कैसे घर पर पॉलीमर क्ले सब्स्टिट्यूट बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप क्रॉफ्ट स्टोर से महँगे पॉलीमर क्ले खरीद कर थक चूके हैं? तो आइए इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए घर पर ही पॉलीमर (polymer) क्ले सब्स्टिट्यूट बनाना सीखते हैं। हालांकि, ध्यान रहें, यह घर पर तैयार किया गया क्ले दुकान से खरीदे गए पॉलीमर क्ले के समान नहीं रहेगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ग्लू तथा कार्नस्टार्च से क्ले बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 होममेड क्ले बनाने...
    होममेड क्ले बनाने के लिए इस रेसिपी का इस्तेमाल करें: यह घर पर बनाया क्ले दुकान से खरीदे क्ले की तरह ही कार्य करता है, लेकिन यह थोड़ा सिकुड़ सकता है (पॉलीमर क्ले सिकुड़ता नहीं है)। हालांकि सिकुड़ने का प्रभाव कम होता है, फिर भी किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें, तथा टेस्ट करने के लिए पहले क्ले का छोटा टुकड़ा तैयार करें ताकि आप अंदाजा लगा सकें कि यह कितना सिकुड़ता है।
    • आप अपने प्रोजेक्ट को थोड़ा बड़ा बनाना चाहेंगे ताकि जब वह सिकुड़ जाता है तो उसका आकार भी सही हो जाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक नॉन-स्टिक बर्तन...
    एक नॉन-स्टिक बर्तन में ¾ कप ग्लू तथा 1 कप कॉर्नस्टार्च डालें: इस प्रक्रिया को करते समय बर्तन को किचन काउंटर पर रखें या यदि स्टोव पर रखते हैं, तो ध्यान से स्टोव को बंद रखें। अच्छी तरह से मिलने तक इस मिश्रण को हिलाते रहें।[१]
    • PVA ग्लू जो लकड़ी के कार्य में इस्तेमाल होता है वह इस रेसिपी के लिए उत्तम माना गया है हालांकि बच्चों द्वारा स्कूल में इस्तेमाल होने वाला सफेद ग्लू भी अच्छे से काम करता है। बच्चों द्वारा इस्तेमाल होने वाला ग्लू PVA ग्लू के मुकाबले थोड़ा कमज़ोर होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लू तथा कॉर्नस्टार्च...
    ग्लू तथा कॉर्नस्टार्च के मिश्रण में 2 बड़े चम्मच (14.8 मिलीलीटर) मिनरल ऑइल तथा 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं: पूरी तरह से मिलने तक मिश्रण को हिलाते रहें। यदि आपको शुद्ध मिनरल ऑइल नहीं मिलता है, तो आप पेट्रोलियम ऑइल (न कि पेट्रोलियम जेली) या बेबी ऑइल को सब्स्टिट्यूट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यदि आप चाहे, तो क्ले को रंगीन बनाने के लिए इस समय मिश्रण में फूड कलर या ऐक्रेलिक पेंट (acrylic paint) मिला सकते हैं। ध्यान रहें, मिश्रण में अधिक रंग न मिलाएं, अन्यथा इसकी बनावट बदल जाएगी। यदि आप अपने क्रॉफ्ट को चमकीला तथा आकर्षक रंग देना चाहते हैं, तो क्रॉफ्ट के बन जाने के बाद उसे पेंट करें।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बर्तन को स्टोव पर रखें:
    स्टोव की आँच को धीमी करें। मिश्रण को गर्म करते समय लगातार हिलाते रहें ताकि वह बर्तन के तले से न चिपके। मिश्रण को स्थिर न होने दें, क्योंकि ऐसा करने से आपको क्ले की गुणवत्ता के साथ समझौता करना पड़ेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मैश किए हुए...
    मैश किए हुए आलू की तरह बनने तक मिश्रण को हिलाना जारी रखें: एक बार जब यह मिश्रण मैश किए हुए आलू की तरह बन जाएगा, तो इसे स्टोव से उतार दें तथा ठंडी/सपाट जगह पर रख दें।
    • अपने रसोई के चौके (countertops) की सुरक्षा के लिए चौके पर एक हॉट पैड या तौलिया रखने का विचार करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 गूदेदार नरम क्ले में थोड़ा मिनरल ऑइल मिलाएं:
    क्ले गूंधते समय तेल की चिकनाई आपके हाथों में लगेगी तथा क्ले आपके हाथों से चिपकेगा नहीं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 क्ले को अपने किचन काउंटर पर रखें तथा गूंधे:
    जब मिश्रण थोड़ा गर्म हो तभी आपको इसे गूंधना होगा, लेकिन क्ले का तापमान कम होकर वह छूने योग्य होने तक आपको इंतजार करना पड़ेगा।[३]
    • आप अपने हाथों की सुरक्षा के लिए रबर या किचन कार्य में इस्तेमाल होने वाले दस्तानों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 क्ले की लोई को मुलायम होने तक गूंधे:
    क्ले की कन्सिस्टन्सी गूंधे हुए पिज्जा के आटे की तरह तथा एक साथ मिश्रित होना चाहिए। गूंधने के बाद क्ले का एक गोला बनाएं।[४]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 तैयार किए गए...
    तैयार किए गए क्ले को रेफ्रिजरेट करने के लिए ज़िपलॉक फ्रीजर बैग में रखें: क्ले को ताज़ा रखने तथा सख्त होने से बचाने के लिए, प्लास्टिक बैग को सील और स्टोर करने से पहले जितना संभव हो उसमें से हवा निकालने की कोशिश करें।[५]
    • यदि क्ले अभी भी गर्म है, तो उसे बैग में रखें, लेकिन बैग को थोड़ा खुला छोड़ दें। एक बार जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाता है, तो आप इसे सील और स्टोर कर सकते हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 कोई भी क्रियाकलाप...
    कोई भी क्रियाकलाप बनाने के लिए आप इस क्ले का इस्तेमाल करें: अब जब आपने क्ले बना लिया है, तो आप अपनी पसंद से इससे कुछ भी बना सकते हैं। क्ले के साथ काम करते समय अपने हाथों में थोड़ी क्रीम लगाने से क्ले को आसानी से मुलायम बनाने में मदद मिलेगी।
    • अपने मॉडल को कम से कम 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए सूखने दें, यदि वह पूरी तरह से नहीं सूखा है।
    • अपनी पसंद के रंग से पेंट करें। वैसे तो टेम्परा पेंट (Tempera paint) का इस्तेमाल करना उत्तम विचार है लेकिन आप अन्य प्रकार के पेंट भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[६]
    • आपको उन क्षेत्रों को भी पेंट करना चाहिए जिन्हें आप सफेद रखना चाहते हैं क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह पारदर्शी दिखेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ग्लू तथा ग्लिसरीन से क्ले बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्लू तथा ग्लिसरीन...
    ग्लू तथा ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके होममेड पॉलीमर क्ले बनाएं: इस रेसिपी से एक ऐसा होममेड पॉलीमर क्ले बनाएं जिसमें दरार नहीं आती है। इस रेसिपी में गोंद का अनुपात अधिक होता है, जो इसे अधिक चिपचिपा बनाता है, लेकिन दरारें आने से भी रोकता है। ग्लिसरीन को मिलाने से अंतिम उत्पाद में दरार आने की संभावना भी कम हो जाती है।[७]
    • इस रेसिपी में क्ले बड़ी जल्दी सूख जाता है, क्ले को सूखने में केवल 30 मिनट लगते हैं।
    • हालांकि, इस रेसिपी से क्ले बनाने के बाद इसको गूंधने के लिए आपको कम से कम एक रात इंतजार करना होगा तथा क्ले का इस्तेमाल करने के लिए अच्छा हो कि एक सप्ताह तक इंतजार करें। ऐसा करने से क्ले कम चिपचिपा बनता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पुराने कपड़े या एप्रन (apron) पहनें:
    ऐसा करने से क्ले बनाने की प्रक्रिया के दौरान आपके कपड़े स्वच्छ तथा साफ़-सुधरे रहेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक नॉन-स्टिक बर्तन...
    एक नॉन-स्टिक बर्तन में पानी और गोंद मिलाएं और दो मिनट तक उबालें: एक नॉन-स्टिक बर्तन में ½ कप पानी के साथ 2 कप PVA (लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाला) गोंद मिलाएं। लगातार हिलाते हुए उन्हें दो मिनट तक उबालें और फिर आँच से हटा दें।
    • आप बच्चों द्वारा स्कूल में इस्तेमाल होने वाला कोई भी सफ़ेद ग्लू इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाला ग्लू इस रेसिपी के लिए उत्तम है क्योंकि यह अधिक प्रभावशाली होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक कटोरे में...
    एक कटोरे में कॉर्नफ्लोर को ¼ कप पानी में मिलाएं तथा इसे ग्लू वाले मिश्रण के साथ मिलाएं: एक कटोरे में कॉर्नफ्लोर और पानी मिलाएं और इस घोल को उबलते गोंद और पानी के बर्तन में डालें। सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
    • इस मिश्रण को क्लिंग फिल्म से ढककर ठंडा होने के लिए रख दें।
    • यदि फूड कलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक से दो बूंदें डालें और आवश्यकतानुसार एडजस्ट करें। अन्यथा आप क्ले को सूखने के बाद पेंट कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक उपयुक्त कार्य सतह पर कॉर्नफ्लोर छिड़कें:
    बर्तन से क्ले की लोई निकालें तथा अच्छे से गूंधें। जब तक लोई कम चिपचिपा न हो जाएं, तब तक अतिरिक्त कॉर्नस्टार्च डालना और गूंधना जारी रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब क्ले मुलायम...
    जब क्ले मुलायम तथा लचीला बन जाता है तो उसे गूंधना बंद करें: कॉर्नस्टार्च में मौजूद ग्लूटेन (gluten) को लचीले लोई में समा जाने तक गूंधने का कार्य जारी रखें। यह अब उपयोग के लिए बिलकुल तैयार है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 क्ले को सूखने...
    क्ले को सूखने से रोकने के लिए एक ज़िपलॉक बैग में स्टोर करें: क्ले को एक ज़िपलॉक बैग में रखें ताकि आप इसे सूखने से रोक सकें जब तक आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अटूट क्ले (Unbreakable Clay) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अधिक मजबूत क्ले...
    अधिक मजबूत क्ले बनाने के लिए इस रेसिपी का इस्तेमाल करें: इस रेसिपी में अतिरिक्त सामग्री शामिल की जाती हैं लेकिन यह बहुत मजबूत क्ले में परिवर्तित होता है जिसे एक मीटर की ऊंचाई से गिराने पर भी यह टूटता नहीं है।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक नॉन-स्टिक पैन...
    एक नॉन-स्टिक पैन में कॉर्नस्टार्च को छोड़कर सभी सामग्री को मिलाकर धीमी आँच पर रखें: एक नॉन-स्टिक पैन में ½ कप PVA ग्लू, ½ बड़ा चम्मच स्टीयरिन (स्टीयरिक एसिड), 1½ बड़ा चम्मच ग्लिसरीन (glycerin), 1½ बड़ा चम्मच वैसलीन (Vaseline) और ½ बड़ा चम्मच साइट्रिक एसिड (citric acid) मिलाकर धीमी आँच पर गर्म करें। सारी सामग्री को अच्छे से मिलाएं।
    • मिश्रण को गर्म करने के लिए जितना संभव हो उतनी धीमी आंच पर रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कॉर्नस्टार्च को थोड़ा-थोड़ा...
    कॉर्नस्टार्च को थोड़ा-थोड़ा करके डालें और हिलाते रहें: मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा करके ½ कप कॉर्नस्टार्च डालें, तथा पूरे समय मिश्रण को हिलाते रहें। कॉर्नस्टार्च को थोड़ा-थोड़ा करके मिलाने से मिश्रण में गांठें नहीं पड़ेगी। क्ले को आसानी से पैन से बाहर निकालने तक हिलाने की प्रक्रिया जारी रखें।
    • मिश्रण बहुत अधिक चिपचिपा तथा भारी होता जाएगा तथा इसे हिलाना मुश्किल होगा लेकिन आपको तब तक हिलाना जारी रखना चाहिए जब तक आप इसे पैन से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लगभग 20 मिनट के लिए क्ले को गूंध लें:
    क्ले को एक नॉन-स्टिक पेपर (बेकिंग पेपर) के ऊपर एक मेज पर रखें। यह गर्म, थोड़ा चिपचिपा और ढेलेदार होना चाहिए। सभी गांठे गायब हो जाने तक तथा क्ले मुलायम और चिपचिपा न रहने तक लगभग 20 मिनट के लिए क्ले को गूंध लें।
    • गूंधने के बाद भी यदि क्ले गर्म है, तो उसे थोड़ा ठंडा होने दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ज़िपलॉक प्लास्टिक बैग में क्ले को स्टोर करें:
    इस्तेमाल करने से पहले क्ले को सख्त होने से बचाने के लिए उसे ज़िपलॉक प्लास्टिक बैग में स्टोर करें। ध्यान रहें बैग को सील करने से पहले उसमें से सारी हवा निकाल दें। क्ले का इस्तेमाल अपनी पसंद से जो चाहे बनाने के लिए करें तथा उसे ऐक्रेलिक पेंट से रंग दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पास्ता फ्रांसेसा (Pasta Francesa) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लैटिन अमेरिका के...
    लैटिन अमेरिका के पारंपरिक तरीके की रेसिपी बनाने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करें: यह रेसिपी लैटिन अमेरिका में बहुत लोकप्रिय है और इस रेसिपी द्वारा बहुत उपयोगी क्ले बनाया जाता है। कई रेसिपी में 10% (formaldehyde) या फॉर्मेलिन (formalin) जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस रेसिपी में क्ले को नॉन-टॉक्सिक तथा सुरक्षित बनाने के लिए सफ़ेद विनेगर का इस्तेमाल किया गया है।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक टेफ्लॉन-लेपित बर्तन...
    एक टेफ्लॉन-लेपित बर्तन में कॉर्नस्टार्च, पानी और गोंद मिलाएं: सबसे पहले एक टेफ्लॉन-लेपित (Teflon-coated) बर्तन में 1 कप कॉर्नस्टार्च और ½ कप पानी लें तथा इस मिश्रण को धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक कॉर्नस्टार्च पूरी तरह से पिघल न जाएं। कॉर्नस्टार्च के घुल जाने के बाद, इसेमें 1 कप गोंद डालें और अच्छे से मिलाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक बर्तन में...
    एक बर्तन में ग्लिसरीन, कोल्ड क्रीम तथा विनेगर डालें और मिलाएं: एक बर्तन में 1 ½ बड़ा चम्मच (22.2 मिलीलीटर) ग्लिसरीन, 1 ½ बड़ा चम्मच लैनोलिन युक्त कोल्ड क्रीम तथा 1 ½ बड़ा चम्मच (22.2 मिलीलीटर) सफ़ेद विनेगर डालें। इस मिश्रण को लोई बनने तक तथा बर्तन के किनारे छोड़ने तक लगातार हिलाते हुए धीमी आंच पर पकाते रहें।
    • ध्यान रहें मिश्रण को अधिक न पकाएं, अन्यथा लोई सख्त बन जाएगी।
    • ग्लिसरीन एक सामान्य बेकिंग सामग्री है जो आपको सुपरमार्केट के बेकिंग सेक्शन में खोजने पर मिल जाएगी।
    • लैनोलिन युक्त कोल्ड क्रीम आपको स्टोर के सौंदर्य प्रसाधन (cosmetics) सेक्शन में मिल जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने हाथों में लोशन लगाकर लोई को गूंधें:
    लोई को नम कपड़े से ढक दें ताकि वह ठंडा हो सकें। जब लोई छूने योग्य ठंडी हो जाएगी तब उसे मुलायम होने तक गूंधें। अब अपना मनचाहा मॉडल बनाने के लिए क्ले बिलकुल तैयार है।
    • अपने मॉडल को कम से कम तीन दिनों तक हवा में सूखने दें।
    • एक बार आपके द्वारा बनाया गया मॉडल सूख जाएं तो उसे ऑइल पेंट या ऐक्रेलिक पेंट से रंग दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ज़िपलॉक प्लास्टिक बैग में स्टोर करें:
    क्ले को ज़िपलॉक प्लास्टिक बैग में डालकर ठंडी, अँधेरी जगह पर स्टोर करें।

सलाह

  • जब आप क्ले को कुछ समय तक इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो हवा में सुखाए गए क्ले को एअर टाइट कंटेनर या ज़िपलॉक प्लास्टिक बैग में रखें ताकि हवा में खुला छोड़ने से धीरे-धीरे क्ले सूखकर सख्त न बन जाएं।
  • अपने बच्चों के प्रॉजेक्ट के लिए आप पहले से ही क्ले बनाकर तैयार रखें। क्योंकि यह नॉन-टॉक्सिक, आसानी से तैयार होने वाले क्ले आपके बच्चों के नाजुक हाथों के लिए उचित है।
  • क्ले को पेंट करने से पहले क्ले को अच्छी तरह से सूखने तक कम से कम तीन दिन तक इंतजार करें। कुछ हवा में सुखाए गए क्ले जल्दी से सूख सकते हैं, खासकर यदि वह मोटे न हो तो। क्ले को सुखाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए आप इसे शुष्क, उष्मा वाली जगह पर, और यहाँ तक कि पंखे के सामने रखकर सूखा सकते हैं; अवन में क्ले को सुखाने से वह त्वरित सूख जाते हैं लेकिन उसमें दरारें आ जाती है।
  • कॉर्नस्टार्च-आधारित क्ले को कभी-कभी "कोल्ड पोर्सिलेन" कहा जाता है। कुछ क्ले के वर्शन खरीदे जा सकते हैं, लेकिन कुछ घर पर बनाए जाते हैं। घर पर कोल्ड पोर्सिलेन बनाने की एक दूसरी रेसिपी भी है जिसमें माइक्रोवेव अवन का इस्तेमाल किया जाता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

प्रक्रिया 1:

  • हर एक बैच के लिए ¾ कप रेगुलर सफ़ेद ग्लू (नॉन-टॉक्सिक “स्कूल में इस्तेमाल होने वाला ग्लू” भी कमाल कर जाता है)
  • 1 कप कॉर्नस्टार्च
  • 2 बड़े चम्मच मिनरल ऑइल
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • एक नॉन-स्टिक बर्तन (कोई भी नॉन-स्टिक का बर्तन कार्य करेगा, यदि आपके पास नॉन-स्टिक बर्तन नहीं है, तो किसी भी पैन के नीचे और चारों ओर नॉन-स्टिक स्प्रे की एक हल्की कोटिंग, सामग्री को चिपके रहने से रोकेगा)
  • एक लकड़ी का चम्मच

प्रक्रिया 2:

  • 3/4 कप पानी
  • 2 कप pva (लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाला) ग्लू
  • 1 कप कॉर्नफ्लोर
  • 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन
  • फूड कलर (वैकल्पिक)

प्रक्रिया 3:

  • 1 कप कॉर्नस्टार्च
  • 1 कप पॉलीविनाइल एसीटेट गोंद या PVA लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाला गोंद
  • 1/2 कप पानी
  • 1½ बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • 1½ बड़ा चम्मच लैनोलिन युक्त कोल्ड क्रीम
  • 1½ बड़ा चम्मच सफ़ेद विनेगर

प्रक्रिया 4

  • 1 कप PVA लकड़ी पर इस्तेमाल होने वाला ग्लू या अन्य सफ़ेद ग्लू
  • 1/2 कप कॉर्नस्टार्च
  • 1/2 बड़ा चम्मच स्टीयरिन (स्टीयरिक एसिड)
  • 1 ½ बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • 1 ½ बड़ा चम्मच वैसलीन
  • 1/2 बड़ा चम्मच साइट्रिक एसिड



विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 33 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,५५६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?