसे ब्रेकअप के बाद फिर से अपनी गर्लफ्रेंड का दिल जीतें (Kaise, Girlfriend, Pyar, Kare)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ब्रेकअप करना बेहद दर्दनाक होता है--और कभी-कभी तो ये अंदर से हमें बुरी तरह से तोड़ देता है। यदि आप का भी ब्रेकअप हो चुका है, और इस के बाद भी आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाना चाहते हैं, तो यहाँ पर अपने लक्ष्यों को पाने के कुछ आसान से चरण दिए गए हैं, जिन्हें आप को ध्यान में रखकर आगे बढना होगा। और दुर्भाग्वश ये सारे ही चरण निभाने में बेहद आसान नहीं हैं। लेकिन इन्हें कर पाना असंभव भी नही है। और ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सोचने के लिए समय लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने इरादों को पक्का करें:
    ब्रेकअप होना एक बेहद कठिन अनुभूति है। ब्रेकअप के बाद उस कि याद आना एक आम बात है, और ऐसा हो भी क्यों ना, आखिर आप ने उस के साथ इतना समय बिताया, कुछ अच्छे पल बांटे, कुछ बुरे पल भी बांटे हैं, तो ऐसे में आप का उस का साथ और उस के साथ महसूस होने वाली सुरक्षा की भावना को याद करना, जो आप को उस रिश्ते से मिली थी बहुत आम बात है। इस के अलावा, ब्रेकअप के बाद कुछ समय अपने साथ बिताना मतलब, अपनी अकेलेपन की भावनाओं के साथ समय बिताना, जिसे आप शायद ही नकार सकते हैं। और इस के परिणामस्वरूप आप में ऐसी भावनाओं का जन्म हो सकता है, कि आप इन सब से बचने के लिए परिस्थितियों को वापस वैसा ही बना दें, जैसी वे पहले थीं और ऐसा सोचना आप को सही भी लगेगा।[१]
    • तो अपनी एक्स को दोबारा पाने की कोशिश करने से पहले, ज़रा आराम से बैठ कर ईमानदारी के साथ सोचें कि आखिर आप का रिश्ता टूटा ही क्यों था और क्या आप की ये भावनाएं सच्ची हैं या फिर सिर्फ प्रतिक्रियावादी (reactionary)।
    • यदि आप की उसे वापस पाने की भावनाएँ, सिर्फ प्रतिक्रियावादी हैं या फिर किसी तरह की बुजदिल भावनाओं का परिणाम हैं, तो बिलकुल भी आगे ना बढ़ें। इस की जगह पर, अपनी देखभाल करें और ब्रेकअप के बाद उमड़ने वाली अपनी इन भावनाओं के साथ एक समझदार व्यक्ति की तरह से निपटें।
    • यदि उसे वापस पाने के पीछे का उद्देश्य अपने दोस्तों या परिवार के सामने नीचा ना दिखना, या फिर खुद के या अन्य लोगों के सामने यह साबित करना कि आप उसे वापस पा सकते हैं, या फिर उसे दोबारा दर्द देने का अवसर पाना है, तो वहीं रुक जाएँ। किसी के भी साथ अपने रिश्ते को दोबारा जोड़ने के लिए ये सारे ही उद्देश्य उचित नहीं हैं, और विशेष रूप से एक्स के साथ तो बिलकुल भी नहीं। यदि आप इस सोच के साथ आगे बढ़ भी जाएँगे, तो इस से आप दोनों को ही कष्ट मिलेगा। इस की जगह पर ज़रा संभल के, एक समझदार व्यक्ति की तरह अपनी भावनाओं के बारे में विचार करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने रिश्ते के...
    अपने रिश्ते के टूटने के कारणों के बारे में अच्छी तरह से विचार करें: यह स्टेप दो कारणों से बहुत जरूरी है: पहला, क्यों कि इस तरह से आप यह समझ पाएँगे, कि आखिर क्यों आप उसे वापस पाना चाहते हैं, और दूसरा, क्योंकि यह रिश्ता किसी ना किसी कारण से टूटा होगा, और यदि आप एक बार फिर से इस रिश्ते से जुड़ने का विचार कर रहे हैं, तब आप के लिए उस कारण का पता लगाना बहुत जरूरी हो जाता है।[२]
    • उसे दिखाएँ, कि आप ने अपने रिश्ते के बारे में बहुत सोचा और पहले की गई गलतियों से सीखने की तैयारी आप को और भी ज्यादा गंभीर और बदलने के लिए तैयार दर्शाएगी। यदि आप अपने रिश्ते में पहले की गई गलतियों के प्रति एक अलग ही दृष्टिकोण के साथ अपनी एक्स के सामने जाएँगे, तो वह भी आप में आए बदलाव को पहचान कर आप के साथ दोबारा रिश्ता जोड़ने के बारे में सोचने लगेगी। आप चाहें, तो ऐसा कुछ भी बोल सकते हैं, जैसे कि, “मैंने हमारे रिश्ते के टूटने के कारणों के बारे में अच्छी तरह से सोच लिया है और मुझे लगता है कि इस का एक कारण यह भी है, कि मैं कभी नहीं समझ पाया कि मेरे देर से आने पर तुम्हारे इतना नाराज क्यों होती थीं, लेकिन अब मैं इसे समझ चुका हूँ, उस नाराजगी के पीछे का असली कारण तुम्हें ऐसा लगना था कि मैं तुम्हारी बिलकुल भी परवाह नहीं करता, और अपने इस रवैये को बदलना चाहता हूँ।”
    • अपने द्वारा की हुई गलती को स्वीकार कर के, आप अपने रिश्ते के प्रति अपनी परवाह को दर्शा रहे हैं, इस के साथ ही आप अपनी गलतियों की जिम्मेदारी उठा रहे है और उसे यह भी दर्शा रहे हैं, कि आप उसे और किसी भी कारण से नहीं पाना चाह रहे हैं, बल्कि आप उसे पाने के लिए गंभीर हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूरी भी बनाए रखें:
    आप जितना ज्यादा उसे पाने की कोशिश करेंगे, विशेष रूप से ब्रेकअप के बाद, वह उतना ज्यादा ही आप से दूर जाने लगेगी और इस के साथ ही आप की उस से दोबारा जुड़ने की संभावना को भी कम कर देगी।[३]
    • ब्रेकअप के फौरन बाद आप का उसे मेसेज करना, फोन करना, या किसी और ही तरीके से खुद को उस की जिंदगी में लाना, ना सिर्फ उसे परेशान कर देगा, और इस के साथ ही आप की छवि भी एक जुनूनी इंसान के तरह उभर कर आएगी। उसके सामने एक चिपकू और बेवकूफ इंसान की तरह बर्ताव करना आपको उस से और भी ज्यादा दूर कर देगा।
    • उसके आपके पास आने तक का इंतज़ार करें। उसके आपके पास आने की पहल करने से आपको अपने इरादों को पूरा करने में आसानी होगी और इस के साथ ही आप को अपने रिश्ते के बारे में खुल के बात करने का भी समय मिल जाएगा। यदि आप उस के तैयार होने से पहले ही उसे आप से बात करने के लिए प्रेरित करेंगे, तो शायद वह खुद को और भी पीछे खींच लेगी और शायद वह ऐसा हमेशा के लिए कर लेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कुछ समय के लिए, खुद पर भी ध्यान दें:
    अपने इस टूटे हुए रिश्ते को अपने दिल में घर ना करने दें या फिर अपना सारा ध्यान उसे वापस पाने में ना लगा दें। इस की जगह पर, खुद को भी जरा समय दें। अपनी कुछ मनपसंद गतिधियों में लगाएं, अपने फ्रेंड्स के साथ में बातें करें और परिवार के उन लोगों के साथ मिलना-जुलना शुरू कर दें, जिन से आप दूर हो चुके हैं।
    • आप भी कुछ समय में महसूस करने लगेंगे, कि आप वास्तव में उसे याद नहीं कर रहे हैं, और उसे पाने के जो ये शुरुआती विचार हैं, वो असल में सिर्फ आप की भावनाओं का परिणाम ही हैं।
    • खुद के साथ वास्तविक बने रहने से बिलकुल भी ना घबराएं। किसी भी रिश्ते को दोबारा जोड़ने का एक और कारण यह भी होता है, कि आप अकेले नहीं रहना चाहते और इसी बात से डरते हैं, कि न जाने कैसे अकेले रह पाएँगे। यह आप दोनों ही के लिए और इस रिश्ते के लिए भी खतरनाक साबित होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी एक्स तक पहुँचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उचित चीजें करें:
    अपनी एक्स तक पहुँचने की कोशिश करने से पहले, एक बार इस बात की पुष्टि कर लें, कि वह सिंगल ही है और आप के मन में उस के लिए सच में दिलचस्पी है।
    • यदि वह किसी और के साथ डेट कर रही है, तो उन दोनों के बीच में आने की बिलकुल भी कोशिश ना करें। तो जब तक वह वापस से किसी की तलाश में नहीं लग जाती, तब तक का इंतज़ार करें।
    • यदि आप सच में उस की और उस की ख़ुशी की परवाह करते हैं, तो उसे पाने की कोशिश करने से पहले, अपनी जलन, असंतोष या कडवाहट को एक तरफ कर दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉन्टेक्ट्स बनाएँ:
    यदि आप जानते हैं, कि आप के इरादे सही हैं, और यदि आप उस के फ्रेंड्स के साथ अच्छे से बर्ताव करेंगे, तो ये उसे वापस पाने में भी आप की सहायता भी करेंगे।
    • लेकिन सावधानी से कदम रखें--वरना यह आप की मदद करने की बजाय आप के खिलाफ ही खड़े हो जाएँगे।[४]
    • यदि आप उस के फ्रेंड्स की मदद पाने में कामयाब हो जाते हैं, तो हो सकता है, कि ये सब आपके किसी भी काम ना आएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 धीरे-धीरे शुरुआत करें:
    जब आप को उस से अलग हुए कुछ समय बीत जाए, तो अपने अगले कदम की बहुत धीरे-धीरे शुरुआत करें।
    • भावना में बह कर ऐसा कुछ भी ना बोलें जैसे, “मैं सच में तुम्हें और मुझे वापस एक-साथ देखना चाहता हूँ” या फिर “मुझे लगता है कि हमें बात करनी चाहिए।”
    • जहाँ तक हो सके इसे स्पष्ट कर दें, कि आप उस के साथ सिर्फ एक फ्रेंड की तरह ही बने रहना चाहते हैं, ना कि दोबारा रिश्ता जोड़ने या फिर पुराना कोई दर्द साथ में ले कर उस की जिंदगी में आना चाहते हैं।
    • किसी शांत और बिना दबाव वाली जगह पर मिलना निर्धारित करें। उससे लंच पर या कॉफ़ी पर आने का पूछें। उस से मिलने के लिए, किसी ऐसी जगह को चुनें, जिस से आप का लगाव हो, जैसे कि कैफे, जहाँ पर आप दोनों अक्सर साथ में आया करते थे या फिर कोई ऐसा रेस्तरां जहाँ पर आप दोनों ने पहली बार एक-दूसरे को डेट किया था। यह आप के लिए एक अच्छा कदम साबित होगा लेकिन इस से उस के मन में कोई ना कोई भावना जरुर जागेगी और हो सकता है, कि वह शुरुआत से ही सावधान हो जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चीज़ों को आकस्मिक ही रखें:
    यदि आप दोनों की पहली मुलाकात अच्छी जाती है और इस के बाद आप दोनों ही एक-दूसरे से मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो परिस्थितियों को ज्यादा दबावपूर्ण ना बनाएँ। उसके सामने स्पष्ट कर दें, कि इस समय आप सिर्फ उसके साथ एक फ्रेंड बनकर ही रहना चाहते हैं और ऐसा बिल्कुल भी न सोचना कि मैं फिर से रिश्ता जोड़ना चाह रहा हूँ।
    • एक-दूसरे के साथ, बिना किसी दबाव में कुछ समय बिताने के बाद आप दोनों को ही यह अहसास होगा, कि अभी भी आप दोनों के बीच में एक दृढ़ संबंध है, और इसके बाद यदि आप चाहें, तो अपने रिश्ते का विषय छेड़ सकते हैं और क्या आप दोनों अपने इस रिश्ते को एक और मौका देना चाहेंगे, इस बारे में भी सोच सकते हैं। आप चाहें तो ऐसा भी कुछ कह सकते हैं कि, “मैंने अपने ब्रेकअप के बारे में बहुत सोचा, और मुझे लगता है कि रिश्ते को टूटने की कगार तक पहुँचाने वाली बातों के बारे में भी मैं जान चुका हूँ। क्या तुम इस बारे में बात करना चाहोगी?”
    • यदि वह नकारात्मक प्रतिक्रिया दे, तो फिर अपने कदम पीछे कर लें। जब वह आप को कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दे रही है, तो फिर आप चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, इस से सिर्फ आप को ही दुःख मिलेगा। यदि वह आप की बातों को सुनने तैयार हो जाती है, तो थोडा सा समय और दें और इस मुद्दे को फिर से उस के सामने उठाएं। यदि आप को ज़रा सा भी ऐसा कोई अहसास हो कि वह अभी भी आप से प्यार करती है, तो फिर अपने रिश्ते को एक और मौका देने की मांग कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

रिश्ते की दोबारा शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिम्मेदारी उठाएँ:
    यदि आप अपने रिश्ते को दोबारा शुरू करना चाहते हैं, तो सब से पहली चीज़ जो कि आप को करना चाहिए, वो ये कि आप ने इस से पहले जो भी गलतियाँ की हैं, उन्हें स्वीकार करें और उनकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लें।[५]
    • दोनों एक साथ बैठें और शांत रहने की सहमति लें इस के बाद अपने उस रिश्ते के बारे में एक समझदार इंसान की तरह बातें करें।
    • अपनी गलतियों की जिम्मेदारी उठाएं, और इसे उसके सामने उजागर होने दें। अपनी गलतियों को छिपाने या दबाने की कोशिश ना करें; इस की बजाय उसे बताएँ कि आप ने जो भी गलतियाँ की हैं, उन्हें महसूस किया है, और इस तरह की गलतियों को वापस ना दोहराया जाए बस यही कोशिश करूंगा। उदाहरण के लिए, आप चाहें तो ऐसा कह सकते हैं, “मुझे पता है कि मैं तुम्हारी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था और यह मेरी गलती है। मैं अपने काम को लेकर बहुत परेशान था (या कॉलेज या और भी कुछ) और इस चक्कर में, मैं तुम्हारी ओर ध्यान भी नहीं दे पा रहा था। मुझे माफ़ कर दो और मैं इसे बदलना चाहता हूँ।”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आगे बढने पर ध्यान लगाएं:
    आप दोनों एक साथ बढ़ना चाह रहे हैं या अकेले, यह दोनों ही परिस्थितियों पर लागू होता है, कि आगे तो बढना है।[६]
    • यदि आप उसे एक फिर पाने में कामयाब हो जाते हैं, तो अपनी अतीत की परछाई भी इस रिश्ते पर ना पड़ने दें या फिर एक-दूसरे पर दोष लगाने में वक़्त ना बरबाद करें। इस की जगह पर, आप दोनों इस रिश्ते से क्या अपेक्षा रखते हैं और जरूरत पड़ने पर किस तरह से एक-दूसरे को मदद करना है, इस बारे में चर्चा। आप ने पहले क्या किया और क्या नहीं किया सोचने के बजाय अब कैसे आगे बढना है, पर विचार करना आप के लिए बेहतर होगा। उदाहरण के लिए, आप चाहें तो इस तरह भी समझा सकते हैं, “मुझे ऐसा लगा कि जब कभी भी मैं अपने फ्रेंड्स के साथ बाहर जाता था, तो तुम परेशान हो जाती थीं, और मुझे ऐसा लगता है कि इसकी एक वजह यह भी थी कि मैं अपनी योजनाओं के बारे में तुम्हें कभी भी पहले से नहीं बताता था। क्या यही सच है?” ऐसा है तो फिर आगे ऐसी गलती ना हो इस के लिए उसे कुछ सलाह भी दें, जैसे की उस से कहें कि अब मैं कभी भी कहीं जाने से कम से कम 5 घंटे पहले तुम्हें बता दिया करूंगा, और इसी तरह का कुछ भी जो आप को इस समस्या के समाधान के लिए सही लगे, बोल सकते हैं।
    • यदि वह आप के साथ दोबारा नहीं जुड़ना चाहती, तो अपनी इस असफलता के पीछे या फिर उसने आप की जो भी गलतियाँ बताई हैं, उन के पीछे पागल ना हो जाएँ। बस इस रिश्ते में क्या सही था और क्या नहीं उससे बस जो कुछ भी सीख सकें, सीख लें और फिर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक योजना के साथ आगे बढ़ें:
    यदि आप दोनों ही इस रिश्ते को एक और मौका देने को तैयार हो गए हैं, तो बस आगे बढ़ने के लिए एक योजना बना लें, जो आप को बढ़ने में सहायता कर सके।
    • इस रिश्ते को लेकर आप दोनों की ही अपेक्षाओं और चाहतों के बारे में अच्छे सोच विचार कर लें। कुछ ऐसे सवाल करें, “तुम्हें इस रिश्ते से पहले क्या अपेक्षाएँ थीं, जो पूरी नहीं हुई?” और “और अभी भी उन्हें पूरा करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?” इसी तरह से आप भी उसे बताएँ, कि आप की क्या उम्मीदें हैं--बिना दोष लगाए--और इन उम्मीदों को पूरा करने के रास्तों के बारे में तलाश करें।
    • कुछ पूरी हो सकने योग्य उम्मीदों का निर्धारण करें और उन्हें पाने के लिए दोनों ही प्रयास करें।
    • जितना भी कुछ हो जाए--उसे बात कर के सुलझाएँ। समय-समय पर एक-दूसरे की जरूरतों और उम्मीदों के बारे में पूछते रहें। इन सारी बातों का ध्यान रखना किसी भी रिश्ते को आगे तक ले कर जाने के लिए बहुत ही जरूरी होता है।

सलाह

  • इस बात को भी समझें, कि अपनी एक्स को एक्स ही रहने देने में आप की भलाई है, और यही एक उचित विकल्प भी है। फिर भले ही आप के इस ब्रेकअप से चाहे जितना भी दर्द क्यों ना मिला हो, लेकिन एक बार फिर से जुड़ जाना आप के लिए और भी बदतर हालात खड़े कर सकता है। आप सच में उस के साथ एक बार फिर से जुड़ना चाहते हैं, इस बारे में अच्छे से सोच लें, और यदि आप असफल भी हो जाते हैं, तो खुद को एक बात याद दिलाते रहें कि शायद आप ने खुद को आगे मिलने वाले दर्द से बचा लिया है।[७]
  • यदि आप की एक्स आप के साथ में किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करती थी फिर चाहे वो--शारीरिक, भावनात्मक या मानसिक ही क्यों ना हो--उस के साथ दोबारा जुड़ने की बिलकुल भी कोशिश ना करें। कभी भी नहीं।[८]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kelli Miller, LCSW, MSW
सहयोगी लेखक द्वारा:
साइकोथैरेपिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kelli Miller, LCSW, MSW. केली मिलर लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में मौजूद एक साइकोथैरेपिस्ट, लेखक और टीवी/रेडियो होस्ट हैं। केली अभी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और परिवार और कपल्स के रिश्तों, डिप्रेशन, चिंता, सेक्सुअलिटी, पेरेंटिंग आदि में विशेषज्ञ हैं। केली शराब और मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे लोगों के लिए The Villa Treatment Center में ग्रुप इलाज की सुविधा भी देती हैं। केली ने "Professor Kelli's Guide to Finding a Husband" बुक लिखी है एवं उनको अपनी बुक "Thriving with ADHD: A Workbook for Kids" के लिए Next Generation Indie Book Award मिला है। केली LA टॉक रेडियो के "The Dr. Debra and Therapist Kelli Show" की मेजबान रह चुकी हैं। आप उनका काम Instagram @kellimillertherapy पर भी देख सकते हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से एमएसडब्ल्यू (मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क) और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र/हेल्थ में बीए किया है। यह आर्टिकल १,०४,२४० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते

मेडिकल डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में दिया गया कॉन्टेंट किसी भी तरह की प्रोफेशनल मेडिकल एडवाइस, एग्जामिनेशन, डॉयग्नोसिस या ट्रीटमेंट की तरह यूज़ करने के लिए नहीं है या उसकी जगह नहीं ले सकता। अपने किसी भी तरह के हेल्थ ट्रीटमेंट को शुरू करने, रोकने, या बदलने से पहले अपने डॉक्टर या किसी क्वालिफाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०४,२४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?