कैसे डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

डॉल के बाल स्टोरेज में या खेलने की वजह से गंदे हो जाते हैं या उलझ जाते हैं। ज़्यादातर डॉल्स के लिए, फेब्रिक सॉफ्टनर या बेबी शैम्पू डॉल के बालों को साफ करने के लिए सेफ होते हैं। इस तरह के प्रॉडक्ट बालों को सॉफ्ट कर देते हैं और बालों की उलझन को सुलझाने में मदद करते हैं। डॉल के बालों को सुलझाने और सॉफ्ट करने के बाद, फिर अगर जाकर इस तरह की परेशानी को होने से रोकने के लिए रेगुलरली उसके बालों को ब्रश किया करें। ज़्यादातर डॉल के बाल, फिर चाहे वो प्लास्टिक या कपड़े की ही डॉल हो, पर ये मेथड्स अच्छे से असर डालती हैं। हालांकि, अगर आपके पास में मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन हैं, तो फिर अपने डॉल के बालों को धोने से पहले, उन्हें पढ़ लें, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें, कि उसके बालों को खुद से धोना और कंघी करना सेफ है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फेब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    ज्यादा अच्छे प्रभाव के लिए फेब्रिक सॉफ्टनर की एक हाइ-क्वालिटी ब्रांड चुनें। एक कटोरे या कप में थोड़ा फेब्रिक सॉफ्टनर निकाल लें। आपको इसकी कितनी मात्रा की जरूरत होगी, ये आपके डॉल के बालों के ऊपर निर्भर करेगा। आपको इतने फेब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करना है, जिसमें आपकी डॉल के पूरे बाल सोख सकें।[१]
    • फेब्रिक सॉफ्टनर को बर्बाद करने से बचने के लिए, पहले थोड़ी सी मात्रा के साथ में शुरुआत करें। आगे बढ़ने के साथ, डॉल के बालों को सोखने के लिए फेब्रिक सॉफ्टनर की जरूरी और मात्रा को निकालते जाएँ।
    • डॉल के बालों को कटोरे में रखें। अपनी उँगलियों की मदद से फेब्रिक सॉफ्टनर को बालों में लगा लें। पूरे बालों के ढंकने तक ऐसा करते रहें।[२]
    • डॉल को एक साइड रख दें। डॉल को किसी ऐसी सेफ जगह पर रख दें, जहां पर उसे कोई भी डिस्टर्ब न करे। फेब्रिक सॉफ्टनर को कम से कम एक घंटे के लिए लगा रहने दें। अगर डॉल के बाल खासतौर पर रफ शेप के हैं, तो फिर सॉफ्टनर को रातभर के लिए लगा रहने दें।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    फेब्रिक सॉफ्टनर के बालों में लगे होने पर ही बालों में कंघी करें: डॉल के बालों को चुने हुए समय के लिए सोखने देने के बाद, बालों को फेब्रिक सॉफ्टनर लगे रहने पर ही कंघी करें। सॉफ्टनर को डॉल के बालों को नरम करते हुए और उलझनों को सुलझाकर एक कन्डीशनिंग एजेंट की तरह काम करना चाहिए।[४]
    • आपको एक चौड़े दांतों वाले विग ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इस तरह के ब्रश उलझनों को सुलझाने के लिए अच्छे होते हैं। अगर आपके पास में एक विग ब्रश नहीं है, तो कोई भी चौड़े दांतों वाला ब्रश काम आ जाएगा। ध्यान से डॉल के बालों को टूटने से बचाने के लिए, कंघी को धीरे-धीरे फेरें।[५] हालांकि, बार्बी डॉल जैसी छोटी डॉल के लिए, एक पतले दांतों वाली कंघी भी बेहतर तरीके से काम कर सकती है।
    • अगर आप काफी लंबे बालों वाली डॉल के ऊपर काम कर रहे हैं, तो फिर बालों को सुलझाने से पहले, उनकी बड़ी उलझन या गठानों को अपनी उंगली से सुलझा लें।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    बालों को ब्रश करने के बाद, सॉफ्टनर को धोकर निकाल लें। आप आपकी डॉल को आपकी सिंक में ठंडे पानी के नीचे ले जाकर धो सकते हैं। पूरे फेब्रिक सॉफ्टनर को बाहर निकालने की पुष्टि कर लें। अगर सॉफ्टनर ज्यादा समय तक बालों में रहेगा, तो ये बालों को डैमेज कर सकता है। बीच-बीच में बालों को निचोड़ते हुए देखें अगर आपको अभी भी सॉफ्टनर बाहर निकलते हुए दिख रहा है। जब तक कि पूरा फेब्रिक सॉफ्टनर निकल नहीं जाता, तब तक धोते रहें।[७]
    • आप डॉल के बालों को एक साफ टॉवल से हल्का सा थपथपाकर सुखा सकते हैं। आप चाहें तो डॉल के बालों को धूप में भी सूखने के लिए छोड़ सकते हैं।[८]
    • बालों को ब्लो ड्राय मत करें। डॉल के बाल बहुत नाजुक होते हैं और ये ब्लो ड्रायर से सुखाने पर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    बालों के सूखने के बाद, उन्हें एक बार फिर से ब्रश करें। इस बार पतले दांतों की कंघी का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये डॉल के बालों को स्ट्रेट कर देगी और छोटी-छोटी उलझनों को भी सुलझा देगी। बालों को एक आखिरी बार ब्रश करने से भी उन्हें सुखाने की प्रोसेस और तेज हो जाएगी।[९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेबी शैम्पू इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    आप डॉल के बालों को नरम करने के लिए, बेबी शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक इतना बड़ा कप या कटोरा लें, जिसमें आपकी डॉल के सारे बाल समा सकें। अगर आपके डॉल के बाल कर्ली हैं, तो पानी के टेम्परेचर को ठंडा रहना चाहिए। गरम या ठंडा पानी कर्ल को ढीला कर सकता है।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    जैसे ही आपके कटोरे या कप में पानी भर जाए, फिर उसमें एक-चौथाई चम्मच बेबी शैम्पू मिला लें। शैम्पू के पूरी तरह से घुलने तक उसे पानी में मिलाएँ।[११]
    • बेबी शैम्पू की जगह पर रेगुलर शैम्पू का इस्तेमाल न करें: बेबी शैम्पू इतना सौम्य होता है कि वो डॉल के सॉफ्ट बालों के ऊपर सेफ होता है। अगर आपके पास में बेबी शैम्पू नहीं है, तो पहले उसे खरीद लाएँ। आप शैम्पू के माइल्ड फॉर्म, जैसे कि सेंसिटिव स्किन के लिए बने शैम्पू या फिर हाल ही में डाई किए बालों के लिए बने शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    बाथ के तैयार होने के बाद, डॉल के बालों को पानी में डालें। बालों को पूरा गीला करने तक उसमें घुमाएँ। फिर, शैम्पू को अपनी उँगलियों से पूरे बालों में फैला लें। जब तक कि बालों के ऊपर लेदर या झाग बनना शुरू न हो जाए, तब तक डॉल के बालों को मसाज करते रहें।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डॉल के बालों...
    डॉल के बालों को 10 मिनट के लिए बाउल में ही रहने दें: डॉल के बालों के शैम्पू होने के बाद, उसे करीब 10 मिनट के लिए साइड में रख दें। इससे शैम्पू को बालों को सॉफ्ट करने का मौका मिल जाएगा। ये बालों में मौजूद सभी गठानों को निकालने में मदद करेगा और बालों को सॉफ्ट और शाइनी छोड़ेगा। डॉल को किसी ऐसी सेफ जगह पर एक साइड रख दें, जहां पर उसे कोई भी डिस्टर्ब न कर सके।[१३]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    10 मिनट पूरे होने के बाद, डॉल के बालों को धो लें। शैम्पू बाउल को खाली करें, उसे धो लें और फिर उसे साफ पानी से भर लें। डॉल के बालों को तब तक बाउल में धोएँ, जब तक कि पानी शैम्पू से झाग वाला नहीं बन जाता। बाउल को एक बार फिर से धोएँ और इस प्रोसेस को दो से ज्यादा बार रिपीट करें।[१४]
    • बालों में से पूरे शैम्पू को बाहर निकालने की पुष्टि कर लें। अगर तीसरी बार धोने के बाद भी झाग वाला पानी ही निकल रहा है, तो फिर डॉल के बालों को नल के नीचे ले जाकर तब तक धोएँ, जब तक कि सारा शैम्पू निकल नहीं जाता। डॉल के बालों में शैम्पू छोड़ने की वजह से उसके बालों पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    बालों को धोने के बाद, आपको उन्हें हल्का सा सुखाना होगा। आपको उसके गीले बालों में ब्रश नहीं करना चाहिए। आपको उन पर ब्रश करने के लिए उनके हल्के से नम होने तक इंतज़ार करना होगा। सुखाने के लिए, आप डॉल को उल्टा कर सकते हैं और बालों को थोड़ा सा सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए। आप चाहें तो टॉवल से भी थपथपाकर बालों को थोड़ा सुखा सकते हैं।[१५] एक बार फिर, हेयरड्रायर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसा करने से आपके डॉल के बाल खराब हो सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    बालों के थोड़ा नम रहने के बाद, ब्रश करने की प्रोसेस की शुरुआत करें। एक छोटी डॉल के लिए, पतले दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। लंबी डॉल के लिए, एक चौड़े दांतों की कंघी का या किसी भी चौड़े दाँतो के ब्रश का इस्तेमाल करें।
    • बालों को टूटने और डैमेज होने से बचाने के लिए, धीरे-धीरे ब्रश करें।[१६]
    • लंबे बालों वाली डॉल के लिए, अपनी उँगलियों की मदद से बड़ी उलझनों को सुलझा लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

नुकसान से बचना (Avoiding Pitfalls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    डॉल के बालों को धोने से पहले, आपकी डॉल के बालों पर लगी हर एक चीज को निकालना न भूलें। डॉल के बालों में बो (bow), बैंड, बैरेट्स या दूसरी एक्सेसरीज़ लगी हुई होती हैं।
    • अगर डॉल काफी लंबे समय से स्टोरेज में रखी थी, तो शायद ये सभी आइटम्स बालों में बहुत अंदर तक उलझ चुके होंगे। बालों को धोने से पहले, डॉल के बालों में लगी हुई एक्सेसरीज़ को चेक करने में कुछ समय बिताएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    अगर आप बालों को उलझने या डैमेज होने से रोकना चाहते हैं, तो आपकी डॉल के बालों को रेगुलरली ब्रश किया करें। आपके या आपके बच्चे के डॉल के साथ में खेल लेने के बाद, डॉल को दूर रखने से पहले बालों में कंघी कर लें।
    • डॉल के बालों को भी ठीक उसी तरह से कोम्ब करें, जैसे आप आपके बालों पर करती हैं। पहले बालों के निचले भाग से शुरुआत करें और फिर ऊपर तक की गठानों को खोल लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपकी डॉल के...
    आपकी डॉल के बालों को जरूरत से ज्यादा स्टाइल न करें: डॉल के बालों को स्टाइल करना काफी मजेदार हो सकता है। हालांकि, डॉल के बालों के साथ में बहुत ज्यादा छेड़खानी करने की वजह से उनमें उलझन और डैमेज हो सकती है। टीवी या मूवी में देखे किसी फ़ैन्सी हेयरडू की बजाय, एक सिम्पल हेयरस्टाइल्स, जैसे कि चोटी और पोनीटेल्स को ही चुनें। ये आपकी डॉल के बालों को स्मूद और सॉफ्ट बनाए रखेगा।
    • अगर आपकी डॉल के बालों को कुछ दिनों से ज्यादा समय के लिए चोटी बनाकर छोड़ दिया जाए, तो वो रूखे होना शुरू हो सकते हैं। सावधान रहें और आपकी डॉल के साथ में खेल लेने के बाद आपकी डॉल की चोटी को खोल लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब भी हो...
    जब भी हो सके, सबसे पहले मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को पढ़ें: डॉल के बालों को धोना शुरू करने से पहले, अगर आपके पास में मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन हैं, तो उसे पढ़ लें। कुछ तरह की डॉल के साथ में उनके बालों को धोने और केयर करने के लिए खास इन्सट्रक्शन आया करते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ डॉल के बाल इस टाइप के होते हैं, जिन्हें खुद से नहीं धोया जा सकता है। कुछ कंपनियाँ एक ऐसा नंबर भी प्रोवाइड करती हैं, जिस पर आप आपकी डॉल के बाल खराब होने पर कॉल कर सकते हैं।[१७]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to डॉल के बालों को सुलझाएँ और सॉफ्ट करें
    डॉल के मेकेनिकल पार्ट्स को धोने के दौरान सावधानी रखें: अगर डॉल में मेकेनिकल पार्ट्स हैं, तो फिर डॉल के बालों को धोने से पहले उन्हें लेकर सावधानी रखें। पानी इस तरह की डॉल को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर हो सके, तो धोने से पहले आपको बालों या सिर को अलग निकाल लेना चाहिए। आप चाहें तो डॉल के शरीर को पानी की वजह से खराब होने से रोकने के लिए उसे प्लास्टिक रैप में लपेट सकते हैं।

सलाह

  • अगर आप यंग हैं, तो आप हमेशा फैमिली में से किसी से आपकी मदद करने के लिए कह सकते हैं।
  • अगर आप एक अमेरिकन गर्ल डॉल के बालों को धो रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप डॉल की आँखों में पानी नहीं जाने दे रहे हैं, क्योंकि पानी की वजह से आँखों में जंग लग सकती है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,८३५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?