कैसे माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको किसी भी विंडोज (Windows) कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट लेना सिखाएगी। विंडोज 8 और 10 पर रन होने वाले कंप्यूटर पर एक फुल-स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने और उसे ऑटोमेटिकली सेव करने के लिए एक कीबोर्ड शॉर्टकट यूज किया जा सकता है और सभी विंडोज के वर्जन "Print Screen" बटन यूज करके फुल-स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा देते हैं। दूसरी मेथड्स, जैसे कि एक कस्टम स्क्रीनशॉट लेने के लिए स्निपिंग टूल (Snipping Tool) यूज करना और किसी सर्फ़ेस पर स्क्रीनशॉट लेना भी बराबर रूप से काम करता है।

विधि 1
विधि 1 का 7:

विंडोज 8 और 10 पर एक फुल-स्क्रीन स्क्रीनशॉट लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    आप जिस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस स्क्रीन पर जाएँ: इसके पहले कि आप एक स्क्रीनशॉट ले सकें, आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आप जिस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस पर कोई भी डिसट्रेक्शन (जैसे कि, कोई ओपन विंडो या प्रोग्राम) नहीं है।
  2. Step 2 कीबोर्ड पर "Print Screen" की को सर्च करें:
    Print Screen की ज़्यादातर मेन कीबोर्ड (अगर आपके कीबोर्ड पर नंबर पैड भी है, तो यहाँ उसे काउंट नहीं किया जा रहा है) के अपर-राइट साइड में होती है और इसके नीचे आमतौर पर "SysReq" ("System Requirements") लिखा रहता है।
    • Print Screen की को आमतौर पर "PrtSc" या इसी तरह से और कोई छोटा नाम देकर लिखा जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    की को और Print Screen की को एक-साथ दबाएँ: ऐसा करने से मौजूद स्क्रीन का स्क्रीनशॉट निकल आएगा; ज़्यादातर मामलों में, आप स्क्रीन को हल्का सा डिम (धीमा) होते हुए देखेंगे।
    • अगर आपके कंप्यूटर पर ये सेटिंग डिसेबल होगी, तो आपका कंप्यूटर डिम नहीं होगा। आपके द्वारा विंडोज 10 पर अपग्रेड किए पुराने कंप्यूटर के ऊपर ऐसा होना बहुत कॉमन है।
    • अगर आपके स्क्रीनशॉट की तलाश करने पर वो आपको नजर नहीं आता है, तो फिर Ctrl+ Win+ Print Screen या Fn+ Win+ Print Screen को प्रैस करके देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    आप आपके स्क्रीनशॉट को "Screenshots" फोल्डर के अंदर पाएंगे, जो आपके कंप्यूटर के "Pictures" फोल्डर के अंदर रहेगा। आपके द्वारा लिए गए हर एक स्क्रीनशॉट को "Screenshot (number)" की तरह लेबल किया गया होगा, जिसमें नंबर की जगह पर उसे लिए जाने का ऑर्डर लिखा होगा।
    • जैसे, आपके द्वारा लिए गए सबसे पहले स्क्रीनशॉट को "Screenshot (1)" की तरह लेबल किया जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 7:

किसी भी विंडोज कंप्यूटर पर एक फुल-स्क्रीन स्क्रीनशॉट लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    आप जिस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस स्क्रीन पर जाएँ: इसके पहले कि आप एक स्क्रीनशॉट ले सकें, आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आप जिस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस पर कोई भी डिसट्रेक्शन (जैसे कि, कोई ओपन विंडो या प्रोग्राम) नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⎙ Print Screen
    की प्रैस करें: इसे आमतौर पर कीबोर्ड के अपर-राइट साइड में, कीबोर्ड में सबसे ऊपर मौजूद "Function" कीज (जैसे, F12) की लाइन के ठीक सामने पाया जाता है। Print Screen को प्रैस करने पर पूरे स्क्रीन कंटेन्ट की एक पिक्चर निकल आएगी।
    • Print Screen की को शायद "PrtSc" या फिर ऐसा ही कोई नाम दिया गया होगा।
    • अगर आपके कंप्यूटर पर कीबोर्ड के लोअर-लेफ्ट साइड में एक Fn की है, तो आपको शायद एक ही टाइम पर Fn और Print Screen की को एक-साथ प्रैस करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    ये कंप्यूटर सभी विंडोज कंप्यूटर पर इन्स्टाल होकर आता है। इसे ओपन करने के लिए:
    • Start
      How.com.vn हिन्द: Windows Start
      ओपन करें
      • Windows 8 पर, Search ओपन करें
    • Start मेनू में नीचे मौजूद सर्च बार पर क्लिक करें।
    • paint टाइप करें
    • Start विंडो में सबसे ऊपर Paint पर क्लिक करें।
      • Windows 8 पर, Search रिजल्ट्स में Paint रहेगा।
    • Windows XP कंप्यूटर के लिए, Start क्लिक करें, Programs सिलेक्ट करें, Accessories सिलेक्ट करें और Paint क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    जैसे ही Paint विंडो ओपन हो जाती है, फिर स्क्रीनशॉट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V प्रैस करें। आपको पेंट विंडो में आपका स्क्रीनशॉट दिखाई देना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    Ctrl+S प्रैस करें, फिर आपके स्क्रीनशॉट के लिए एक नेम एंटर करें, विंडो के लेफ्ट साइड से एक सेव फोल्डर सिलेक्ट करें और Save पर क्लिक करें।
    • आप विंडो के बॉटम में मौजूद "Save as type" ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से एक अलग फ़ारमैट (जैसे कि, JPEG) पर क्लिक करके स्क्रीनशॉट के फ़ाइल टाइप को बदल सकते हैं।
    • JPG और PNG सबसे कॉमन फ़ाइल टाइप हैं। अपनी हाइ क्वालिटी और छोटे साइज की वजह से स्क्रीनशॉट के लिए रिकमेंडेड फ़ारमैट PNG है।
विधि 3
विधि 3 का 7:

एक विंडो का स्क्रीनशॉट लेना (Taking a One-Window Screenshot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    आप जिस विंडो की इमेज कैप्चर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें: एक-विंडो स्क्रीनशॉट फंक्शन स्क्रीन की "एक्टिव" विंडो का एक पिक्चर निकालेगा, जिसका मतलब कि उसे आपके बाकी के सारे विंडो से सबसे ऊपर रहना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Alt
    को पकड़ें और PrtScr दबाएँ: विंडो की एक इमेज क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाएगी। जब स्क्रीनशॉट कैप्चर किया जाएगा, तब विंडो के साइज के जरिए इमेज के डाइमैन्शन भी तय हो जाएंगे।[१]
    • आपको स्क्रीनशॉट के लिए जाने का कोई कंफ़र्मेशन नहीं मिलेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    ये कंप्यूटर सभी विंडोज कंप्यूटर पर इन्स्टाल होकर आता है। इसे ओपन करने के लिए:
    • Start
      How.com.vn हिन्द: Windows Start
      ओपन करें
      • Windows 8 पर, Search ओपन करें
    • Start मेनू में नीचे मौजूद सर्च बार पर क्लिक करें।
    • paint टाइप करें
    • Start विंडो में सबसे ऊपर Paint पर क्लिक करें।
      • Windows 8 पर, Search रिजल्ट्स में Paint रहेगा।
    • Windows XP कंप्यूटर के लिए, Start क्लिक करें, Programs सिलेक्ट करें, Accessories सिलेक्ट करें और Paint क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    Paint विंडो के लोड होने के बाद, फिर स्क्रीनशॉट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V प्रैस करें। आपको ये आपके पेंट विंडो में दिखाई देना चाहिए।
    • आप चाहें तो स्क्रीनशॉट को वर्ड (Word) जैसे किसी दूसरे प्रोग्राम में या फिर ईमेल की बॉडी में भी पेस्ट कर सकते हैं। आप जिस भी प्रोग्राम में इमेज को पेस्ट करना चाहते हैं, उसे ओपन करें और फिर Ctrl+V प्रैस करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    अपने स्क्रीनशॉट को एक इमेज फ़ाइल की तरह सेव करें: File क्लिक करें, Save क्लिक करें, एक फ़ाइल नेम एंटर करें, पेज के लेफ्ट साइड से एक लोकेशन पर क्लिक करें और फिर Save क्लिक करें।
    • आप विंडो के नीचे के हिस्से में मौजूद "Save as type" ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से किसी दूसरे फ़ारमैट पर (जैसे कि, JPEG) क्लिक करके, स्क्रीनशॉट के फ़ाइल टाइप को बदल सकते हैं।
    • JPG और PNG सबसे कॉमन फ़ाइल टाइप हैं। अपनी हाइ क्वालिटी और छोटे साइज की वजह से स्क्रीनशॉट के लिए रिकमेंडेड फ़ारमैट PNG है।
विधि 4
विधि 4 का 7:

स्निपिंग टूल प्रोग्राम (Snipping Tool Program) यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    स्निपिंग टूल विंडोज के सभी वर्जन्स विस्टा, 7, 8 और 10 में उपलब्ध रहता है, केवल स्टार्टर और बेसिक एडिशन में नहीं होता। ये Windows XP में नहीं होता।[२]
    • Windows Vista और 7 में, Start बटन क्लिक करें, All Programs सिलेक्ट करें, Accessories सिलेक्ट करें और लिस्ट में से Snipping Tool सिलेक्ट करें।
    • Windows 8 में, सीधे स्टार्ट स्क्रीन में snipping tool टाइप करके स्टार्ट करें और इसे सर्च रिजल्ट से सिलेक्ट करें।
    • Windows 10 में, Start
      How.com.vn हिन्द: Windows Start
      क्लिक करें, snipping tool टाइप करें, और फिर सर्च रिजल्ट से Snipping Tool सिलेक्ट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    बाय डिफ़ाल्ट "Rectangular Snip" को चुना गया होता है। स्निप शेप को चेंज करने के लिए Mode बटन के सामने मौजूद Arrow बटन पर क्लिक करे।
    • Free-form Snip ये आपको आपके माउस के साथ किसी भी टाइप का शेप बनाने देता है। शेप के अंदर का एरिया स्निप हो जाएगा।
    • Rectangular Snip ये आपको स्निप करने के लिए एक रेक्टेंगुलर एरिया सिलेक्ट करने देता है।
    • Window Snip आपकी स्निप करने के लिए विंडो सिलेक्ट करने देता है।
    • Full-screen Snip पूरी स्क्रीन को, सारी विंडो के साथ (केवल स्निपिंग टूल विंडो को छोड़कर) शामिल करके स्निप करता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    बाय डिफ़ाल्ट, आपके द्वारा किए हुए किसी भी स्निप के चारों ओर एक रेड बॉर्डर रहेगी। आप Snipping Tool टूलबार के टॉप-लेफ्ट साइड में मौजूद Tools टैब पर क्लिक करके, ड्रॉप-डाउन मेनू से Options सिलेक्ट करके और “Show selection ink after snips are captured” के सामने के बॉक्स को अनचेक करके इसे डिसेबल या चेंज कर सकते हैं। ये आपके अगले स्निप्स पर से बॉर्डर को हटा देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    सिलेक्शन स्टार्ट करने के लिए New बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन फेड हो जाएगी और आप आपके स्निप एरिया को ड्रॉ कर सकेंगे या अगर आप Window Snip को चुनते हैं, तो एक विंडो को सिलेक्ट कर सकेंगे। स्निप क्रिएट करने के लिए सिलेक्ट करते समय माउस को रिलीज कर दें।
    • अगर आपने Full-screen Snip को सिलेक्ट किया है, तो New पर क्लिक करते ही, आपकी स्निप ऑटोमेटिकली क्रिएट हो जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    स्निप को एनोटेट (Annotate) करें या उस पर कोई एक्स्प्लेनेशन बगैरह एड करें: जैसे ही आप स्निप बना लेते हैं, ये एक नई विंडो में ओपन होगा। फिर आप Pen टूल यूज करके उस पर ड्रॉ कर सकते हैं और नोट्स बना सकते हैं और टेक्स्ट की तरफ अटेन्शन लाने के लिए Highlight टूल यूज कर सकते हैं।
    • Erase टूल केवल एनोटेशन को इरेज़ करेगा, स्क्रीनशॉट को नहीं।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    सेव डायलॉग ओपन करने के लिए फ्लॉपी डिस्क आइकॉन क्लिक करें। स्क्रीनशॉट के लिए एक नेम टाइप करें और अगर इच्छा हो, तो "Save as type:" चेंज करें। अब आप आपके स्क्रीनशॉट को ईमेल में भेज सकते हैं या फिर वेबसाइट पर रख सकते हैं।
    • Windows 7 और 8 के लिए PNG डिफ़ाल्ट फ़ारमैट है। ये एक लॉसलेस कम्प्रेस्ड फ़ारमैट (lossless compressed format) है, जिसका मतलब कि ये एक छोटे फ़ाइल साइज में भी हाइ-क्वालिटी स्क्रीनशॉट ले लेगा। ये स्क्रीनशॉट लेने के लिए रिकमेंडेड फ़ारमैट है।
    • JPG या JPEG ये Windows Vista में डिफ़ाल्ट फ़ारमैट हैं। ये एक लॉसी फ़ारमैट (lossy format) है, जिसका मतलब कि स्क्रीनशॉट थोड़ा सा ब्लॉकी नजर आएगा और उसके कुछ कलर शायद थोड़े हल्के भी रहेंगे। इसे खासतौर से फोटोग्राफ़्स के लिए डिजाइन किया गया है और इसे स्क्रीनशॉट के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता।
    • GIF ये कलर फोटोग्राफ को रीप्रोड्यूस करने के काबिल नहीं है, लेकिन ये ग्राफिक्स और लोगो के जैसी कलर के सॉलिड एरिया वाली इमेज के लिए सूटेबल है, जिससे कलर एरिया के बीच में क्रिस्टल शार्प एजेस तैयार होती हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    बाय डिफ़ाल्ट, आपके द्वारा क्रिएट करते ही स्निप क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाता है। इसका मतलब कि आप इसे Paint या Word में ठीक वैसे ही पेस्ट कर सकते हैं, जैसे आप एक फुल-स्क्रीन स्क्रीनशॉट को करते। Paint में, आप Snip एनोटेशन एडिटर से ज्यादा एडिट्स कर सकते हैं।
    • स्निप को पेस्ट करने के लिए, एक ऐसी विंडो ओपन करें, जिसमें पेस्ट किया जाना सपोर्ट होता है और फिर Ctrl+V प्रैस कर दें।
विधि 5
विधि 5 का 7:

स्निपिंग टूल शॉर्टकट यूज करना (Using the Snipping Tool Shortcut)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस पेज पर...
    उस पेज पर जाएँ, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं: आप जिन विंडो या चीजों को स्क्रीनशॉट में शामिल नहीं करना चाहते हैं, उन्हें अलग रखने की पुष्टि करते हुए, उस प्रोग्राम या स्क्रीन को ओपन करें, जिसकी आप पिक्चर लेना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    प्रैस करें: ऐसा करने से आपकी स्क्रीन लाइट-ग्रे हो जाएगी और आपका माउस एक क्रॉसहेयर आइकॉन में बदल जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    आप जिस एरिया का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, अपने माउस को उस एरिया के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर से लेकर बॉटम-राइट कॉर्नर तक क्लिक और ड्रैग करें।
    • जैसे, अगर आप एक पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट चाहते हैं, तो आपको माउस को स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर से क्लिक और ड्रैग करते हुए स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर तक लेकर जाना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    ये आपके सिलेक्ट किए एरिया का स्क्रीनशॉट भी ले लेगा और उसे ले जाकर आपके क्लिपबोर्ड पर भी सेव कर देगा, फिर जहां से आप उसे ऐसे किसी भी प्रोग्राम में पेस्ट कर सकेंगे, जिसमें पेस्ट की ही फ़ोटोज़ को एक्सेप्ट किया जाता हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    ऐसा कोई भी प्रोग्राम, जो पेस्ट करने को सपोर्ट करता हो (जैसे कि Paint, Word, बगैरह) को ओपन करें और Ctrl+V प्रैस करें। आपको आपके द्वारा सिलेक्ट किया स्क्रीन का सेक्शन आपके प्रोग्राम में दिखाई देना चाहिए।
    • आप Ctrl+S प्रैस करके, एक नेम एंटर करके और Save क्लिक करके आपके डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं।
    • फ़ोटोज़ को ईमेल जैसे कुछ ऑनलाइन सर्विसेज पर भी पेस्ट किया जा सकता है।
विधि 6
विधि 6 का 7:

एक-साथ कई विंडो का स्क्रीनशॉट लेना (Screenshotting Several Windows in a Row)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    "PSR.exe" नाम का एक प्रोग्राम, जो वर्चुअली सारे विंडोज कंप्यूटर में बिल्ट-इन रहता है, आपको 100 अलग-अलग स्क्रीन रिकॉर्ड करने और उन सभी को एक ही डॉक्यूमेंट में सेव करने की सुविषा देता है। ये प्रोग्राम आपके द्वारा क्लिक किए जाने वाली जगह का और हर एक स्क्रीन पर आपके द्वारा परफ़ोर्म किए जाने वाले एक्शन का भी एक नोट रखता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    उस शुरुआती पेज पर जाएँ, जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं: ये आपके द्वारा स्क्रीनशॉट लिए जाने वाले पेजेस का सीक्वेंस में पहला पेज होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज लोगो पर क्लिक करें। स्टार्ट मेनु सामने आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    run टाइप करें और स्टार्ट विंडो में सबसे ऊपर Run पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    Run विंडो में psr.exe टाइप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    क्लिक करें: ये Run विंडो में नीचे ही रहेगा। ये स्क्रीन में सबसे ऊपर एक छोटा, रेक्टेंगुलर टूलबार लेकर आएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    क्लिक करें: ये टूलबार में सबसे ऊपर होगा। ऐसा करने से Steps Recorder ऑन हो जाता है, जो अगले 25 स्क्रीन चेंजेस को रिकॉर्ड कर लेगा।
    • अगर आप 25 से ज्यादा चेंजेस रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो पहले टूलबार के राइट साइड में
      How.com.vn हिन्द: Android 7 Dropdown
      पर क्लिक करें, Settings... क्लिक करें और फिर "Number of recent screen captures to store" नंबर को चेंज कर लें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    हर बार जब भी आपकी स्स्कृन चेंज होगी (आपके माउस को मूव करने के अलावा), Steps Recorder एक स्क्रीनशॉट ले लेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    क्लिक करें: ये टूलबार में सबसे ऊपर होता है। ऐसा करने से स्क्रीन चेंजेस को रिकॉर्ड करना बंद हो जाता है और रिजल्ट्स विंडो ओपन हो जाती है।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज (MS Windows) में स्क्रीनशॉट लें
    आप जिन भी स्क्रीनशॉट को सेव करना चाहते थे, उन सभी के कैप्चर होने की पुष्टि के लिए विंडो में स्क्रॉल करके देखें।
  11. 11
    आपके स्क्रीनशॉट को ZIP फोल्डर में सेव कर लें: विंडो में सबसे ऊपर Save पर क्लिक करें, एक फ़ाइल नेम एंटर करें और एक सेव लोकेशन सिलेक्ट करें और फिर Save पर क्लिक करें।
    • ये स्क्रीनशॉट को एक HTML फ़ाइल में सेव कर देगा। HTML फ़ाइल को आप आपके कंप्यूटर के इन्टरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र के जरिए ओपन करके, उसके कंटेन्ट को देख सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 7:

विंडोज टेबलेट यूज करना (Using Windows Tablets)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आप जिस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस स्क्रीन पर जाएँ: इसके पहले कि आप एक स्क्रीनशॉट ले सकें, आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आप जिस स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस पर कोई भी डिसट्रेक्शन (जैसे कि, कोई ओपन विंडो या प्रोग्राम) नहीं है।
  2. 2
    विंडोज लोगो को प्रेस करें और होल्ड करें: ये आपके डेस्कटॉप का विंडोज बटन नहीं, बल्कि आपके टेबलेट के बेजल (bezel) पर एक लोगो होता है।
    • अगर आपके टेबलेट पर कोई विंडोज बटन नहीं है, तो फिर पावर बटन को प्रैस करें।
  3. 3
    वॉल्यूम डाउन बटन (या अगर पावर बटन यू कर रहे हैं, तो वॉल्यूम अप बटन) प्रैस करें: स्क्रीनशॉट लिया जा चुका है, इस बात को दर्शाने के लिए स्क्रीन कुछ समय के लिए डिम हो जाएगी।
    • आपके स्क्रीनशॉट जाकर स्क्रीनशॉट फोल्डर में स्टोर हो जाएंगे, जिसे आप फ़ाइल एक्सप्लोरर ओपन करके और फिर Pictures → Screenshots पर नेविगेट करके ओपन कर सकते हैं।

सलाह

  • Microsoft OneNote यूज करने वाले लोगों के लिए, Win+S को प्रैस करना स्क्रीन के एक रेक्टेंगुलर स्निप को लेने का ऑप्शन सामने लेकर आएगा। ऐसा करने से OneNote पर स्क्रीनशॉट एक इमेज की तरह दिखाई देगा। ये Windows XP पर भी काम करता है, जिस पर स्निपिंग टूल नहीं होता।
  • विंडोज के सभी एडिशन के साथ में विंडोज स्निपिंग टूल (Windows Snipping tool) नहीं आता है। अगर आपके विंडोज के वर्जन में भी स्निपिंग टूल नहीं है, तो आप इस फ्री स्निपिंग टूल क्लोन का यूज कर सकते हैं।
  • लैपटाप कीबोर्ड्स पर, PrtScr की शायद दूसरी की के साथ में कम्बाइन हो सकती है। इसका मतलब कि उसे एक्सेस करने के लिए आपको Fn की या "Function" की प्रैस करने की जरूरत पड़ेगी।
  • अगर आप आपके स्क्रीनशॉट को वेबसाइट पर डालने वाले हैं, तो एक बार सुनिश्चित कर लें कि फ़ाइल उसके लिमिट फ़ाइल साइज से बड़ी नहीं है।

चेतावनी

  • स्क्रीनशॉट को कुछ तरह के फ़ाइल टाइप (जैसे कि bitmaps) में सेव करने की वजह से एक बहुत बड़ी फ़ाइल बनेगी। इसकी वजह से, PNG या JPEG फ़ारमैट का यूज करने की सलाह दी जाती है।
  • कई सारे स्क्रीनशॉट में माउस कर्सर दिखाई नहीं देगा।
  • स्क्रीनशॉट शायद विंडोज मीडिया प्लेयर में चल रहे कंटेन्ट को भी नहीं दिखाएंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ken Colburn
सहयोगी लेखक द्वारा:
कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ken Colburn. केन कोलबर्न एक कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपर्ट Data Doctors Computer Services के संस्थापक और सीईओ हैं। 34 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये कंप्यूटर चेकअप और मरम्मत, डेटा रिकवरी और दूसरों को टेक्नॉलॉजी के बारे में सिखाने में माहिर हैं। केन अपने ब्रॉडकास्ट, Data Doctors Tech Tips के माध्यम से वन मिनट टैक टिप्स भी प्रदान करते हैं। यह आर्टिकल ९,४१५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,४१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?