कैसे टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टी-शर्ट एक ऐसी चीज है, जिसे ज़्यादातर लोगों के वार्डरोब में हमेशा सबसे ज्यादा पाया जाता है। समय के साथ, ये बहुत पुरानी, फेड हुई या दाग लगी हुई लगने लगती हैं, जिन्हें पहनना शायद अच्छा न लगे। अपनी टी-शर्ट को फेंकने की बजाय, क्यों न इसे एक ट्रेंडी टैंक टॉप में बदल दिया जाए? बेसिक टैंक टॉप और रेसरबैक टैंक टॉप्स: ये टैंक टॉप के दो टाइप हैं। इन दोनों को ही बनाना आसान है। इसके लिए आपको केवल कैंची की जरूरत होगी। आप चाहें तो ज्यादा नीट लुक पाने के लिए हैम्स (hems) को सिलाई मशीन से फिनिश दे सकती हैं, लेकिन आपको इसकी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी; क्योंकि टी-शर्ट का कपड़ा उधड़ने या खुलने वाला (fray) नहीं होता।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बेसिक टैंक टॉप बनाना (Making a Basic Tank Top)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेम्पलेट की तरह यूज करने के लिए एक टैंक टॉप पाएँ:
    क्योंकि आप इसे एक मॉडल की तरह यूज कर रही हैं, इसलिए पहले ये पक्का कर लें कि ये आपको फिट आ रही है और आप पर अच्छा दिख रही है।
    • अगर आपके पास में टेम्पलेट की तरह इस्तेमाल करने के लायक टैंक टॉप नहीं है, तो घबराएँ नहीं। आप अभी भी टैंक टॉप बना सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    एक ऐसी टी-शर्ट चुनें, जिसे काटने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है और उसे उल्टा कर लें: अगर आप एक पूरा फिट होने वाला टैंक टॉप नहीं बनाना चाहती हैं, तो इस शर्ट को आपके ऊपर पूरा फिट आने की कोई जरूरत नहीं है। अगर ये शर्ट एक ब्रांड न्यू शर्ट है, तो पहले उसे धो लें और अच्छी तरह से सुखा लें। कपड़े पहले बार धोने के बाद में सिकुड़ जाते हैं और आपको आपकी शर्ट के ऊपर काम करने के पहले उसे सही साइज में लाना जरूरी होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    दोनों ही शर्ट्स को आयरन करके, उन पर पड़ी सिकुड़न को हटा लें: फिर चाहे आपकी शर्ट्स पहले से ही अच्छी और स्मूद क्यों न हों, लेकिन फिर भी ऐसा करना अच्छा रहेगा। आयरन करना कपड़े को स्मूद करेगा और उनके ऊपर काम करना आसान बना देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    टैंक टॉप को शर्ट के ऊपर रखें और शोल्डर्स को एक-दूसरे से अलाइन करके रखें: शर्ट को टेबल पर पूरा फैलाएँ, फिर उसके ऊपर टैंक टॉप को फैलाएँ। टैंक टॉप के कंधों को टी-शर्ट के कंधों के साथ में अलाइन करके रखने का ध्यान रखें। साथ ही, दोनों शर्ट्स के सामने के साइड को ऊपर की ओर फेस किए रखने का ध्यान रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    टैंक टॉप को खिसकने से रोकने के लिए, उसे शर्ट के साथ में पिन कर दें: टैंक टॉप की किनारों पर सभी जगह स्ट्रेट पिन लगा दें। पिन लगाते समय, दोनों ही शर्ट्स की सभी लेयर्स को एक-साथ पिन करने का ध्यान रखें। ये शर्ट को खिसकने से रोक लेगा और सभी जगह एक-समान कटिंग देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    टैंक टॉप के बाँहों के छेद और नेकलाइन को गाइड की तरह यूज करके, टी-शर्ट को काट लें: अगर आप आर्महोल और नेकलाइन के चारों तरफ एक फिनिश्ड हैम चाहती हैं, तो फिर सिलाई के लिए जगह रखने के लिए, ½-इंच (1.27 सेंटीमीटर) की जगह एक्सट्रा छोड़ दें। क्योंकि टी-शर्ट का कपड़ा बिखरता नहीं है, इसलिए टी-शर्ट टैंक टॉप के लिए एक फिनिश्ड हैम की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, एक फिनिश्ड हैम थोड़ी ज्यादा अच्छी दिखेगी।
    • अगर आपके पास में एक गाइड की तरह यूज करने लायक टैंक टॉप नहीं है, तो फिर टी-शर्ट की स्लीव्स और कॉलर को काटकर अलग कर दें। टी-शर्ट को काटने के पहले, उसे आधे में फ़ोल्ड कर लें, ताकि दोनों साइड्स एक-बराबर रहेंगी।[१]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    टैंक टॉप और टी-शर्ट के बीच लगी पिन निकाल लें और उसे अलग कर लें: पिन बाहर निकाल लें और टैंक टॉप को अलग रख दें। सुनिश्चित कर लें कि टी-शर्ट को अभी भी उल्टा किया ही रखा है। आप इसे आखिर तक पहुँचने के पहले सीधा नहीं करेंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    अगर आपका मन करे, तो सामने की नेकलाइन और आर्महोल को चौड़ा काट लें: कुछ टैंक टॉप्स में पीछे के मुक़ाबले सामने की तरफ लोअर नेकलाइन हुआ करती है। ठीक ऐसा ही आर्महोल के साथ भी होता है। बहुत ज्यादा ट्रिम न करें, अगर आप फिनिश्ड हैम रखना चाहती हैं, तो बहुत सिलाई के लिए एक ½-इंचh (1.27 सेंटीमीटर) की जगह छोड़ना मत भूलें।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    कटी हुई किनारों को फ़ोल्ड करें, उन्हें अपनी जगह पर पिन करें और फिर आयरन से उन्हें फ्लेट प्रैस कर दें: किनारों को ½-इंच (1.27 सेंटीमीटर) फ़ोल्ड कर लें। फोल्ड्स को स्ट्रेट पिन से सिक्योर कर लें और फिर आयरन से उन्हें फ्लेट प्रैस कर लें। जब फ़ोल्ड करें, तब अंदर की तरफ नहीं, बल्कि बाहर की तरफ फ़ोल्ड करने का ध्यान रखें।
    • अगर आप इन किनारों को ऐसा ही खुला और बिना हैम किया रखना चाहती हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकती हैं। टी-शर्ट्स को जर्सी मटेरियल से बनाया जाता है, जो उधड़ता नहीं है।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    फ़ोल्ड की हुई किनारों को ¼-इंच (0.64 सेंटीमीटर) सिलाई की जगह के साथ फ़ोल्ड कर लें: आप चाहें तो अपने हाथ से सिलाई कर सकती हैं या फिर प्रोफेशनल, ज्यादा मजबूत टाँकों के लिए सिलाई मशीन यूज कर सकती हैं।
    • अगर आप सिलाई मशीन का यूज कर रही हैं, तो फिर बुने हुए कपड़े के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टिच का यूज करें। ये स्ट्रेट स्टिच की तरह दिखते हैं, तो फिर हर कुछ स्टिच के बाद में एक V में ब्रेक होने की उम्मीद करें।
    • जब आप सिलाई कर लें, तब धागे को आखिर में एक टाइट नॉट में बांधना हमेशा याद रखें और आखिरी के एक्सट्रा धागे को काटकर अलग कर दें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पिन निकाल लें,...
    पिन निकाल लें, टैंक टॉप को सीधा कर लें और उसे पहनकर देखें: अगर आपने एकदम फिट आने वाली टी-शर्ट का यूज नहीं किया है या साइड्स को ट्रिम नहीं किया हो, तो टैंक टॉप थोड़ा सा लूज रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

रेसरबैक टॉप बनाना (Making a Racerback Tank Top)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसी टी-शर्ट...
    एक ऐसी टी-शर्ट के साथ में शुरुआत करें, जिसके कटने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है: शर्ट के धुले होने की पुष्टि कर लें। अगर ये एक ब्रांड न्यू शर्ट है, तो उसे वॉशर में डाल दें और उसे धो लें; उसे बाद में सुखाना न भूलें। ब्रांड न्यू शर्ट्स शायद आपके उन्हें पहली बार धोने के बाद में थोड़ी सी सिकुड़ जाती हैं। अपनी टी-शर्ट को काटने और उससे रेसरबैक बनाने के पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि ये टी-शर्ट आपको अच्छे से फिट आ रही है।
    • एक रेसरबैक टैंक टॉप में पीछे, शोल्डर ब्लेड्स के बीच में पतले से बैंड छोड़ते हुए, चौड़े आर्महोल्स होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    ठीक आर्मपिट्स के नीचे से स्टार्ट करें, फिर सीधे ऊपर कंधों की तरफ काटें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    अपने शर्ट के हैम को काट दें, फिर एक लंबी स्ट्रेंड बनाने के लिए उसे काट लें: अपनी टी-शर्ट की ठीक बॉटम-हैम के साथ स्टिचिंग या टाँकों को गाइड की तरह यूज करके, में काटें। जब आप इसे कर लें, फिर आपके पास में बड़ी, फेब्रिक रिंग रह जाएगी। इस रिंग को काटकर अलग कर दें, एक साइड सीम को बंद कर दें, ताकि आपके पास में एक लंबी, फेब्रिक स्ट्रेंड रह जाएगी। आप इसे बाद में आपके टैंक टॉप की बैक को डेकोरेट करने के लिए यूज करेंगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    शर्ट को पलट लें, ताकि उसका पीछे का हिस्सा आपकी तरफ रहे। आर्महोल की बैक को तब तक और ज्यादा ट्रिम करें, जब तक कि उनके बीच में कुछ इंच का कपड़ा न रह जाए। शर्ट के सामने आर्महोल को नहीं काटने की सावधानी रखें।
    • शर्ट के दोनों साइड्स से एक-समान मात्रा को काटने की पुष्टि कर लें।
    • आर्महोल्स को डीप कट करें। आपके इसे करने के बाद में इन्हें कुछ इंच की दूरी पर रहना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    नेकलाइन का पीछे का सेंटर पाएँ, फिर एक V-शेप कट करें। V-शेप के पॉइंट को आर्महोल्स के बीच में रखें। जब आप कपड़े को ऊपर बांधेंगे, तब ये कपड़े को इकट्ठा होने से रोके रखेगा।[२]
    • शर्ट के सामने मत काटें; आप केवल पीछे ही काटेंगे। रेसरबैक में सामने की तरफ प्लेन कॉलर रहती है।
    • अगर आप प्लेन रेसरबैक बनाना चाहती हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकती हैं और आपके रेसरबैक को पहन सकती हैं। अगले कुछ स्टेप्स आपको एक फ़ैन्सी रेसरबैक बनाना सिखाएँगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    फेब्रिक स्ट्रेंड के एक एंड को V-शेप के बॉटम पर बांध दें: V-शेप का बॉटम पाएँ और कुछ इंच/सेंटीमीटर का माप लें। आपने पहले शर्ट के हैम से जिस स्ट्रेंड को काटा है, उसे लें और फिर उसे उस पॉइंट के चारों तरफ बांध लें। फेब्रिक स्ट्रेंड को कपड़े को आपके शर्ट के पीछे के दो आर्महोल्स के बीच में इकट्ठा करना चाहिए।[३]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    स्ट्रेंड को नीचे की ओर मूव होते कपड़े के साथ में बांध लें: इसे आप से जितना हो सके, उतना टाइट बांध लें, ताकि आर्महोल्स एक "रोप या रस्सी" में बदल जाएँ। जब आप आर्महोल्स के बॉटम में पहुँच जाएँ, तब इसे रोक दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टी शर्ट से एक टैंक टॉप बनाएँ (Make a T Shirt a Tank Top)
    स्ट्रेंड को वापस शर्ट के टॉप की तरफ लपेट लें और एंड को सिक्योर कर लें: आप सिरों को बंधे फेब्रिक के अंदर डालकर भी ऐसा कर सकती हैं। एक्सट्रा सिक्योरिटी के लिए, स्ट्रेंड के दोनों सिरों को पहले एक-साथ एक टाइट गठान में बांध लें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 टैंक टॉप को...
    टैंक टॉप को एक एक हाइ-लो लुक देने के लिए अपने टैंक टॉप के बॉटम को ट्रिम करने का सोचें: शर्ट को नीचे साइड से फैला लें, ताकि आपको केवल साइड की सिलाई नजर आए और सामने और पीछे का आधा हिस्सा दिखे। शर्ट का फ़ोल्ड किया सामने का हिस्सा पाएँ। कुछ इंच मापें, फिर नीचे की तरफ, शर्ट के पीछे की ओर काटना शुरू करें। आपके ऐसा करने के बाद, आपकी शर्ट सामने से छोटी और पीछे से लंबी होगी।[४]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने रेसरबैक को पहनें:
    क्योंकि टी-शर्ट का फेब्रिक उखड़ता नहीं है, इसलिए आपको हैमिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं है। रेसरबैक शर्ट्स बैंडो (bandeau) टॉप्स के साथ पहनने और वर्क आउट के लिए परफेक्ट होती है।

सलाह

  • क्योंकि टी-शर्ट का फेब्रिक उखड़ता या खुलता नहीं है, इसलिए आपको इन टैंक टॉप को हैम या सिलाई के साथ में फिनिश करने की जरूरत नहीं है।
  • अगर आप अभी पहली बार सिलाई कर रही हैं, तो फिर प्रैक्टिस करने के लिए एक सस्ती पुरानी शर्ट का यूज करने की कोशिश करें। इस तरह से, आप गड़बड़ होने पर अपनी किसी अच्छी चीज को बर्बाद नहीं कर रही होंगी।
  • रेसरबैक टैंक टॉप्स रेगुलर टैंक टॉप्स से अलग होते हैं, इनमें पीछे की तरफ आर्म होल्स बहुत बड़े होते हैं।
  • सिलाई के लिए जगह छोड़ना (seam allowance) कपड़े की वो मात्रा है, जिसे टाँकों के बाद में छोड़ा जाता है।
  • अगर आप सिलाई नहीं कर सकती हैं और किसी ऐसे इंसान की तलाश नहीं कर पा रही हैं, जो आपके लिए सिलाई कर सके, तो लिक्विड स्टिच का यूज करें। ये एक शानदार, सस्ता तरीका है और काम भी करता है। ये डिपार्टमेन्ट स्टोर्स पर मिल जाता है।
  • पुरानी टी-शर्ट, जिन्हें अब आप नहीं पहनती हैं, टैंक टॉप्स के लिए परफेक्ट होती हैं।
  • अगर आपकी टी-शर्ट काफी चौड़ी है, तो फिर उसे छोटा करने के लिए आपको उसके साइड्स को काटना होगा। ½-इंच (1.27 सेंटीमीटर) सिलाई की जगह छोड़कर, साइड्स को वापस सिल लें।

चेतावनी

  • आयरन यूज करते समय सावधान रहें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बेसिक टैंक टॉप बनाने के लिए

  • टैंक टॉप (पैटर्न की तरह)
  • टी-शर्ट
  • आयरन
  • स्ट्रेट पिन्स
  • कैंची
  • सिलाई मशीन (ऑप्शनल)
  • मेचिंग थ्रेड (ऑप्शनल)

रेसरबैक टैंक टॉप बनाने के लिए

  • टी-शर्ट
  • कैंची

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Alessio Iadicicco
सहयोगी लेखक द्वारा:
परिधान निर्माण विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Alessio Iadicicco. एलेसियो इआडिसिक्को एक प्रोफेशनल टेलर, परिधान निर्माण विशेषज्ञ और एक ऑनलाइन परिधान और निर्माता सोर्सिंग प्लेटफ़ॉर्म MarkersValley के सीईओ और सह-संस्थापक हैं, जो लक्जरी फैशन ब्रांडों को अत्यधिक सत्यापित, सही मायने में इटैलियन मेनुफेक्चरर्स के नेटवर्क से जोड़ता है। इन्होंने Naples Federico II यूनिवर्सिटी से Economy and Management of Financial Enterprises में बैचलर की डिग्री प्राप्त की है। MarkersValley ने 100 से अधिक देशों में फैशन ब्रांडों को जोड़ा है और 100 से अधिक स्वतंत्र इटैलियन फैक्ट्री और कारीगरों का नेटवर्क है। MarkersValley को Forbes, EQ, St. Louis Business Journal, Il Mattino, और Corriere Della Sera में प्रदर्शित किया जा चुका है। यह आर्टिकल १,३८७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?