कैसे जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बेस्ट फ़ैशन आइटम्स कभी स्टाइल से बाहर नहीं जाते हैं और जीन्स को शॉर्ट्स (Shorts) में काटना इसी का एक अच्छा उदाहरण है। इनमें ऐसी कुछ तो बात है, जो इन्हें "गर्मियों" में, ब्लोंड हेयर के साथ पहनने के लिए इतना खास बनाता है। इसको काटने के बारे में एक सबसे अच्छी बात ये है कि आपको नए पेयर खरीदने के लिए एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती। ये गाइड आपको जीन्स को एक कटे हिस्से में बदलने और उसमें एक स्टाइल एड करने के लिए अलग-अलग तकनीकों का उपयोग करने के बारे में इन्सट्रक्शन्स देगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

जीन्स को शॉर्ट्स में बदलने का प्लान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शॉर्ट्स बनाने के लिए जीन्स की एक पेयर चुनें:
    चुनने लायक जीन्स को आपकी हिप्स, बट (butt) और थाई पर अच्छी तरह से फिट आना चाहिए। याद रखिए, बैगी, या ढीले जीन्स से ढीले शॉर्ट्स मिलेंगे, वहीं एक टाइट जीन्स से टाइट शॉर्ट्स बनेंगे।
    • स्ट्रेच होने वाले कपड़े से बने जीन्स शॉर्ट्स बनाने के हिसाब से सही नहीं होते हैं। उनमें आमतौर पर कपड़े के साथ में बुनी हुई रबर या प्लास्टिक के पीस लगे होते हैं और ये शॉर्ट्स के नीचे से झूलते हुए अच्छे नहीं लगेंगे।
    • आप किसी खाकी कपड़े को भी शॉर्ट्स में बदल सकते हैं, बस एक बार उसके टैग को देख लें और उसके 100 परसेंट कॉटन के या उसी की तरह होने की पुष्टि कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जीन्स को प्री-श्रिन्क (Pre-shrink) कर लें:
    अगर आप किसी ऐसे जीन्स को शॉर्ट्स में बदल रही हैं, जिसे शायद ही कभी पहना गया हो या उन्हें कभी न धोया गया हो, तो काटने से पहले उन्हें वॉशर में डाल दें। ये उस जीन्स को प्री-श्रिन्क कर देगा, इसलिए ये आखिर में आपके द्वारा चाहे हुए साइज से छोटे नहीं बनेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    आपके जीन्स कितने टाइट या लूज हैं और वो किस शेप में हैं, उसके अनुसार इन दी हुई लंबाई में से एक चुनें:
    • केप्रीज को सीधे काल्फ (calf) से काटा जाता है और ये हील्स या सैंडल्स के साथ में बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
      • केप्रीज (Capris) रेगुलर पेंट्स से केवल जरा सी ही छोटी होती हैं, इसलिए अगर आप कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं करना चाह रही हैं, तो ऐसा करना भी एक अच्छा विकल्प रहेगा।
      • लूज फिटिंग जीन्स के मुक़ाबले, टाइट फिटिंग या "स्किनी" जीन्स केप्री के लिए बेहतर दिखते हैं। आपको अपनी केप्री के निचले हिस्सों को अपने काल्व्स के चारों तरफ ढीले-ढाले रखने की बजाय उनसे चिपकता हुआ रखना है।
    • बरमुडा (Bermudas) सीधे घुटनों पर या उनके ऊपर आते हैं। आप किस तरह के जीन्स को बदल रही हैं, उसके हिसाब से बरमुडा भी काफी कम्फ़र्टेबल या स्टाइलिश बन सकते हैं।
      • अगर आप शॉर्ट्स के एक ऐसे ढीले, कम्फ़र्टेबल पेयर की तलाश में हैं, जिसे आप गर्मियों में पहन सकें, तो अपने किसी लूज-फिटिंग जीन्स को बरमुडा में बदल लें।
      • टाइट-फिटिंग जीन्स, जो आपकी जांघों और घुटनों पर चिपके रहते हैं, बरमुडा में बहुत अच्छे दिखते हैं, खासकर तब, जब उसे किसी एक बड़े से टॉप के साथ में पेयर किया जाए।
    • क्लासिक शॉर्ट्स घुटने से करीब 3–5 inches (7.6–12.7 cm) ऊपर आते हैं। ये एक ऐसी वर्स्टाइल स्टाइल है, जिसे ऊपर या नीचे तक पहना जा सकता है।
      • लूज और टाइट-फिटिंग जीन्स, ये दोनों ही क्लासिक शॉर्ट्स के लिए अच्छे होते हैं।
      • अगर आप किसी ऐसे जीन्स के ऊपर काम कर रहे हैं, जिसमें घुटने के नीचे छेद हैं या खराब हो गया है, तो ऐसे में क्लासिक शॉर्ट्स अच्छी लंबाई होगी।
    • छोटे शॉर्ट्स में करीब 2–3 inches (5.1–7.6 cm) ऊपर हेमलाइन होती है। ये बीच (beach) के लिए परफेक्ट होते हैं, खासकर कि अगर इन्हें एक क्यूट बिकनी टॉप के साथ में पेयर किया जाए।
      • टाइट जीन्स छोटे शॉर्ट्स में बदलने पर अच्छे दिखते हैं, लूज जीन्स के साथ में आपकी ऊपरी जांघों के नजर आने का खतरा रहता है।
      • इस विकल्प को चुनते समय काफी सावधान रहें। अगर आप जरा छोटे शॉर्ट्स चाहती हैं, तो आप हमेशा थोड़े और इंच को काट सकती हैं, लेकिन एक बार अगर ज्यादा कट जाए, तो फिर आप उसे बदल पाना मुमकिन नहीं होगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

जीन्स को काटना (Making the Cut)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    आप अपने जीन्स को किस जगह पर काटना चाहते हैं: काल्व्स, घुटने, मिड-थाई या अपर थाई पर, उसे मार्क करने के लिए एक चॉक या सेफ़्टी पिन का इस्तेमाल करें। उस जगह को मार्क करने के बाद जीन्स को उतार लें।
    • याद रखें, जीन्स खुलने (fray) या धागे छोड़ने पर छोटे हो जाएंगे। अगर आप फ्रिंज की एक लाइन चाहती हैं, तो आप अपने शॉर्ट्स को जहां पर खत्म करना चाहती हैं, आपको उसके माप से एक इंच नीचे का माप लेना चाहिए।
    • अगर आप फ्रिंज नहीं चाहते हैं, तो इस स्पॉट को अपनी चाही हुई लंबाई से करीब 1/2 इंच नीचे मार्क करें।
    • अगर आप शॉर्ट्स को कफ (cuff) करना या उसे जरा सा ऊपर मोड़ने का सोच रही हैं, तो फिर इस स्पॉट को आपके द्वारा चाही हुई लंबाई से कम से कम तीन इंच नीचे मार्क करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    चूंकि एक टेबल या डेस्क कमर की हाइट पर होती है, इसलिए ये इस काम के लिए ठीक रहेगी, लेकिन अगर आपके पास में बड़ी सर्फ़ेस नहीं है, तो आप उसे जमीन पर भी बिछा सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    एक रूलर (ruler) को आपके द्वारा बनाए हुए काटने के मार्क के ऊपर रखें: इसे हल्का सा अपने जीन्स के बाहरी भाग की तरह मोड़ें। अब इस काटने वाले हिस्से को हल्का सा चॉक से मार्क करते जाएँ। इसके बाद ठीक ऐसा ही जीन्स के दूसरे पैर के लिए भी दोहराएँ।
    • काटने वाले पाथ को क्रोच से हल्का सा नीचे, एक "v" शेप बनाते हुए आना चाहिए। इससे जीन्स को बस एक सीधी लाइन में काटने की बजाय, बाद में एक खूबसूरत फ़ाइनल लुक मिलेगा।
    • अगर आप शॉर्ट्स को अपनी जांघों के ऊपर बहुत ज्यादा छोटा दिखाने का प्लान नहीं कर रही हैं, तो इस "v" को बहुत गहरा नहीं; बस बहुत कम ही रहने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    सावधानी के साथ, आपके द्वारा बनाए हुए पाथ के साथ में एक स्ट्रेट लाइन में कट मारते जाएँ।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, कपड़े वाली कैंची का इस्तेमाल करें, जिन्हें आमतौर पर डेनिम जैसे हैवी कपड़ों को काटने के लिए डिजाइन किया गया होता है।
    • अगर आपकी लाइन परफेक्ट एक-समान नहीं बनी है, तो इसे लेकर परेशान मत हों। जब शॉर्ट्स धागा छोड़ेंगे, तब ऐसे हल्के से टेढ़े-मेढ़े हिस्से कहीं नजर भी नहीं आएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 शॉर्ट्स को पहनकर देखें:
    आपके द्वारा सोची गई लंबाई के हिसाब से उनमें अभी कितनी लंबाई कम करने की जरूरत है या वो उससे कितने छोटे हो चुके हैं? हो सकता है कि आप केप्री की जगह पर बरमुडा बनाने का फैसला कर लें। इसलिए आगे बढ़ने से पहले देखें और तय करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

हेमलाइन फिनिश करना (Finishing the Hemline)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    अगर आप शॉर्ट्स को ज्यादा धागे छोड़ने से रोकना चाहती हैं या फिर अगर आप शॉर्ट्स में नीचे फ्रिंज लाइन रखना ही नहीं चाहती हैं, तो फिर इसके लिए आपको आपके शॉर्ट्स के कपड़े को खुलने से रोकने के लिए, उसे हेम करना होगा।
    • जीन्स को नीचे से एक इंच के एक-चौथाई हिस्से में मोड़ लें और सिलाई मशीन का इस्तेमाल करके शॉर्ट्स को हेम कर लें।
    • अगर आपके पास में सिलाई मशीन नहीं है, तो फिर शॉर्ट्स की किनार को एक इंच के एक-चौथाई हिस्से में अंदर मोड़ लें और शॉर्ट्स की किनार को चारों तरफ से सिलाई कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    अगर आप शॉर्ट्स को कफ करना चाहती हैं, तो भी आप उसे बहुत ज्यादा खुलने से बचाने के लिए उसकी किनार पर सिलाई कर सकती हैं।
    • दोनों पैरों की किनारों को सिलने के लिए एक सिलाई मशीन का इस्तेमाल करें या फिर उसे अपने अपने हाथों से सिल लें।
    • शॉर्ट्स को ऊपर मोड़ लें, फिर एक कफ बनाने के लिए उसे एक बार फिर से ऊपर मोड़ लें।
    • कफ को अपनी जगह पर प्रैस करने के लिए आयरन का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप अपने शॉर्ट्स को एक ही लंबाई पर परमानेंटली कफ करना चाहते हैं, तो आप उन्हें जगह पर बनाए रखने के लिए कफ की साइड्स को सिल सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक फ्रिंज (fringe) बनाएँ:
    अगर आप एक क्लासिक फ्रिंज लुक बनाना चाहते हैं, तो अब अपने शॉर्ट्स को वॉश में डालने का समय है। फ्रिंज की एक अच्छी लाइन बनाने के लिए उन्हें रेगुलर वॉश और ड्राइ साइकल में डालें।
    • अगर आप और फ्रिंज चाहते हैं, तो वॉश और ड्राइ साइकल को रिपीट करें।
    • अगर आप अपने शॉर्ट्स को बहुत ज्यादा खुलने से रोकना चाहते हैं, तो जब तक कि शॉर्ट्स में आपके द्वारा चाही हुई फ्रिंज न जाएँ, तब तक उसे धोएँ और सुखाएँ, फिर जहां पर फ्रिंज डेनिम से टच होती हैं, उसके ठीक ऊपर पैरों के आसपास सिलाई कर लें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

शॉर्ट्स को सजाना (Decorating the Shorts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    कुछ बीड्स (मोतियों) और सेक्विन्स (sequins) को अच्छे पैटर्न में सिल लें या फिर अपने शॉर्ट्स को सजाने के लिए पेंट का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपको पैटर्न तय करने में मुश्किल जा रही है और इसके लिए मदद चाहती हैं, तो आप इन सेक्विन और बीड्स किट्स को फेब्रिक स्टोर्स पर से खरीद सकती हैं।
    • फेब्रिक स्टोर्स पर फेब्रिक पैटर्न भी उपलब्ध रहते हैं। अच्छी, खूबसूरत इमेज बनाने के लिए स्टेन्सिल्स या साँचे के इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    क्या आप अपने शॉर्ट्स को ऐसा दिखाना चाहती हैं, जैसे कि आप उन्हें काफी समय से इस्तेमाल कर रही हैं? तो उन्हें "खराब" करने के लिए सैंडपेपर, चीज ग्रेटर या स्टील वुड का इस्तेमाल करें।
    • उस "पुराने", इस्तेमाल किए हुए लुक को पाने के लिए, टूल्स को अपने शॉर्ट्स के पॉकेट के आसपास और थाई के ऊपर रगड़ें।
    • काफी समय से धागे उखड़ने जैसा प्रभाव पाने के लिए टूल्स को शॉर्ट्स के नीचे रगड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to जीन्स से शॉर्ट्स बनाएँ (Turn Jeans into Shorts)
    एक कैंची या एग्जेक्टो नाइफ की मदद से अपने जीन्स के सामने के हिस्से पर छेद कर लें।
    • अपने लुक को अपने हिसाब से जितना चाहें, उतना कस्टमाइज करें: जितने छेद करना हो, कर दें या फिर बस एक-दो ही करें और इन छेद को अलग-अलग एंगल पर काटें या फिर उन्हें एक-दूसरे के पेरेलल बनाएँ।
    • शॉर्ट्स में छोटे छेद करने के लिए कैंची का इस्तेमाल करें। छेद को अपनी उँगलियों से आराम से बड़ा कर लें। अब अगली बार भी आप उन्हें वॉश में डालेंगे, तो उन से धागे निकल आएंगे, और एक पुराना वाला लुक मिल जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने शॉर्ट्स को ब्लीच करें:
    आप किसी खास हिस्से को हल्का करने के पैटर्न ब्लीच कर सकते हैं या फिर अपने शॉर्ट्स को पूरा व्हाइट में भी ब्लीच कर सकते हैं।
    • एक प्लास्टिक के कंटेनर में दो भाग पानी और एक भाग ब्लीच मिलाएँ।
    • अपने पेंट्स को एक सूखे बाथटब में रखें और ब्लीच के घोल को अपने पेंट्स के ऊपर फैला दें।
    • अगर आपको चाहिए, तो ब्लीच को किसी विशेष हिस्से पर ज्यादा डालें और आपके द्वारा ब्लीच को स्प्रे किए जाने के तरीके के हिसाब से अलग-अलग पैटर्न्स के साथ में एक्सपरिमेंट करें।
    • शॉर्ट्स के कलर के साथ में संतुष्ट हो जाने के बाद, जीन्स को ठंडे पानी से धो लें और फिर उसे वॉशिंग मशीन में, बिना किसी डिटर्जेंट के अकेले धो लें।
    • ज्यादा एसिड-वॉश या ओम्ब्रे इफेक्ट (ombre effect) के लिए रबर बैंड का उपयोग करें। अपने जीन्स के हिस्से को इकट्ठा करके और फिर उन्हें रबर बैंड्स से बांध लें। जीन्स को दो भाग पानी और एक भाग ब्लीच वाले ब्लीच के घोल से भरे एक वेट या टब में रख दें। आपके द्वारा चाहे गए कलर के अनुसार, उसे 20 से 30 मिनट के लिए उसी में रहने दें और फिर बहते पानी में उसे धो लें। फिर, उसे वॉशिंग मशीन में, बिना किसी डिटर्जेंट के अकेले धो लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक जीन्स
  • कैंची
  • पेंसिल
  • सिलाई वाली किट (Sewing kit)
  • बीड्स, सेक्विन, पेंट, सैंडपेपर, चीज ग्रेटर, रबर बैंड्स और ब्लीच जैसे डेकोरेटिंग मटेरियल्स (वैकल्पिक)

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: काले जीन्स के फीके पड़े रंग को वापस नया जैसा करेंकाले जीन्स के फीके पड़े रंग को वापस नया जैसा करें
How.com.vn हिन्द: कपड़ों के फीके पड़े रंग को वापस पाएँ (Restore Faded Clothes)कपड़ों के फीके पड़े रंग को वापस पाएँ (Restore Faded Clothes)
How.com.vn हिन्द: शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल तरीके से पहनें (Style a Short Dress, Fashion Tips)शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल तरीके से पहनें (Style a Short Dress, Fashion Tips)
अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
कपड़े की इलास्टिक के खिंचाव को कम करें
How.com.vn हिन्द: कपड़े तह करेंकपड़े तह करें
अपने चाँदी के जेवर साफ़ करें
How.com.vn हिन्द: एक शर्ट को तह करेंएक शर्ट को तह करें
How.com.vn हिन्द: किसी जीन्स को अपनी कमर पर फिट करेंकिसी जीन्स को अपनी कमर पर फिट करें
How.com.vn हिन्द: जीन्स के लिए माप लें (Measure for Jeans)जीन्स के लिए माप लें (Measure for Jeans)
How.com.vn हिन्द: नकली लीवाइज़ (Levis) की पहचान करेंनकली लीवाइज़ (Levis) की पहचान करें
How.com.vn हिन्द: अपने साइज के हिसाब से पेंट को ऑल्टर करें (Alter Pants)अपने साइज के हिसाब से पेंट को ऑल्टर करें (Alter Pants)
अपने जीन्स के क्रॉच होल को ठीक करें (Fix the Crotch Hole in Your Jeans)
How.com.vn हिन्द: स्टाइलिश बेज कलर की कार्डिगन पहनें (Wear a Beige Cardigan)स्टाइलिश बेज कलर की कार्डिगन पहनें (Wear a Beige Cardigan)

रेफरेन्स

  1. Videos provided by DIYlover

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mia Danilowicz
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर टेलर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mia Danilowicz. मिया डेनीलोविक्ज़ एक मास्टर टेलर हैं जिन्होनें कैलिफ़ोर्निया, लॉस एंजेलिस में काम शुरू किया और रेड कारपेट में काम करती हैं | एक दशक के अनुभव के साथ ही, मिया ब्राइडल और डिज़ाइनर गाउन की फिटिंग, गारमेंट रिकंस्ट्रक्शन और कस्टम डिजाईन में माहिर हैं | मिया ने ऑस्कर्स, ग्रैमी, SAG अवार्ड्स और गोल्डन ग्लोब्स में भी काम किया है | इनके क्लाइंट्स की लिस्ट में एंटरटेनमेंट और फैशन इंडस्ट्री के मुख्य लोग, बड़े फैशन मैगजीन्स, लक्ज़री कंज्यूमर ब्रांड्स और पोपुलर मीडिया के लोग शामिल हैं | मिया फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन और मर्चेंडाइजिंग से प्रशिक्षित हैं और इन्होने फैशन डेसिंग में AA और बिज़नस मैनेजमेंट में BS की डिग्री हासिल की है | यह आर्टिकल २,०९४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कपड़े
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?