आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बिंगो, सबको खेलने की चांस देने वाला एक ऐसा मजेदार गेम है, जिसे हर कोई खेल सकता है। इस गेम को एक स्कोरकार्ड पर खेला जाता है, जो लगभग 25 स्क्वेर्स का बना होता है — अगर आपको एक लाइन में 5 स्क्वेर्स मिल जाते हैं, तो आप जीत जाते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

बिंगो सेटअप करना (Setting up Bingo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हर एक प्लेयर के लिए कम से कम 1 स्कोरकार्ड रखें:
    बिंगो स्कोरकार्ड्स पर 25 अलग-अलग स्क्वेर्स पर किसी भी क्रम में नंबर मौजूद होते हैं, जिसमें सबसे ऊपर "BINGO" लिखा होता है। आपका लक्ष्य उनमें से 5 स्क्वेर्स को वर्टीकल, हॉरिजॉन्टल या डाइगोनल लाइन में लेकर आने का होता है।[१]
    • आप आपके लोकल हॉबी शॉप से या फिर ऑनलाइन जाकर बिंगो स्कोरकार्ड्स खरीद सकते हैं।
    • अगर आप बच्चों के साथ बिंगो खेल रहे हैं, तो आप इन्टरनेट से बिंगो कार्ड्स प्रिंट कर सकते हैं और फिर अपने खुद के शब्दों, सिंबल्स या पिक्चर्स को स्क्वेर्स में लिख सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हर किसी को...
    हर किसी को समझा दें कि गेम के लैटर-नंबर किस तरह से काम करते हैं: स्टैंडर्ड बिंगो में, उनमें 75 अलग लैटर-नंबर कोंबिनेशन होते हैं। हर एक लैटर-नंबर कोंबिनेशन, स्कोरकार्ड्स पर मौजूद स्क्वेर के अनुरूप होता है।[२]
    • उदाहरण के लिए, स्कोरकार्ड के "B" कॉलम पर मौजूद सारे नंबर्स "B" लैटर-नंबर कोंबिनेशन के अनुरूप होते हैं। अगर कॉलर "B-9" चुनता है, तो आप "B" कॉलम के अंदर "9" स्क्वेर नंबर की तलाश करेंगे।
    • अगर आप बच्चों के साथ में खेलने के लिए बिंगो के एक सिम्पल वर्जन की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आप लैटर-नंबर कोंबिनेशन की जगह पर पिक्चर्स या वर्ड्स का यूज कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कॉलर बनने के लिए एक प्लेयर को चुनें:
    बिंगो में, कॉलर वो इंसान होता है, जो लैटर्स और नंबर्स को पढ़ता है, जिससे ये निर्धारित होता है कि हर किसी के स्कोरकार्ड्स के ऊपर किस स्क्वेर को कवर किया जाना होगा। कॉलर को हर किसी के साथ में गेम खेलना होता है।[३]
    • अगर आप एक बिंगो हॉल में खेल रहे हैं, तो वहाँ पर पहले से ही एक डेजीग्नेटेड कॉलर होगा। इस मामले में, कॉलर हर किसी के साथ में नहीं खेल रहा होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्कोरकार्ड्स को सभी प्लेयर्स में बाँट दें:
    हर एक प्लेयर को कम से कम 1 स्कोरकार्ड की जरूरत होगी। प्लेयर्स 1 से ज्यादा स्कोरकार्ड्स भी यूज कर सकते हैं, बशर्ते अगर वो हर एक अलग कार्ड के ऊपर लैटर्स और नंबर्स का ट्रेक बनाए रख सकें।[४]
    • कई सारे स्कोरकार्ड्स के साथ में खेलने से आपके जीतने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं, लेकिन इसे खेलना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि आपके पास में ट्रेक रखने के लिए कई सारे स्क्वेर्स होते हैं।
    • जब आप कई सारे स्कोरकार्ड्स के साथ में खेलते हैं, तब आपके लिए एक ही गेम में एक ज्यादा स्कोरकार्ड के ऊपर जीतना मुमकिन हो जाता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हर एक प्लेयर को बिंगो चिप्स की एक पाइल दें:
    बिंगो चिप्स वो एक चीज हैं, जिसे हर एक प्लेयर उनके स्कोरकार्ड्स के स्क्वेर्स को ढंकने के लिए यूज करेगा। कोई भी छोटी सी चीज भी बिंगो चिप्स की तरह काम कर सकेगी, बशर्ते उसे स्कोरकार्ड्स के स्क्वेर्स के अंदर पूरा फिट आ जाना चाहिए।
    • आप चाहें तो पोकर चिप्स, कोइन्स या फिर पेपर के छोटे टुकड़े को भी बिंगो चिप्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. 6
    चिप को अपने स्कोरकार्ड्स के बीच में मौजूद स्क्वेर पर रखें: बिंगो में, हर किसी के स्कोरकार्ड के बीच के हिस्से को एक फ्री स्पेस की तरह माना जाता है। हर कोई उस स्पेस के ऊपर एक चिप के साथ स्टार्ट करता है।[५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कॉलर को गेम...
    कॉलर को गेम के दौरान कॉल किए जाने वाले लैटर्स और नंबर्स दें: इन लैटर्स और नंबर्स को पेपर के एक छोटे पीस पर लिखा जा सकता है और फिर मोड़ा जा सकता है या फिर असली बिंगो बॉल्स, जिनके ऊपर लैटर्स और नंबर्स मौजूद हों, का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्हें स्कोरकार्ड्स पर मौजूद लैटर्स और नंबर्स के अनुरूप होना चाहिए।[६]
    • पेपर के पीस या बिंगो बॉल्स को एक बाल्टी, बाउल या बिंगो स्पिनर में रखें, ताकि कॉलर उनमें से किसी एक को चुन सके।
    • अगर आप बच्चों के साथ बिंगो खेल रहे हैं और स्कोरकार्ड्स पर पिक्चर्स या वर्ड्स लिखे हुए हैं, तो कॉलर को चुनने के लिए उन्हीं पिक्चर्स या शब्दों को दें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

गेम खेलना (Playing the Game)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कॉलर को लैटर-नंबर कोंबिनेशन पढ़ने बोलें:
    कॉलर को किसी भी एक लैटर-नंबर कोंबिनेशन को रैंडमली, बिना देखे उठाना होगा और उसे ज़ोर से पढ़ना होगा। उसे कोंबिनेशन को बार- बार बोलने का कहें, ताकि हर कोई उसे अच्छे से सुन सके।[७]
    • उदाहरण के लिए, अगर कॉलर एक पेपर पीस या बॉल निकालता है, जिसके ऊपर "N-7" लिखा होता है, तो कॉलर को ज़ोर से "N-7" कहना होगा।
    • अगर आप लैटर-नंबर कोंबिनेशन की बजाय, पिक्चर्स या वर्ड्स के साथ बिंगो खेल रहे हैं, तो कॉलर को उस वर्ड को बोलने का या फिर दूसरे प्लेयर्स को उस पिक्चर को डिस्क्राइब करने का बोलें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपके पास...
    अगर आपके पास वो लैटर और नंबर है, तो आपके स्कोरकार्ड के ऊपर एक चिप रखें: कॉलर के लैटर-नंबर कोंबिनेशन को पढ़ने के बाद, अपने स्कोरकार्ड को चेक करें और देखें कि आपके पास में पुकारा हुआ लैटर-नंबर है या नहीं। अगर आपके पास में है, तो उस स्क्वेर पर एक चिप रख दें।[८]
    • उदाहरण के लिए, अगर कॉलर कहता है "G-46," तो आप अपने स्कोरकार्ड के ऊपर "G" कॉलम में "46" को ढूँढेंगे। अगर ये आपके पास हुआ, तो आप उस स्क्वेर को एक चिप से कवर कर देंगे।
    • अगर आपके पास में कॉलर के द्वारा चुना हुआ लैटर और नंबर नहीं है, तो फिर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अब जब तक...
    अब जब तक कि किसी एक प्लेयर के स्कोरकार्ड पर एक लाइन में 5 चिप्स नहीं आ जाती, तब तक खेलना जारी रखें: कॉलर को लगातार लैटर-नंबर कोंबिनेशन कॉल करने दें। प्लेयर्स को जब भी उनके कार्ड में मौजूद कोई लैटर-नंबर कोंबिनेशन बोला जाए, तब उनके स्कोरकार्ड पर स्क्वेर्स के ऊपर चिप्स रखने दें।
    • जब भी किसी प्लेयर के स्कोरकार्ड के ऊपर हॉरिजॉन्टल, वर्टीकल या डाइगोनल लाइन में 5 स्क्वेर कवर हो जाते हैं, तो वो जीत जाता है।
    • किसी कॉलर के द्वारा कितने लैटर-नंबर कोंबिनेशन को कॉल किया जा सकता है, इसकी की कोई लिमिट नहीं है। जब तक कि कोई जीत नहीं जाता, तब तक वो चुनते रहेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपको एक...
    अगर आपको एक लाइन में 5 स्क्वेर्स मिल गए हैं, तो ज़ोर से "बिंगो” कहें: जब भी किसी प्लेयर को उनके स्कोरकार्ड पर एक लाइन में 5 स्क्वेर कवर किए हुए मिल जाएं, तब उसे "बिंगो" बोलना चाहिए, ताकि हर किसी को मालूम हो जाए, कि वो जीत गया है। जब कोई "बिंगो" कहता है, तब कॉलर नए लैटर-नंबर कोंबिनेशन को पुकारना बंद कर देगा।[९]
    • अगर एक से ज्यादा प्लेयर किसी एक लैटर-नंबर कोम्बिनेशन के बाद "बिंगो" बोलते हैं, तो वो सभी जीत जाते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 किसी के जीतने...
    किसी के जीतने के बाद, सभी से उनके स्कोरकार्ड्स को क्लियर करने का बोलें: जैसे ही कोई एक प्लेयर "बिंगो" बोल देता है और राउंड को जीत जाता है, फिर सभी प्लेयर्स को उनके स्कोरकार्ड्स पर से सारी चिप्स को निकाल देना चाहिए। आपको हमेशा एक क्लियर स्कोरकार्ड के साथ (केवल सेंटर में मौजूद फ्री स्पेस में चिप को छोड़कर) में नए गेम की शुरुआत करना चाहिए।[१०]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगले गेम के...
    अगले गेम के लिए सारे लैटर-नंबर कोम्बिनेशन को मिक्स कर लें: नया बिंगो गेम स्टार्ट करने के लिए, कॉलर को उन सारे लैटर-नंबर कोम्बिनेशन को वापस बाल्टी, बाउल या स्पिनर में मिक्स करना होगा, जिन्हें उसने लास्ट गेम के दौरान कॉल किया था। हमेशा सारे लैटर-नंबर कोम्बिनेशन को एक-साथ मिलाकर ही नया गेम शुरू किया करें।

सलाह

  • आप से गेम के दौरान जितने स्कोरकार्ड्स को संभाला जा सके, केवल उतने ही इस्तेमाल करें।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ८,८२६ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

बिंगो में, अपने स्कोरकार्ड पर 5 चिप्स को एक रो या लाइन में लेकर आने वाल पहला खिलाड़ी बनना, खेल का लक्ष्य होता है। ये 5 चिप्स वाली लाइन हॉरिजॉन्टल, वर्टीकल या डायगोनल भी हो सकती है। स्टार्ट करने के लिए, हर एक खिलाड़ी को कम से कम एक स्कोरकार्ड और भरपूर बिंगो चिप्स दे दें। फिर, एक प्लेयर को "कॉलर या नंबर पुकारने वाला" बना दें, जो स्कोरकार्ड के साथ में मेल खाते हुए, लैटर्स और नंबर्स गेम पीस में से लिखे, किसी को भी चुनें और फिर उनके हाथ में जो भी आए, उसे ज़ोर से सबके सामने पुकारे। उदाहरण के लिए, हो सकता है, कि कॉलर उसमें से "B6" निकाले, जो स्कोरकार्ड के "B6" स्क्वेर्स के साथ मेल खाता है। अगर आपके स्कोरकार्ड में, वो स्क्वेर है, तो उसके ऊपर एक बिंगो चिप रख दें। जैसी ही सारे प्लेयर्स को उनके स्कोरकार्ड पर चिप्स रखने का मौका मिल जाए, फिर कॉलर को कोई और नंबर और लैटर कोम्बिनेशन चुनने का कहें। अब जब तक किसी एक प्लेयर के स्कोरकार्ड पर एक लाइन में 5 चिप्स न आ जाएँ, तब तक ऐसे ही खेलना जारी रखें। अगर आप एक लाइन में 5 लेकर आने वाले पहले प्लेयर हैं, तो गेम जीतने के लिए ज़ोर से "बिंगो!" बोलें। बिंगो को नंबर्स और लैटर्स के साथ खेलने के बजाय, पिक्चर्स और वर्ड्स के साथ खेलना सीखने के लिए पढ़ते रहें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,८२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?