कैसे टॉवल बार पर टॉवल्स रखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बाथ टॉवल टांगने के कई तरीके हो सकते हैं। आप इस तरीके को बिलकुल साधारण या उपयोग करने में आसान बना सकते हैं या फिर उसे थोड़ा खूबसूरत अंदाज़ दे सकते हैं। आप खूबसूरती और उपयोग में सहजता के लिए आसानी के हिसाब से टॉवल को कई तरीकों से टांग सकते हैं। सबसे साधारण तरीका है टॉवल को एक तिहाई में फोल्ड करके बार के ऊपर टांगना। आप खूबसूरत तरीके से टॉवल को फोल्ड करके पॉकेट्स या बेंडना (bandana) शेप में बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

साधारण तरीके से टॉवल्स को टांगना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बाथ टॉवल को किसी सपाट सतह पर फैलाएं:
    कोई भी ऐसी चपटी सतह काम करेगी। आप टेबल, बेड, काउंटर जो भी आराम से मिले वो प्रयोग कर सकते हैं। ये ज़रूरी है की टॉवल सपाट और समान प्रकार से फैलाया है ताकि टॉवल के छोर जितनी सफाई से हो सके एक लाइन में लग सकें।[१]
    • ये सुनिश्चित कर लें की आप जो सतह प्रयोग कर रहे हैं वो साफ़ और गंदगी रहित हो। आप शॉवर से साफ़ होकर निकलने के बाद गन्दी टॉवल से खुद को सुखाना तो नहीं चाहेंगे!
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टॉवल को एक...
    टॉवल को एक तिहाई में फोल्ड करें और उसे टॉवल बार के आसपास लपेट दें: पहले, टॉवल को सीधा लिटाएं। फिर हर लम्बे छोर को बीच की ओर फोल्ड करें ताकि दोनों छोर बीच में मिलें। ये देख लें की टॉवल का टैग अंदर को है![२]
    • आप एक लम्बे छोर को बीच में फोल्ड भी कर सकते हैं और फिर दूसरे लम्बे छोर को पहले छोर के ऊपर फोल्ड कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टॉवल को बार के ऊपर टांग दें:
    दोनों हैंगिंग छोरों को एक समान स्तर पर लाएं। अगर एक से ज़्यादा टॉवल बार से लटक रही है, तो मिलडीयू और मोल्ड से बचने के लिए उन दोनों के बीच दूरी बना कर रखें।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाथ टॉवल के ऊपर एक हैंड टॉवल टांग दें:
    हैंड टॉवल को टांगने के लिए, उसे चपटी सतह पर लिटाएं और वर्टिकली एक तिहाई में फोल्ड करें। एक बार फोल्ड हो गयी, उसे रैक पर रखी बड़ी टॉवल के आस पास लपेट दें। ऐसी टॉवल्स चुनें जिनका रंग मेल खाता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टॉवल को पॉकेट में परिवर्तित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बड़ी टॉवल...
    एक बड़ी टॉवल को लम्बाई से एक तिहाई में फोल्ड करें: टॉवल को चिकनी सतह पर फैलाएं। हर लम्बी साइड को ऐसे फोल्ड करें की उनके आखिरी छोर बीच में मिलें। फिर टॉवल को आधे में फोल्ड करें और उसे बार के ऊपर ड्रेप करें।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 छोटी टॉवल में लिप फोल्ड बनाएं:
    हैंड टॉवल को चपटी सतह पर बिछाएँ। एक छोटी साइड को बीच में एक चौथाई हिस्से तक फोल्ड करें। इसी एज को फिर आधा बैकवर्डस फोल्ड करके लिप फोल्ड बनाएं।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छोटी टॉवल को...
    छोटी टॉवल को फिल्प करें और लंबाई में एक तिहाई फोल्ड करें: लिप को नीचे की और करके टॉवल की एक साइड को फोल्ड करें ताकि वो बीच में मिल जाए। दूसरी साइड से भी फोल्ड करें ताकि वो उस फोल्ड में घुस सके जो उस लिप की वजह से बना है। टॉवल को फिर से फ्लिप करें और अब आपके पास एक पॉकेट होगी जिसमें आप साबुन, लोशन, या अन्य टॉइलेटरी सामान रख सकते हैं।[६]
    • हैंड टॉवल को बाथ टॉवल के ऊपर टांगें ताकि पॉकेट बाहर को फेस कर रही हो। वो पॉकेट वाले एप्रन जैसा नज़र आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी वाशक्लॉथ को...
    किसी वाशक्लॉथ को अकॉर्डियन (accordion) प्लीट में फोल्ड करें और पॉकेट में रखें: वाशक्लॉथ को टेबल पर सपाट लिटाएं और साइड को लम्बाई की तरह से फोल्ड करके ऐसी प्लीट्स बनाएं जो एक दूसरे के ऊपर आ रही हैं। ये सुनिश्चित करें की वाशक्लॉथ आपने कस के पकड़ा है ताकि वो बीच में खुल नहीं जाए! इसको आधे में फोल्ड करें और सावधानी से हैंड टॉवल से बनाई गयी पॉकेट में रखें। वाशक्लॉथ को पंखे की तरह फैलाएं ताकि वो पॉकेट में रफल की तरह दिखे।[७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

वाशक्लॉथ से बेंडना टाई बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बढ़ी टॉवल को एक तिहाई में फोल्ड करें:
    इसे टेबल पर चपटा रखें और उसकी लम्बी साइडस को फोल्ड करें ताकि वो बीच में मिलें। फिर टॉवल को आधे में फोल्ड करें और उसे टॉवल बार के ऊपर लपेट लें। उसके छोरों को सीधा करें ताकि सब एक स्तर पर रहे।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वाशक्लॉथ को फोल्डेड...
    वाशक्लॉथ को फोल्डेड टॉवल के त्रिकोण के ऊपर फोल्ड करें: वाशक्लॉथ को सपाट सतह पर रखें ताकि वो हीरे के शेप का लगे। ऊपर के त्रिकोणीय छोर को नीचे के छोर तक फोल्ड करके बेंडना बनाएं।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 त्रिकोण के कोनों...
    त्रिकोण के कोनों को टॉवल के आगे के आधे हिस्से के सामने वाले हिस्से के आसपास बंधे: वाशक्लॉथ्स के दोनों छोरों को बाथ टॉवल के सामने की ओर फेस करने वाले फ्लैप के आसपास बांधें। अगर वाशक्लॉथ बहुत चौड़ा है, एक बड़ी सेफ्टी पिन या क्लोथ्स पिन की मदद से उसको बाथ टॉवल के आसपास बाँध दें।[१०]
    • थोड़ा रचनात्मक हो जाएं और बेंडना टाई से बनी पॉकेट के आसपास सिल्क के फूल और अन्य क्राफ्ट के आइटम्स जो भी आपके पास हैं जोड़ें।

सलाह

  • बार पर टॉवल को सफाई से रखने के लिए कॉमन पाइप इंसुलेशन का प्रयोग करें: एक फुट लम्बी पाइप इंसुलेशन का टुकड़ा काटें। टॉवल को इस पाइप इंसुलेशन के आसपास फोल्ड करें। ट्यूब में एक स्लॉट होगा जहाँ पर आप टॉवल के साइड्स को डाल सकते हैं, और फिर आप उसे सफाई से टॉवल बार पर टांग सकते हैं।[११]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Priscilla Bettencourt
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम स्टेजर और इंटीरियर डिज़ाइनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Priscilla Bettencourt. प्रिसिला बेटेनकोर्ट एक होम स्टेजर, इंटीरियर डिजाइनर, और सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में स्थित हैलसियन होम स्टेजिंग + डिज़ाइन की फाउंडर हैं। हैलसियन किसी भी संपत्ति (property) की रीसेल वैल्यू को बढ़ाने के लिए विस्तार रूप से सज़ावट करते हैं और इस बदलाव से संभावित खरीददारों प्रॉपर्टी खरीदने को न्योता देते हैं। साल 2017, 2018, 2019, और 2020 में हैलसियन को “Best of Houzz Service” अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?