कैसे फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

प्लाज्मा और एलसीडी फ्लैट स्क्रीन टीवी को पुराने कांच वाली टीवी स्क्रीन की तुलना में अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है जबकि पुराने कांच वाली टीवी स्क्रीन को ग्लास क्लीनर और एक कागज तौलिया से साफ किया जा सकता है । एलसीडी पेनल्स एक तरह के प्लास्टिक मटेरियल के बने होते हैं तथा रसायन, स्क्रबर और तौलिये से आसानी से क्षतिग्रस्तहो सकते हैं I यह लेख एक फ्लैट स्क्रीन टीवी की सफाई के लिए तीन तरीके बताता है: माइक्रोफाइबर कपडे से, सिरका घोल से और खरोंच हटाने की तकनीक के उपयोग से I

विधि 1
विधि 1 का 3:

माइक्रोफाइबर कपडे से सफाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टीवी को बंद करें:
    किसी भी पिक्सल के साथ हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है I टीवी बंद करने के बाद आप काली स्क्रीन पर गंदगी, धूल, और जमी हुई मेल को बेहतर देखने में सक्षम होंगे I
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माइक्रोफाइबर कपडे को ढूंढें:
    ये उस तरह का कपडा है जो आप चश्मा साफ करने के लिए उपयोग करते हैं I ये एलसीडी स्क्रीन के लिए सबसे अच्छे होते हैं, क्यों कि ये निशान नहीं छोड़ते हैं I
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीन साफ कर लें:
    किसी भी गंदगी या जमी हुई मैल को साफ़ करने के लिए हल्के हाथ से माइक्रोफाइबर कपडे का प्रयोग करें।
    • अगर गंदिगी या जमी हुई मैल तुरंत साफ नहीं होती तो स्क्रीन को अधिक ताक़त से न दबाएँ । बस नीचे लिखी अगली विधि पर जायें ।
    • सफाई के कपड़े के रूप में कागज के बने तौलिए, टॉयलेट पेपर, या पुराने शर्ट का प्रयोग न करें । ये सामग्रियां माइक्रोफाइबर कपडे कि तुलना मैं अधिक घर्षण उत्पन्न करती हैं और स्क्रीन पर खरोंच और अवशेष छोड़ सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रीन की जाँच करें:
    अगर अब साफ लग रहा है तो इसे धोने की आवश्यकता नहीं हैI अगर आप किसी तरल पदार्थ के सूखे धब्बे, धूल या कुछ और गंदापन देख पा रहे हैं, तो अपने फ्लैट स्क्रीन को कुछ अतिरिक्त चमक देने के लिए नीचे दी गयी अगली विधि पर जायें ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्क्रीन के फ्रेम को साफ करें:
    मज़बूत प्लास्टिक कि बनी हुई फ्रेम स्क्रीन ही की तुलना में कम संवेदनशील होती है। इसे साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े या डस्टर का प्रयोग करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिरके और पानी के घोल से सफाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टीवी बंद कर दें:
    आपको किसी भी पिक्सल के साथ हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है, टीवी बंद करने के बाद आप स्क्रीन कि सतह की खामियों को देख पायेंगे ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिरके और पानी के बराबर भाग से एक घोल तैयार करें:
    सिरका एक प्राकृतिक डिटर्जेंट है और सफाई के लिए बने अन्य पदार्थों कि तुलना में प्राकृतिक, सुरक्षित तथा कम मिलावटी होता है I
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 माइक्रोफाइबर कपडे को...
    माइक्रोफाइबर कपडे को सिरके के घोल में डुबोएं और हलके हाथ से स्क्रीन को साफ करें: यदि आवश्यक हो तो हलके हाथ से दबाएँ तथा धब्बों के आसपास कपडे को धुमाकर सफाई करें I
    • सिरके को सीधे स्क्रीन पर न डालें और न ही सस्प्रे करें I यह प्रक्रिया स्क्रीन को स्थायी रूप से नुकसान पहुँचा सकती है ।
    • अगर आप एलसीडी स्क्रीन की सफाई के लिए उपयोगी धोल खरीदना चाहते हैं, तो वे कंप्यूटर स्टोर में खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं।
    • सफाई के लिए ऐसे घोल का प्रयोग न करें जिसमें अमोनिया, एथिल अल्कोहल, एसीटोन या एथिल क्लोराइड होते हैं । इन रसायनों के बहुत ज्यादा प्रयोग से टीवी स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सफाई के बाद...
    सफाई के बाद स्क्रीन को सुखाने के लिए दूसरे माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें: किसी भी प्रकार के तरल को स्क्रीन पर ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ देने से निशान पड़ सकते हैं I
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्क्रीन के फ्रेम धो लें:
    धूल के अतिरिक्त यदि हार्ड प्लास्टिक फ्रेम को और अच्छी तरह साफ करने क़ी आवश्यकता हो तो, सिरके के घोल में एक कागज के तौलिये को डुबोयें और साफ करने के लिए रगडें । इसे सुखाने कि लिए दूसरे तौलिये का उपयोग करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ्लैट स्क्रीन टीवी से खरोंच हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी वारंटी को जाचें:
    अगर आपकी वारंटी में एक बड़ी खरोंच भी सम्मलित है तो टीवी का आदान प्रदान (आपके टीवी के बदले एक नया टीवी) एक अच्छा विकल्प हो सकता है I खुद से खरोंच की मरंमत का प्रयास और अधिक क्षति का कारण बन सकता है जो वारंटी मैं न हो I
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खरोंच की मरम्मत किट का प्रयोग करें:
    यह आपकी स्क्रीन से खरोंच को दूर करने के लिए सबसे सुरक्षित तरीका है। मरम्मत किट खरीद के लिए हर उस जगह उपलब्ध होते हैं जहाँ से टीवी खरीदे जाते हैं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेट्रोलियम जैली का प्रयोग करें:
    कॉटन को पेट्रोलियम जेली में भिगोयें और फिर उसे खरोंच के उपर लगाएं I
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लाह का प्रयोग करें:
    शुद्ध लाह खरीदें और खरोंच पर सीधे एक छोटी राशि को स्प्रे करें तथा इसे सूखने दें ।

सलाह

  • टीवी के साथ आए मैन्युअल में दिए गए सफाई के नियमों को देखें।
  • कुछ इसी तरह के उपाय कंप्यूटर मॉनिटर को साफ़ करने में भी उपयोग किये जा सकते हैं।
  • आप कंप्यूटर स्टोर्स पर उपलब्ध ख़ास स्क्रीन वाइप्स का उपयोग भी कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर आपकी टीवी की स्क्रीन पर rear-projection है तो ज़ोर से स्क्रीन को दबाना टालें क्योंकि यह बहुत ही पतली होती है जो आसानी से क्षतिग्रस्त हो सकती है।
  • सुनिश्चित कर लें कि कपड़ा पूरी तरह सूखा हुआ है अन्यथा शार्ट सर्किट हो सकता है।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १६,९२८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,९२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?