कैसे फूड कलरिंग से कपड़ों को डाइ करें (Dye Clothes with Food Coloring)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फूड कलरिंग का यूज करना अपने घर पर ही अपने कपड़ों को डाइ या टाई-डाइ करने का एक आसान और किफ़ायती तरीका होता है। साथ ही ये एक ऐसी मजेदार एक्टिविटी भी है, जिसे आप खुद भी शानदार तरीके से अपने घर में ही या फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर कर सकते हैं! एक अच्छे दिन पर बाहर निकल जाएँ या फिर घर के अंदर ही वर्कस्पेस सेट करें, जहां आप आपके कपड़े को डाइ कर सकें। डिसाइड करें कि आप क्या डाइ करना चाहते हैं, अपने काम की जगह को कुछ पुराने टॉवल से तैयार करें और कुछ कलरफुल और ओरिजिनल कपड़े बनाने को तैयार हो जाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक अकेले कलर से कपड़ों को डाइ करना (Dyeing Clothes a Single Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप आपके...
    अगर आप आपके कलर को लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं, तो वूल फेब्रिक या ऊनी कपड़े यूज करें: प्रोटीन फाइबर्स, जैसे कि ऊन, कश्मीरी और सिल्क डाइ को लंबे समय तक के लिए बनाकर रखेंगे। कॉटन फेब्रिक अच्छी तरह से डाइ होते हैं, लेकिन इनका कलर आमतौर पर समय के साथ थोड़ा ज्यादा तेजी से निकल जाता है।[१]
    • याद रखें कि आप फेड हुए कपड़े को कभी भी फिर से डाइ कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पुराने टॉवल बिछाएँ...
    पुराने टॉवल बिछाएँ और अपनी सभी जरूरी चीजों को एक ही जगह पर इकट्ठा करके रख लें: ऐसे टॉवल या शीट्स का यूज करें, जिन पर कलर लगने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो। साथ ही आपको एक बड़े प्लास्टिक बाउल की, व्हाइट विनेगर, पानी और कई दूसरे फूड कलरिंग ऑप्शन की जरूरत पड़ेगी। सभी चीजों को एक-साथ लाना मददगार होता है, ताकि जब आपके हाथ डाइ से रंगे हों, तब आपको उन्हीं हाथों के साथ किसी भी चीज को ढूँढने के लिए न जाना पड़े।[२]
    • फूड कलरिंग के दाग हटाने के लिए कुछ तरीके उपलब्ध हैं, लेकिन अगर हो सके, तो उन्हें पड़ने से रोकना ही आपके लिए ज्यादा आसान रहेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कपड़े को...
    अपने कपड़े को पानी और विनेगर के एक 1:1 के मिक्स्चर में 30 मिनट के लिए रखें: अपने कपड़े को पहले बाउल में रखें और फिर भरपूर पानी और विनेगर की एक-समान मात्रा मिलाएँ, ताकि कपड़े पूरी तरह से उसमें सेचुरेट हो जाएँ। सभी चीजों को बराबर रखने के लिए, मेजरिंग पाक का इस्तेमाल करके एक बार में दोनों ही लिक्विड की 250 ml मात्रा लें।[३]
    • ये प्री-सोक कपड़ों को, उन्हें सीधे पानी और फूड कलरिंग में डालने के बजाय बेहतर तरीके से डाइ को स्वीकार करने के लिए तैयार कर देते हैं।
    • भले आप आपके कपड़ों को सोखे बिना भी डाइ कर सकते हैं, लेकिन उनका कलर उतना ज्यादा वाइब्रेण्ट नहीं होगा!
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 विनेगर सोक के...
    विनेगर सोक के बाद में अपने कपड़ों को पानी और फूड कलरिंग में सोखें: पानी/विनेगर मिक्स को फेंक दें और अपने कपड़े को आराम से निचोड़ें। फिर 3 से 4 कप (700 से 950 ml) पानी (या आपका कपड़ा कितना भारी या मोटा है, उसके आधार पर और ज्यादा) यूज करें और फूड कलरिंग की 10 से 15 बूंदें एड करें। पानी और डाइ को एक बड़े बाउल में मिलाएँ और निचोड़े हुए कपड़े को नए मिक्स्चर में डालें।[४]
    • अगर आप कलर के बहुत ज्यादा डार्क हो जाने को लेकर नर्वस हैं, तो पहले कुछ बूंदों के साथ शुरुआत करें और जब तक कि आपको आपका मनचाहा कलर न मिल जाए, तब तक और एड करते जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अलग-अलग कलर बनाने...
    अलग-अलग कलर बनाने के लिए 2 या और ज्यादा डाइ को एक-साथ मिलाएँ: फूड कलरिंग के ज़्यादातर पैक्स में 4 बेसिक कलर ऑप्शन—ब्लू, ग्रीन, रेड और यलो होते हैं। पर्पल बनाने के लिए रेड और ब्लू को एक-साथ मिलाएँ। अगर आप ऑरेंज चाहते हैं, तो रेड और यलो को कम्बाइन करें। ग्रीन और ब्लू मिक्स करके एक खूबसूरत स्यान कलर बनाएँ। आपके कपड़ों के लिए परफेक्ट शेड बनाने के लिए अपनी डाइ और पानी की मात्रा के साथ में एक्सपरिमेंट करें।[५]
    • अगर आपके फूड कलरिंग के पैक में व्हाइट या ब्लैक डाइ भी आई है, तो फिर आपके पसंद के कलर को पाने के लिए मिक्स्चर को लाइट या डार्क करने के लिए इन्हें इस्तेमाल करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कपड़ों को...
    अपने कपड़ों को 10 से 20 मिनट के लिए पानी और डाइ के मिक्स्चर में रखे रहने दें: कपड़े के पूरी तरह से भीगे होने की पुष्टि के लिए फेब्रिक को पानी में नीचे दबाने के लिए एक लंबी चम्मच का इस्तेमाल करें और डाइ को पूरे मटेरियल तक पहुंचाने के लिए उसे हर मिनट के अंदर चलाएं। आप चाहें तो रबर ग्लव्स भी पहन सकते हैं और हर कुछ मिनट के बीच में फेब्रिक को मैनुअली भी अरेंज कर सकते हैं।
    • 10 से 20 मिनट के बाद, आप नोटिस करेंगे कि डाइ के फेब्रिक में एब्जोर्ब होने की वजह से पानी अब पहले से ज्यादा साफ हो गया है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने कपड़ों को...
    अपने कपड़ों को कम से कम 8 घंटे के लिए एक रिसीलेबल बैग में रखें: अपने कपड़ों को पानी और डाइ मिक्स्चर में सोखने के बाद में निचोड़ लें और फिर हर एक कपड़े को उनके अपने अलग रिसीलेबल बैग में रख दें और उन्हें बाहर कहीं पर अलग से रख दें। अगर उन्हें 8 घंटे से ज्यादा समय के लिए भी रख दिया जाए, तो भी कोई बात नहीं।[६]
    • रिसीलेबल बैग में रखने का टाइम ही डाइ को फेब्रिक के साथ में तेजी से रिएक्ट करने देता है, जिससे आपको ज्यादा वाइब्रेण्ट, लंबे समय तक बने रहने वाला कलर मिल जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टाई डाइ करना (Tie-Dyeing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लॉन्ग-लास्टिंग कलर्स के...
    लॉन्ग-लास्टिंग कलर्स के लिए प्रोटीन फाइबर्स से बने कपड़े चुनें: आपके प्रोजेक्ट के आधार पर, ज्यादा समय तक बने रहने वाले रिजल्ट्स पाने के लिए ऊन, कश्मीरी या सिल्क से बने कपड़े इस्तेमाल करें। ये फाइबर्स एनिमल्स से बने होते हैं और फूड कलरिंग इनमें, कॉटन, लिनेन और कुछ सिंथेटिक फाइबर्स के जैसे बाकी के दूसरे फाइबर्स के मुक़ाबले ज्यादा अच्छी तरह से लगती है।[७]
    • अगर आपके पास में ऐसे कपड़े हैं, जो प्रोटीन फाइबर्स से नहीं बने हैं, तो भी कोई बात नहीं! आप उन्हें अभी भी डाइ कर सकते हैं केवल एक बात का ध्यान रखें कि इनका कलर ज्यादा तेजी से फेड होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 समय के साथ...
    समय के साथ में आसानी से फेड होने वाले हल्के कलर के ऑप्शन के लिए, कॉटन फेब्रिक यूज करें: कॉटन के कपड़ों को फूड कलरिंग से डाइ किया जा सकता है, लेकिन इनका कलर शायद ज्यादा वाइब्रेण्ट नहीं होगा और ये ज्यादा जल्दी भी फेड हो जाएगा। हालांकि, अगर आप एक हल्का कलर चाहते हैं, तो कॉटन आपके लिए ठीक रहेगा।[८]
    • ज्यादा वाइब्रेण्ट कलर पाने के लिए शुरुआत करने के पहले शर्ट पर नमक को रगड़ें। कपड़ों को डाइ करने के बाद भी कलर को सेट करने के कुछ तरीके मौजूद हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कई सारे टॉवल...
    कई सारे टॉवल बिछाकर अपने काम की जगह को प्रोटेक्ट करें: इसके पहले कि आप किसी भी चीज को डाइ करना शुरू करें, ऐसे कुछ टॉवल या शीट्स को बिछा लें, जिनके कलर के खराब होने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता हो। गलती से लग जाने पर फूड कलरिंग के उसे निकालने के भी कुछ तरीके मौजूद हैं, लेकिन अच्छा होगा अगर आप पहले ही उन्हें पड़ने से रोकने की कोशिश कर लें।[९]
    • शुरुआत करने के पहले आपको भी पुराने कपड़े पहनना चाहिए और अपने बालों को भी पीछे कर लेना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पानी के बॉटल...
    पानी के बॉटल में 6 से 8 बूंदें डाइ के साथ में 1 कप या 240 ml पानी लें: आप जिन भी कलर को मिलाना चाहते हैं, उन सभी के लिए एक प्लास्टिक के बॉटल का यूज करें और उनमें 1 कप या 240 ml पानी और कम से कम 6 बूंदे फूड कलरिंग की मिलाएँ —हालांकि, आप अगर डार्क शेड पाना चाहते हैं, तो आप और भी एड कर सकते हैं। कैप लगाएँ, बॉटल को शेक करें और उसे साइड में रखें, ताकि ये बाद में यूज करने के लिए रेडी रहें।[१०]
    • अगर आपकी बॉटल के साथ में नोजल नहीं आया है, तो एक नुकीले सिरे वाली चीज से हर एक पानी की बॉटल के भर जाने के बाद, उनके लिड पर छेद बनाकर उन्हें टाई-डाइंग प्रोसेस के लिए तैयार करें। इस तरह से आप बॉटल को दबा सकेंगे और कलर को बस थोड़े से और कंट्रोल के साथ में डिस्ट्रीब्यूट कर सकेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कपड़े को...
    अपने कपड़े को पानी और विनेगर के एक 1:1 के मिक्स्चर में 30 मिनट के लिए रखें: अपने कपड़े को पहले बाउल में रखें और फिर भरपूर पानी और व्हाइट विनेगर की एक-समान मात्रा मिलाएँ, ताकि कपड़े पूरी तरह से उसमें सेचुरेट हो जाएँ। आपके बाउल और कंटेनर के साइज के आधार पर, आपको शायद पानी और व्हाइट विनेगर की 450 ml से 900 ml तक मात्रा की जरूरत पड़ सकती है।[११]
    • कपड़े को इस तरह से पहले पानी और विनेगर में सोखने से, कपड़ा डाइ को अच्छी तरह से स्वीकार करने योग्य बन जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अलग-अलग पैटर्न तैयार...
    अलग-अलग पैटर्न तैयार करने के लिए फेब्रिक पर रबर बैंड बाँधें: 30 मिनट तक सोखने के बाद, अपने कपड़े को निचोड़ें और उसे टाई डाइ के लिए तैयार करें। रबर बैंड को अलग-अलग जगहों पर बाँधें या फिर इनमें से कुछ फन डिजाइन को ट्राई करें:[१२]
    • फेब्रिक को स्पाइरल में मोड़ें और फिर कपड़े के ऊपर एक "x" में दो रबर बैंड लपेटकर एक स्पाइरल पैटर्न तैयार करें।
    • फेब्रिक को एक ट्यूब में रोल करें और फिर स्ट्रिप्स बनाने के लिए ट्यूब के चारों तरफ एक अंतराल पर रबर बेंड्स लपेटें।
    • फेब्रिक के छोटे हिस्से को दबाएँ और उन्हें स्टारबर्स्ट बनाने के लिए, उनके चारों ओर रबर बैंड लपेटें।
    • कपड़े को दबाकर और उसमें आप जहां पर भी चाहें, वहाँ पर रबर बैंड लगाकर रैनडम पैटर्न तैयार करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 डाइ को आपके कपड़े के अलग-अलग सेक्शन पर डालें:
    आमतौर पर, एक अकेले कलर को एक सेक्शन में यूज करना और फिर अगले सेक्शन के लिए एक नए कलर को यूज करने से एक बहुत ही अजीब सी शर्ट तैयार होगी। लेकिन आप एक्सपरिमेंट करने से न घबराएँ और कलर मिक्स करते रहें या एक सेक्शन में अलग-अलग डाइ करना जारी रखें!
    • आपको इस पार्ट के लिए ग्लव्स पहनने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि डाइ से आपके हाथों पर दाग पड़ जाएंगे।
    • अपने कपड़े के दोनों साइड को डाइ करना न भूलें।
    • आसान एप्लिकेशन के लिए, डाइ को हर जगह लगने से बचाए रखने के लिए अपने रबर बैंड लगे कपड़े को बेकिंग ट्रे पर रखें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने कपड़े को...
    अपने कपड़े को एक रिसीलेबल बैग में कम से कम 8 घंटे के लिए रखें: जब आप डाइ लगा लें, तब हर एक आइटम को एक प्लास्टिक बैग में रखें और उन्हें किसी अलग जगह पर कम से कम 8 घंटे के लिए अलग से रखा रहने दें।[१३]
    • अगर आप कपड़े को 8 घंटे से भी ज्यादा देर के लिए रखा चाहते हैं, तो रख सकते हैं! बस आपको ये ध्यान रखना होगा कि ये कम से कम इतनी देर के लिए तो जरूरत बैग में रखे रहने चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डाइ को सेट करना और अपने कपड़े का ध्यान रखना (Setting the Dye and Caring for Your Clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेब्रिक को ठंडे...
    फेब्रिक को ठंडे पानी और टेबल साल्ट से भरे एक बाउल में डुबोएँ: 8 घंटे बीतने के बाद, अपने कपड़े को रिसीलेबल प्लास्टिक बैग से बाहर निकालें। एक बाउल में ठंडा पानी भरें और उसमें 1 से 2 चम्मच (15-30 ग्राम) टेबल साल्ट एड करें। कपड़े को पानी में डालें और उन्हें तब तक के लिए नीचे दबाकर रखें, जब तक कि वो पूरी तरह से डूब नहीं जाते। उन्हें कम से कम 5 मिनट के लिए वहीं पर रखा रहने दें।[१४]
    • ये सच में डाइ को सेट करने का एक आसान और क्विक तरीका है। एक्सट्रा-स्ट्रेंथ सेटिंग मेथड के लिए माइक्रोवेविंग और बेकिंग ऑप्शन को अपनाकर देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ज्यादा वाइब्रेण्ट कलर...
    ज्यादा वाइब्रेण्ट कलर बनाने के लिए माइक्रोवेव का यूज करें: माइक्रोवेव से आने वाली हीट डाइ के साथ में रिएक्ट करके उसे थोड़ा ज्यादा ब्राइट बना देती है और ये डाइ को फेब्रिक में सेट होने में भी मदद करती है। सीधे पानी, नमक और फेब्रिक के भरे बाउल को को माइक्रोवेव में रखें और उसे प्लास्टिक रैप से कवर करें। प्लास्टिक रैप में कुछ छेद करें और बाउल को करीब 2 मिनट के लिए लो (low) सेटिंग पर माइक्रोवेव करें।[१५]
    • फेब्रिक को ट्राई करने और हाथ लगाने के पहले उसे ठंडा हो जाने दें, या फिर बाउल से उसे बाहर करने के लिए चिमटे का यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डाइ को सेट...
    डाइ को सेट करने के लिए अपने कपड़े को पानी और साइट्रिक एसिड के मिक्स्चर में बेक करें: एक उथले बेकिंग पैन में आधा पानी भरें और उसमें आधा कप या 120 ml साइट्रिक एसिड भरें। जब तक कि साइट्रिक एसिड घुल न जाए, तब तक उसे मिलाएँ, फिर पैन में अपने कपड़े को डुबोएँ। अपने अवन को 300 °F (149 °C) के लिए सेट करें और फिर कपड़े को 30 मिनट के लिए बेक करें। पानी और कपड़े को सीधे अपने हाथ से टच करने के पहले, पूरी तरह से ठंडा हो जाने दें।[१६]
    • साइट्रिक एसिड को आप आपके लोकल ग्रोसरी स्टोर के बेकिंग वाले प्रॉडक्ट के डिपार्टमेन्ट में पा सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब तक कि...
    जब तक कि पानी साफ निकलना शुरू न हो जाए, कपड़े को तब तक के लिए ठंडे पानी के नीचे धोएँ: अपने किसी भी सेटिंग ऑप्शन का यूज किया हो, अपने डाइ किए कपड़े को हमेशा ठंडे पानी में ही धोया करें। पहले-पहले पानी हल्के रंग के साथ में आएगा, लेकिन ज्यादा देर हुए बिना, ये पूरी तरह से साफ निकलना शुरू हो जाएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि डाइ आपके कपड़े में सेट हो गई है और अब ये बहेगी नहीं।[१७]
    • अगर आपने आपके कपड़े को माइक्रोवेव या बेक किया है, तो अपने हाथों को जलने से बचाने के लिए, उन्हें धोने के पहले उनके अच्छी तरह से ठंडे होने की पुष्टि कर लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कपड़े को ड्रायर...
    कपड़े को ड्रायर में रखे की बजाय हवा में लटकाकर सुखाएँ: ड्रायर की गर्माहट से पहली बार में डाइ किए कपड़े की डाइ फेड हो सकती है। इसलिए, उन्हें बाहर कहीं पर टांग दें और हवा में सूखने दें।[१८]
    • कपड़े को सर्फ़ेस पर फ्लेट बिछाने से बचें। अगर उसमें कहीं भी जरा सी भी डाइ बची होगी, तो वो रिसकर सर्फ़ेस पर लग जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कपड़े को...
    अपने कपड़े को पहली 2 से 3 वॉश के दौरान बाकी के कपड़ों से अलग रखकर धोएँ: भले ही सेटिंग प्रोसेस से आपके कपड़े का रंग निकलना बंद हो जाना चाहिए, लेकिन फिर भी उनके ब्लीड होने का चांस रहता ही है। डाइ को दूसरे कपड़ों पर या दूसरी चीजों पर लगने से रोकने के लिए, उन्हें बाकी के कपड़ों से अलग रखकर धोएँ।[१९]
    • अगर आपने काफी सारे कपड़ों को एक ही कलर से डाइ किया है, तो आप उन सभी को एक-साथ रखकर धो सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने डाइ किए...
    अपने डाइ किए कपड़ों से कलर निकलने से रोकने के लिए ठंडे पानी से धोएँ: पहली 2 से 3 वॉश के बाद भी, कपडे के रंग को निकलने से रोकने के लिए ठंडे पानी से ही धोएँ और साथ ही इससे कलर काफी लंबे समय तक भी बना रहेगा। अपने डाइ किए कपड़े को वॉश में उन दूसरे कपड़ों के साथ में डालें, जिन्हें भी ठंडे पानी से धोने की जरूरत है और बस अब से आप आपके कपड़े को आसानी से धो पाएंगे![२०]
    • आप चाहें तो आपके डाइ किए कपड़े पर नॉर्मल लौंड्री डिटर्जेंट भी यूज कर सकते हैं। साबुन से कपड़े के कलर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर समय के...
    अगर समय के साथ कलर फेड हो जाता है, तो अपने कपड़ों को फिर से डाइ करें: अपने कपड़ों को फूड कलरिंग से डाइ करने के बारे में एक अच्छी बात ये है कि आप इसे समय के साथ आसानी से टच-अप कर सकते हैं। हल्के हुए कपड़े के रंग को डार्क करने के लिए बस डाइ करने की प्रोसेस को रिपीट करें।
    • एक बात का ध्यान रखें कि आप पुराने या दाग वाले कपड़े को नई लाइफ देने के लिए डाइ कर सकते हैं।

सलाह

  • फूड कलरिंग की मदद से आप जितने चाहें उतने अलग-अलग तरह के कपड़ों को डाइ कर सकते हैं! मोजे, शर्ट, शॉर्ट्स, हैडबैंड, टैंक टॉप्स और व्हाइट या न्यूट्रल लेगिंग्स सभी अच्छे ऑप्शन होते हैं।
  • अगर आपके हाथों पर फूड कलरिंग से डाइ लग जाता है, तो व्हाइट विनेगर में डूबे एक साफ वॉशक्लॉथ से दाग को घिसकर हटा दें। अगर व्हाइट विनेगर से कोई मदद न मिले, तो आप बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट भी बना सकते हैं।[२१]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक अकेले कलर से कपड़ों को डाइ करना

  • डाइ करने के लिए कपड़ा
  • पुराने टॉवल
  • बड़ा बाउल या कंटेनर
  • व्हाइट विनेगर
  • मेजरिंग कप
  • फूड कलरिंग ऑप्शन
  • पानी
  • लंबे हैंडल वाली चम्मच

टाई डाइ करना

  • पुराने टॉवल
  • बड़ा बाउल या कंटेनर
  • व्हाइट विनेगर
  • मेजरिंग कप
  • फूड कलरिंग ऑप्शन
  • पानी
  • रबर बैंड
  • रिसीलेबल प्लास्टिक बैग

डाइ को सेट करना और अपने कपड़े का ध्यान रखना

  • टेबल साल्ट
  • साइट्रिक एसिड (ऑप्शनल)
  • बेकिंग ट्रे (ऑप्शनल)
  • रबर ग्लव्स (ऑप्शनल)
  • चिमटे

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,६०९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?