आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बैन्डैन (Bandanas) एक बेहद खूबसूरत एक्सेसरी है, जिसे कई तरीके से पहनकर यूज किया जा सकता है। एक ट्रेडीशनल ट्राई-फ़ोल्ड स्टाइल (tri-fold style), एक बैन्डैन हैडबैंड (bandana headband) एक पाइरेट फ़ोल्ड (pirate fold) या एक बैन्डैन ब्रेसलेट ट्राई करके देखें। जब भी जरूरी लगे, तब अपनी स्टाइल्स को एक स्क्वेर नॉट या पिन के साथ या सिक्योर कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ट्रेडीशनल ट्राई-फ़ोल्ड स्टाइल तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बैन्डैन को एक ट्राएंगल में मोड़ लें:
    बैन्डैन को एक सॉलिड सर्फ़ेस (जैसे कि एक टेबल के ऊपर) फैला लें। कपड़े पर मौजूद इकट्ठे भाग या सिकुड़न को सीधा कर लें। बैन्डैन के दोनों अपोजिट कोनों को एक-साथ लाकर एक ट्राएंगल बना लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    अपने बालों को पीछे ले जाएँ, ताकि ये बैन्डैन के नीचे से बाहर न आएँ या न ही उसके नीचे इकट्ठे हों। ट्राएंगल के ऊपर की तरफ वाले पॉइंट के साथ फ़ोल्ड किए बैन्डैन को लें। बैन्डैन की फ्लेट किनार की अपने माथे पर या हेयरलाइन के ऊपर या करीब रखें।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    बैन्डैन के दोनों कोनों को अपने सिर के ऊपर से ले जाकर, उन्हें सिर के पीछे मिलाएँ। बैन्डैन की किनार को अपने कानों के ऊपर रखें। दोनों सिरों को एक-साथ स्क्वेर नॉट में बांध लें।
    • बैन्डैन को सिक्योर करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि ये बहुत ज्यादा भी टाइट या ज्यादा लूज नहीं है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    अपने बैन्डैन के लूज कॉर्नर को आपके द्वारा बनाई हुई नॉट के नीचे दबा लें। ये आपके बैन्डैन को उड़ने से या लूज होने से रोकने में मदद करेगा। बाहर निकल रहे उन बालों को स्मूद कर लें, जो बिखर रहे हैं।[२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

बैन्डैन हैडबैंड तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को सेट कर लें:
    आप अपने बालों को हैडबैंड के नीचे जैसा दिखाना चाहती हैं, उस तरह से सेट कर लें। बाद में अपने बालों को एडजस्ट करना आपके बैन्डैन को खोल सकता है या अपनी जगह से हटा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    अपने बैन्डैन को एक सॉलिड सर्फ़ेस पर फैला लें। बैन्डैन को ऊपर और 2 इंच (लगभग 5 cm) के इंक्रीमेंट में ऊपर मोड़ें। अब जब तक कि बैन्डैन एक लंबी पट्टी जैसा न बन जाए, तब तक ऐसे ही मोड़ते रहें।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    अपने हैडबैंड को जगह पर ही रखने की पुष्टि के लिए, उसे लगाने के पहले एक हेयरस्प्रे से स्प्रे कर लें। फ़ोल्ड किए बैन्डैन को अंदर की साइड ऊपर की तरफ फेस किए (मतलब वो साइड, जहां से ट्राएंगल पॉइंट फ़ोल्ड किया है) फैला लें। हैडबैंड के बीच के भाग से लेकर हर एक एंड की ओर स्प्रे करें।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    आप आपके बालों को बाहर दिखाना चाहती हैं या नहीं, उसके अनुसार, अपने फ़ोल्ड किए हैडबैंड को अपनी हेयरलाइन पर या के करीब रखें। हर एक एंड पर बैन्डैन के एक एंड को पकड़ें और उसे अपने बालों के नीचे खींच लें और उन्हें अपने अपने गर्दन के बेस के ऊपर एक-साथ बांध लें।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    हैडबैंड को पहनने एक ऑल्टर्नेट मेथड की तरह, पट्टी के बीच के भाग को अपने सिर के बीच में, अपने बालों के नीचे रखें। बैन्डैन के एन्ड्स को अपने सिर के आसपास, अपने कानों के ऊपर और अपने सिर के ऊपर (हेयरलाइन के थोड़ा सा ऊपर) खींचें। हैडबैंड को सिक्योर करने के लिए एक स्क्वेर नॉट बांध लें।[६]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    अपने हैडबैंड को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए, उस पर बॉबी पिन लगा लें। अपने बैन्डैन को अपने कानों के पीछे या अपने सिर के पीछे पिन करके सिक्योर कर लें। अपने बालों को सिर पर ऊपर ऐसी जगह पर पिन करने से बचें, जहां से पिन बहुत स्पष्ट नजर आ सकती हैं।[७]
विधि 3
विधि 3 का 4:

पाइरेट फ़ोल्ड करना (Making the Pirate Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    अपने बैन्डैन को सामने पूरा फ्लेट फैला लें। ट्राएंगल के एक कॉर्नर को पकड़ें और उसे लेकर सीधे बैन्डैन पर मिडिल भाग की तरफ ले आएँ। उसे इस तरह से मोड़ लें, ताकि ट्राएंगल का सिरा बैन्डैन के अपोजिट कोने पर लगभग 2 इंच नीचे जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    बैन्डैन को दोनों साइड के सिरों से पकड़ लें और उसे अपने माथे तक ऊपर ले आएँ। इसके साथ में सुनिश्चित कर लें कि बैन्डैन की फ्लेट किनार आपके आइब्रो के ठीक ऊपर आए। बैन्डैन के एन्ड्स को अपने सिर के पीछे की तरफ ले जाएँ, ताकि ये आपके कानों के लेवल के ऊपर आए।[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    बैन्डैन को एक सिम्पल, स्क्वेर नॉट में बांध लें। ऊपर से लटकने वाले कोनों को नॉट के पीछे दबा लें। अपने सिर के ऊपर के बालों को स्मूद कर लें और बैन्डैन के कसे होने की पुष्टि हो जाए।[९]
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक बैन्डैन ब्रेसलेट बांधना (Tying a Bandana Bracelet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    बैन्डैन को एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड कर लें। यहाँ से, बैन्डैन को ठीक उतनी ही चौड़ाई के इंक्रीमेंट में फ़ोल्ड करना शुरू करें, जितना आप आपके ब्रेसलेट को चाहते हैं। सुनिश्चित करें कि सारे फोल्ड्स एकदम कड़क और एक-समान हैं।[१०]
    • एकदम क्लीन लाइन पाने की पुष्टि के लिए, बैन्डैन में लाइन को फ़ोल्ड करने के साथ आयरन करते जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    जब आप फ़ोल्ड कर लें और आपके पास में मटेरियल की एक लंबी पट्टी रह जाए, उसे अपनी कलाई पर बांध लें। अपनी कलाई और ब्रेसलेट के बीच में करीब एक उंगली की जगह छोड़ दें, ताकि उसके बहुत ज्यादा भी टाइट न होने की पुष्टि हो जाए। अब जब तक कि आपके ब्रेसलेट के दोनों साइड पर लगभग एक इंच के मटेरियल की पट्टी न रह जाए, तब तक उसे लपेटना जारी रखें।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बैन्डैन बाँधें (Tie a Bandana)
    ब्रेसलेट को एक स्क्वेर नॉट में बांध लें। इसके बंधे रहने की पुष्टि के लिए, नॉट को डबल कर दें या उसे सिक्योर करने के लिए एक सेफ़्टी पिन लगा लें। बैन्डैन के लूज एन्ड्स को अपनी कलाई के अंदर की तरफ दबा लें।[१२]

सलाह

  • अच्छी फिटिंग के लिए, एक स्टैंडर्ड साइज (22" x 22" या लगभग 56 cm x 56 cm) के बैन्डैन को चुनें।
  • बच्चों के लिए, एक 18" by 18" (लगभग 46cm x 46cm) साइज का बैन्डैन बेस्ट फिट होगा।
  • अगर आपके बाल लंबे हैं, तो अच्छा होगा अगर आप बैन्डैन को बांधते समय सामने की तरफ झुक जाएँ, ताकि आपके बाल आपकी गर्दन से दूर जाएँ। ये आपके लिए बैन्डैन को बांधना आसान बना देगा और आपके बालों के गठान में फँसने की उम्मीद भी कम हो जाएगी।
  • अगर आपके बालों में फ्रिंजे या बैंग्स हैं, तो एक नेचुरल लुक पाने के लिए कुछ बालों को अपने चेहरे के दोनों साइड पर छोड़ दें।
  • अलग-अलग कलर के बैंडेन खरीद लें, ताकि आपके पास में आपके हर एक आउटफिट के साथ मैच करते बैन्डैन हों।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,०५२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फ़ैशन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?