कैसे टायर को पेंट करके सजाएँ (Tires Ko Paint Kaise Karen, Creative Decoration Idea)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पुराने टायर बहुत अच्छे झूले, ऊंची क्यारियाँ (raised planters) और गार्डन या खेलने के एरिया की बॉर्डर बनते हैं, ये सब तो बस कुछ नाम हैं, लेकिन सजाने में इस्तेमाल करने पर टायर थोड़े डल या भद्दे लग सकते हैं। इस गाइड में ऐसी कुछ अच्छी टिप्स और आइडिया दिए गए हैं, जिनसे आप अपने टायर को पेंट का इस्तेमाल करके सजाने योग्य बना सकते हैं। इसलिए पहले नीचे दी गई विधियों से पढ़ना शुरू करें, फिर देखें आपकी क्रिएटिविटी आपको कहाँ तक ले जाती है! (How to Paint Tires for Decoration in Hindi, Gaadi ke Chake se Jhoola, Kyari Banane ke lie sajaye)

विधि 1
विधि 1 का 10:

सुविधा के लिए टायर को ऊंचा करें (chake ko sajaen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टायर को कुछ...
    टायर को कुछ ईंट पर या कुछ ब्लॉक पर रखना आपके लिए उस पर काम करना आसान बना देगा: यदि टायर सीधे जमीन पर रखा रहेगा तो टायर को सजाने में आपको ज्यादा मेहनत करना होगी। इसे केवल एक फीट या 30 cm या इससे थोड़ा कम ऊंचा करना भी आपके लिए क्लीन, प्राइम और पेंट करना आसान बना देगा। इस काम को और आसान बनाने के लिए आप चाहें तो टायर को टेबल या सॉहॉर्स (sawhorses) पर भी उठा के रख सकते हैं।[१]
    • यहाँ तक कि जमीन से ऊंचे उठे टायर के साथ भी आपको उसे चरणों में प्राइम और पेंट करना होगा—जिनमें पहले जितना हो सके, उतने पर पेंट करना है, उसे सूखने दें, फिर उसे ऊपर पलटें और बाकी के भाग पर पेंट करना शामिल है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

टायर को तैयार करने के लिए धोएँ (Wash the tire to prep it for Decoration)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टायर पर डिश...
    टायर पर डिश सोप और डिग्रीजर यूज करें और उसे पूरी तरह से सूख जाने दें: गुनगुने पानी में जरा सा डिश सोप मिलाएँ और टायर को पोंछने के लिए कुछ पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करें। टायर के ट्रेड्स में या उभरे हुए भाग के अंदर जमे किसी भी कचरे को हटाने के लिए एक स्क्रब ब्रश का इस्तेमाल करें। भले इस समय पर आप साफ करना रोक सकते हैं, कमर्शियल डिग्रीजर स्प्रे करना और पोंछना पेंट को और भी अच्छी तरह से चिपकने में मदद करेगा। दोनों ही मामलों में, टायर पर पेंट करना शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि वो अच्छी तरह से सूख चुका है।[२]
    • यदि आप टायर को क्यारी बनाने के लिए या फिर प्ले एरिया में बच्चों के लिए इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं, तो एक नॉन-टॉक्सिक डिग्रीजर का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 10:

पेंट करने से पहले टायर पर प्राइमर स्प्रे करना (Spray on primer before painting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ड्यूरेबल, एक्सटीरियर...
    एक ड्यूरेबल, एक्सटीरियर ग्रेड प्राइमर की एक या दो लेयर लगाएँ: स्प्रे कैन को कम से कम एक मिनट तक ज़ोर से हिलाएँ, उसे टायर से करीब 9–12 इंच (23–30 cm) दूर पकड़ें और एक स्थिर पीछे और आगे वाले मोशन का इस्तेमाल करके टायर की पूरी सतह पर एक समान कोट फैलाएँ। यदि पहले कोट के बाद में कवरेज बहुत धब्बेदार है, या फिर आप केवल एक्सट्रा ड्यूरेबल प्राइमर बेस चाहते हैं, तो पहले कोट के सूखने पर छूने योग्य होने के बाद दूसरा कोट लगाएँ।[३]
    • यदि आप टायर को घर के अंदर की सजावट के लिए भी इस्तेमाल करने वाले हैं, तो भी एक्सटीरियर ग्रेड प्राइमर का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये अधिक मजबूत होते हैं।
    • बाहर एक छाँव वाली जगह में या गैरेज के जैसे एक अच्छे हवादार एरिया में स्प्रे करें।
विधि 4
विधि 4 का 10:

सोलर हीटिंग से बचने के लिए हल्के रंग का इस्तेमाल करें (Choose a light color to reduce solar heating)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लाइट पेंट कलर...
    लाइट पेंट कलर टायर से बनी क्यारी और बाहर रखे जाने वाले खेल के उपकरण के लिए सही होते हैं: ऐसे टायर जिन्हें गहरे लाल या नीले रंग से पेंट किया जाता है—या जिन्हें पेंट ही नहीं किया गया होता है—ये धूप में गरम हो सकते हैं और इससे आपके बच्चे के हाथ या आपके पौधे झुलस सकते हैं। भले ही सफेद, पिंक या टेन जैसे हल्के रंग अच्छे तापमान नियंत्रक होते हैं, लेकिन एक बात का ख्याल रखें कि आपको रबर टायर के डार्क कलर को ढंकने के लिए पेंट के कई कोट्स का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी।[४]
विधि 5
विधि 5 का 10:

ड्यूरेबल एक्सटीरियर पेंट को ब्रश से य स्प्रे से इस्तेमाल करें (Brush or spray on durable exterior paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अधिकतम ड्यूरेबिलिटी के...
    अधिकतम ड्यूरेबिलिटी के लिए एक इंडस्ट्रियल या मरीन पेंट का इस्तेमाल करें: जब बात रबर के टायर को पेंट करने की होती है, जो पेंट जितना अधिक ड्यूरेबल होगा, उतना ही बेहतर रहेगा! यदि आप स्प्रे पेंट यूज कर रहे हैं तो उसे भी ठीक प्राइमर की तरह स्थिर, एक समान रूप से स्प्रे होने वाले मोशन में लगाएँ। यदि आप पेंट को ब्रश से लगा रहे हैं, तो टायर के ट्रेड्स के बीच में पेंट को डालने के लिए पेंटब्रश के ब्रिसल का इस्तेमाल करें। बाकी के टायर को लंबे पीछे और सामने वाले ब्रश स्ट्रोक्स में पेंट करें।[५]
    • हैवी ड्यूटी पेंट बेहतर तरीके से चिपकते हैं और अधिक फ्लेक्सिबल होते हैं, जिससे बाद में इनके चटकने या उखड़ने की संभावना कम हो जाती है।
    • आपके चुने हुए पेंट को लगाने के लिए विशेष निर्देशों का पालन करें।
विधि 6
विधि 6 का 10:

पेंट के कम से कम 2 कोट्स लगाएँ (Apply at least 2 coats of paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 भले 2 कोट...
    भले 2 कोट से आपको एक ड्यूरेबल फिनिश मिलती है, लेकिन 3 या 4 कोट और भी बेहतर होते हैं! 3 से 4 कोट लगाने के बाद में आपको अच्छे लाभ मिलेंगे, लेकिन आपको कम से कम 2 कोट्स का इस्तेमाल जरूरत करना है, फिर चाहे वो स्प्रे पेंट हो या ब्रश वाला पेंट। दोनों मामलों में, हमेशा अगले कोट्स से पहले पिछले पेंट को छूने लायक सूखने दें—आपके एरिया के ह्यूमिडिटी लेवल के अनुसार, इसमें कुछ 15 से 30 मिनट का समय लग सकता है।[६]
विधि 7
विधि 7 का 10:

एक्रिलिक पेंट के साथ डिटेल्स एड करना (Add details with acrylic paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टायर पर ऐसी...
    टायर पर ऐसी कला दिखाएँ, जो टायर के नए रंग के साथ में कॉम्प्लिमेंट करे: सुनिश्चित करें कि पेंट सूख चुका है, फिर उसमें दिल, पोल्का डॉट, जियोमेट्रिक शेप या आप जो भी कुछ एड करना चाहें, उन्हें एड करने के लिए आर्ट ब्रश का इस्तेमाल करें। एक्रिलिक आर्ट पेंट यहाँ पर अच्छा काम करते हैं, खासतौर से यदि टायर को घर में अंदर डिस्प्ले किया जाना हो। यदि आप आउटडोर के लिए एक ड्यूरेबल फिनिश पाना चाहते हैं, तो फिर उसी वाले एक्सटीरियर ग्रेड पेंट का इस्तेमाल करें, जिसे आपने बेस कलर के लिए इस्तेमाल किया था।[७]
    • पेंट किए टायर पर फिनिशिंग टच एड करना बच्चों के लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट है। जैसे ही बेस कोट्स सूख जाएँ, कुछ ब्रश और एक्रिलिक पेंट बच्चों को थमा दें और उन्हें अपने इस खाली केनवस पर अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाने का मौका दें![८]
विधि 8
विधि 8 का 10:

कांटैक्ट पेपर से स्टेन्सिल्स या साँचे बनाना (Make stencils with contact paper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप अधिक...
    यदि आप अधिक सटीक टायर डेकोरेशन चाहते हैं, तो स्टिक-ऑन, पील-ऑफ स्टेंसिल को चुनें: कांटैक्ट पेपर पर शेप (जैसे कि एक डायमंड, सर्कल या स्टार) बनाएँ, फिर एक क्राफ्टिंग नाइफ और/या कैंची की मदद से उसे काट लें। कांटैक्ट पेपर को टायर पर चिपकाएँ और उसमें मौजूद किसी भी सिकुड़न को स्मूद कर दें। कांटैक्ट पेपर की किनार से नीचे की तरफ पेंट को बहने से रोकने के लिए कटआउट की बाहरी किनार से शुरू करके अंदर की बढ़ते हुए ब्रश से एक्रिलिक पेंट लगाते हुए कटआउट को भरें। कांटैक्ट पेपर को छीलकर हटा दें और अपनी इच्छा के अनुसार उसे दोबारा इस्तेमाल करें।[९]
    • कांटैक्ट पेपर शायद 2 से 3 बार इस्तेमाल किए जाने तक ही चिपचिपा होगा, इसलिए कई सारे स्टेंसिल काटने का विचार करें। साथ ही आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अलग अलग पेंट कलर के लिए अपग से स्टेंसिल काटना भी एक अच्छा विचार है।
विधि 9
विधि 9 का 10:

टायर की दीवार पर कॉन्ट्रास्टिंग स्ट्रिप्स एड करें (Add a contrasting stripe to tire walls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये क्लासिक व्हाइटवॉल...
    ये क्लासिक व्हाइटवॉल टायर को आपकी पसंद के किसी भी रंग में रंगने का अच्छा तरीका है: भले टायर के ट्रेड्स आपके द्वारा पेंट किए जाने वाली किसी भी सजावट के लिए एक इन्टरेस्टिंग टेक्सचर एड करते हैं, लेकिन ट्रेड्स की दोनों साइड पर मौजूद वॉल एक कलरफुल सर्कुलर स्ट्रिप्स के लिए आइडियल होती हैं। ऐसा एक पेंट कलर चुनें, जो आपके द्वारा टायर पर किए बेस कलर के साथ में अच्छा दिखता हो, पेंटर के टेप की पट्टियों का इस्तेमाल करके स्ट्रिप की किनार पर निशान बनाएँ (यदि आप इसे और अधिक सटीक दिखाना चाहते हैं), फिर स्ट्रिप्स पर ब्रश से पेंट करें।[१०]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप फूलों की क्यारी बनाने के लिए टायर को पेंट कर रहे हैं, तो यदि आपने टायर की बॉडी को लाइट पेंट से पेंट किया है, ट्रेड्स पर ब्लू या ग्रीन डायमंड पेंट करें और टायर वॉल पर पर्पल स्ट्रिप्स एड करें।
विधि 10
विधि 10 का 10:

पेंट पेन से ब्रांड को हाइलाइट करें (Highlight the brand with a paint pen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी गाड़ी के...
    अपनी गाड़ी के टायर को कस्टमाइज करें और ब्रांड के प्रति अपने लगाव को दिखाएँ: अधिकांश टायर पर उनकी बाहर की तरफ वाली दीवार पर ब्रांड के नाम को कुरेदा गया होता है, लेकिन सबसे अलग दिखने के लिए ये नाम किसी कलर से नहीं लिखा गया होता है। लेकिन आप चाहें तो आसानी से इसे ठीक कर सकते हैं! ऑनलाइन या किसी ऑटो पार्ट्स स्टोर से खासतौर से रबर टायर पर पेंट किए जाने के लिए डिजाइन किए पेंट पेन को खरीदें। टायर को वैसे ही अच्छी तरह से साफ करें और सुखाएँ, जैसे कि आप इसे सबसे पहले करते हैं, पेन की निब या नोंक को एक खाली जगह पर दबाकर पेंट को धार में ले आएँ, फिर बस उस पर लिखे अक्षरों को कलर करना शुरू करें। पेंट को सूखने दें और जरूरत के अनुसार अतिरिक्त कोट्स का इस्तेमाल करें।[११]
    • इस तरह का पेंट बहुत मजबूत होता है, लेकिन निश्चित रूप से इस्तेमाल होने वाली गाड़ी पर ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा। साल में कम से कम एक या दो बार टच अप करने की उम्मीद रखें।
    • सफेद सबसे पॉपुलर कलर है, लेकिन आप चाहें तो अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं।

सलाह

  • यदि आपके पास में कुछ पुराने टायर पड़े हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि उन्हें कैसे दोबारा इस्तेमाल किया जाए, तो ऑनलाइन इसके लिए सर्च करें और देखें आपको क्या पसंद आता है। हो सकता है कि आप टायर को सजाने के लिए अपनी खुद की क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर पाएँ।[१२]
  • टायर को बेहद मजबूत बनाया जाता है इसलिए ये आउटडोर काफी अधिक समय तक आसानी से बने रह सकते हैं। आपको अपने इस्तेमाल किए पेंट को बीच बीच में फिर से लगाने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन आपका टायर से बना आइटम—ये चाहे जो कुछ भी हो—बहुत लंबे समय तक बना रहेगा।

चेतावनी

  • टायर अच्छी क्यारी का काम करते हैं लेकिन ये शायद कुछ हानिकारक केमिकल्स छोड़ सकते हैं। ये केमिकल क्यारी में लगे खाने योग्य पदार्थ में में पहुँचने के बाद आपको नुकसान पहुंचाने के लिए काफी हो सकता है या नहीं भी, लेकिन सुरक्षा के लिए आपको रिस्क से बचना चाहिए और अपने टायर की क्यारी में केवल फूल ही उगाना चाहिए।[१३]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,२४० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?