कैसे ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ड्रीमकैचर (Dreamcatcher), ये वैसे तो एक सजावट की चीज है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि ये घर में एक पॉज़िटिव एनर्जी छोड़ता है और बुरे या डरावने सपनों को भी आने से रोकता है। इसे बनाना एक ऐसा मजेदार प्रोजेक्ट है, जिसे आप अकेले या अपने फ्रेंड्स के साथ में मिलकर तैयार कर सकते हैं। एक बेसिक ड्रीमकैचर बनाने के लिए आपको एक हूप (hoop) या गोल छल्ला, स्वेड लेस (suede lace), धागा और डेकोरेटिव मटेरियल की जरूरत पड़ेगी। हूप पर स्वेड लेस को लपेटते हुए शुरुआत करें। फिर हूप के फ्रेम के साथ में धागा बुनकर एक वेब या जाल जैसा बनाएँ। अपनी फेवरिट एक्सेसरीज से डेकोरेट करके ड्रीमकैचर को पूरा करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सारी जरूरी चीजों को इकट्ठा करना (Gathering Your Materials)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मेटल या लकड़ी का हूप सिलेक्ट करें:
    ड्रीमकैचर बनाने के लिए प्री-मेड मेटल या लकड़ी के हूप के साथ में काम करना आसान होता है। हूप का साइज इस बात पर डिपेंड करता है कि आप अपने ड्रीमकैचर को कितना बड़ा बनाना चाहते हैं। हालांकि, अगर ड्रीमकैचर बनाने की ये आपकी पहली कोशिश है, तो फिर एक 5 से 8 इंच या 13 से 20 cm के हूप का इस्तेमाल करें; ये बिगिनर्स के लिए न तो बहुत बड़े होते हैं और न ही बहुत छोटे।[१]
    • इस तरह के हूप को आप अपने लोकल क्राफ्ट स्टोर में ऊनी और क्रोशिए वाले सेक्शन में पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हूप को लपेटने के लिए स्वेड लेस का इस्तेमाल करें:
    लेदर या बकस्किन (buckskin) स्वेड लेस चुनें। इस लेस की चौड़ाई को जूते की लेस से ज्यादा चौड़ा नहीं रहना चाहिए। लेस की लंबाई को आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हूप के डायमीटर से आठ गुना लंबा रहना चाहिए।
    • जैसे, अगर आप एक 5 इंच या 13 cm हूप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर करीब 2 मीटर तक की लेस काफी रहेगी।
    • अगर आप स्वेड लेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो फिर आप रिबन भी यूज कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वेब या जाल बनाने के लिए एक धागा चुनें:
    आपको एक ऐसे धागे का इस्तेमाल करना है, जो मजबूत होने के साथ ही फ्लेक्सिबल भी हो। आर्टिफ़िशियल तांत या सिन्यू (sinew), हेम्प कॉर्ड (hemp cord), वेक्स किए नायलॉन का धागा या सिल्क का धागा भी अच्छी तरह से काम करेगा। धागे की लंबाई को हूप के डायमीटर से 10 गुना ज्यादा रहना चाहिए। ट्रेडीशनली, नेचुरल कलर की स्ट्रिंग या धागे का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो किसी भी कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।[२]
    • जैसे, अगर आप एक 5 इंच या 13 cm हूप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपको 50 इंच या करीब 2 मीटर के धागे की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने डेकोरेटिव मटेरियल्स को चुनें:
    आप आपके ड्रीमकैचर को किस तरह से डेकोरेट करना चाहते हैं, ये पूरी तरह से आपके ऊपर है। आप चाहें तो ड्रीमकैचर को डेकोरेट करने के लिए उसमें फेदर्स, फेब्रिक की स्ट्रिप्स, मोती, जेमस्टोन और शैल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे मटेरियल को चुनें, जिसके आपके लिए खास मायने हैं।[३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

हूप को लपेटना (Wrapping the Hoop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    स्वेड लेस के सिरे को हूप के सामने पकड़कर, उसे ग्लू की लाइन के ऊपर लपेटें। आप जब स्वेड लेस को लपेटें, तब ध्यान रखें कि लेस के पीस के बीच में जरा भी स्पेस नहीं रहनी चाहिए। जैसे ही आप ग्लू किए सेक्शन के ऊपर पूरा लपेट देते हैं, फिर एक छोटी बाइंडर क्लिप का इस्तेमाल करके लेस को करीब 5 मिनट तक, या तब तक के लिए उसकी जगह पर रोककर रखें, जब तक कि ग्लू सूख न जाए।[४]
    • आपको स्वेड लेस के नीचे अब हूप का फ्रेम जरा सा भी नहीं दिखाई देना चाहिए।
    • रेगुलर, क्राफ्ट ग्लू का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप एक रेगुलर रिबन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर रिबन को सिक्योर करने के लिए ग्लू का इस्तेमाल करने की बजाय शुरुआती पॉइंट पर डबल या ट्रिपल गठान बाँधें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    हूप के चारों तरफ लेस लपेटना जारी रखें। लेस को चारों तरफ लपेटने से पहले हूप पर कुछ चुनी हुई जगहों पर और ज्यादा ग्लू लगाएँ। ऐसा करने से लेस के उसकी जगह पर रुके रहने की पुष्टि हो जाएगी। आपको हूप के ऊपर कम से कम चार, एक-दूसरे से बराबर दूरी पर मौजूद स्पॉट पर ग्लू को लगाना चाहिए।[५]
    • ध्यान रखें कि जहां पर ग्लू का इस्तेमाल किया गया है, उस जगह पर लेस को जगह पर रोकने के लिए बाइंडर क्लिप का इस्तेमाल जरूर करें।
    • लेस को पूरे हूप के ऊपर टाइट लपेटा जाना चाहिए और साथ में इसे लेस के आगे वाले लूप से टच तो होना चाहिए, लेकिन उसके ऊपर नहीं जाना चाहिए।
    • अगर आप रिबन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर रिबन को भी हूप के चारों ओर लपेटने के लिए ठीक इसी स्ट्रेटजी का यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लेस को लपेटना बंद करें:
    लेस को हूप के चारों ओर लपेटकर, जैसे वापस शुरुआती पॉइंट पर लाकर रोक दें। इसके पहले की आप आखिरी सिरे पर जाएँ, लूप के ऊपर ग्लू की फ़ाइनल लाइन बना दें। लेस को लपेटना बंद करें और फिर छोटे बाइंडर क्लिप से सिक्योर कर दें।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ग्लू को सूख जाने दें:
    ग्लू को सुखाने के लिए हूप को 15 से 20 मिनट के लिए एक साइड रख दें। 15 मिनट के बाद, क्लिप्स निकाल लें। लेदर या रिबन के एक्सट्रा पीस को काटकर अलग कर दें।[७]
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक वेब बुनना (Weaving the Web)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    करीब 2 मीटर धागा काटें। सबसे पहले हूप के टॉप पर एक गठान बांधते हुए शुरुआत करें। धागे के अच्छी तरह से सिक्योर होने या कसे होने की पुष्टि के लिए डबल या ट्रिपल नॉट बांध लें।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    क्लॉकवाइज़ जाते हुए, धागे को करीब 2 इंच या 5 cm हूप के ऊपर से फैलाएँ। एक टांका जैसा बनाने के लिए धागे को हूप के चारों ओर और इसी के अंदर से वापस लूप करें। अगले लूप पर जाने से पहले, धागे को सिक्योर करने के लिए उसे टाइट खींचने का ध्यान रखें।[९]
    • धागे को बहुत ज्यादा भी ज़ोर से खींचने की वजह से शायद ड्रीमकैचर का शेप बिगड़ जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    अब जब तक कि आप धागे को लपेटते हुए वापस वहीं नहीं पहुँच जाते, जहां से आपने शुरू किया था, तब तक धागे को पूरे फ्रेम के ऊपर लूप करते रहें। जब आप ऐसा करें, तब लूप के एक-समान स्पेस में रहने की पुष्टि के लिए बहुत धीरे-धीरे इसे करें। जैसे ही आप टॉप पर पहुँच जाएँ, धागे को हूप के ऊपर, उसकी शुरुआती गठान के सामने लूप कर दें या घुमाएँ।[१०]
    • वहाँ पर लूप के ऑड नंबर (विषम संख्या) रहने चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    धागे को धागे की पहली लाइन के बीच के पॉइंट पर लूप करें। आगे भी ठीक इसी तरीके का इस्तेमाल करके, इसे धागे के चारों ओर लपेटें और फिर इसी के अंदर से डालकर एक गांठ बना लें। जब तक कि आप हूप के टॉप पर नहीं पहुँच जाते, तब तक ऐसा ही करते रहें।[११]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    जब तक की बीच में एक छोटा सा सर्कल नहीं बन जाता, तब तक इसी प्रकार बुनते रहें: जब आप वेब बनाएँगे, बीच वाला सर्कल पहले से और भी ज्यादा छोटा होते जाएगा। धागे को तब तक बुनें, जब तक कि ड्रीमकैचर के बीच में केवल एक छोटा सा सर्कल नहीं बचा रह जाता। ध्यान रखें कि धागा वेब के ऊपर टाइटली बंधा हुआ या सिक्योर है।[१२]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    जैसे ही सर्कल, लगभग एक छोटे के सिक्के के बराबर छोटा हो जाए, फिर धागे को उसी में से अंदर से डालने की बजाय, धागे के ऊपर एक गांठ बना दें। धागे के सिक्योर और बीच में ही न खुलने की पुष्टि के लिए धागे में डबल या ट्रिपल नॉट बनाएँ। इसके बाद में बचे रह गए एक्सट्रा धागे को कैंची से काटकर अलग कर दें।[१३]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    स्वेड लेस के एक 5 इंच या 13 cm लंबे पीस को काटें। एक सर्कल बनाने के लिए लूज सिरों के बीच में एक गांठ बांध लें। नॉट को लूप में से धकेलकर लेस को हूप के ऊपर सिक्योर करें। फिर एक हैंगिंग लूप बनाने के लिए ज़ोर से खींचें।[१४]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने ड्रीमकैचर को डेकोरेट करना (Decorating Your Dreamcatcher)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वेब में मोती भी साथ में लूप करें:
    इस काम को आपको वेब बनाते समय करना पड़ेगा। धागे को हूप के ऊपर घुमाने और धागे के साइड में उसे अंदर घुमाकर सिक्योर करने से पहले, धागे में मोती डाल दें। आप चाहें तो इन मोतियों को अलग-अलग से समान दूरी पर रख सकते हैं या फिर मोतियों को हर अगली स्ट्रिंग पर डालकर एक पैटर्न बना सकते हैं।[१५]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    अलग-अलग कलर और पैटर्न के फेब्रिक खरीदें। फेब्रिक को पट्टियों में काट लें। स्ट्रिप्स को आधे में मोड़कर लूप बनाएँ। इस लूप को ड्रीमकैचर की निचली रिम के बॉटम में रखें। फेब्रिक के सिरों को लूप में से थ्रेड करें या डालें और फिर इसे टाइट खींचकर सिक्योर करें।
    • आप चाहें तो एक ड्रीमी हैंगिंग इफेक्ट पाने के लिए, स्वेड लेस, लेदर की स्ट्रिप्स के साथ में या फिर और किसी भी तरह के धागे के साथ में भी ठीक ऐसा ही कर सकते हैं
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    अपनी फेब्रिक की स्ट्रिप या धागे पर मोतियों को डालें। आप मोती को जहां पर रखना चाहते हैं, उसे धागे के ऊपर उस जगह पर रखें। मोती के नीचे एक टाइट नॉट बाँधें। ये नॉट मोती को उसकी जगह पर रोके रखेगी।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ड्रीमकैचर बनाएँ (Make a Dreamcatcher)
    चार से पाँच फ़ेदर्स को एक-साथ रखें। आप जब बाँधें, तब एक छोटे से बाइंडर क्लिप का इस्तेमाल करके उन्हें एक-साथ रखें और फिर फ़ेदर्स को सिक्योर रखने के लिए उनके ऊपर से धागे की एक गांठ बंद लें। फिर ड्रीमकैचर के बॉटम में धागे की गांठ को बाँधें।
    • आप चाहें तो धागे को ड्रीमकैचर पर अटेच करने से पहले ही उसमें अलग-अलग मोती भी थ्रेड कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मेटल या लकड़ी का हूप या छल्ला
  • स्वेड लेस (या रिबन)
  • आर्टिफ़िशियल तांत या सिन्यू (sinew) (या वेक्स किए नायलॉन का धागा, सिल्क का धागा या हेम्प कॉर्ड (hemp cord))
  • कैंची
  • छोटी बाइंडर क्लिप (4)
  • लिक्विड क्राफ्ट ग्लू (Liquid craft glue)
  • मोती (Beads)
  • जेमस्टोन्स (Gemstones)
  • फ़ेदर्स (Feathers)
  • फेब्रिक्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,७११ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?