कैसे पता करें कि आपकी पत्नी धोखा दे रही है

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पत्नी के द्वारा धोखा दिए जाने के बारे में चिंता करना एक बहुत तकलीफ देने वाली फीलिंग है, इसलिए उम्मीद है कि आप भी जल्द-से-जल्द इसके बारे में सच्चाई का पता लगाना चाहते होंगे। कभी-कभी धोखेबाज़ी के संकेतों को पकड़ पाना बहुत मुश्किल होता है, खासतौर पर तब, जब आप जैलस फील करते हैं। अगर आप आपके रिश्ते के बारे में चिंता कर रहे हैं, तो फिर कुछ संदेहजनक बदलावों के बारे में पता लगाने के लिए, अपनी पत्नी के व्यवहार और उसके अपीयरेंस के ऊपर ध्यान दें। उसकी सोशल हैबिट्स, घर पर उसके व्यवहार और उसके अपीयरेंस में आए बदलावों की तरफ ध्यान दें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसकी सोशल हैबिट्स में आए बदलावों को पहचानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर उसने अब आपके बिना अक्सर बाहर जाना शुरू कर दिया है: भले ही पार्टनर्स के लिए कुछ समय एक-दूसरे से अलग बिताना हेल्दी रहता है, लेकिन अगर आपकी वाइफ़ हमेशा आपके बिना ही बाहर जाना शुरू कर देती है, तो ये आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। ये उस समय और भी खासतौर पर सच हो सकता है, जब आपकी बीबी ने आपके साथ डेट नाइट की बजाय, दूसरों के साथ किसी एक्टिविटी को चुना हो। अगर उसने हफ्ते में कई बार बाहर अकेले या फिर फ्रेंड्स के साथ जाना शुरू कर दिया है एक नोट बनाकर रखें। ऐसा हो सकता है कि वो आपके अलावा भी किसी और से रिश्ता रख रही है।[१]
    • हालांकि, दोनों ही पार्टनर्स के लिए एक-दूसरे से अलग भी टाइम स्पेंड करना, दोनों के लिए नॉर्मल और हेल्दी होता है। आपकी वाइफ़ की “गर्ल्स नाइट” पर या फिर ऑफिस के बाद कुछ टाइम बाहर ही रहने की इच्छा से ऐसा अंदाजा मत लगा लें कि उसका किसी के साथ अफेयर ही चल रहा है।
    • अगर आपकी वाइफ़ अक्सर सोशल मीडिया का यूज करती है, तो फिर जब वो रात में बाहर जाए, तब उसकी प्रोफ़ाइल चेक करें। अगर वो गर्ल्स के साथ में उसकी गर्ल्स नाइट की या फिर हैप्पी अवर (hour) की पिक्चर्स पोस्ट कर रही है, तो फिर शायद वो आप से झूठ नहीं कह रही है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपकी वाइफ़...
    अगर आपकी वाइफ़ काफी लंबे समय से पहुँच के बाहर (unreachable) है, तो इस पर ध्यान दें: अगर आपकी वाइफ़ अचानक से अपने कॉल्स का जवाब देना और आपके मैसेज का रिप्लाई करना बंद कर देती है, तो फिर ये शायद एक चिंता का विषय हो सकता है। नोटिस करें, अगर आपको हफ्ते में कई बार इस तरह से रिप्लाई मिलने में मुश्किल आए, साथ ही दिन के जिस समय पर ऐसा हो, उस समय को भी नोटिस करें। जब वो आपको कोई बहाना बताए, तब उससे सवाल करें और देखें अगर उसकी स्टोरी में कोई बदलाव आए और ध्यान दें, अगर उसके ऐसा करने के पीछे की वजह उचित लगे।[२]
    • उदाहरण के लिए, मान लेते हैं, आपकी वाइफ़ नॉर्मली ऑफिस में होते समय आपके टेक्स्ट का जवाब दिया करती है, लेकिन काफी समय से वो रिस्पोंड ही नहीं कर रही है। उससे पूछें कि आखिर चल क्या रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि वो एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और इसलिए वो बिजी हो गई है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वो किसी और के साथ में टाइम स्पेंड कर रही है या फिर वो उनके मैसेज को प्रायोरिटी दे रही है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसकी स्टोरी या...
    उसकी स्टोरी या डिटेल्स की तरफ ध्यान दें, जो कहीं से भी ठीक या सुसंगत न लगती हों: अपनी वाइफ़ से हर रोज उसके दिन के बारे में बात करने की एक आदत बना लें। वो जो कहती है, उसे सुनें और ऐसी किसी भी अजीब बात या डिटेल के ऊपर नजर डालें, जो कहीं से भी मेल न खा रही हो। अगर आपको कोई चिंता है, तो उससे उसके बारे में पूछें और देखें, अगर उसकी स्टोरी बदल जाए।[३]
    • उदाहरण के लिए, मान लें कि आपकी वाइफ़ कहती है कि उसने उसकी किसी फ़ीमेल कोवर्कर के साथ में लंच किया, लेकिन फिर बाद में वो आप से उसी कोवर्कर के एक पूरे हफ्ते के लिए ऑफिस से छुट्टी पर होने के बारे में शिकायत करती है। ठीक ऐसे ही, अगर वो कहती है कि उसे ड्राय क्लीनर के पास जाने की वजह से घर लौटने में देरी ही गई, लेकिन फिर वो अपने साथ में एक भी कपड़ा न लेकर लौटी हो, शायद वो आप से झूठ बोल रही है।
    • एक बोनस की तरह, अपनी वाइफ़ के साथ में उसके दिन के बारे में बात करना, आपके रिश्ते के लिए भी अच्छा होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर वो उसके...
    अगर वो उसके किसी नए फ्रेंड के बारे में बात करना शुरू कर दे, तो उसे ध्यान से सुनें: किसी नए रिश्ते के बारे में कई सारी स्टोरीज़ सुनाने की इच्छा होना नॉर्मल है। अगर आपकी वाइफ़ आपको धोखा दे रही है, तो फिर वो उस इंसान के बारे में अक्सर कुछ-न-कुछ बात करेगी, जिसके साथ में वो आपको धोखा दे रही है,फिर चाहे वो इस बात को सीक्रेट ही क्यों न रखना चाहती हो। नोटिस करें, अगर अगर वो आपको किसी के बारे में काफी सारी स्टोरी सुना रही हो, फिर चाहे वो मेल हो या फ़ीमेल। ये इस बात का एक संकेत हो सकता है कि उनका रिश्ता फ्रेंडशिप से कहीं ज्यादा है।[४]
    • उदाहरण के लिए, मान लेते हैं कि आपकी वाइफ़ अचानक उसके नए कोवर्कर जय के बारे में काफी सारी स्टोरी बताने लग गई है। हो सकता है कि जय के साथ में उसका एक स्पेशल रिलेशनशिप हो या फिर उसे उसमें इन्टरेस्ट हो।
    • इसके पहले की आप किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचें, एक बार सोचकर देखें कि आपकी वाइफ़ उसके फ्रेंड्स के बारे में नॉर्मली किस तरह से बात किया करती है। मुमकिन है कि वो शायद एक नए फ्रेंड को लेकर बहुत एक्साइटेड हो।

    सलाह: उनके साथ में एक ग्रुप आउटिंग शेड्यूल करने की कोशिश करें, ताकि आपको उनके बारे में अच्छे से समझ मिल जाए। आपको शायद ऐसा पता चल सकता है कि उनका रिलेशनशिप एकदम नॉर्मल है। वहीं दूसरी ओर, अगर वो ग्रुप प्लान बनाने से मना कर देती है या फिर डिफ़ेंसिव हो जाती है, तो ये इस बात का एक इशारा हो सकता है कि शायद कुछ तो गड़बड़ चल रही है।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ध्यान दें कि...
    ध्यान दें कि वो अक्सर कितना काम करती है या फिर बिजनेस ट्रिप्स पर जाती है: वैसे कई घंटों की और अक्सर होने वाली बिजनेस ट्रिप्स नॉर्मल होती हैं, आपकी वाइफ़ शायद अपनी धोखेबाज़ी को छिपाने के लिए अपने काम का बहाना कर सकती है। आपकी वाइफ़ के वर्क शेड्यूल में आए ऐसे बदलावों की तरफ ध्यान दें, जो मेल नहीं खाते हैं और फिर उससे पूछें कि वो किस चीज के ऊपर काम कर रही है। वैकल्पिक रूप से, नोटिस करें अगर वो काफी समय से सैलरी में जरा भी बढ़त हुए बिना लंबे समय तक काम कर रही है या फिर उसे कुछ ऐसी नई जिम्मेदारियाँ मिली हैं, जो उसके जॉब टाइटल के साथ मैच ही नहीं होती।[५]
    • उदाहरण के लिए, मान लेते हैं कि आपकी वाइफ़ मंडे-फ्राइडे वर्क वीक्स के हिसाब से 40 घंटे का काम करती है, लेकिन अचानक उसे वीकेंड्स पर ओवरटाइम करने की जरूरत पड़ जाती है। उसके बदले इस नए वर्क अवर (hour) के उसके काम के साथ मेल खाने के बारे में पता लगाने के लिए, उससे उसके नए प्रोजेक्ट के बारे में पूछें और साथ ही उसे उसकी इस ज्यादा मेहनत के लिए मिल रही एक्सट्रा सैलरी के बारे में पता लगाने के लिए उसके बैंक अकाउंट को भी देखें।
    • एक बात का भी ख्याल रखें कि आपकी वाइफ़ शायद उसके करियर में बेस्ट हो। अगर आपकी वाइफ़ को अभी हाल ही में प्रमोशन मिला है या फिर उसे अभी मिलने वाला है, तो शायद वो सच में एक्सट्रा अवर काम कर रही है। ऐसा मत सोच लें कि वो आप से झूठ बोल रही है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नजर रखें कि...
    नजर रखें कि जब वो बाहर होती है, तब वो कितना खर्च करती है: अगर उसका कोई अफेयर नहीं होगा, तो उसकी खर्च करने की आदतें नॉर्मल से या तो ज्यादा या फिर कम होंगी। वो शायद स्पेशल कपड़े या लान्जरै (lingerie), होटल रूम्स या फूड और ड्रिंक्स के ऊपर ज्यादा खर्च कर सकती है। हालांकि, अगर उसका लवर डेट्स के लिए पे कर रहा होगा, तो ऐसे में शायद वो नॉर्मल से कम खर्च कर सकती है। अगर उसका खर्च एकदम बंद है, तो आपके बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट कार्ड बिल्स पर नजर डालें।[६]
    • उदाहरण के लिए, आप शायद कोई शॉपिंग, होटल रूम्स या फिर बड़े कैश विथ्ड्रॉअल्स (withdrawal) देख सकते हैं।
    • इसी तरह से, अगर वो हर फ्राइडे को गर्ल्स नाइट जाती है, लेकिन वो एक भी पैसा खर्च नहीं करती है, तो शायद वो डेट्स पर जा रही है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

घर पर आने वाले बदलावों को नोटिस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर आपकी वाइफ़ आपके बारे में या आपके रिश्ते के बारे में शिकायत करना शुरू कर दे: आपकी वाइफ़ शायद रिश्ते में कुछ कमियों को सामने लाना शुरू कर सकती है या फिर आपके रिश्ते के बारे में चिंताएँ जाहिर करने लग जाती है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि शायद वो सच में नाखुश है या फिर शायद वो उसके दूसरे अफेयर को सही ठहराने के लिए किसी वजह की तलाश कर रही है। किसी भी तरह से, आपके लिए नोटिस करना और उसके साथ में इस बारे में बात करना जरूरी होता है। उससे पूछें कि उसे किस बात से परेशानी है और रिश्ते को आगे और बेहतर तरीके से बढ़ाने के लिए सुधारे जाने लायक तरीकों के बारे में डिस्कस करें।[७]
    • उदाहरण के लिए, आपकी वाइफ़ शायद इस तरह की बातें बोल सकती है, “मैं घर में इतनी गंदगी देखकर थक चुकी हूँ,” “तुम कभी मुझे नहीं सुनते,” या “हम दोनों अब मिलकर कुछ भी अच्छा नहीं करते हैं।” उससे इस तरह के फॉलो अप क्वेश्चन पूछें, “हम दोनों मिलकर घर को साफ रखने में कैसे काम कर सकते हैं?” “मैं ऐसा क्या कर सकता हूँ, जिससे तुम्हें लगे कि मैं तुम्हें सुन रहा हूँ?” या “इस सेटर्डे को डेट नाइट पर चलने का क्या ख्याल है?” उम्मीद है कि इस तरह से आप उसकी चिंताओं को समझकर आपके रिश्ते को सुधार सकेंगे।

    चेतावनी: अगर किसी भी चीज से वो खुश नहीं हो रही है, तो ये इस बात की ओर एक इशारा है कि वो उसकी धोखेबाज़ी को सही ठहराने के लिए आपके साथ में कोई गलती निकालने की कोशिश कर रही है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके सेक्स की...
    उसके सेक्स की इच्छा में आने वाले बदलावों के ऊपर नजर रखें: आपकी वाइफ़ अब शायद पहले से ज्यादा, कम या फिर अलग तरह के सेक्स की इच्छा रखने लगेगी। ध्यान दें, अगर उसने अब आपको ज्यादा अक्सर सेक्स ऑफर करना शुरू कर दिया हो, लेकिन इस दौरान वो आपके साथ में इंगेज न हो रही हो। इसी तरह से, नोटिस करें, अगर उसने अचानक से आपके रिश्ते से गर्माहट ही चली गई हो और उसने अब सेक्स को बिलकुल नजरअंदाज करना शुरू कर दिया हो। इसके अलावा, उसके अचानक से रोल प्ले या सेक्स गेम्स में आए इन्टरेस्ट के ऊपर भी नजर रखें।[८]
    • आपकी वाइफ़ अगर आपको धोखा देने को लेकर बुरा फील कर रही होगी या फिर उसका एक ऐसा इमोशनल अफेयर होगा, जिसकी वजह से उसके मन में और सेक्स करने की चाह जागेगी, तो वो और सेक्स करने की इच्छा रखने लगेगी।
    • अगर उसका नया लवर उसकी जरूरतों को पूरा कर रहा होगा, तो वो अब कम सेक्स की इच्छा रखने लगेगी।
    • अगर वो किसी नए इंसान के साथ में होने की कल्पना करना चाहती होगी, तो वो आप से अलग तरह के सेक्स की उम्मीद रखेगी।

    चेतावनी: एक बात का ख्याल रखें कि इन बदलावों के पीछे एक सच्ची वजह भी हो सकती है। उदाहरण के लिए, आपकी वाइफ़ अगर ज्यादा रेस्ट ले रही होगी और खुद के बारे में अच्छा महसूस कर रही होगी, तो भी वो ज्यादा सेक्स की इच्छा रखने लग जाएगी या फिर अगर वो बहुत बिजी हुई या फिर वो खुद के बारे में इनसिक्योर फील करेगी, तो वो शायद कम सेक्स की इच्छा रखने लगेगी। इसी तरह से, हो सकता है कि वो सेक्स प्ले करके रिश्ते में थोड़ी स्पाइस एड करना चाह रही हो, इसलिए फालतू में कोई भी अंदाजा न लगाएँ।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नोटिस करें, अगर...
    नोटिस करें, अगर अब वो कम इमोशनल इंटीमेसी शेयर करने लगी हो: आपकी वाइफ़ शायद अब आपके साथ में उसकी लाइफ के बारे में डिटेल्स शेयर करना बंद कर देगी, जो भी कुछ गड़बड़ होने का एक संकेत है। अगर वो आप से उसकी डेली एक्टिविटीज, उसकी परेशानियाँ या फिर जिन चीजों के लिए वो एक्साइटेड है, के बारे में बात नहीं करती है, तो शायद वो इन चीजों को किसी और के साथ में शेयर कर रही है। उससे पूछकर देखें कि क्या चल रहा है।[९]
    • उदाहरण के लिए, मान लेते हैं कि आपकी वाइफ़ अब आपके सामने चुप रहने लग गई है। उसके पास जाएँ और कहें, “हे, मैने बहुत समय से नोटिस किया है कि तुम बहुत चुप रहने लगी हो। मैं तुम से पूछना चाहता हूँ कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।”
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नोटिस करें, अगर...
    नोटिस करें, अगर आपकी वाइफ़ अचानक ज्यादा प्राइवेसी की उम्मीद रखने लगी है: अगर आपकी वाइफ़ का कोई अफेयर चल रहा है, तो फिर उसे अब आप से सीक्रेट्स रखने की जरूरत पड़ने लगेगी। इसके लिए, उसे उसके फोन, बैग, कंप्यूटर और बिल्स को आप से दूर रखने की जरूरत पड़ेगी। अगर वो अचानक से आप से चीजें छिपाने लग गई है या फिर जब आप उससे सवाल करते हैं, तब डिफ़ेंसिव होने लगी है, तो इसका मतलब वो शायद आप से एक अफेयर को छिपा रही है।[१०]
    • उदाहरण के लिए, आप अब देखते हैं कि उसकी सारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर एक नया पासवर्ड लग गया है। इसके अलावा, वो शायद अपने क्रेडिट कार्ड्स या फोन बिल्स को छिपाने लगी हो और शायद उसे एक नया, सीक्रेट क्रेडिट कार्ड ले लिया हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर वो अब उसके फोन के साथ ज्यादा समय बिताने लगी हो: हो सकता है कि वो उसके नए पार्टनर को कॉल या मैसेज कर रही हो। नोटिस करें अगर वो किसी को ज्यादा अक्सर मैसेज करती हो, खासतौर पर अगर वो आपको उसके बारे में कुछ नहीं बताती है। इसके अलावा, अगर वो अक्सर कॉल लेने पर रूम से बाहर चली जाती है।[११]
    • कॉल और टेक्स्ट के लिए उसके रिएक्शन पर नजर रखें। उदाहरण के लिए, अगर वो सच में बहुत ज्यादा बड़ी स्माइल दे रही है या फिर बहुत एक्साइटेड हो जाती है, तो शायद वो उसके नए पार्टनर को टेक्स्ट कर रही है।
    • अगर आप एक ही फोन प्लान शेयर करते हैं, तो फिर कुछ भी गड़बड़ का पता लगाने के लिए एक बार बिल रिव्यू करें। उदाहरण के लिए, शायद वो डेली किसी एक ही इंसान को टेक्स्ट या कॉल कर सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसके अपीयरेंस पर ध्यान देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर उसने ज्यादा एक्सरसाइज करना शुरू कर दी हो: हो सकता है कि वो अपनी खुद की किसी वजह से अपनी हैल्थ को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वो उसके नए लवर के लिए एक्सरसाइज कर रही हो। उसके अपीयरेंस में एक बड़े बदलाव की तरफ नजर डालें, साथ ही जिम में बिताए ज्यादा समय पर भी नजर रखें। ये सभी उसके आपको धोखा दे रहे होने के संकेत हो सकते हैं।[१२]
    • बस इसलिए, क्योंकि आपकी वाइफ़ बहुत ज्यादा एक्सरसाइज कर रही है, इसका मतलब ये मत निकाल लें कि उसका कोई अफेयर चल रहा है। हो सकता है कि वो शायद खुद के लिए अच्छा दिखना और महसूस करना चाह रही हो या फिर वो शायद आपको इम्प्रेस करना चाहती हो।

    सलाह: पूछें, अगर वो आपके साथ मिलकर एक्सरसाइज करना चाहे। अगर वो ऐसा हैल्थ रीजन्स के चलते कर रही होगी, तो फिर वो आपके इस सपोर्ट को एंजॉय करेगी।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर उसने उसके वार्डरोब (ड्रेस बगैरह) में कुछ बदलाव किए हों: हालांकि, ऐसा हो सकता है कि वो शायद खुद के बारे में अच्छा फील करना चाहती हो, लेकिन आपकी वाइफ़ शायद उसके नए लवर को इम्प्रेस करने के लिए भी न कपड़े खरीद सकती है। ऐसा खासतौर पर तब और भी सही हो सकता है, जब वो नए सेक्सी कपड़े खरीद रही हो, जिन्हें आपने कभी देखा ही नहीं। ध्यान दें, अगर वो घर पर नए कपड़े लेकर आती है या फिर आपने आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट में नए कपड़ों की खरीदी देखी हो। अगर आपके मन में कोई शक है, तो आपकी वाइफ़ से उसकी नए कपड़ों के लिए इच्छा के बारे में बात करके पूछ लें।[१३]
    • कहें, “मैंने देखा है कि तुमने अभी कई सारे नए कपड़े खरीदे हैं। क्या इसके पीछे कोई स्पेशल बात है?” फिर, वो जो भी बोले, उसे सुनें।
    • याद रखें, ऐसा भी हो सकता है कि वो सिर्फ नए ट्रेंड के चलते या फिर उसके वजन के बढ़ने या कम होने की वजह से भी नए कपड़े खरीद सकती है। अंदाजा मत लगा लें कि वो आपको धोखा दे रही है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर उसने एक फ्रेश हेयरकट लिया हो या फिर ज्यादा मेकअप करना शुरू कर दिया हो: ये सभी उसके द्वारा उसके अपीयरेंस को बेहतर बनाने के तरीके हो सकते हैं, जो भी कभी-कभी एक नए लवर को इम्प्रेस करने के तरीके हो सकते हैं। हालांकि, वो खुद के लिए भी उसके हेयरस्टाइल और मेकअप को बदल सकती है। ध्यान दें, अगर वो खुद को खासतौर पर आपके बिना अकेले बाहर जाने के लिए तैयार कर रही है।[१४]
    • आपकी वाइफ़ की लाइफ में क्या चल रहा है, के बारे में जानकारी रखने के बारे में सोचना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। अगर वो बच्चों में बिजी रहने की वजह से कई सालों से अच्छे से तैयार नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब उसके पास में काफी सारा फ्री टाइम है, तो शायद वो अब खुश होने की वजह से अपने लुक्स के ऊपर ज्यादा समय बिता रही होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर उसमें से नॉर्मल सेंट की बजाय कोलोन जैसी महक आती हो: शायद वो उसके लवर के साथ में ज्यादा समय बिताने की वजह से भी कोलोन की तरह महक सकती है। अगर आप आपकी वाइफ़ की खुशबू में कोई बदलाव महसूस करते हैं, तो उससे इसके बारे में पूछ लें। अगर उसके पास में कोई सही एक्सप्लेनेशन नहीं हुई, तो इसका मतलब ये उसके आपको धोखा दे रहे होने का एक संकेत हो सकता है।[१५]
    • हालांकि, बस इसलिए क्योंकि उसमें से किसी और तरह की महक आ रही है, इसका मतलब ये नहीं निकल आता कि वो आपको धोखा दे रही है। उदाहरण के लिए, ऐसा भी हो सकता है कि उसका ऐसा कोई कोवर्कर हो, जो बहुत ज्यादा कोलोन यूज करता है।

सलाह

  • एक बात का ध्यान रखें कि आपकी वाइफ़ शायद खुद में सुधार लाने के लिए भी इनमें से कुछ बिहेवियर्स को फॉलो करना शुरू कर सकती है, जरूरी नहीं है कि उसका ऐसे करने के पीछे की वजह किसी और के साथ में अफेयर हो। उसके बारे में इस तरह की बातें बेवजह मत सोच लें, क्योंकि इसकी वजह से आपके रिश्ते के ऊपर एक बहुत बड़ा नुकसान पहुँच सकता है।
  • अगर आपको लगता है कि आपकी वाइफ़ का अफेयर है, तो फिर उससे इसके बारे में बात करना ही सबसे ठीक रहेगा।

चेतावनी

  • सबसे पहले अपने शक को पक्का करने के पहले अपनी वाइफ़ को उसके किसी और के साथ में अफेयर होने का दोष न लगाएँ। अगर आपकी वाइफ़ आपके साथ धोखा नहीं कर रही होगी और आप उसके ऊपर ऐसा करने का आरोप लगा देते हैं, तो फिर इसकी वजह से आप खुद आप दोनों के बीच में ऐसी परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं, जो शायद पहले कभी नहीं हुई हों।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tara Vossenkemper, PhD, LPC
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेन्स प्राप्त प्रोफेशनल काउंसलर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Tara Vossenkemper, PhD, LPC. डॉ. तारा वोसेनकेम्पर एक लाइसेंस प्राप्त प्रोफेशनल काउन्सलर हैं और कोलंबिया, मिसौरी में स्थित एक समूह परामर्श अभ्यास, The Counseling Hub, LLC की संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। ये Tara Vossenkemper Consulting, LLC के साथ फाउंडर और बिजनेस कंसल्टेंट भी हैं, जो थेरेपी प्रैक्टिस मालिकों के लिए कंसल्टिंग सर्विसेज हैं। नौ साल से अधिक के अनुभव के साथ, ये तलाक के कगार पर पहुंचे जोड़ों के साथ गॉटमैन मेथड का उपयोग करने में माहिर हैं, जिनके बीच संघर्ष है, या जो एक दूसरे के बीच कोई संबंध नहीं महसूस करते हैं। डॉ. वोसेनकेम्पर ने मिसौरी विश्वविद्यालय, सेंट लुइस से Psychology में बीए, मिसौरी बैपटिस्ट विश्वविद्यालय से Counseling में एमए, और मिसौरी विश्वविद्यालय, सेंट लुइस से Counselor Education और Supervision में पीएचडी की है। इन्होंने Gottman Method Couples Therapy अप्रोच में लेवल 3 की ट्रेनिंग को भी पूरा कर लिया है और Prepare-Enrich Premarital Couples Counseling अप्रोच और PREP दृष्टिकोण में औपचारिक रूप से प्रशिक्षित किया गया है। यह आर्टिकल २,९६,४३२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शादियां
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९६,४३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?