कैसे गैस साइफ़न (siphon) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

साइफनिंग (Siphoning) वो टेक्निक है जिसमें गैस को एक ट्यूब या पाइप द्वारा किसी नये कंटेनर में मुँह द्वारा खींचा (sucking) जाता है। मानिए या मत मानिए, गैस साइफ़न करने की जानकारी रखना केवल छोटे-मोटे अपराधियों के लिए ही ज़रूरी नहीं है! यह कौशल बहुत सी परिस्थितियों में काम आ सकता है, जैसे कि कहीं बियाबान में आपकी गैस ख़त्म हो गई हो, वेहिकल को विंटराइज़ (winterize) करने की ज़रूरत हो, या आपको लॉन-मोवर की टंकी भरवानी हो और आप गैस स्टेशन जाने से बचना चाहते हों। सिर्फ़ एक या दो थोड़ी लंबी प्लास्टिक ट्यूबिंग (tubing) और एक खाली गैस कैन (can) की सहायता से गैस साइफ़न करने के लिए पहले चरण से देखिये। नोट: यह तरीका उन गैस टंकियों में काम नहीं करेगा जिनमें खास एंटी-साइफ़न बैरियर लगा होता है। (हालांकि ऐसे बैरियर को भी स्क्रूड्राइवर की मदद से खुला रखा जा सकता है)।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टंकी में प्रेशर बना कर साइफ़न करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गैस के लिए...
    गैस के लिए कोई ऐसा कैन या बंद कंटेनर ले लीजिये जिसमें गैस साइफ़न की जा सके: किसी भी उचित साइज़ के गैस कंटेनर (container) से काम चल सकता है, बशर्ते कि उसको बंद किया जा सकता हो। चूंकि गैसोलीन का धुआँ (fumes) आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है और आप कभी नहीं चाहेंगे कि गैसोलीन छलक कर गिर जाए, इसलिए आम तौर पर गैस को बाल्टी या किसी भी खुले कंटेनर में ले जाना आम तौर पर मूर्खतापूर्ण या ख़तरनाक हो सकता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 1 inch (2.5 cm)...
    1 inch (2.5 cm) व्यास वाले दो क्लियर प्लास्टिक ट्यूबिंग खरीद या खोज लीजिये: साइफ़न करने का अर्थ होता है किसी ट्यूब या होज़ से गैस को सक (suck) करके किसी कंटेनर में डालना। क्लियर ट्यूबिंग की ज़रूरत इसलिए होती है क्योंकि उसमें से गैसोलीन को मूव (move) करते हुये देख सकते हैं, मगर, चूंकि इस तरीके में गैसोलीन का आपके मुंह में जाने का कोई खतरा नहीं होता है, इसलिए ओपेक (opaque) ट्यूब भी बिलकुल यही काम करेगा।[२]
    • इस विधि में आप दो ट्यूबिंग्स का इस्तेमाल करेंगे – एक इतनी लंबी जो गैस टंकी में अंदर तक पहुँच सके, और दूसरी उससे छोटी और बस इतनी लंबी कि टंकी के बस अंदर तक पहुँच सके। चाहे आप ट्यूबिंग के दो अलग अलग टुकड़े ले लीजिये या एक ही ट्यूबिंग के दो हिस्से कर लीजिये – दोनों का प्रभाव एक ही होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कार की गैस...
    कार की गैस टंकी के निकट ज़मीन पर गैस कैन को रख दीजिये: साइफ़निंग का काम ग्रैविटी (gravity) के कारण होता है – जब एक बार गैस ट्यूब से बाहर निकलने लगेगी तब स्वाभाविक है कि वह उस समय तक निकलती रहेगी जब तक कि आप ट्यूब को टंकी में गैस के स्तर से नीचे रखेंगे। इसी कारण यही सुविधाजनक होता है कि गैस कैन या कंटेनर को टंकी के नीचे ज़मीन पर रख दिया जाये।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दोनों ट्यूब्स को टंकी में डाल दीजिये:
    लंबे वाले ट्यूब को टंकी में गहराई तक अंदर डाल दीजिये (इसके दूसरे सिरे को अपने खाली गैस कैन में डाल दीजिये)। ट्यूबिंग के इस सिरे को गैसोलीन में पूरी तरह से डूबा होना चाहिए – चूंकि आप यह देख नहीं पाएंगे कि यह सिरा टंकी में कहाँ पर है, इसलिए आप इसकी जांच सावधानीपूर्वक (ताकि आप उसका धुआँ सांस से अंदर न ले लें) ट्यूब में फूँक मार कर और उसके बुलबुलों की आवाज़ सुन कर कर सकते हैं। छोटी लंबाई वाले ट्यूब को टंकी में बस थोड़ा सा ही डालिए ताकि दोनों ट्यूब अगल-बगल में रहें।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक रैग (rag)...
    एक रैग (rag) का इस्तेमाल लपेटने के लिए ऐसे करिए जिससे ट्यूब्स के चारों ओर एक सील जैसी बन जाये: इस तरकीब में टंकी में हवा का दबाव बढ़ा कर गैस को लंबे ट्यूब से निकाल कर आपके बर्तन में ले जाया जाता है। हवा का दबाव बढ़ाने के लिए, महत्वपूर्ण यह है कि हवा को टंकी से बाहर न निकलने दिया जाये। एक टाइट सील बनाने के लिए कोई सस्ता सा रैग या तौलिया ले लीजिये (जिसके गंदे होने की आपको चिंता न हो) और उसे अपने ट्यूब्स के इर्द-गिर्द पैक कर दीजिये। यह कपड़ा आपके ट्यूब्स के चारों ओर कस कर लिपटा हुआ तो होना चाहिए, मगर इससे उनको दबना नहीं चाहिए वरना हवा और गैस दोनों का प्रवाह रुक जाएगा।[५]
    • अगर आपको एक टाइट (tight) सील बनाने में दिक्कत हो रही है, तब रैग को पानी में भिगो कर निचोड़ लीजिये और फिर उसको ट्यूब के चारों ओर पैक कर दीजिये। आम तौर पर सूखे की तुलना में, गीले रैग से अधिक टाइट सील बन जाती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब तैयार हों तब छोटे ट्यूब में हवा फूँकिए:
    यह सुनिश्चित कर लीजिये कि लंबा ट्यूब आपके गैस के बर्तन में ठीक से पड़ा हो, उसके बाद छोटे ट्यूब में फूँक मारिए ताकि टंकी के अंदर हवा का दबाव बढ़ जाये। आप मुँह से फूँक मार सकते हैं (जिस परिस्थिति में, आपको ध्यान रखना होगा कि आप ट्यूब से सांस अंदर न खींच लें वरना धुआँ आपके फेफड़ों में चला जाएगा), परंतु अगर आप मेकेनिकल हवा भरने वाले पंप का इस्तेमाल करेंगे तब आपको बेहतर सफलता मिलने की संभावना रहेगी। छोटे ट्यूब से हवा को अंदर धकेलने से आप गैस टंकी में गैस के ऊपर की हवा पर दबाव बढ़ाते हैं, जिसके कारण गैस लंबे वाले ट्यूब में से हो कर गैस कैन में बहना शुरू कर सकती है।[६]
    • अगर आपको कठिनाई हो रही हो तो सुनिश्चित करिए कि ट्यूब्स के चारों ओर टाइट सील लगी है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि छोटे ट्यूब के अतिरिक्त कहीं भी और से, हवा गैस की टंकी से न तो निकले और न ही उसमें घुसे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 गैस के प्रवाह का ध्यान रखिए:
    जब आप गैस की टंकी में फूंकेंगे तब आपको लंबे वाले ट्यूब से गैस निकल कर अपने गैस कैन में जाती हुई दिखनी चाहिए (यह मानते हुये कि आप क्लियर ट्यूबिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं)। जब एक बार गैस टंकी से निकल कर कैन में गिरने लगे तब आपको फूँक मारते रहने की ज़रूरत नहीं है - क्योंकि बाकी काम ग्रैविटी करेगी। जब आप गैस का साइफ़न बंद करना चाहें तब लंबे वाले ट्यूब के सिरे को को अंगूठे से बंद कर दीजिये, उस सिरे को इंजन में गैस के स्तर से ऊपर उठाइये और अपना अंगूठा हटा लीजिये। ट्यूब में जो गैस बची हुई होगी वह वापस टंकी में बह जाएगी। बधाई! आपका काम पूरा हो गया। अपने ट्यूब निकाल लीजिये और गैस की टंकी बंद कर दीजिये।[७]
    • जब आप साइफ़न करना बंद करना चाहें, तब अगर ट्यूब में से गैस वापस टंकी में बह कर न जाये, तब यह सुनिश्चित करिए कि छोटे वाले ट्यूब में कोई अवरोध नहीं है, अगर ज़रूरी हो, तब ट्यूब्स के चारों ओर से सील हटा दीजिये ताकि गैस बह कर वापस जा सके। गैस के वापस बह कर टंकी में जाने के लिए हवा को बाहर निकाल कर जगह बनाने की आवश्यकता होती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

साइफ़न पंप का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक साइफ़न पंप खरीद लीजिये या ले आइये:
    अगर आप काम-चलाऊ साइफ़न का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तब आप साइफ़न के विशेष पंप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बाज़ार में आसानी से 500-600 रुपये में मिल सकता है। पंप्स विविध शक्ल और साइज़ में आते हैं – कुछ ऑटोमेटिक होते हैं, जबकि कुछ हाथ से चलाने वाले होते हैं। परंतु, उनमें से अधिकांश समान रूप से ही चलते हैं: ट्यूबिंग के बीच में लगा पंप सक्शन (suction) बनाता है जो एक सिरे से लिक्विड को खींच कर दूसरे सिरे को लाता है।[८]
    • इन पंप्स से आप सुरक्षित रूप से और आसानी से बिना अपने हाथ गंदे किये और गैस के धुएँ के एक्स्पोज़र का जोखिम उठाए गैस साइफ़न कर सकते हैं। अतः, सावधान व्यक्ति के लिए ये आदर्श विकल्प हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टंकी के नीचे...
    टंकी के नीचे गैस कैन को ज़मीन पर रखिए और ट्यूबिंग को टंकी से कैन तक लाइये: इस लेख में बताये गए अन्य तरीकों की तरह, सक्शन केवल साइफ़न शुरू करने के लिए ज़रूरी प्रारंभिक बल लगाता है। जब गैस का बहना शुरू हो जाता है, बाकी काम ग्रैविटी करती है। इसके कारण, यह महत्वपूर्ण है कि बर्तन को टंकी में गैस के लेवेल (level) से नीचे रखा जाये।
    • नोट: साइफ़न पंप्स में एक डेज़ीगनेटेड (designated) सिरा होता है जिसमें से लिक्विड (liquid) अंदर जाता है और दूसरा सिरा वह होता है जिसमें से लिक्विड निकलता है। सुनिश्चित करिए कि सही सिरे का इस्तेमाल किया जाये। अगर उसे उल्टा लगा दिया जाएगा, तब तो पंप बस हवा को टंकी में धकेलेगा।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब तैयार हों तब पंप करिए:
    चूंकि साइफ़न पंप्स विविध तरीकों से काम करते हैं, इसलिए सभी में अलग-अलग तरीके से काम होता है। अगर आपके पास हाथ से चलने वाला पंप हो, तब आपको उसके प्लंजर (plunger) को पकड़ना होता है और उसे अंदर या बाहर करना होता है या एक इनफ्लेट (inflate) करने वाले बल्ब (bulb) को दबाना होगा। अगर आपके पास मेकेनिकल पंप होगा तब आपको बस एक स्विच फ़्लिप (flip) करना होगा।[१०]
    • अधिकांश हाथ से चलाने वाले पंप्स में लिक्विड का बहाव शुरू करने के लिए आपको बस कुछ ही बार पंप करने की ज़रूरत होगी – जिसके बाद, गैस को स्वतन्त्रता से बहना शुरू कर देना चाहिए।
    • स्वचालित पंप्स को पंप करने की प्रक्रिया के दौरान चालू छोड़ा भी जा सकता है और नहीं भी। और अधिक जानकारी के लिए साइफ़न पंप के साथ दिये गए निर्देशों को देखिये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब आप उस...
    जब आप उस पॉइंट (point) के निकट पहुँचें जब उसको रोकना हो, तब बहाव को रोकने के लिए ट्यूबिंग के सिरे को ऊपर उठाइए (या बर्तन को ही उठाइए): ट्यूबिंग के सिरे को टंकी में भरी गैस के स्तर से ऊपर उठाने से, गैस का उल्टा प्रवाह शुरू हो जाएगा, ताकि पंप में बची हुई गैस वापस बह कर इंजन में चली जाये। अगर आप किसी स्वचालित पंप का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब इस पॉइंट पर आपको पंप बंद करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 साइफ़न पंप को टंकी से निकालिए:
    जब ट्यूबिंग से अतिरिक्त गैस निकल जाएगी, तब आप उसे आराम से गैस टंकी से निकाल सकते हैं। आपका काम पूरा हो गया है। गैस टंकी को बंद करिए और गैस कैन को सील कर दीजिये, और फिर अपना साइफ़न पंप निकाल कर उसे डिसअसेंबल (disassemble) करके स्टोर कर दीजिये।
    • कुछ साइफ़न पंप्स को इस्तेमाल करने के बाद उनकी सफ़ाई करनी पड़ती है: अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध निर्देशों को देखिये – अक्सर, केवल इतना ही पर्याप्त होता है कि साबुन और पानी के मिश्रण को पंप में से हो कर गुज़रने दिया जाये और पंप को हवा से सूखने दीजिये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पारंपरिक तरह से मुँह से साइफ़न करना (इसकी सलाह नहीं दी जाती है)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गैसोलीन के ज़हर के जोखिम को समझिए:
    गैसोलीन में अनेक रासायनिक कंपाउंड होते हैं जिन्हें हाइड्रोकार्बन कहते हैं, जो मानवों के लिए ज़हरीले होते हैं।[११] गैसोलीन को निगलने या उसके धुएँ को सूंघने से अनेक बुरे (जिनसे जीवन को खतरा हो सकता है) लक्षण पैदा हो सकते हैं, जैसे कि सांस लेने में कठिनाई, स्थानीय खुजली, अंधापन, पेट में दर्द, उल्टी (जिसमें कभी-कभी ख़ून भी आ सकता है), सुस्ती, कॉग्निटिव इंपेयरमेंट (cognitive impairment) वगैरह। अगर आप साइफ़न करने के लिए इस विधि का इस्तेमाल करते हैं, तब यह सावधानी बरतिए कि न तो आप गैसोलीन को गटकें और न ही उसके धुएँ को सूंघ लें।
    • अगर आप गैसोलीन से एक्स्पोज़ (expose) हो ही जाएँ तब तुरंत ही एमर्जेंसी सेवाओं को या स्थानीय ज़हर नियंत्रण केंद्र को सूचित करिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 1 inch (2.5 cm)...
    1 inch (2.5 cm) व्यास वाली एक क्लियर प्लास्टिक ट्यूबिंग और एक शीशे का बंद कंटेनर लीजिये: जैसा कि पिछले तरीके में बताया गया है, उसी प्रकार से इस विधि में भी थोड़ी ट्यूबिंग और साइफ़न की गई गैस रखने के लिए एक बर्तन की ज़रूरत होती है। ऊपर दिये गए तरीके की तरह ही, गैस को गिरने से बचाने के लिए और इसलिए कि उसका धुआँ सांस में अंदर न जाये, यह महत्वपूर्ण है कि बंद गैस कैनिस्टर का इस्तेमाल किया जाये। हालांकि, इस तरीके के लिए खास तौर पर क्लियर ट्यूबिंग की केवल संस्तुति ही नहीं की जाती है, बल्कि यह क्रूशियल (crucial) है। चूंकि गैस का मुँह के अंदर जाना आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, इसलिए आपको गैस ट्यूब में मूव करती हुई दिखनी चाहिए ताकि गैस आपके मुँह में पहुंचे उसके पहले ही आप ट्यूब को मुँह से निकाल सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वेहिकल की गैस...
    वेहिकल की गैस टंकी में ट्यूबिंग का एक सिरा डालिए: वेहिकल की गैस टंकी के निकट गैस का कैन नीचे रखिए। ट्यूब का एक सिरा टैंक में इतना अंदर डालिए कि वह टैंक के अंदर गैस की सतह से नीचे रहे। यह जानने के लिए कि ट्यूब गैस के अंदर है, उसके दूसरे सिरे पर फूँक मारिए (जब आप ऐसा करें, तब ध्यान रखिएगा कि गैस का धुआँ सांस से अंदर को न जाये) और बुलबुलों की आवाज़ सुनिए।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ट्यूबिंग का खुला सिरा अपने मुँह में रखिए:
    अपने मुँह का इस्तेमाल करके गैस साइफ़न करने के इस तरीके में, मुँह का इस्तेमाल करके ट्यूब में सक्शन बनाया जाता है, जिससे गैस टंकी से बाहर आती है। जब एक बार गैस स्वतन्त्रता से बहने लगेगी, ग्रैविटी के कारण गैस टंकी से बाहर निकलती रहेगी। ध्यान रखिएगा कि न तो आप गैस को गटकें और न ही उसके धुएँ को सांस से अंदर जाने दें। जब ट्यूब आपके मुँह में हो, तब केवल नाक से सांस लीजिये और ट्यूब में गैस के स्तर को ध्यान से देखते रहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी उँगलियाँ मुँह...
    अपनी उँगलियाँ मुँह के निकट ट्यूबिंग के ऊपर रखिए ताकि अगर गैस आपके मुँह में घुसने लगे तब आप उसे तुरंत खींच कर निकाल सकें: जब आप ट्यूब को सक करना शुरू कर देंगे, तब गैस तेज़ी से बहने लगेगी। गैस के प्रवाह को रोकने के लिए एक हाथ तैयार रखिए ताकि वह आपके मुँह में नहीं जाये।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ट्यूबिंग को सक...
    ट्यूबिंग को सक (suck) करिए और ट्यूब में गैस के बहाव को देखिये: गैस के धुएँ को सांस से अंदर जाने के जोखिम को कम से कम करने के लिए (मगर किसी भी तरह मिटाने के लिए नहीं), अपने मुँह से सक करने का प्रयास करिए, फेफड़ों से नहीं – जैसे कि आप सिगरेट नहीं बल्कि सिगार पी रहे हों। जब गैस ट्यूब में बहना शुरू करेगी, वह कुछ तेज़ी से बह सकती है, इसलिए सावधान रहिए। जब गैस आपके मुँह से करीब छह इंच नीचे रह जाये, तब अंत की तरफ़ ट्यूबिंग को कस कर मरोड़ दीजिये और अपने मुँह से उसे निकाल लीजिये।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ट्यूबिंग में हवा के बुलबुले देखिये:
    गैस साइफ़न करते समय हवा के बुलबुलों का आना मामूली अवरोध हैं, चूंकि वह उचित बहाव को बाधित कर सकता है, जिसके कारण आपको और कस कर सक करना पड़ सकता है, जो कि ख़तरनाक है। अगर आप ट्यूबिंग में हवा के बुलबुले देखें तब मरोड़ को ढीला कर दीजिये और गैस को वापस कार की टंकी में गिर जाने दीजिये, तथा उसके बाद फिर कोशिश करिए।
    • ट्यूब को इस तरह पोज़ीशन (position) करिए ताकि आप टंकी के ठीक ऊपर सक करें। कुछ सूत्रों के अनुसार, जब ट्यूब सीधी नीचे की ओर पड़ी होने के स्थान पर साइड में होती है, तब हवा के बुलबुले आने की संभावना बढ़ जाती है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ट्यूबिंग के सिरे...
    ट्यूबिंग के सिरे को गैस के कैन में डालिए और मरोड़ को खोल दीजिये: गैस को गैस कैन में बहना शुरू कर देना चाहिए। इस पॉइंट से, ग्रैविटी की शक्ति गैसोलीन को टंकी से कैन की ओर खींचती रहनी चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि गैस एक स्थिर गति से कैन में भर्ती रहे उस पर नज़र रखिएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 जब आपको जितनी...
    जब आपको जितनी गैस चाहिए आप उसके आसपास पहुँच जाएँ तब ट्यूबिंग को टंकी बाहर खींच लीजिये: ऐसा करने से गैस का बहाव रुक जाता है और ट्यूब में बची हुई गैस सुरक्षित रूप से गैस कैन में गिर जाएगी। ट्यूब को टंकी से निकालने से पहले ट्यूब में बची हुई गैस का वॉल्यूम (volume) देखिये – आप नहीं चाहेंगे कि बहुत देर तक इंतज़ार करें और ओवरफ़्लो का जोखिम उठाएँ।
    • उसके स्थान पर, केवल ट्यूबिंग के खुले सिरे को ढक दीजिये और उसे गैस की टंकी के स्तर से ऊपर उठा दीजिए। ग्रैविटी के कारण गैस वापस टंकी में गिर जाएगी। आप चाहें तो उसी प्रभाव के लिए गैस कैन को ही उठा सकते हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 जब पूरी गैस,...
    जब पूरी गैस, कंटेनर में वापस गिर जाये तब ट्यूबिंग को गैस कंटेनर से निकाल लीजिये। आपका काम हो गया है! अपनी गैस की टंकी को बंद करिए और गैस के कैन को सील करिए ताकि आप धुएँ को सांस से अंदर न ले लें।

चेतावनी

  • ध्यान रहे कि गैस आपके मुँह में न जाए। ट्यूबिंग का इस्तेमाल तभी करिए जबकि आप गैसोलीन के स्तर को देख सकें। गैसोलीन को गटकना या उसको सांस से अंदर लेने के गंभीर हानिकारक परिणाम हो सकते हैं।
  • उसमें से निकलने वाला धुआँ आपके फेफड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप चाहें, तो साइफ़न पंप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • ध्यान रखिएगा कि गैस ओवरफ़्लो न करे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • गैस कैन
  • ट्यूबिंग (बेहतर होगा, यदि क्लियर हो)
  • साइफ़न पंप
  • गैस के साथ वेहिकल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Matthew Rava
सहयोगी लेखक द्वारा:
ऑटो रिपेयर एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Matthew Rava. मैथ्यू रावा एक ऑटो रिपेयर एक्सपर्ट और Brakes to You के सह-संस्थापक और मार्केटिंग के प्रमुख हैं। ये ब्रेक्स से संबन्धित ऑटो मरम्मत में माहिर हैं। मैथ्यू ने पेंसिल्वेनिया के वेस्ट चेस्टर विश्वविद्यालय से बी.एस. अर्जित किया। यह आर्टिकल २,१०५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?