कैसे पेपर से गुलाब (रोज़) बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पेपर से एक गुलाब बनाना, एक ऐसा इंटर्मीडिएट ओरिगेमी (origami) प्रोजेक्ट होता है, जिससे आपको एक खूबसूरत, सजाने लायक फूल मिल जाता है। इसकी शुरुआत एक सिंपल स्क्वेर (चौकोर भाग) से होती है, जिसे बहुत सावधानी के साथ एक स्पाइरल पैटर्न में फ़ोल्ड किया जाता है। एक साथ चार पंखुड़ियों को, एक स्क्वेर बेस के आसपास कसकर ट्विस्ट करते हुए, एक गुलाब बन जाता है। एक बार आप आपका पहला रोज़ बना लेंगे, फिर आपका दिल खुद ही इतने सारे रोज़ को बनाने को तैयार हो जाएगा, जिससे आप खूबसूरत फूलों का एक पूरा बुके बना सकें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

बेस फोल्ड्स तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक स्क्वेर पीस पेपर ले आएँ:
    पेपर रोज़ भी ज़्यादातर ओरिगेमी प्रोजेक्ट्स की ही तरह, एक सिंपल स्क्वेर से शुरू होता है। अपनी पसंद का कोई भी कलर चुन लें, बस दोनों साइड्स, का कलर या टेक्सचर एक-दूसरे से अलग ही रखें।[१] ग्लॉसी पेपर से एकदम ओरिजिनल नजर आने वाला रोज़ बनता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पेपर को हाफ...
    पेपर को हाफ (कलर वाले साइड को नीचे, व्हाइट साइड को ऊपर रखकर) में फ़ोल्ड करें: बॉटम एज को मोड़कर टॉप एज से मिला दें। अपनी उंगली से फ़ोल्ड को सेंटर से बाहर की तरफ क्रीज़ कर दें।
    • ओरिगेमी वर्ल्ड में, क्योंकि इस फ़ोल्ड से पेपर पर एक छोटी सी वेली (चोटी) बन जाती है, इसलिए इस फ़ोल्ड को "वेली फ़ोल्ड (valley fold)" कहा जाता है, ओरिगेमी के लगभग सारे फोल्ड्स की शुरुआत इस वेली फ़ोल्ड से या इसके अपोजिट माउंटेन फ़ोल्ड, जिससे एक टीला जैसा बनता है, से हुआ करती है।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेपर को अनफ़ोल्ड करें:
    जब आप फ़ोल्ड को खोलते हैं, तब आप देखेंगे, कि आपके द्वारा तैयार की हुई क्रीज़, पेपर के बीच में से एक हॉरिजॉन्टल लाइन बनाकर गुजर रही है।
    • रेड साइड को नीचे की तरफ रखकर, क्रीज़ को नीचे की तरफ ओरिएंट कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बॉटम हाफ को हाफ में फ़ोल्ड करें:
    पेपर की बॉटम एज को, मिडल में मौजूद हॉरिजॉन्टल क्रीज़ से मिला दें।[३]
    • इस नए फ़ोल्ड को अपनी फिंगर से क्रीज़ कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टॉप हाफ को हाफ में फ़ोल्ड करें:
    पेपर की टॉप एज को लोअर हॉरिजॉन्टल क्रीज़ के साथ मिला दें।[४]
    • इस नए फ़ोल्ड को अपनी उंगली से क्रीज़ कर दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पेपर को अनफ़ोल्ड करें:
    अब आपको पेपर पर, इक्वल सेक्शन बनाती हुई तीन हॉरिजॉन्टल क्रीज़ नजर आएंगी।[५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बॉटम को तीन क्वार्टर्स में फ़ोल्ड कर दें:
    अपने पेपर के ओरिएंट होने की पुष्टि कर लें, ताकि आपके द्वारा पहले के स्टेप में तैयार की हुई क्रीजेज़, रेड साइड के नीचे होने के साथ, हॉरिजॉन्टल हों। पेपर की बॉटम एज (आपकी बॉडी के सबसे करीबी) को लें और इसे पेपर के सर्फ़ेस पर तब तक ड्रेग करते रहें, जब तक कि ये टॉप पर सबसे करीब मौजूद क्रीज़ से न मिल जाए। आप जिस क्रीज को बॉटम एज पर मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, वो पेपर के टॉप से एक चौथाई हिस्से नीचे मौजूद है।[६]
    • इस फ़ोल्ड को अपनी फिंगर से या एक बोन फोल्डर से क्रीज़ कर दें।
    • अगर आपने फ़ोल्ड ठीक से किए हैं, पेपर के बीच में क्रीज के बीच का एरिया और पेपर के नीचे का तीन-चौथाई हिस्सा, आपके नए फ़ोल्ड के आधे हिस्से में स्पिलट हो गया होगा।
    • अगर आप चाहें तो, फ़ोल्ड सही करने की पुष्टि करने के लिए, आपके द्वारा किए हुए फोल्ड्स को खोलकर भी देख सकते हैं। हालांकि, नेक्स्ट स्टेप पर जाने से पहले, उन फोल्ड्स को वापस उनकी जगह पर फ़ोल्ड करना न भूलें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बॉटम राइट कॉर्नर को अंदर फ़ोल्ड करें:
    बॉटम राइट कॉर्नर (बॉटम क्रीज़ के द्वारा तैयार किया हुआ) को पकड़ें और 45 डिग्री के एंगल पर एक छोटा सा डायगोनल फ़ोल्ड करें। कॉर्नर ऊपर की तरफ फ़ोल्ड होने चाहिए, ताकि पेपर के राइट साइड के छोटे पोर्शन, सबसे करीबी क्रीज़ के साथ में एक-सीध में हों।[७]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पेपर को अनफ़ोल्ड करें:
    आपको चार हॉरिजॉन्टल क्रीज़ नजर आएंगी। आपके ओरिजिनल एरिया में, नीचे के एक दूसरे हिस्से को इन हॉरिजॉन्टल क्रीज़ में से किसी एक के द्वारा आधे हिस्से में डिवाइड किया जाना चाहिए। इसके अलावा, इसी एरिया में, आपको राइट साइड पर दो डायगोनल (Diagonal) क्रीजेज़ भी नजर आना चाहिए।[८]
    • इन दो डायगोनल क्रीजेज़ में से, एक को हॉरिजॉन्टल क्रीज़ पर से 45 डिग्री के एंगल पर ऊपर जाना चाहिए और दूसरी को इसी एंगल से नीचे की तरफ जाना चाहिए।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 इन क्रीज़ को मार्क कर दें:
    पेन या पेंसिल की मदद से, क्रीज़ के साथ लाइन ड्रॉ कर दें।[९]
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पेपर को 180...
    पेपर को 180 डिग्री पर रोटेट कर दें और फिर रिपीट करें: पेपर को ऐसे टर्न करें, ताकि टॉप अब बॉटम बन जाए। फिर स्टेप्स 7 से 10 तक फिर से रिपीट करें।[१०]
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 पेपर को 90...
    पेपर को 90 डिग्री पर रोटेट कर दें और फिर रिपीट करें: पेपर को एक टर्न के वन क्वार्टर से टर्न करें, फिर स्टेप 2 से 10 तक रिपीट करें।[११]
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 पेपर को 180...
    पेपर को 180 डिग्री पर रोटेट कर दें और फिर रिपीट करें: पेपर को एक और हाफ-टर्न में मोड़ें, फिर स्टेप्स 7 से 10 तक फिर से रिपीट करें।[१२]
विधि 2
विधि 2 का 5:

डायगोनल फोल्ड्स (Diagonal Folds) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेपर को डायगोनली हाफ में फ़ोल्ड कर दें:
    रेड साइड को अभी भी नीचे ही रखकर, लोअर राइट कॉर्नर को लें और इसे अपर राइट कॉर्नर से मिलाने के लिए लेकर जाएँ। फोल्ड्स को अपनी फिंगर से क्रीज़ करें।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पेपर को अनफ़ोल्ड करें:
    एक नई डायगोनल क्रीज़ को पाने के लिए, इसे खोल दें।[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेपर को अपोजिट डायगोनल में फ़ोल्ड करें:
    पेपर को 90 डिग्रीज में रोटेट करें और इसके पहले के दो स्टेप्स रिपीट करें।[१५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेपर को अनफ़ोल्ड करें:
    पेपर पर "X" बनाने वाली दो डायगोनल क्रीज़ को पाने के लिए, इसे खोल दें।[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टॉप-लेफ्ट कॉर्नर को फ़ोल्ड करें:
    अपने पेपर के हर एक कॉर्नर में, आपको सिंगल डायगोनल क्रीज़ के द्वारा डिवाइड करते हुए जाता हुआ एक नया छोटा सा स्क्वेर नजर आएगा। टॉप लेफ्ट कॉर्नर को पकड़ें और ओरिजिनल डायगोनल क्रीज़ के ऊपर पर्पेंडीकुलर जाती हुई एक क्रीज़ बनाते हुए, इसे अंदर की तरफ फ़ोल्ड कर दें।[१७]
    • आपके पेपर के कॉर्नर को, छोटे स्क्वेर के बॉटम राइट कॉर्नर से अलाइन होना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अनफोल्ड करें और...
    अनफोल्ड करें और बनी हुई सभी नई क्रीज़ को मार्क करें: आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एक छोटा "X" नजर आएगा। नई क्रीज़ के साथ एक लाइन ड्रॉ कर दें।[१८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बॉटम-राइट कॉर्नर को नई लाइन तक फ़ोल्ड करें:
    बॉटम-राइट कॉर्नर को लें और इसे ऊपर तक लेकर आएँ, ताकि कॉर्नर का पॉइंट जाकर, इसके पहले के स्टेप में बनाई हुई लाइन को टच करे।[१९]
    • ऐसा करने पर एक नई क्रीज़ तैयार होना चाहिए, जो इनमें से किसी एक लाइन, खासकर बॉटम-लेफ्ट से टॉप-राइट को जाती हुई लाइन के पेरेलल (समानान्तर), एक बड़ा "X" बनाकर गुजरती हो।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अनफोल्ड करें और मार्क करें:
    अनफोल्ड करें और इस नई डायगोनल लाइन के साथ एक लाइन ड्रॉ करें।[२०]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 रोटेट करें और रिपीट करें:
    पेपर को 180 डिग्री पर टर्न कर दें और पहले के चार स्टेप्स को रिपीट करें।[२१]
    • अब आप आपके पेपर के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर से, टॉप राइट कॉर्नर तक जाती हुई तीन पेरेलल लाइन देखेंगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 रोटेट करें और रिपीट करें:
    फिर से, अब पेपर को 90 डिग्री पर टर्न कर दें और स्टेप्स (पार्ट 2 वाले) 5 से 9 तक के स्टेप को रिपीट करें।[२२]
    • जब आप इसे कर लेंगे, तब आपको बॉटम-लेफ्ट से, टॉप राइट तक जाती हुई तीन पेरेलल लाइन और टॉप-लेफ्ट से बॉटम-राइट पर तीन लाइन देखेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 5:

स्ट्रक्चर तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चार कॉर्नर में फ़ोल्ड करें:
    पार्ट 2 के स्टेप 5 की तरह, चारों कॉर्नर को फ़ोल्ड कर लें। ऐसा करने के लिए आपको कोई भी नई क्रीज़ नहीं बनाना होगी।[२३]
    • आखिरी में आपको एक आक्टगान (octagon) मिलेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पेपर को ऊपर टर्न कर दें:
    आपके पेपर की रेड साइड अब ऊपर की तरफ होगी।[२४]
  3. 3
    छोटे ट्राएंगल को लोकेट करें: आपके पेपर की बॉटम एज के साथ, आपको छोटे क्रीज़ वाले ट्राएंगल नजर आएंगे। इस पर मिडल में नीचे की तरफ एक क्रीज़ होगी, जो ऐसे छोटे ट्राएंगल्स की तरह नजर आएगी, जो वर्टीकल साइड को शेयर करते हैं।
    • अगर आपको उसे पाने में परेशानी हो रही है, तो ट्राएंगल के राइट-मोस्ट कॉर्नर के लिए तलाश करें। ट्राएंगल का राइट-मोस्ट कॉर्नर ऐसी जगह पर होगा, जहां पर पेपर की बॉटम एज, जो कि हॉरिजॉन्टल है, पेपर की बॉटम-राइट से मिलेगी, जो कि डायगोनल होगी।
    • अगर छोटा ट्राएंगल वहाँ पर नहीं है, तो फिर आपके द्वारा पार्ट वन के आठवे स्टेप को सही तरीके से किए जाने की पुष्टि कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बॉटम में इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड बनाएँ:
    अगर आपको नहीं मालूम, कि इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड क्या होते हैं, या आप इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड करना भूल गए हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।[२५]
    • आपके द्वारा पिछले स्टेप में लोकेट किए हुए ट्राएंगल की सेंटर क्रीज़ को, एक छोटा सा वेली फ़ोल्ड बनाते हुए, अंदर की तरफ फ़ोल्ड करें।
    • उसी वक़्त पर, ट्राएंगल की दोनों डायगोनल साइड्स को, एक माउंटेन बनाते हुए बाहर की तरफ फ़ोल्ड करें।
    • इससे पेपर की साइड में एक छोटी-सी "नोच (चोंच)" तैयार होते हुए एक छोटा-सा ट्राएंगल तैयार हो जाएगा।
    • फिर, ट्राएंगल की नोच से फैली क्रीज के साथ एक और माउंटेन की टिप बनाएं।
    • इसे इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड कहते हैं।[२६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक और दूसरा इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड बनाएँ:
    जो एक बार बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में था, अब आपको हल्के से अलग शेप की एक और दूसरी नोच फ़ोल्ड करना होगी।[२७]
    • छोटे ट्राएंगल के ठीक राइट तरफ (वो ही, जिसके ऊपर आपने अभी एक इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड बनाया है) एक और दूसरी क्रीज़ है। ये छोटे ट्राएंगल के राइट साइड पर पेरेलल जाती है और आक्टगान के साइड पर पर्पेंडीकुलर होती है।
    • एक वेली फ़ोल्ड तैयार करने के लिए, क्रीज़ के साथ आराम से अंदर की तरफ पुश करें।
    • फिर, पहले की तरह, ट्राएंगल के साइड्स को, छोटा सा टीला तैयार करते हुए आराम से बाहर की तरफ पुश कर दें।
    • आखिर में, नई "नोच" के हॉरिजॉन्टल साइड के साथ पेरेलल जाती हुई सबसे करीबी हॉरिजॉन्टल क्रीज़ को अंदर की तरफ पुश करते हुए एक और नई वेली फ़ोल्ड तैयार करें।[२८]
      How.com.vn हिन्द: Step 5 एक और दूसरा इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड बनाएँ:
    • इस आखिरी क्रीज़ को आपके पेपर के सेंटर से आखिरी तक, बाहर की तरफ, सेंटर में एक छोटा सा स्क्वेर बनाते हुए जाना चाहिए, जिस स्क्वेर को आप खुद भी रिवर्स साइड पर मार्क हुआ देख सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 रोटेट करें और रिपीट करें:
    पेपर को 90 डिग्री पर टर्न कर दें और स्टेप्स 3 और 4 को रिपीट करें। बाकी के बचे हुए तीन साइड के लिए भी इसे करें।[२९][३०]
विधि 4
विधि 4 का 5:

पंखुड़ियाँ तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हर एक पंखुड़ी की एज पर वेली फ़ोल्ड का यूज करें:
    अब जैसे कि आपके गुलाब का बेसिक स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है, तो अब वक़्त है पंखुड़ियों पर काम करने का। पहले स्टेप की तरह ही, आपको हर एक की बाहरी एज पर वेली फ़ोल्ड एड करना होगी।[३१]
    • आप इसे देख लेंगे, अगर आप अपने गुलाब को ऊपर से देखते हैं, तो इसमें, इसके सेंटर से बाहर निकलती हुई चार लंबी वेलीज़ मौजूद होंगी। इन के राइट साइड पर एक बड़ी, फ्लेट सर्फ़ेस होगी। इस सर्फ़ेस की एज को पकड़ लें और इसे अंदर की तरफ फ़ोल्ड कर दें।
    • खासतौर पर, बाहरी एज की तीनों साइड को पकड़ें और उन्हें कुछ इस तरह से फ़ोल्ड करें, जैसे कि टैब के शेप का एक छोटा सा ट्रेपेजोइड (trapezoid) बन गया हो।[३२]
      How.com.vn हिन्द: Step 1 हर एक पंखुड़ी की एज पर वेली फ़ोल्ड का यूज करें:
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉर्नर्स को फ़ोल्ड करें:
    अपने गुलाब को साइड से देखने पर, अब आप ऐसे चार शेप नजर आएंगे, जो कि एक कॉर्नर कटे हुए (आपके द्वारा अभी वेली-फ़ोल्ड किए हुए एरिया के साथ) एकदम ट्राएंगल की तरह दिखते हैं। आप पेपर के व्हाइट साइड पर, इन सबके बेस से बाहर उभरा हुआ एक छोटा-सा ट्राएंगल देख सकेंगे। इन सभी "चोप्ड-ऑफ" ट्राएंगल्स के राइट-साइड पॉइंट को फ़ोल्ड कर दें।[३३]
    • "व्हाइट" ट्राएंगल के बॉटम पॉइंट से एक इमेजिनरी लाइन ड्रॉ कर दें, और इसके साथ एक वेली फ़ोल्ड बनाएँ।[३४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कॉर्नर्स को अनफ़ोल्ड...
    कॉर्नर्स को अनफ़ोल्ड करें और उन्हें रिवर्स फोड़ कर दें:आपके द्वारा अभी टिप्स पर बनाए हुए वेली फोल्ड्स को अनफ़ोल्ड कर दें। फिर, उन्हें कुछ इस तरह से रिवर्स फ़ोल्ड कर दें, ताकि हर एक टिप रोज के अंदर छिप जाए।[३५]
    • अगर आपने इसे सही ढ़ंग से किया है, व्हाइट ट्राएंगल फिर अब नजर नहीं आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 छोटे वेली फोल्ड्स एड करें:
    आपके "चोप्ड-ऑफ" ट्राएंगल्स अब ऐसे नजर आएंगे, जैसे कि इनके दो पॉइंट्स चोप हो चुके हैं: एक लेफ्ट पर और एक छोटा सा राइट में, जो कि आपके रिवर्स फ़ोल्ड के द्वारा तैयार किए गए हैं। आप अब इन छोटे "चोप्ड" साइड को, "चोप्ड" ट्राएंगल (मतलब कि, पेपर की एज से) के बेस से एक 45 डिग्री के एंगल पर फ़ोल्ड अप करें।[३६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अनफ़ोल्ड करें और फ़ोल्ड को रिवर्स करें:
    आपके द्वारा अभी किए हुए वेली फोल्ड्स को अनफ़ोल्ड कर दें और फिर उसी लाइन के साथ, पिछले स्टेप में तैयार किए हुए छोटे ट्राएंगल को रोज के अंदर चारों पॉइंट्स पर, फ़ोल्ड को रिवर्स कर दें।[३७]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एजेस को फ़ोल्ड डाउन करें:
    आपके "चोप्ड ऑफ" ट्राएंगल पर अब हर एक "चोप्ड" एज पर रिवर्स फ़ोल्ड होना चाहिए। ये आपको हर एक ट्राएंगल के बेस पर हॉरिजॉन्टल, बाहर की तरफ फ़ोल्ड किए हुए छोटे वेली फ़ोल्ड तैयार करने देगा। आपकी चारों पंखुड़ियों के साथ ऐसा करें।[३८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 लेग्स तैयार करें:
    "लेग्स" तैयार करने के लिए पंखुड़ियों को एक-साथ ले आएँ। पंखुड़ी के हर एक सेट के लिए, उन्हें कुछ तरह से एक-दूसरे के करीब ले आएँ, ताकि राइट-साइड जाकर लेफ्ट-साइड के पीछे आएगा। उन्हें एक जगह पर बनाए रखने के लिए, क्रीजेज़ को प्रैस करें। इसके रिजल्ट में आपको चार पॉइंटेड और भरपूर मजबूत लेग्स मिलेंगे।[३९]
    • अगर आपने इसे सही तरीके से किया है, तो आप आपके रोज को साइड से देखने पर, लेग्स पर छोटे या बिलकुल न के बराबर व्हाइट साइड सर्फ़ेस देखेंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 इसे ऊपर टर्न...
    इसे ऊपर टर्न कर दें और लेग्स को अंदर फ़ोल्ड कर दें: अपने रोज को कुछ इस तरह से ऊपर टर्न करें, जैसे कि आप नीचे व्हाइट इंटीरियर की तरफ देख रहे हैं। फिर, एक-एक करके, सारे ट्राएंगल लेग्स को नीचे फ़ोल्ड कर दें।[४०]
    • छोरों को एक-दूसरे एक अंदर कुछ इस तरह से डालें, जैसे कि आप गुलाब की ओपनिंग को बंद कर रहे हैं।[४१]
      How.com.vn हिन्द: Step 8 इसे ऊपर टर्न...
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 रोज को ऊपर टर्न कर दें:
    वो स्क्वेर, जिसे आप नीचे देखते हैं, अब वो रोज का ऊपरी हिस्सा बन जाएगा।[४२]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 क्वाड्रेंट्स (quadrants) को अंदर पुश कर दें:
    आपके रोज के ऊपर मौजूद स्क्वेर अब, क्रीजेज़ के द्वारा चार क्वाड्रेंट्स में डिवाइड हो जाएंगे। अपनी उंगली की मदद से, उस जगह स्क्वेर के ऊपर "X" बनाता हुआ एक तरह का उभार छोड़ते हुए, हर एक क्वाड्रेंट्स में आराम से अंदर की तरफ पुश करें।[४३]
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 रोटेट करें:
    हर एक क्वाड्रेंट्स में "X" के अंदर एक उंगली रखें और आराम से रोटेट करें।[४४]
    • ये आपके रोज के ऊपरी हिस्से को, "X" की हार्ड लाइंस के विपरीत एक और ज्यादा घूमा हुआ, ओर्गेनिक फील देगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 एक स्वर्ल (swirl) बनाएँ:
    ट्वीजर्स की पेयर से, उस सेंटर को पकड़ें, जो कभी "X" था और पेपर को खराब न करने के प्रति सावधानी बरतते हुए धीरे से, लेकिन दृढ़ता के साथ रोटेट करना जारी रखें।[४५]
    • जब आप ऐसा करें, रोज का सेंटर, एक और भी वास्तविक लुक बनाते हुए, अंदर की तरफ चला जाएगा।
    • इसे सही तरीके से करने के लिए, कई बार कोशिश करना होगी।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 पंखुड़ियों को कर्ल कर लें:
    दो उँगलियों का यूज करते हुए, हर एक पंखुड़ी को पॉइंट से पकड़ें और इन्हें सेंटर की तरफ रोल कर दें, फिर रिलीज कर दें। ऐसा करने से एक अच्छी तरह से कर्ल की हुई पंखुड़ी तैयार हो जाएगी।[४६]
विधि 5
विधि 5 का 5:

एक तना (डंठल) तैयार करना (ऑप्शनल)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेपर का नया पीस ले आएँ:
    अगर आप एक ओरिगेमी स्टेम (तना) बनाना चाहते हैं, तो फिर एक फ्रेश पेपर पीस, हो सके तो ग्रीन कलर के साथ शुरुआत करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 व्हाइट साइड को...
    व्हाइट साइड को ऊपर रखकर शुरुआत करें और इसे हाफ में फ़ोल्ड कर दें: कॉर्नर से कॉर्नर लेकर, दो ट्राएंगल बनाते हुए पेपर को वेली फ़ोल्ड करें, फिर अनफ़ोल्ड कर दें।[४७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कॉर्नर्स को अंदर फ़ोल्ड कर दें:
    लेफ्ट और राइट कॉर्नर को अंदर, सेंटर की तरफ फ़ोल्ड कर, काइट शेप तैयार करते हुए, दो वेली फोल्ड्स तैयार करें।[४८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रिपीट करें:
    कॉर्नर को फिर से अंदर सेंटर क्रीज़ की तरफ फ़ोल्ड कर दें। फिर इसे एक और बार करें। अब आपको एक बहुत स्किनी काइट शेप मिल जाएगा।[४९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसे ऊपर टर्न कर दें और ऊपर की तरफ फ़ोल्ड करें:
    स्टेम को ऊपर की तरफ ऐसे घुमा दें, ताकि पेपर की सारी एजेस एकदम छिप जाएँ, फिर बॉटम पॉइंट को टॉप वाले के ऊपर फ़ोल्ड कर दें।[५०]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इसे हाफ में फ़ोल्ड कर दें:
    अब, स्टेम को वर्टीकल एक्सिस के साथ हाफ में फ़ोल्ड कर दें।[५१]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 साइड्स को फ़ोल्ड...
    साइड्स को फ़ोल्ड कर दें और फ़ोल्ड को रिवर्स करें: आउटर पार्ट (जो पत्ती बनेगा) को, अंदर (स्टेम) से, एक डायगोनल क्रीज़ बनाते हुए, बाहर की तरफ फ़ोल्ड करें। फिर फ़ोल्ड को रिवर्स करें और स्टेम से दूर कर दें। इसमें सेंटर में एक क्रीज़ होगी।[५२]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्टेम को अटेच कर दें:
    स्टेम के पॉइंटेड हिस्से को रोज के अंदर मौजूद उस होल में से अंदर डाल दें, जिस जगह पर पर सारे "लेग्स" मिलते हैं।

सलाह

  • सभी फोल्ड्स के शार्प और एकदम सही होने की पुष्टि कर लें। क्रीज़ बनाने से पहले एजेस को सही तरह से लाइन अप करें।
  • आपके फोल्ड्स को ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेट रखना चाहिए, नहीं तो ये सही ढ़ंग से नहीं टर्न होंगे।
  • अगर आप ओरिगेमी से स्टेम नहीं बनाना चाहते हैं, तो एक ग्रीन पाइप क्लीनर्स या वायर से भी स्टेम (तना) तैयार कर सकते हैं।
  • आपके पास में एक कलर पेपर ही होना जरूरी नहीं होता है, लेकिन अगर ये कलर वाला रहेगा, तो आपका रोज और भी अच्छा लगेगा। दो अलग-अलग कलर का यूज करके, इस प्रोसेस के दौरान आपको अपनी जगह का अंदाजा मिलते जाएगा।
  • आखिर में, पंखुड़ियों को रोल करने के ठीक पहले, अगर आप 4 पॉइंटेड टिप्स को अंदर की ओर फ़ोल्ड कर देंगे, तो ये और ज्यादा खूबसूरत और असली नजर आएगा।
  1. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-06.php
  2. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-06.php
  3. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-06.php
  4. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-07.php
  5. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-07.php
  6. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-08.php
  7. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-08.php
  8. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-08.php
  9. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-09.php
  10. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-09.php
  11. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-10.php
  12. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-10.php
  13. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-11.php
  14. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-11.php
  15. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-12.php
  16. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-13.php
  17. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-13.php
  18. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-14.php
  19. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-14.php
  20. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-20.php
  21. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-21.php
  22. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-22.php
  23. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-23.php
  24. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-23.php
  25. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-24.php
  26. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-25.php
  27. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-25.php
  28. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-26.php
  29. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-27.php
  30. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-28.php
  31. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-29.php
  32. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-31.php
  33. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-32.php
  34. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-32.php
  35. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-33.php
  36. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-35.php
  37. http://www.origami-flower.org/origami-rose-swirl/page-36.php
  38. http://www.origami-fun.com/origami-flower-stem.html
  39. http://www.origami-fun.com/origami-flower-stem.html
  40. http://www.origami-fun.com/origami-flower-stem.html
  41. http://www.origami-fun.com/origami-flower-stem.html
  42. http://www.origami-fun.com/origami-flower-stem.html
  43. http://www.origami-fun.com/origami-flower-stem.html

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 156 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४,४१५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?