आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ज्यामिति में अक्सर आकृतियों, रेखाओं और कोण को वर्गीकृत करना जरूरी होता है। त्रिभुज को 2 अलग-अलग विशेषताओं के आधार पर वर्गीकृत कर सकते हैं। एक त्रिभुज को इसके कोण या फिर इसकी भुजाओं के आधार पर नाम दे सकते हैं। इसका दोहरा वर्गीकरण भी किया जा सकता है, और लाइन और कोण से वर्गीकृत किया जा सकता है। त्रिभुज को कैसे वर्गीकृत करना है, यह सीख लेने पर आप हर त्रिभुज को एक और विशिष्ट नाम दे पायेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

भुजाओं के आधार पर त्रिभुज का वर्गीकरण

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 WH.performance.clearMarks('image1_rendered'); WH.performance.mark('image1_rendered');...
    एक रूलर से त्रिभुज की तीन भुजाओं में से प्रत्येक की दूरी लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 त्रिभुज की तीनों...
    त्रिभुज की तीनों रेखाओं में से प्रत्येक के एक सिरे पर रूलर को रखें और उसके विपरीत छोर तक नाप लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 त्रिभुज की तीन...
    त्रिभुज की तीन भुजाओं में से प्रत्येक के परिमाप को नोट कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तीनों भुजाओं की तुलनात्मक लम्बाई तय कर लें:
    यह देखने के लिये जाँच लें कि कोई रेखा दूसरे से बड़ी है, या उसके बराबर।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आकृति की तीन...
    आकृति की तीन रेखाओं की इस तुलना के अआधार पर त्रिभुज को एक श्रेणी में रखें।
    • कम से कम दो सर्वांगसम (congruent), बराबर भुजाओं वाला त्रिभुज समद्विबाहु (isosceles) कहलाता है।
    • बराबर (congruent) तीन भुजाओं वाला त्रिभुज समबाहु त्रिभुज (equilateral) कह जाएगा।
    • तीनों असमान भुजाओं वाला त्रिभुज विषमभुज (scalene) कहेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कोण के आधार पर त्रिभुज का वर्गीकरण

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दिए गए त्रिभुज...
    दिए गए त्रिभुज के तीनों अंदरूनी कोणों के माप के लिए एक चाप या प्रोट्रेक्टर का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रत्येक कों को डिग्री में नाप लें।
    • त्रिभुज के भीतरी तीनों कोणों का योग हमेशा 180 डिग्री होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नाप के परिमाण...
    नाप के परिमाण के आधार पर यह भेद करें कि ये कोण समकोण (right), न्यून कोण (acute) या अधिक कोण (obtuse) हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 माप और कोण...
    माप और कोण के प्रकार के अनुसार त्रिभुज को वर्गीकृत करें।
    • यदि तीनों में से कोई एक कोण 90 डिग्री से ऊपर है, तो त्रिभुज को अधिक कोण त्रिभुज के रूप में नाम दें। एक अधिक कोण त्रिभुज में सिर्फ एक ही अधिक कोण होगा।
    • यदि त्रिभुज में कोई एक कोण 90 डिग्री का है, तो त्रिभुज को समकोण त्रिभुज के रूप में वर्गीकरण करें। एक समकोण त्रिभुज में सिर्फ एक ही समकोण होगा।
    • यदि त्रिभुज में सभी कोण 90 डिग्री से कम हैं, तो त्रिभुज को न्यून कोण त्रिभुज के रूप में वर्गीकरण करें। एक न्यून कोण त्रिभुज में सभी कोण न्यून होंगे।
    • यह बिर्धारित करें कि त्रिभुज समबाहु त्रिभुज है, यदि सभी तीनों कोण (जो न्यून होंगे), सर्वांगसम हैं। एक समबाहु त्रिभुज में, सभी तीन कोण 60 डिग्री होंगें क्योंकि एक त्रिभुज के सभी तीन भीतरी कोणों का योग 180 डिग्री होना चाहिए।

सलाह

  • एक समबाहु त्रिभुज को समद्विबाहु त्रिभुज के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है क्योंकि इसके कम से कम दो भुजाएँ समान हैं।

चेतावनी

  • अधिक कोण त्रिभुज और समकोण त्रिभुज दोनों में न्यून कोण होंगे। हालांकि, उन्हें न्यून कों त्रिभुज नहीं कह सकते। एक न्यून कोण त्रिभुज में 3 न्यून कोण होने चाहिए।
  • रेखा खंडों और कोण को मापने के लिए हमेशा एक उपकरण का इस्तेमाल करें, अपनी नग्न आंखों का नहीं। रेखाएं या कोण समान दिख सकते हैं, जबकि वास्तव में उनके बीच मामूली फर्क हो सकता है। माप में त्रुटि वर्गीकरण को बदल देगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रूलर
  • प्रोट्रेक्टर

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: भाग करें (Division Kaise Kare)भाग करें (Division Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
How.com.vn हिन्द: मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
How.com.vn हिन्द: फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलेंफ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
How.com.vn हिन्द: गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
How.com.vn हिन्द: आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करेंआयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
How.com.vn हिन्द: क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करेंक्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
How.com.vn हिन्द: समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
How.com.vn हिन्द: माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करेंमाध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
How.com.vn हिन्द: वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
How.com.vn हिन्द: आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
How.com.vn हिन्द: सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
How.com.vn हिन्द: ग्राम को किलोग्राम में बदलेंग्राम को किलोग्राम में बदलें
How.com.vn हिन्द: षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 12 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १२,७०१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: गणित विज्ञान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,७०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?