कैसे दरवाज़े की साइज नापें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने दरवाज़े की साइज पता करना कुछ तरीकों से नाप लेने और आम मैथ्स करने जैसा आसान है | आपको बस मेज़रिंग टूल से दरवाज़े की हाइट और विड्थ नापने की ज़रुरत है | एक बार आपने इन्हें सटीकता से नाप लिया, आप अपने घर के किसी भी कार्य जैसे, नयी स्टाइल का दरवाज़ा लगाना, दरवाज़ा बदलना, या मौजूदा दरवाज़े को भी सजा सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

नाप लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दरवाज़े की विड्थ नापें:
    आपके दरवाज़े के लेफ्ट से राइट कोने तक टेप मेजर लगाएँ, और इस अंक को कहीं पर लिख लें | ये ज़रूरी है की आप सिर्फ दरवाज़े का नाप करें | और चीज़ें जैसे, मौसम का प्रभाव इत्यादि को शामिल नहीं करें |[१]
    • ख़ास तौर से पुराने दरवाज़े के लिए, ये ज़रूरी है की आप एक से अधिक स्थान से नापें, कहीं दरवाजा पूरी तरह से रेक्टेंगुलर नहीं हो | अगर संख्या में फ़र्क़ है, तो आप बढ़ी संख्या का उपयोग करें |
    • दरवाज़ों की विड्थस में 30 इंच (76 सेंटीमीटर), 32 (81 सेंटीमीटर), और 36 इंच (91 सेंटीमीटर) को "स्टैण्डर्ड" विड्थ माना जाता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दरवाज़े की हाइट नापें:
    अपने दरवाज़े के ऊपर से नीचे के कोने तक टेप मेजर लगाएँ, और इस संख्या को लिख दें | आपको इसके लिए कुर्सी का इस्तेमाल करने की ज़रुरत होगी या आप किसी दोस्त से मदद मांग सकते हैं | एक बार फिर, सिर्फ दरवाज़े को नापें और किसी और चीज़, जैसे दरवाज़े की स्वीप को नहीं शामिल करें |[२]
    • एक और बार, दरवाज़े पर एक से ज़्यादा स्थान पर नाप करना बेहतर है, कहीं वो संपूर्ण रेक्टेंगल नहीं हो | ये ख़ास तौर से पुराने दरवाज़ों के लिए सही है | अगर अंक में फ़र्क़ आ रहा है, तो बाद वाला अंक चुनें |
    • दरवाज़ों की आम लम्बाई है 80 इंच (200 सेंटीमीटर) |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दरवाज़े की थिकनेस पता करना:
    दरवाज़े के एक कोने पर टेप मेजर रखें और उसकी थिकनेस लिखें | इस कोने को दरवाज़े के फ्रेम (जाँब कहा जाने वाला), पर भी नापें | ये सभी अंक इसके पास होने चाहिए, पर फिर भी दोनों को जानना उपयोगी साबित हो सकता है |[३]
    • सबसे आम चौड़ाई है 1.75 इंच (4.4 सेंटीमीटर) |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दरवाज़े के फ्रेम की हाइट और विड्थ नापें:
    सही नाप लेने के लिए, वो हिस्सा भी नापें जहाँ आपका दरवाज़ा जायेगा | इस फ्रेम की हाइट और विड्थ भी नापें | इससे ये सुनिश्चित होगा की आपने जो बदलने के लिए दरवाज़ा चुना है वो बिलकुल उपयुक्त है |[४]
    • दरवाज़े की विड्थ तीन स्थानों से नापें | सबसे छोटे अंक को अपना नाप मानें |
    • दरवाज़े की हाइट मध्य से नापें | फर्श से होते हुए दरवाज़े के ऊपरी हिस्से के अंदरूनी भाग तक नापें |
    • अगर आपको करना है, तो राउंड डाउन करने के बजाय राउंड अप करें | इससे ये सुनिश्चित होगा की आपका दरवाज़ा सही से फिट हो जाये |
विधि 2
विधि 2 का 2:

डायग्राम बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने दरवाज़े की...
    अपने दरवाज़े की एक तस्वीर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें: जब आप बदलने के लिए दरवाज़ा लेने जाएँ, आपको सभी उपयुक्त खूबियों और नाप के साथ एक डायग्राम लेकर जाना चाहिए | इसके लिए एक अच्छा तरीका है अपने दरवाज़े की तस्वीर लेना और उस इमेज का प्रिंट आउट निकाल लेना |
    • आप यूँ ही पेपर और पेन से डायग्राम बना सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने दरवाज़े की स्विंग करने की दिशा दिखाएं:
    अपना दरवाज़ा खोलें | अपने शरीर को ऐसे लगाएँ की आपकी पीठ उसकी हिन्जेस से सटा हो | अगर दरवाज़ा राइट में है, तो ये राइट हैंडेड दरवाज़ा है | अगर दरवाज़ा लेफ्ट में है, तो वो लेफ्ट हैंडेड है | आपका दरवाज़ा इन-स्विंग या आउट-स्विंग भी होगा | दोनों ही विशेषताओं पर ध्यान दें और आपने जो डायग्राम बनाया उसमें इनको लिखें |[५]
    • एक इन-स्विंग दरवाज़ा आपके घर (या कमरे) में खुलेगा, और एक आउट-स्विंग दरवाज़ा बाहर को |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सभी नाप अपने डायग्राम पर लिखें:
    हाइट, विड्थ और थिकनेस को डायग्राम के पास लिखें | इसके अलावा, दरवाज़े के फ्रेम की हाइट, विड्थ और थिकनेस भी लिखें |[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब आप दरवाज़ा...
    जब आप दरवाज़ा खरीदने निकले तो इस डाइग्राम को अपने साथ लेकर जाएँ: ये डायग्राम दरवाज़े को बदलने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना देगा | हर बार जब आप दरवाज़ों को देखें तो इस डायग्राम को साथ लेकर जाएँ और इसे अपनी ख़रीददारी में मदद करने के लिए इस्तेमाल करें |[७]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ryaan Tuttle
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इंप्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ryaan Tuttle. Ryaan Tuttle एक होम इंप्रूवमेंट स्पेशलिस्ट और Best Handyman Boston के सीईओ हैं। 5 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, रयान टेक्नॉलॉजी और शिल्प कौशल का लाभ उठाकर होम इंप्रूवमेंट और संपत्ति के रखरखाव में माहिर हैं। Ryaan के पास उनका Construction Supervisor और Home Improvement Contractor Licenses है। अधिकांश हैंडीमैन कॉन्ट्रेक्टर के विपरीत, Best Handyman Boston लाइसेन्स्ड और इन्श्योर्ड हैं। Boston Magazine और LocalBest.com में Best Handyman Boston को बोस्टन में Best Handyman का नाम दिया है। यह आर्टिकल २,१०८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?