कैसे पुराने सिक्कों की वैल्यू पता करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सिक्कों को इकठ्ठा करना एक मजेदार शौक (हॉबी) है, लेकिन कलेक्टर (इकठ्ठा करने वाले) नैचुरली (naturally) अपने सिक्कों की वैल्यू जानना चाहेंगे। यह उत्सुकता वश हो सकता है या फिर इसलिए क्योंकि वह सिक्कों में, इनवेस्टमेंट के लिए इच्छुक हैं। सिक्के इकठ्ठा करने का आपका कोई भी कारण हो, शुरुआत यह ठीक से पता करके करें की आपके पास किस टाइप के सिक्के हैं, और उनकी कंडिशन (condition) क्या है। फिर आप इस जानकारी को, ऑनलाइन और छपी हुई (printed) वैल्यू लिस्ट के साथ, रिफ्रेन्स (reference) कर सकते हैं। अगर आप अपने विशिष्ट सिक्कों की एकदम सही वैल्यू जानना चाहते हैं, तो किसी न्यूमिसममैटिक (numismatic) संघटन और एक प्रॉफेश्नल अप्रेसर (appraiser) के साथ काम करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रिसर्च करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिक्के की एकदम सही ऑरिजिन (origin) और तारीख पता करें:
    आपको यह बिलकुल सही जानने की आवश्यकता होगी, की आप कौन से सिक्के को, उसकी निर्दिष्ट (specific) वैल्यू पता करने के लिए, देख रहे हैं। मॉडर्न सिक्कों में उनके जारी होने की तारीख, सिक्के के आगे या पीछे ही, शामिल हो सकती है। वह संभवतः ऑरिजिन के देश (country of origin) का नाम भी सिक्के पर देंगे।
    • अगर सिक्के पर छपी जानकारी ऐसी भाषा में है जिसे आप पढ़ नहीं सकते हैं, तो किसी वर्ल्ड कोइन रिफ्रेन्स बुक (world coin reference book) या वैबसाइट को कन्सल्ट करें। इनमे इमेजेस शामिल होंगी जिससे आप अपने सिक्के को मैच कर सकते हैं।
    • इन गाइड का उपयोग, यह जानने में सहायता के लिए भी किया जा सकता है, की बिना छपी तारीख वाले सिक्के, कितने पुराने हैं।
    • अगर आप किसी सिक्के को, आइडेंटिफ़ायर्स (identifiers) के अभाव में, बुक में नहीं खोज पाते हैं, तो जनरल क्षेत्र (जैसे, साइनोस्फीयर (Sinosphere), इस्लामिक देश (Islamic Countries), मूल अफ्रीकी (Core African), पता करने की कोशिश करें। शुरू में अपनी खोज को बढ़ाने से, आपको सही देश तक पहुँचने में सहायता मिल सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसकी कंडिशन जानने...
    उसकी कंडिशन जानने के लिए, सिक्के को इंस्पेक्ट करें: किसी सिक्के की वैल्यू पर उसकी कंडिशन का बहुत असर होता है। बेहतर क्वालिटी के सिक्के, आम तौर पर ज्यादा मूल्यवान होते हैं बजाय उनके जिनमे धब्बे पड़े हों या वह गंदे हों।[१]
    • सिक्के जिनका कभी इस्तेमाल नहीं हुआ हो, को अनसर्कुलेटेड (uncirculated) के रूप में जाना जाता है।
    • सिक्कों को “mint (मिंट)” (पर्फेक्ट) कंडिशन से लेकर, एकदम नीचे “poor (घटिया)” (गंदे या क्षतिग्रस्त) कंडिशन तक, रेट किया जाता है।
    • अगर आपके पास ऐसा सिक्का है जिसे आप सोचते हैं की वह दुर्लभ (rare) या मूल्यवान (valuable) हो सकता है, तो उसे खुद साफ करने की कोशिश न करें। उसे बिना नुकसान पहुंचाए साफ करने के लिए, जिससे उसकी वैल्यू कम न हो, किसी एक्सपेर्ट के पास ले जाएँ।
    • अगर एक सिक्का बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, तो उसकी वैल्यू उसके मेटल भर की हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कोइन वैल्यू की लिस्ट को ऑनलाइन चेक करें:
    कुछ वैबसाइट्स, कुछ सिक्कों की वैल्यू आसानी से और फ्री उपलब्ध कराती हैं। किसी प्रॉफेश्नल संघटन जैसे Professional Numismatics Guild से चेक करें। अपने सिक्के को उसकी तारीख और ऑरिजिन के आधार पर खोजें, और आप उसकी वर्तमान वैल्यू खोज पाएंगे।[२]
    • किसी सिक्के को कितने में बेचा जा सकता है, यह कई फ़ैक्टर्स (factors)(जिनमे शामिल हैं उसकी कंडिशन और वर्तमान डिमांड) पर निर्भर करता है, इसलिए जो वैल्यू आपको ऑनलाइन पता चले, उसको केवल अनुमानित संख्या (ballpark figure) ही मान कर चलें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक कोइन वैल्यू बुक (coin value book) कन्सल्ट करें:
    अगर आप अपने सिक्के की वैल्यू ऑनलाइन नहीं पता कर पा रहे हैं, तो किसी रिफ्रेन्स, जैसे Standard Catalog of World Coins, या Guide Book of United States Coins, को कन्सल्ट करें। यह रिफ्रेन्स बहुत यूज़फुल होते हैं, क्योंकि वह एक निर्दिष्ट (particular) सिक्के की कई वैल्यू लिस्ट करते हैं:[३]
    • “Book” वैल्यू (एक साधारण रूप से स्वीकार होने वाली सिक्के की वैल्यू)
    • “Buy” वैल्यू (जो सिक्के को खरीदने के लिए, डीलर आपको देगा)
    • रीटेल (retail) वैल्यू (जिस पर एक डीलर एक कस्टमर को बेचेगा)
    • होलसेल (wholesale) वैल्यू (जिस पर एक डीलर दूसरे डीलर को बेचेगा, विशेषकर जब कई सिक्के इकट्ठे बेचे जाते हैं)।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 विशेष फ़ैक्टर्स को एकाउंट करें (विचार करें):
    सिक्कों की वैल्यू ऊपर या नीचे जा सकती है, क्योंकि वह रुचियों (interests) द्वारा तय होती हैं, जो बदल सकती हैं। जब बहुत से लोग एक प्रकार के सिक्के को खरीदना चाहते हैं, तो उसकी वैल्यू ऊपर जा सकती है। दुर्लभ (rare) या असामान्य रूप से बहुत अच्छी हालत में ( Rare या unusually fine) सिक्के, आम तौर पर साधारण सिक्कों से ज्यादा मूल्यवान होते हैं। अंत मे, कोमेमोरेटिव (commemorative) (विशेष इशू) सिक्के, विशेष रूप से ज्यादा मूल्यवान हो सकते हैं।[४]
    • अपने सिक्के की वैल्यू कैलकुलेट करते समय, इन सभी वैल्यू को ध्यान में रखें। उदाहरण के लिए, आपके पास ऐसा सिक्का हो सकता है जो विशेष रूप से दुर्लभ (rare) नहीं है। फिर भी, अगर वह मिंट (mint) कंडिशन में है, और उस तरह के बाकी सिक्के नहीं हैं, तो उसकी वैल्यू सामान्य “book” वैल्यू से अधिक हो सकती है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक अप्रेसर (Appraiser) के साथ काम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी न्यूमिसमेटिक्स (numismatics) ग्रुप को जॉइन करें:
    सिक्कों और अन्य धन (money) की स्टडी को न्यूमिसमेटिक्स कहते हैं। अगर आपके पास बहुत सारे सिक्के हैं, जिन्हें आप अपरेज (appraise) करना चाहते हैं, या फिर आप अक्सर सिक्कों के साथ काम करते हैं, तो अपने इलाके में, इससे संबन्धित किसी प्रॉफेश्नल ग्रुप को जॉइन करने पर विचार करें। यह ग्रुप प्राइस लिस्ट और अन्य विशेष जानकारी शेयर करेंगे, जिससे आपको अपने सिक्कों की वैल्यू पता करने में सहूलियत होगी।.[५]
    • अपने इलाके में, एक मान्य प्रॉफेश्नल ग्रुप के बारे में पता करें, जैसे Numismetic Society of India, या Oriental Numismatic Society।
    • विशेष जानकारी को एक्सैस करने के लिए, Coin Today और Coin World जैसी वेबसाइट्स, आपको मैम्बरशिप के लिए, रजिस्टर करने भी दे सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने सिक्के को...
    अपने सिक्के को आधिकारिक तरीके से अपरेज (appraise) कराएं: प्रॉफेश्नल कोइन अप्रेसर (Professional coin appraisers) आपके सिक्के की सबसे सटीक, अप-टू-डेट वैल्यू दे सकते हैं। वह अपना अप्रेजल (appraisal) सिक्के की कंडिशन के आधार पर, अपनी एक्सपेर्ट ओपिनियन द्वारा करेंगे। वह यह भी ध्यान में रखेंगे की उस जैसे सिक्के, हाल-फिलहाल में, कितने के बिक रहे हैं।[६]
    • न्यूमिसमेटिक ग्रुप की मैम्बरशिप आपको डीलर्स की डाइरैक्टरी की भी एक्सैस दिला देगा, जिससे आप अपने इलाके में किसी डीलर का पता कर पाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 न्यूमिस्मेटिक्स ट्रेड शो में जाएँ:
    कोइन ग्रुप लगातार कन्वेन्शन्स ( Coin groups may hold regular conventions) करते रहते हैं, जहां विक्रेता (sellers) अपने सिक्कों को इच्छुक खरीददारों के लिए, डिस्प्ले कर सकते हैं। डीलर भी, कन्वेन्शन में भाग लेने वाले लोगों से, सिक्के खरीदने में इच्छुक हो सकते हैं। चाहे आप अपने सिक्कों को बेचने में इच्छुक हो या ना, आप इस अवसर का लाभ, अपने सिक्के की “buy” वैल्यू पता करने के लिए कर सकते हैं।.[७]
    • कुछ डीलर्स से बात करें। उन्हें अपना सिक्का/सिक्के दिखाएँ और पूछें की क्या वह खरीदने में इच्छुक हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ८,०१२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,०१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?