आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्नेपचैट अपने क्रिएटिव फोटो और वीडियो इफ़ेक्ट्स की वजह से एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग एप है। स्नेपचैट के इफ़ेक्ट्स में लेंसेस (Lenses) शामिल हैं, जो आपके दिखने के तरीके को बदलने के लिए संवर्धित या ओगमेंटेड रिएलिटी (augmented reality) और फिल्टर्स का इस्तेमाल करते हैं, ये वो कलर और डिजाइन इफ़ेक्ट्स हैं, जिन्हें आप फ़ोटोज़ और वीडियोज में एड कर सकते हैं। आप टेक्स्ट, ड्रॉइंग और स्टिकर्स से डेकोरेट करके भी अपनी स्नेप्स में स्टाइल एड कर सकते हैं। इस विकिहाउ गाइड में स्नेपचैट में उपलब्ध अलग अलग फिल्टर्स और इफ़ेक्ट्स के साथ में एक्सपेरिमेंट करना सिखाया गया है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

लेंसेस (फेस इफ़ेक्ट्स) यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फोन या टैबलेट पर स्नेपचैट ओपन करें:
    स्नेपचैट ऑटोमेटिकली सामने की कैमरा स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जहां से आप अपने खुद के खूबसूरत चेहरे को देख पाएंगे। अगर आप किसी और व्यक्ति पर लेंस इस्तेमाल करने के लिए कैमरा को पीछे पलटना चाहते हैं, तो ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद एक स्क्वेर के अंदर दो तीर वाले आइकॉन पर टैप करें।
    • लेंसेस फेस डिटेक्शन का इस्तेमाल करके रियल टाइम में अप्लाई होने वाले स्पेशल इफेक्ट हैं।
    • लेंसेस का इस्तेमाल अपनी स्नेप के लेने या रिकॉर्ड किए जाने से पहले किया जाता है, जबकि फिल्टर्स को आपके स्नेप के लेने के बाद में एड किया जाता है। आप एक ही स्नेप पर लेंसेस और फिल्टर्स दोनों को इस्तेमाल सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्माइली फेस आइकॉन पर टैप करें:
    ये कैमरा स्क्रीन के बॉटम में होता है। ये स्क्रीन के बॉटम में सबसे नीचे लेंस कैराजल या ऑप्शन को बढ़ा देता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फोन को खुद...
    फोन को खुद से दूर पकड़ें, ताकि आप अपने पूरे चेहरे को देख पाएँ: अगर आप किसी और व्यक्ति पर लेंसेस यूज कर रहे हैं, सुनिश्चित करें कि पूरा चेहरा फ्रेम में है।
    • साथ में, सुनिश्चित करें कि लाइटिंग भी डिसेन्ट है, क्योंकि डार्कनेस फेशियल रिकग्नीशन में मुश्किल डाल सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उस लेंस को...
    उस लेंस को सिलेक्ट करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं: कैराजल में मौजूद आइकॉन पर बाएँ और दाएँ स्वाइप करके देखें क्या उपलब्ध है और फिर टेस्ट करने के लिए एक लेंस पर टैप करें।
    • रोटेटिंग सिलेक्शन की वजह से, आप जिस लेंस की तलाश कर रहे हैं, शायद वो उपलब्ध नहीं होगा। अगले दिन या दो दिन बाद फिर से चेक करके देखें, अगर ये फिर से उपलब्ध हो गया हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 और लेंस पाने के लिए Explore पर टैप करें:
    ये स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में होता है। ये वो जगह है, जहां आप दूसरे स्नेपचैट यूजर्स के द्वारा तैयार किए जाने वाले लेंसेस को ब्राउज़ कर सकते हैं! स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद "सर्च" बार का इस्तेमाल करके किसी चीज के लिए सर्च करें या Trending और Face के जैसी केटेगरी के जरिए ब्राउज़ करने के लिए बाएँ तरफ स्वाइप करें।
    • वॉइस स्कैन (Voice Scan) ट्राई करने के लिए ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद माइक्रोफोन आइकॉन पर टैप और होल्ड करें, ये एक नया फीचर है, जो आपको उन सभी लेंस को पूछने की सुविधा देता है, जिन्हें आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • चेक करने के लिए एक लेंस पर टैप करें: अगर आपको आपकी पसंद का कोई लेंस मिल जाता है, तो आप उसे अपने फेवरिट्स की तरह सेव करने के लिए स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद Favorite बटन पर टैप कर सकते हैं। लेंस को टैप करना भी उसे आपकी फेवरिट्स लिस्ट में एड कर देगा, जो Explore पेज पर सबसे ऊपर मौजूद होती है।[१]
    • World Lens को ट्राई करने के लिए Explore पेज पर सबसे ऊपर मौजूद World टैब पर टैप करें। ये लेंस आपके चेहरे की बजाय, आपके आसपास के माहौल पर इफ़ेक्ट्स एड करता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपके चुने लेंस...
    आपके चुने लेंस के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन को फॉलो करें: कई लेंस इफेक्ट को करने के लिए एक क्विक कमांड को डिस्प्ले करेंगे। जैसे, पकिंग रेनबो (puking rainbow) को करने के लिए आपको अपना मुंह खोलने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 स्नेप को लें या रिकॉर्ड करें:
    जब आपको आपकी पसंद का लेंस मिल जाए, खुद को उस लेंस के साथ में रिकॉर्ड करने के लिए Capture बटन पर टैप और होल्ड करें। अगर आप केवल एक फोटो लेना चाहते हैं, तो फिर Capture बटन को एक बार टैप करें। आपका लेंस इफेक्ट स्नेप में रिकॉर्ड हो जाएगा।
    • अगर आप एक फोटो लेते हैं, तो आप उसे रेसीपिएंट या पाने वाले के द्वारा देखे जाने की अवधि को कंट्रोल करने के लिए प्रिव्यू के दाएँ तरफ मौजूद स्टॉपवॉच आइकॉन पर टैप कर सकते हैं।
    • ऐसे और भी इफ़ेक्ट्स, जिन्हें आप आपके स्नेप पर एड कर सकते हैं, इसके बारे में जानने के लिए दूसरे तरीकों को भी देखें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फिल्टर्स यूज करना (Using Filters)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फोन या टैबलेट पर स्नेपचैट ओपन करें:
    स्नेपचैट ऑटोमेटिकली सामने की कैमरा स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा—अगर आप किसी और को कैप्चर करना चाहते हैं, तो ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद एक स्क्वेर के अंदर दो तीर वाले आइकॉन पर टैप करें।
    • स्नेपचैट फिल्टर्स स्नेप लेने के बाद में एड होते हैं और ये आपकी फोटो या वीडियो को बिना बहुत ज्यादा कुछ किए उनमें एडेड अट्रेक्टिवनेस एड कर देते हैं। बस उन्हें एक्सेस करने के लिए बाएँ या दाएँ स्वाइप करें या फिर नीचे दी हुई फुल डिटेल्स पढ़ें।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक पिक्चर लें या वीडियो रिकॉर्ड करें:
    आप फोटो और वीडियो स्नेप्स, दोनों पर फिल्टर्स एड कर सकते हैं। मेन कैमरा स्क्रीन पर, एक पिक्चर लेने के लिए बड़े सर्कल को टैप करें या फिर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उसे टैप और होल्ड करें। अगर आप एक फोटो लेते हैं, तो फोटो के गायब होने से पहले ये रेसीपिएंट को कितनी देर के लिए दिखने वाले है, इसे चुनने के लिए इमेज के दाएँ तरफ मौजूद आइकॉन की एक लाइन में मौजूद अवरग्लास आइकॉन को टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मौजूदा फिल्टर्स पर स्वाइप करें:
    कई तरह के फिल्टर्स को देखने के लिए केवल फोटो या वीडियो प्रिव्यू पर बाएँ या दाएँ स्वाइप करें। कुछ शायद कलर्स और लाइटनिंग को चेंज करेंगे, जबकि कुछ पर इलस्ट्रेशन रहेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लोकल फिल्टर्स को...
    लोकल फिल्टर्स को यूज करने के लिए Location Filters एनेबल करें: अगर आपने अपने फोन या टैबलेट पर स्नेपचैट के लिए Location Services को एनेबल नहीं किया है, तो आपको फिल्टर सिलेक्शन पर स्वाइप करने के दौरान Location Filters को एनेबल करने के लिए बोला जाएगा। Location Filters आपके एरिया में विशेष जगहों और इवैंट के लिए खास फिल्टर होते हैं। जैसे, अगर आप किसी स्पोर्टिंग इवैंट में हैं, तो आप शायद ऐसे लोकेशन बेस्ड फिल्टर पा सकते हैं, जिनका संबंध स्टेडियम या किसी एक टीम के साथ में हो। आप को आपकी लोकेशन पर एक्सेस देने के लिए Enable, और फिर Allow पर टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कई फिल्टर्स को...
    कई फिल्टर्स को लेयर करने के लिए Layers आइकॉन को टैप करें: एक से ज्यादा फिल्टर एड करने के लिए, आपकी पसंद के फिल्टर को स्वाइप करें और फिर उसे लॉक करने के लिए Send To बटन के ऊपर मौजूद प्लस साइन के साथ पेपर के ढेर जैसे दिखने वाले आइकॉन पर टैप करें। फिर, आपकी पसंद के किसी और फिल्टर को स्वाइप करें और उसे फिल्टर स्टैक में एड करने के लिए उसी आइकॉन को दबाएँ। आप फोटो के लिए 3 और वीडियो के लिए 5 तक एड कर सकते हैं।[३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्टिकर्स और ड्रॉइंग एड करना (Adding Stickers and Drawings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Stickers बटन पर टैप करें:
    इसका आइकॉन स्क्रीन के दाएँ तरफ एक मुड़े हुए स्टिकी नोट की तरह दिखता है। ये स्टिकर एक्सप्लोरर को ओपन कर देता है, जो आपको कई दूसरे स्टिकर्स के साथ में अपने स्नेप को डेकोरेट करने देता है।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टिकर्स एड करने के लिए Star टैब पर टैप करें:
    नीचे स्क्रॉल करके देखें कि क्या उपलब्ध है। स्टिकर एड करने के लिए, सिर्फ उस पर टैप करें। फिर आप स्टिकर को फोटो या वीडियो पर एक विशेष लोकेशन पर मूव कर सकते हैं और अगर चाहें तो उसे रिसाइज कर सकते हैं।
    • सिकोड़ने के लिए पिंच करें या अपने स्टिकर को बड़ा करने के लिए रिवर्स पिंच करें। आप चाहें तो सिरों पर दो उँगलियाँ रखकर और उन दोनों को एक ही समय पर रोटेट करके स्टिकर को रोटेट भी कर सकते हैं।
    • एक GIF को एक स्टिकर की तरह सिलेक्ट करने के लिए, स्टिकर लिस्ट की शुरुआत में GIF सर्च आइकॉन पर टैप करें।
    • कुछ स्टिकर्स आपके आसपास के माहौल के आधार पर इन्फॉर्मेशन एड करते हैं, जैसे कि तापमान और MPH स्टिकर्स।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बिटमोजी स्टिकर्स (Bitmoji...
    बिटमोजी स्टिकर्स (Bitmoji stickers) एड करने के लिए विंक या आँख मारते चेहरे पर टैप करें: ये स्टार टैब के सामने होता है। अगर आपने स्नेपचैट के साथ में बिटमोजी को लिंक किया है, तो आप अपने किसी एक बिटमोजी वर्जन को एक स्टिकर की तरह एड करने का चुन सकते हैं। फिर आप उसे रिसाइज कर सकते हैं और घुमा भी सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक कैमिओ स्टिकर...
    एक कैमिओ स्टिकर बनाने के लिए Cameo आइकॉन पर टैप करें: ये स्टिकर एक्सप्लोरर में सबसे ऊपर से चौथा आइकॉन होता है। ये आपको एक ऐसा स्टिकर बनाने देता है, जो आपके चेहरे को एक ऐसे शरीर पर रख देता है, जो काफी कुछ करता है। आप खुद का और किसी फ्रेंड का भी एक कैमिओ तैयार कर सकते हैं।
    • Create my Cameo टैप करें, आउटलाइन में अपने चेहरे को लाइन करें और फिर फोटो स्नेप करने के लिए Create My Cameo पर टैप करें।
    • एक बॉडी टाइप सिलेक्ट करें और Continue टैप करें।
    • अपने काम को सेव करने के लिए Use this Selfie पर टैप करें।
    • अगर आप फ्रेंड्स के साथ में कैमिओ बनाना चाहते हैं, तो लोगों को आपका कैमिओ देखने देने के लिए OK टैप करें। अगर नहीं, OK टैप करने से पहले वाले चेकबॉक्स पर टैप करें।
    • एक कैमिओ एनीमेशन को अपनी स्नेप पर एड करने के लिए उस पर टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक वीडियो स्नेप...
    एक वीडियो स्नेप में ऑब्जेक्ट के लिए स्टिकर्स पिन करें: जब आप अपने वीडियो पर किसी भी स्टिकर को दबाते और दबाए रखते हैं, तो वीडियो पॉज हो जाता है, जिससे आप स्टिकर को ड्रैग करके फ्रेम में किसी ऑब्जेक्ट पर ले आते हैं। इस ऑब्जेक्ट पर स्टिकर को रिलीज करने से ये "पिन" हो जाएगा और स्टिकर स्क्रीन पर मूव होते हुए ऑब्जेक्ट को ट्रेक कर लेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इमोजी एड करने के लिए इमोजी आइकॉन पर टैप करें:
    ये स्टिकर एक्सप्लोरर में मौजूद लास्ट आइकॉन होता है। ऐसा करने से आप अपने स्नेप पर एक स्टिकर की तरह एक इमोजी को एड कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपना खुद का स्टिकर बनाएँ:
    ये कैंची का आइकॉन स्टिकर एक्सप्लोरर में सबसे ऊपर वहाँ पर होता है, जहां पर आप आपके बनाए सभी स्टिकर्स को पाते हैं। अगर आपने अभी तक एक भी नहीं बनाया है, तो ये खाली होगा। एक स्टिकर बनाने के लिए, अपने स्नेप पर वापिस जाएँ और वहाँ पर मौजूद बड़े कैंची के आइकॉन पर टैप करें। फिर, व्यक्ति के चेहरे की तरह वीडियो के किसी भी पार्ट को आउटलाइन करने के लिए अपनी उँगली का इस्तेमाल करें। अब आपने एक स्टिकर बना लिया है, जिसे आप अपनी उंगली से स्क्रीन पर किसी भी जगह पर मूव कर सकते हैं।
    • आप किसी भी स्टिकर को दबाए रखकर और उसे एक स्टिकी नोट आइकॉन, जो आपके पहुँचने पर एक ट्रेशकैन में बदल जाएगा, की तरफ ड्रैग करके ले जाकर उसे हटा सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फोटो या वीडियो पर ड्रॉ करें:
    ड्रॉइंग टूल को ओपन करने के लिए ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद पेंसिल आइकॉन पर टैप करें। कलर पिकर में एक कलर चुनें और फिर ड्रॉ करने के लिए स्क्रीन पर टैप करें और दबाए रखें। अगर आपको अपनी ड्रॉइंग पसंद नहीं आती है, तो पेंसिल के बाएँ तरफ मौजूद अंडू बटन (एक बाएँ तरफ पॉइंट किया, मुड़ा हुआ तीर) को टच करें।
    • कलर की बजाय इमोजी के साथ में ड्रॉ करने के लिए हार्ट वाली आँखों वाली इमोजी पर टैप करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

टाइप किए टेक्स्ट को एड करना (Adding Typed Text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्नेप पर टेक्स्ट एड करने के लिए T टैप करें:
    एक फोटो या वीडियो को कैप्चर करने के बाद, ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद T पर टैप करना आपको उसमें कुछ टेक्स्ट एड करने देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना टेक्स्ट एंटर करें:
    आप अपने टेक्स्ट को उस बार (bar) में टाइप करेंगे, जो स्क्रीन के साथ में हॉरिजॉन्टल जा रहा होगा। टेक्स्ट ऑटोमेटिकली स्क्रीन के सेंटर में एड हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टेक्स्ट स्टाइल पर टैप करें:
    फॉन्ट और साइज को चेंज करने के लिए, कीबोर्ड के ठीक ऊपर के Big Text, Glow, या Serif के जैसे किसी एक ऑप्शन को टैप करें। उन सभी को चेक करने के लिए ऑप्शन के ऊपर से स्वाइप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्लाइडर को अपने...
    स्लाइडर को अपने मनचाहे टेक्स्ट कलर पर ड्रैग करें: ये ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद एक वर्टिकल स्लाइडिंग पैलेट होता है।
    • अगर आप एक सिंगल लेटर या वर्ड को चेंज करना चाहते हैं, तो उस लेटर या वर्ड को सिलेक्ट करें और फिर उस लेटर या वर्ड के कलर को चेंज करने के लिए कलर पिकर को टच करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने फोटो या...
    अपने फोटो या वीडियो पर टेक्स्ट को देखने के लिए Done टैप करें: अगर आपने जो देखा, वो आपको पसंद नहीं आता, तो कोई बात नहीं—ऐसे और भी कई चेंज हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टेक्स्ट को मूव करें, साइज को बदलें और रोटेट करें:
    टेक्स्ट को उसकी मनचाही पोजीशन में मूव करने के लिए टेक्स्ट पर टैप करें और ड्रैग करें। आप चाहें तो टेक्स्ट को छोटा करने के लिए उसे पिंच करके या बड़ा करने के लिए रिवर्स पिंच करके उसे साइज को भी बदल सकते हैं। टेक्स्ट पर अपनी दो उँगलियों को आप जिस भी एंगल में टेक्स्ट को रखना चाहे, उसमें रोटेट करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,३२१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फोन और गैजेट्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?