कैसे पुरुषों में HPV (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) की पहचान करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जेनिटल ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV), आमतौर पर सबसे कॉमन सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन (STI) होता है, जो लगभग सभी सेक्सुअली एक्टिव लोगों को, उनकी ज़िंदगी के किसी न किसी पड़ाव पर प्रभावित करता है।[१] अच्छी बात ये है, कि HPV के 40 से ज्यादा स्ट्रेन्स (strains) प्रकार मौजूद हैं और उनमें से केवल कुछ की वजह से ही सीरियस हैल्थ इशू होते हैं। इस वायरस को उन पुरुषों में नहीं पहचाना जा सकता है, जिनमें किसी तरह के लक्षण न दिख रहे हों और ये कोई परेशानी खड़ी करने से पहले, कई सालों तक निष्क्रिय ही पड़े रह सकते हैं। इसी वजह से, अगर आप सेक्सुअली एक्टिव रहते हैं, तो फिर आपके लिए नियमित तौर पर अपनी जांच कराते रहना बहुत जरूरी होता है। ज़्यादातर इन्फेक्शन खुद ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन HPV के कारण होने वाले कैंसर का पता लगाने के लिए, अपने लक्षणों के बारे में किसी भी डॉक्टर को बता दें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

HPV के लक्षणों और निशानियों की पहचान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समझें, आखिर HPV किस तरह से फैलता है:
    HPV त्वचा के साथ हुए किसी भी संपर्क, जिसमें जेनिटल्स भी शामिल हैं, से फैलती है। ये वेजाइनल सेक्स, एनल सेक्स, जेनिटल्स पर हाथों के संपर्क, पेनेट्रेशन के बिना जेनिटल से जेनिटल के संपर्क से और (बहुत कभी) ओरल सेक्स की वजह से हो सकता है।[२][३] HPV बिना कोई लक्षण दिखाए, कई सालों तक आपके सिस्टम में बने रह सकते हैं। इसका मतलब, फिर चाहे आपने अभी हाल में सेक्स न भी किया हो या फिर आप सिर्फ एक अकेले सेक्स पार्टनर के साथ में सेक्स करते आ रहे हैं, तो भी आपको HPV हो सकता है।[४]
    • हाथ मिलाने से या फिर टॉइलेट सीट जैसी निर्जीव चीजों (हालांकि, सेक्स टॉय शेयर करने से संभावना रहती है) से आपको HPV नहीं हो सकता है। ये वायरस हवा के जरिए नहीं फैलता है।[५]
    • कंडोम भी आपको HPV से पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रखते हैं, लेकिन ये ट्रांसमिशन की संभावना को जरूर कम कर सकते हैं।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जेनिटल वार्ट्स (genital warts) की पहचान करें:
    HPV के कुछ स्ट्रेन्स (प्रकार) से जेनिटल वार्ट्स: जेनिटल या एनल के हिस्से पर लम्प्स या ग्रोथ भी हो सकते हैं। क्योंकि इनसे कैंसर नहीं होता है, इसलिए इन्हें लो रिस्क स्ट्रेन्स (low risk strains) कहा जाता है।[७] अगर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि आपको जेनिटल वार्ट्स है या नहीं, तो अपने लक्षणों को इनके साथ में कंपेयर करें:
    • पुरुषों में अन्सर्कम्साइज़्ड पेनिस (uncircumcised penis) की फोरस्किन के नीचे या सर्कम्साइज़्ड पेनिस (circumcised penis) की शाफ्ट के ऊपर, जेनिटल वार्ट्स होने की सबसे कॉमन जगह हुआ करती है। वार्ट्स टेस्टिकल्स, ग्रोइन, थाई (जाँघों) या एनस के आसपास भी नजर आ सकते हैं।[८]
    • बहुत कभी, एनस या यूरेथ्रा (urethra) के अंदर, टॉइलेट करते वक़्त ब्लीडिंग या डिस्कंफर्ट के साथ वार्ट्स नजर आते हैं। एनल वार्ट्स होने के लिए जरूरी नहीं, कि आपको एनल सेक्स ही किया हो।[९]
    • ये वार्ट्स नंबर, शेप (फ्लेट, उठे हुए या कॉलीफ्लावर की तरह), कलर (स्किन-कलर, रेड, पिंक, ग्रे या व्हाइट), दृढ़ता में; और लक्षणों (कोई लक्षण नहीं, खुजली या दर्द) में अलग हो सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एनल कैंसर के लक्षणों की तरफ ध्यान दें:
    HPV की वजह से बहुत कभी ही पुरुषों में कैंसर होता है। भले ही सभी सेक्सुअली एक्टिव इंसान HPV के सामने आता है, लेकिन इसकी वजह से बहुत कम ही पुरुषों में एनल कैंसर होता है।[१०] एनल कैंसर बिना किसी जाहिर लक्षण के या इनमें से किसी एक या और लक्षणों के साथ में शुरु हो सकता है:[११]
    • एनस में ब्लीडिंग, दर्द या खुजली का होना।
    • एनस से अजीब सा डिस्चार्ज होना।
    • एनल या ग्रोइन एरिया में सूजी हुई लिम्फ़ नोड्स (लम्प्स, जिन्हें आप महसूस कर सकते हैं)।
    • अजीब बोवेल मूवमेंट या आपके स्टूल्स (मल) के आकार में बदलाव होना।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पीनाइल कैंसर (penile cancer) की पहचान करें:
    हर साल काफी सारे पुरुषों में पीनाइल कैंसर डाइग्नोज होता है।[१२] अर्ली पीनाइल कैंसर के संभावित लक्षणों में, ये शामिल हैं:[१३]
    • पेनिस के आसपास की त्वचा का मोटा हो जाना या रंग बदल जाना, आमतौर पर टिप पर या फोरस्किन (अगर अन्सर्कम्साइज़्ड है) के ऊपर।
    • पेनिस पर एक लम्प या कोमलता, आमतौर पर दर्द के बिना।
    • एक लाल, वेल्वेट जैसा रैश
    • छोटे, पपड़ीनुमा बम्प्स
    • फ्लेट, ब्लुइश-ब्राउन ग्रोथ
    • फोरस्किन के नीचे बदबूदार डिस्चार्ज
    • पेनिस के छोर पर सूजन
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गले या मुँह के कैंसर की तरफ नजर रखना:
    HPV गले या मुँह के पीछे के कैंसर (ऑरोफेरीनक्स का कैंसर) के रिस्क को बढ़ा देता है, फिर चाहे ये उसके पीछे की सीधी वजह न हो।[१४] मुमकिन लक्षणों में, ये शामिल हैं:[१५]
    • लगातार गले में खराबी या कान में दर्द का होना
    • कुछ भी निगलने में, पूरा मुँह खोलने में या जीभ को हिलाने में मुश्किल होना।
    • अचानक से वजन का बढ़ जाना
    • गर्दन, मुँह या गले में गांठ
    • कर्कशता या आवाज में परिवर्तन, जो दो हफ्ते से ज्यादा समय तक रहता है[१६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पुरुषों में HPV...
    पुरुषों में HPV के रिस्क फ़ैक्टर्स के बारे में अवगत रहना: कुछ लक्षण HPV के इन्फेक्शन की संभावना को और भी बढ़ा देते हैं। फिर चाहे आप में लक्षण नजर न भी आ रहे हों, फिर भी अगर आप इनमें से किसी केटेगरी में आते हैं, तो संभावित मेडिकल चेकअप्स और ट्रीटमेंट्स के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है:[१७]
    • पुरुष का पुरुष के साथ में, खासतौर पर एनल सेक्स करना
    • कमजोर इम्यून सिस्टम वाले पुरुष, जैसे जिन्हें HIV/AIDS हुआ हो, अभी हाल ही में ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ हो या जो इम्यूनसप्रेसेंट मेडिकेशंस (immunosuppressant medication) ले रहे हों
    • कई सारे सेक्सुअल पार्टनर्स (किसी भी सेक्स के) वाले पुरुष, खासतौर से अगर कंडोम का इस्तेमाल नहीं किया गया हो
    • तंबाकू, शराब, गर्म येरबा मेट (hot yerba mate), या पान का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, HPV से जुड़े कुछ कैंसर (खासतौर पर मुँह और गले) के रिस्क को बढ़ा सकते हैं।[१८]
    • अन्सर्कम्साइज़्ड पुरुर्ष को शायद ज्यादा रिस्क रहता है, लेकिन इसका डेटा स्पष्ट नहीं है।[१९]
विधि 2
विधि 2 का 2:

जरूरत पड़ने पर चिकित्सा मूल्यांकन और उपचार की तलाश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वैक्सीन के बारे में सोचें:
    HPV वैक्सीन की एक सीरीज, कैंसर पैदा करने वाले काफी सारे (लेकिन सभी नहीं) HPV स्ट्रेन्स के खिलाफ एक सेफ, लॉन्ग-लास्टिंग प्रोटेक्शन देते हैं।[२०] क्योंकि ये वैक्सीन यंग लोगों के लिए बहुत ज्यादा असरदार होती है, सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (Center for Disease Control) इसे, इन पुरुषों के लिए रिकमेंड करते हैं:[२१]
    • 21 वर्ष या इससे कम उम्र के (सेक्सुअल एक्टिविटी शुरू करने से पहले, आमतौर पर 11 या 12 की उम्र के) सभी पुरुष
    • वो सारे पुरुष, जिन्होंने 26 या उससे कम उम्र में पुरुष के साथ सेक्स किया हो
    • कमजोर इम्यून सिस्टम वाले 26 या कम (HIV पॉज़िटिव पुरुष भी शामिल हैं) उम्र के सारे पुरुष
    • वैक्सीन लेने से पहले, खासतौर पर लेटेक्स या यीस्ट लेने से पहले, अपने प्रोवाइडर को आपकी किसी भी गंभीर एलर्जी के बारे में जरूर बता दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जेनिटल वार्ट्स का इलाज करें:
    जेनिटल वार्ट्स कुछ ही महीनों में अपने आप चले जाते हैं और उसकी वजह से कभी भी कैंसर नहीं होता है। अपनी खुद की सहूलियत के हिसाब से उनका इलाज करने के पीछे की अहमियत का मुख्य कारण है। इसके इलाज में क्रीम्स या ऑइंटमेंट (जैसे कि पोडोफिलॉक्स/Podofilox, इमीकिमॉड/Imiquimod, या सिनैटेचिन्स/Sinecatechins), जिन्हें आप घर में भी लगा सकते हैं या फिर फ्रीजिंग (क्रिप्टोथेरेपी), एसिड या सर्जरी के द्वारा हटा सकते हैं। एक डॉक्टर उन वार्ट्स को हटाने के लिए विनिगर भी लगा सकता है, जो अभी तक उठे ही नहीं हैं या नजर नहीं आ रहे हैं।[२२]
    • आप लक्षणों के बिना भी HPV को ट्रांसमिट कर सकते हैं, लेकिन जेनिटल वार्ट्स के होने पर इसकी संभावना तब और भी ज्यादा रहती है। अपने सेक्सुअल पार्टनर से इसके रिस्क के बारे में पूछें और अगर मुमकिन हो, तो वार्ट्स को कंडोम से या किसी दूसरे बेरियर से ढँक लें।
    • भले ही जेनिटल वार्ट्स देने वाले HPV के स्ट्रेन्स से कैंसर नहीं होता है, लेकिन हो सकता है आप किसी दूसरे स्ट्रेन के भी संपर्क में आ चुके हों। अगर आपको कैंसर का कोई जाना-पहचाना या अस्पष्ट लक्षण नजर आता है, तो भी आपको अपने डॉक्टर से बात कर लेना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपने पुरुष...
    अगर आपने पुरुष के साथ में सेक्स किया है, तो एनल कैंसर स्क्रीनिंग के बारे में पूछ लें: HPV-से जुड़ा एनल कैंसर की रेट उन पुरुषों में सबसे ज्यादा होती है, जिन्होंने पुरुष के साथ में सेक्स किया हो। अगर आप भी इसी केटेगरी में आते हैं, तो अपने डॉक्टर को आपके सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में बता दें और उन से एनल पेप स्मियर टेस्ट (anal pap smear test) के बारे में पूछें। आपके डॉक्टर एनल कैंसर का पता लगाने के लिए शायद हर तीन सालों (अगर आप HIV पॉज़िटिव हैं, तो हर एक साल) में टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं।
    • हालांकि सारे डॉक्टर रेगुलर स्क्रीनिंग के जरूरी या मददगार होने की बात से सहमत नहीं होते हैं, लेकिन उन्हें तब भी आपको टेस्ट के बारे में जानकारी देना चाहिए और आपको खुद अपना फैसला लेने का हक देना चाहिए। अगर डॉक्टर इस सर्विस को ऑफर नहीं करता है या आपको इसके बारे में नहीं बता सकता है, तो फिर सेकंड ओपिनियन की तलाश करें।
    • अगर आपके देश में होमोसेक्सुअलिटी (homosexuality) गैर-कानूनी है, तो फिर आप किसी इंटरनेशनल LGBT सोर्स से या HIV प्रिवेन्शन ओर्गेनाइजेशन से इलाज और हैल्थ की जानकारी पा सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खुद की नियमित रूप से जांच करते रहें:
    खुद की जांच करते रहने से आपके लिए HPV के लक्षणों को शुरुआत में ही पहचान सकेंगे। अगर इससे कैंसर होता होगा, और अगर आप उसे शुरुआत में ही पकड़ लेते हैं, तो उसे हटा पाना ज्यादा आसान होगा। जब भी कभी शक में हों, तब अस्पष्ट लक्षणों के नजर आने पर डॉक्टर के पास चले जाएँ।
    • अपनी पेनिस और जेनिटल एरिया पर वार्ट्स और/या पेनिस पर अजीब से नजर आने वाले हिस्से की जांच करते रहें।[२३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने डॉक्टर के...
    अपने डॉक्टर के साथ में कैंसर के संभावित लक्षणों के बारे में डिस्कस कर लें: आपके डॉक्टर उस एरिया की जांच करेंगे और समस्या का पता लगाने में मदद के लिए आप से कुछ सवाल पूछेंगे। अगर उन्हें यहाँ HPV-से जुड़े कैंसर की संभावना नजर आती है, तो वो बायोप्सी (biopsy) ले सकते हैं और कुछ ही दिनों के अंदर आपको रिजल्ट बता सकते हैं।[२४]
    • आपके डेन्टिस्ट नॉर्मल रूटीन चेकअप के दौरान, मुँह और गले के कैंसर की जांच कर सकते हैं।[२५]
    • अगर आपको कैंसर डाइग्नोज होता है, तो इसका इलाज कैंसर की गंभीरता के ऊपर और उसे कब पहचाना गया, के ऊपर निर्भर करेगा। आप बस जरा सी सर्जिकल प्रोसीजर या लेजर रिमूवल या फ्रीजिंग जैसे लोकल ट्रीटमेंट से भी अर्ली कैंसर को निकाल सकते हैं। अगर कैंसर पहले से ही फैल चुका है, तो आपको शायद रेडिएशन (radiation) या कीमोथेरेपी (chemotherapy) की जरूरत पड़ सकती है।[२६]

सलाह

  • आप और आपके पार्टनर को, बिना किसी लक्षण या निशानी के भी कई सालों तक HPV हो सकता है। HPV को कभी भी रिश्ते में बेवफाई का संकेत नहीं माना जाना चाहिए। ऐसा कोई तरीका नहीं मौजूद है, जिससे ये मालूम हो सके, कि इस इन्फेक्शन को फैलाने के पीछे असली जिम्मेदार कौन है। सेक्सुअली एक्टिव लोगों के 1% हिस्से को कभी भी जेनिटल वार्ट्स हो सकते हैं।
  • ध्यान दें, कि एनल कैंसर, कोलोरेक्टल (Colorectal या कोलोन) कैंसर के समान नहीं है। ज़्यादातर कोलोन HPV से जुड़े नहीं होते हैं, हालांकि कुछ मामलों मेन इसके होने के कुछ सबूत मौजूद हैं।[२७] आपके डॉक्टर कोलोन कैंसर के लिए रूटीन स्क्रीनिंग टेस्ट कर सकते हैं और आपको रिस्क फ़ैक्टर्स और लक्षणों के बारे में और भी ज्यादा बता सकते हैं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Janice Litza, MD
सहयोगी लेखक द्वारा:
फैमिली मेडिसिन फिजिशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Janice Litza, MD. डॉ. लित्ज़ा विस्कॉन्सिन में एक बोर्ड सर्टिफाइड फैमिली मेडिसिन फिजिशियन हैं। 1998 में विस्कॉन्सिन-मैडिसन स्कूल ऑफ मेडिसिन और पब्लिक हेल्थ से MD करने के बाद वह पिछले 13 साल से एक फिजिशियन हैं और क्लिनिकल प्रोफेसर के रूप में पढ़ाती हैं। यह आर्टिकल ५,९७९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?